Saturday 24 June 2017

मुंगेर :: भारी मात्रा में हथियार हथियार बनाने के उपकरण बरामद। एनएच लाइव बिहार से प्रिंस दिलखुश।

मुंगेर।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहन सकीम के घर पर छापामारी के क्रम में अवैध हथियार तथा हथियार बनाने के उपकरण के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था उस व्यक्ति ने मोहम्मद शकीम तथा बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया बिट्टू कुमार के पास से एक पिस्टल सेट दो पिस्टल मैगजीन दो अर्धनिर्मित पिस्टल मैगजीन मिला। गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि भरत शर्मा नामक व्यक्ति से यह हथियार खरीद कर खरीद बिक्री का काम करता है इसी क्रम में भरत शर्मा के घर पर छापामारी की गई तो अर्धनिर्मित पिस्टल मैगजीन तथा हथियार बनाने का उपकरण बरामद हुआ था भरत शर्मा भागने में सफल रहा पुलिस में दोनों हथियार तस्कर ने बताया कि सोमरसिया बहियार के कुछ ग्रामीण की मदद से भरत शर्मा हथियार बना-बनाकर भेजता है पुलिस ने बाजार में छापामारी की गई तो वहां से मैगजीन तथा दो कारतूस बरामद किया गया ।आरक्षी अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है जल्दी  ही फरार आरोपी को पकड़ने पुलिस कामयाब होगी।

मुंगेर कष्टहरणी घाट पर शिवलिंग रखकर दी गई यज्ञाहुति। एनएच लाइव बिहार से प्रिंस दिलखुश।




मुंगेर। किला क्षेत्र स्थित कष्टहरणी घाट पर सोमवार को गंगा किनारे एक शिवलिंग रखकर यज्ञाहुति दी गई। आषाढ़ कृष्ण पक्ष शिव चैदस के मौके पर ओम के साधक मुकेश सिंह उर्फ ओमकार बाबा ने गंगा तट पर एक अस्थाई शिवलिंग स्थापित किया। शिवलिंग को गंगा जल से अभिषेक कराया गया। पुरोहित बच्चन मिश्रा ने फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा आदि से शिवलिंग की श्रृंगार पूजा कराई। श्रृंगार पूजा के उपरांत महामृत्युंजय मंत्र के साथ भगवान शिव को यज्ञाहुति दी गई। मौके पर मौजूद मुखिया संघ की अध्यक्ष बेबी देवी, मुखि प्रतिनिधि शुभू यादव, राजद नेता मंटू शर्मा, पवन कुमार, अभिमन्यु कुमार, रमेश कुमार राय, अशोक कुमार ठाकुर, कैलाश प्रसाद, अजय कुमार, सिकंदर कुमार, शिवजी व डब्लू कुमार ने शिवलिंग पर जलाभिषेक के बाद ओम मंत्र के साथ हवन किया। पुरोहित बच्चन मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष चर्तुदशी तिथि के दिन भगवान शिव की पूजा सबसे उत्तम मानी जाती है, खासकर सावन व फाल्गुन माह में भगवान शिव अपने धाम में वास करते हैं। इसलिए इस तिथि को भगवान शिव को यज्ञाहुति देने पर मनोकामना पूर्ण होती है।

Friday 23 June 2017

सद्कर्माश्रम का पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकास: सदर एसडीओ। एनएच लाइव बिहार से प्रिंस दिलखुश।

मुंगेर। सदर प्रखंड क्षेत्र के सीताकुंड डीह में स्थित सद्कर्माश्रम को पर्यटन से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है। सद्कर्माश्रम में स्थित ओमकार वृक्ष की सुरक्षा व रखरखाव के साथ-साथ इसके प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय प्रशासन एक विशेष टीम बनाकर कार्य शुरू करेगी। उक्त बातेंशुक्रवार सुबह सदर एसडीओ कुंदन कुमार ने अपने आवास पर ओम के साधक सह आश्रम के संचालक मुकेश बाबा उर्फ ओमकार बाबा से मुलाकात के बाद कही। सदर एसडीओ ने कहा कि उनकी अगुवाई में एक टीम ओमकार वृक्ष का निरीक्षण करने के बाद धार्मिक न्यास बोर्ड के समक्ष एक प्रस्ताव भेजा जाएगा। साथ ही, जिला प्रशासन के द्वारा इस स्थल को पर्यटन स्थल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि शुभु यादव ने बताया कि सद्कर्माश्रम को पर्यटन का दर्जा दिलाने की दिशा में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। मौके पर राजद नेता मंटू शर्मा, मुखिया संघ की अध्यक्ष बेबी देवी, बच्चन मिश्रा, अभिमन्यु कुमार, पवन कुमार, रमेश कुमार राय, अशोक कुमार ठाकुर, कैलाश प्रसाद, अजय कुमार, सिकंदर कुमार, शिवजी व डब्लू कुमार मौजूद थे।

