संतमत सत्संग का महाधिवेशन को लेकर सत्संगी करेंगे जनसम्पर्क
जमालपुर। अखिल भारतीय संतमत सत्संग का तीन दिवसीय 107 वां वार्षिक महाधिवेशन बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले में हसनपुर रोड स्थित इमली चौक पर बागमती नदी के किनारे आयोजित होगी। उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड संतमत सत्संग समिति के सूचना प्रचार मंत्री राजन चौरसिया ने बताया कि आगामी 10 मार्च से शुरू हो रहे तीन दिवसीय संतमत सत्संग महाधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए मुंगेर एवं जमालपुर के हजारों सत्संगी हिस्सा लेंगे। इसके लिए प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद यादव के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है। जनसंपर्क अभियान के तहत सोमवार को लक्ष्मणपुर, जगदीशपुर, माताडीह, छोटी केशोपुर एवं सदर बाजार इलाकों में सत्संगियों के एक दल ने प्रचार प्रसार किया। अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि विगत कई वर्षों से अखिल भारतीय संतमत सत्संग का महाधिवेशन भारत के विभिन्न राज्यों में आयोजित होते रहे हैं। जनसंपर्क अभियान के दौरान उदयशंकर स्वर्णकार, चंद्रशेखर मंडल, राजेश सरस्वती, अशोक तांती, अंबिका ताती, सीताराम वैद्य, शिवचरण साह, गुरदास कुमार, पवन चौरसिया, प्रभात गुप्ता, वासुदेव मंडल, गणेश साह, जवाहर तांती, अधिवक्ता आशीष कुमार एवं दिवाकर कुमार मौजूद थे।
जमालपुर। अखिल भारतीय संतमत सत्संग का तीन दिवसीय 107 वां वार्षिक महाधिवेशन बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले में हसनपुर रोड स्थित इमली चौक पर बागमती नदी के किनारे आयोजित होगी। उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड संतमत सत्संग समिति के सूचना प्रचार मंत्री राजन चौरसिया ने बताया कि आगामी 10 मार्च से शुरू हो रहे तीन दिवसीय संतमत सत्संग महाधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए मुंगेर एवं जमालपुर के हजारों सत्संगी हिस्सा लेंगे। इसके लिए प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद यादव के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है। जनसंपर्क अभियान के तहत सोमवार को लक्ष्मणपुर, जगदीशपुर, माताडीह, छोटी केशोपुर एवं सदर बाजार इलाकों में सत्संगियों के एक दल ने प्रचार प्रसार किया। अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि विगत कई वर्षों से अखिल भारतीय संतमत सत्संग का महाधिवेशन भारत के विभिन्न राज्यों में आयोजित होते रहे हैं। जनसंपर्क अभियान के दौरान उदयशंकर स्वर्णकार, चंद्रशेखर मंडल, राजेश सरस्वती, अशोक तांती, अंबिका ताती, सीताराम वैद्य, शिवचरण साह, गुरदास कुमार, पवन चौरसिया, प्रभात गुप्ता, वासुदेव मंडल, गणेश साह, जवाहर तांती, अधिवक्ता आशीष कुमार एवं दिवाकर कुमार मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com