नंदन हत्याकांड में जमालपुर-डी-कंपनी का नाम भी हो सकती है संलिप्तता
जमालपुर। जमालपुर में शुक्रवार सुबह हुए डबल मर्डर की घटना के पीछे एक और कुख्यात अपराधी अमित मंडल का नाम खुलकर सामने आ रहा है, वहीं दूसरी ओर चर्चित जमालपुर-डी-कंपनी के बारे में भी भीतरखाने से चर्चाएं उठने लगी है। लोग दबे जुबान से यह भी कर रहे हैं कि चेयरमैन चुनाव के लिए नंदन से देवेश सिंह ने कुछ मोटी रकम ली थी। लेकिन मोटी रकम लेने के बाद भी देवेश सिंह और जमालपुर-डी-कंपनी के सदस्य नंदन की बहन नीतू कुमारी को चेयरमैन चुनाव में जीत नहीं दिला पाया। चुनाव बाद यह भी खबर आई थी कि जमालपुर-डी-कंपनी को अमित मंडल की ओर से भी मोटी रकम की पेशी मिल गई थी। बहन के चेयरमैन चुनाव हारने के बाद लगातार नंदन अपने पैसे के लिए देवेश सिंह पर दबाव बना रहा था। सूत्र बताते हैं कि विगत दो-तीन दिन पहले भी नंदन का भाई देवेश सिंह के पास पैसे की डिमांड करने गया था जहां से उसे डरा धमका कर भगा दिया गया था।
जमालपुर। जमालपुर में शुक्रवार सुबह हुए डबल मर्डर की घटना के पीछे एक और कुख्यात अपराधी अमित मंडल का नाम खुलकर सामने आ रहा है, वहीं दूसरी ओर चर्चित जमालपुर-डी-कंपनी के बारे में भी भीतरखाने से चर्चाएं उठने लगी है। लोग दबे जुबान से यह भी कर रहे हैं कि चेयरमैन चुनाव के लिए नंदन से देवेश सिंह ने कुछ मोटी रकम ली थी। लेकिन मोटी रकम लेने के बाद भी देवेश सिंह और जमालपुर-डी-कंपनी के सदस्य नंदन की बहन नीतू कुमारी को चेयरमैन चुनाव में जीत नहीं दिला पाया। चुनाव बाद यह भी खबर आई थी कि जमालपुर-डी-कंपनी को अमित मंडल की ओर से भी मोटी रकम की पेशी मिल गई थी। बहन के चेयरमैन चुनाव हारने के बाद लगातार नंदन अपने पैसे के लिए देवेश सिंह पर दबाव बना रहा था। सूत्र बताते हैं कि विगत दो-तीन दिन पहले भी नंदन का भाई देवेश सिंह के पास पैसे की डिमांड करने गया था जहां से उसे डरा धमका कर भगा दिया गया था।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com