कष्टहरणी घाट पर शिवलिंग रखकर दी गई यज्ञाहुति



मुंगेर। किला क्षेत्र स्थित कष्टहरणी घाट पर सोमवार को गंगा किनारे एक शिवलिंग रखकर यज्ञाहुति दी गई। आषाढ़ कृष्ण पक्ष शिव चैदस के मौके पर ओम के साधक मुकेश सिंह उर्फ ओमकार बाबा ने गंगा तट पर एक अस्थाई शिवलिंग स्थापित किया। शिवलिंग को गंगा जल से अभिषेक कराया गया। पुरोहित बच्चन मिश्रा ने फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा आदि से शिवलिंग की श्रृंगार पूजा कराई। श्रृंगार पूजा के उपरांत महामृत्युंजय मंत्र के साथ भगवान शिव को यज्ञाहुति दी गई। मौके पर मौजूद मुखिया संघ की अध्यक्ष बेबी देवी, मुखि प्रतिनिधि शुभू यादव, राजद नेता मंटू शर्मा, पवन कुमार, अभिमन्यु कुमार, रमेश कुमार राय, अशोक कुमार ठाकुर, कैलाश प्रसाद, अजय कुमार, सिकंदर कुमार, शिवजी व डब्लू कुमार ने शिवलिंग पर जलाभिषेक के बाद ओम मंत्र के साथ हवन किया। पुरोहित बच्चन मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष चर्तुदशी तिथि के दिन भगवान शिव की पूजा सबसे उत्तम मानी जाती है, खासकर सावन व फाल्गुन माह में भगवान शिव अपने धाम में वास करते हैं। इसलिए इस तिथि को भगवान शिव को यज्ञाहुति देने पर मनोकामना पूर्ण होती है।

सद्कर्माश्रम का पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकास: सदर एसडीओ



मुंगेर। सदर प्रखंड क्षेत्र के सीताकुंड डीह में स्थित सद्कर्माश्रम को पर्यटन से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है। सद्कर्माश्रम में स्थित ओमकार वृक्ष की सुरक्षा व रखरखाव के साथ-साथ इसके प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय प्रशासन एक विशेष टीम बनाकर कार्य शुरू करेगी। उक्त बातेंशुक्रवार सुबह सदर एसडीओ कुंदन कुमार ने अपने आवास पर ओम के साधक सह आश्रम के संचालक मुकेश बाबा उर्फ ओमकार बाबा से मुलाकात के बाद कही। सदर एसडीओ ने कहा कि उनकी अगुवाई में एक टीम ओमकार वृक्ष का निरीक्षण करने के बाद धार्मिक न्यास बोर्ड के समक्ष एक प्रस्ताव भेजा जाएगा। साथ ही, जिला प्रशासन के द्वारा इस स्थल को पर्यटन स्थल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि शुभु यादव ने बताया कि सद्कर्माश्रम को पर्यटन का दर्जा दिलाने की दिशा में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। मौके पर राजद नेता मंटू शर्मा, मुखिया संघ की अध्यक्ष बेबी देवी, बच्चन मिश्रा, अभिमन्यु कुमार, पवन कुमार, रमेश कुमार राय, अशोक कुमार ठाकुर, कैलाश प्रसाद, अजय कुमार, सिकंदर कुमार, शिवजी व डब्लू कुमार मौजूद थे।
एनएच लाइव बिहार से प्रिंस दिलखुश।

जमालपुर।गुरुवार को जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के दिशा इंस्टिच्यूट में अ०भा०वि०प० के अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह की अध्यक्षता में विद्यार्थी परिषद की एक आवश्यक बैठक अयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा का परिणाम बिहार के छात्रों के लिए काला दिवस के रूप में साबित हुआ है।

जबकि 50 प्रतिशत असफल विद्यार्थियों की असफलता का सारा श्रेय महागठबंधन की सरकार को जाता है।पिछले महीने आये बारहवीं परीक्षा के परिणाम से और अब मैट्रिक परीक्षा के परिणाम को देख कर यही साबित होता है कि महागठबंधन की सरकार में विद्यार्थियों के भविष्य अंधकारमय साबित हो गया है।जबकि सरकार और शिक्षा विभाग कुम्भकर्णीय निन्द्रा में घोड़े बेच कर आराम फरमा रही है।और अपनी खोखली कार्यप्रणाली पर अपनी ही पीठ थप थपाने में लगी हुई है।

मौके पर बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिक्की आनंद एवं नगर सह मंत्री विशाल मंडल ने कहा कि एक ओर जहाँ संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) की परीक्षा में बिहार के छात्र-छात्राएं अपने राज्य का परचम लहरा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर मैट्रिक और बारहवीं के परीक्षा में घोटाले से बिहार की छवि पूरे भारत मे धूमिल हो गई है।इससे यह साबित होता है कि बिहार की शिक्षा नही बल्कि यहाँ की शिक्षा व्यवस्था में दोष है।

बैठक में मुख्य रूप से रवि यादव,प्रियांशु चौधरी,अमृत भारद्वाज,विशाल,प्रेम,अनमोल,अमन गुप्ता सहित अन्य छात्र दल मौजूद थे।

Wednesday 21 June 2017

जमालपुर::वैगन गबन की जांच रेलवे की विजिलेंस नहीं सीबीआई करें: सपा।इस प्रकरण को दबाने की साजिश बर्दाश्त नहीं होगी: पप्पू यादव।

बिहार एनएच लाइव के लिए मुंगेर से प्रिंस दिलखुश।

👉वैगन गबन की जांच रेलवे की विजिलेंस नहीं सीबीआई करें: सपा।
👉इस प्रकरण को दबाने की साजिश बर्दाश्त नहीं होगी: पप्पू यादव।

जमालपुर। जमालपुर रेल कारखाना में वैगन गबन मामले में निरंतर हो रहे खुलासे इस प्रकरण की रेलवे द्वारा लीपापोती से आक्रोशित जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा में शामिल विभिन्न राजनैतिक दलों की एक आवश्यक आपात बैठक मोर्चा के संयोजक सह सपा के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस आई पिछड़ा प्रकोष्ठ के महामंत्री हरि प्रसाद महतो निषाद ने किया। संचालन मोर्चा के सह संयोजक व राजद के जिला महासचिव कन्हैया सिंह कर रहे थे।

बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के संयोजक सह सपा के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि जमालपुर रेल कारखाना में 95 वैगन गबन की खुलासा हिट ही रेलवे जगत शर्मशार हो उठा जो पूरे देश मे जमालपुर कारखाना के इस प्रकरण की चर्चा है।और इसके सूत्रधार पूर्व कारखाना प्रबंधक अनिमेष  सिन्हा को बचाने के लिए लुका छुपी का खेल शुरू हो चुका है।लेकिन मोर्चा किसी भी कीमत पर इस प्रकरण को दबने नही देगी।

श्री यादव ने कहा कि दिनांक16जून2017 को वार्ता के दौरान रेलवे बोर्ड के एम.आर.एस ने कहा था कि रेलवे की विजिलेंस की टीम इसकी जांच कर रही है।लेकिन मोर्चा के मानना है कि इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जाए।

वहीं मोर्चा के सह संयोजक सह राजद के जिला महासचिव कन्हैया सिंह ने कहा कि जमालपुर रेल इंजन कारखाना के विकास के लिए मोर्चा निरंतर संघर्ष करती रही है।वहीं इस वैगन घोटाले प्रकरण से यह बात स्पष्ट हो गई है कि क्षेत्रीयता वाद से ग्रसित कुछ अधिकारी चाहते नही की इस कारखाना का विकास हो,लेकिन हम मोर्चा के लोग कारखाना के विकास के लिए जो संकल्प लिया है,उसे किसी भी कीमत पर खामोश नही होने देंगे।

वहीं मोर्चा के नेता लोजपा के जिला सचिव कृष्णानन्द राउत ने कहा कि वैगन गबन घोटाला कारखाना के अस्मिता पर सवाल खड़ा कर रहा है।और रेलवे अधिकारी इस मामले की लीपापोती में लग गए है।जिसे हमलोग किसी भी कीमत पर पूरा नही होने देंगे और आंदोलन तेज करने के लिए संघर्ष करेंगे।

जबकि मौके पर अध्यक्षता करते हुए हरि प्रसाद महतो निषाद ने कहा कि मोर्चा जमालपुर कारखाने के विकास के सवाल पर निरंतर संघर्षरत रहा है।हमारा उद्देश्य राजनीति नही जमालपुर का विकास है।और यह हमारा नैतिक अधिकार है।लेकिन कुछ अधिकारियों ने हमारे उद्देश्य के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया, जिसके मंसूबे को किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने देंगे।और तो और दोषी पदाधिकारीयों को दण्डित करने के लिए सड़क पर आंदोलन तेज करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से नकुल यादव, सुधीर गुप्ता,मनोज क्रांति,अमित कश्यप,कुमार प्रभाकर,सत्यजीत कुमार छोटू,मो.शदाब अंसारी, शैलेश प्रजापति, राजेश कुमार, राजकुमार शर्मा, प्रवीण कुमार,राजकुमार यादव सहित अन्य मोर्चा समर्थक उपस्थित थे।

Tuesday 20 June 2017

विश्व का अकेला योग विश्विद्यालय है मुंगेर में।विश्व के लिए मिसाल है मुंगेर का योगाश्रम।

एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

मुंगेर।जहां 21 जून को पूरा देश योग दिवस मनाएगा, वहीं बिहार राज्‍य भी सन् 1964 में स्‍थापित योग विद्यालय समेत अन्य स्‍थलों में योग दिवस मनाने के लिए पूरी तैयारी में है। योग दिवय के मौके पर हम आपको बताते हैं, 52 साल पहले बिहार के मुंगेर में स्थापित किए गए योग विद्यालय के बारे में। यही नही बल्कि जिसने पूरी दुनिया में योग के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण रोल निभाया है।

बिहार के मुंगेर में स्थित योग विद्यालय की गिनती योग के क्षेत्र में सबसे सम्मानित संस्थानों में होती है। इस विद्यालय ने योग को देश व दुनिया और जन-जन तक पहुंचाने का काम  किया है। स्वामी सत्यानंद सरस्वती जी ने योग विद्यालय की नींव रखी थी। उन्होंने इस केन्द्र की स्थापना कर दुनिया में योग का जो कार्य आरंभ किया वह आज विश्व के कोने-कोने में फैला हुआ है। हर कोई इस दिवस को काफी अच्‍छी तरह से मना रहे हैं।

स्वामी सत्यानंद सरस्वती की अमूल्य देन है योग विद्यालय।

1964 में हुई थी योग विद्यालय की स्थापना।

सत्यानंद सरस्वती ने किया था योग को वैज्ञानिक प्रमाणिकता के साथ स्थापित
बता दें कि इस योग विद्यालय की स्थापना 1964 में वसंत पंचमी के दिन की गई थी और स्वामी सत्यानंद सरस्वती ने अपने परम गुरु परमहंस स्वामी शिवानंद की स्मृति में अखंड दीप प्रज्वलित की थी। वह अखंड दीप आज भी प्रकाशित है। 52 वर्ष के सफर में बिहार योग विद्यालय विश्व के मानचित्र पर इस प्रकार स्थापित हुआ कि अब तक यहां तीन विश्व योग सम्मेलन हो चुके हैं। यही नहीं फ्रांस की शिक्षा पद्धति में भी सत्यानंद योग की पढ़ाई हो रही है। स्वामी सत्यानंद सरस्वती ने योग रिसर्च सेंटर की स्थापना कर सैकड़ों अनुशंसा की थी। उन्होंने योग को आम लोगों तक पहुंचा कर विश्व में योग क्रांति का जो कार्य आरंभ किया था उसी का परिणाम है कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग स्थापित हुआ है।

बाबा रामदेव ने कहा था कि स्वामी सत्यानंद महाराज ने योग की जो अलख जगाई थी उसे ही वह घर-घर तक पहुंचने में लगे हैं।

सत्यानंद सरस्वती 20 वीं शताब्दी के अंत तक योग को पूरे विश्व में फैलाने में सफल हुए। 1973 में मुंगेर में प्रथम विश्व योग सम्मेलन के माध्यम से देश व दुनिया का ध्यान योग की ओर केंद्रित किया। पुनः 20 वर्ष बाद 1993 में बिहार योग विद्यालय के स्वर्ण जयंती के अवसर पर द्वितीय विश्व योग सम्मेलन का आयोजन किया गया। पुनः स्वामी निरंजनानंद सरस्वती ने 2013 में मुंगेर में चौथे विश्व योग सम्मेलन के माध्यम से दुनिया में योग स्थापित कर दिया। इस विद्यालय में लोगों को योग पद्धति की शिक्षा दी जाती है।

Monday 19 June 2017

लचर पुलिसिंग व्यवस्था के कारण जिले में अपराध चरम पर : सपा

एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

सदस्यता अभियान में तेज़ी लाने का जिलाध्यक्ष ने दिया निर्देश।

बढ़ते अपराध को लेकर सड़क पर उतरेगी सपा। : पप्पु यादव।

मुंगेर।जिले में बढ़ते अपराध एवं पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान में तेज़ी लाने को लेकर मुंगेर जिला समाजवादी पार्टी की एक आवश्यक बैठक रामदेव सिंह यादव साइंस कॉलेज बड़ी बाजार में जिलाध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में उपयुक्त मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए आगे की रणनीति बनाई गई।

बैठक में सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने जिले में ध्वस्त पुलिसिंग व्यवस्था पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण हाल के महीनों में अपराध की ग्राफ में जमकर बढ़ोतरी हुई है।यही नही पीड़ित पक्ष के लोग जब अपनी आप बीती लेकर थाने जाते है।तो मुंशी से लेकर थाने में मौजूद दलाल खुलेआम शोषण करते है।और वरीय पदाधिकारी मूकदर्शक बनी रहते है।समाजवादी पार्टी इस पुलिसिंग व्यवस्था के विरुद्ध सड़क पर उतरेंगे।वहीं उन्होंने तमाम कार्यकर्ताओ से पार्टी के इस चलाये जा रहे सदस्या अभियान में भी तेजी लाने की बात कही।

वहीं बैठक में मौजूद उपाध्यक्ष विद्याकिशोर,महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली आम जनता के गले की फांस बन गई है।शहर में मोटर साईकिल चोरी होती है,पुलिस अपराधी को चिन्हित करते है लेकिन मोटर साईकिल बरामद नही हो पाती है।आखिर ये कैसी सुशासन बाबू की प्रशासन व्यवस्था है।

बैठक में इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करने के लिए सड़क पर उतरने का निर्णय किया गया है।

बैठक में प्रवक्ता अशोक भारत,सचिव मो.आलम,संजय यादव,सुरेन्द्र महतो,नकुल यादव,अमरशक्ति,वरिष्ठ नेता राम नाथ राय, सुरेश यादव,गोपाल वर्मा,मिथलेश यादव,मयूरी यादव,मो.सोहेल सहित अन्य प्रमुख समाजवादी उपस्थित थे।

Sunday 18 June 2017

बिहार योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन सर्किट हाउस मुंगेर में किया गया।

 मुंगेर एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश।
 
मुंगेर।रविवार को बिहार योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन सर्किट हाउस मुंगेर में किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित माननीया सांसद महोदया श्रीमती वीणा देवी सहित एसोसिएशन के छात्र एवं छात्रा शामिल थे। वंही प्रशिक्षक के रूप में भगीरथ आर्य थे,और उस शिविर में एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक श्री सुनील विश्वकर्मा अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा सह संयोजक मृगांग राज सह सचिव दीपक कुमार पंडित जिला योग एसोसिएशन मुंगेर  के सचिव श्री साई शंकर थे।इस शिविर में ताड़ासन,तिर्यक ताडासन, कटिचक्रासन, पादंगुलि नमन,सवासन ,हांस्यआसन,भ्रामरी प्राणायाम,नाडी सोधन,इत्यादि बताया गया।और इससे होने वाले लाभ और हानि कर बारे में भी बताया गया।
राष्ट्रीय योग खिलाड़ियो को सांसद महोदया ने सुभकामनाये दी। और साथ ही उन्होंने बताया कि योग जीवन जीने की एक कला है ।और जीवन योग के बिना अधूरा है।तथा मानव को एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग बहुत ही आवश्यक है।वंही एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव निशान्त कुमार ने बताया कि आगामी 21जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय योग खिलाड़ियों का सम्मान समारोह के साथ योग से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाएगा ।जो कि बड़ी दुर्गा स्थान जमालपुर, मुंगेर ओर इससे कार्यक्रम का उदघाटन माननीय सांसद महोदया श्रीमती वीणा देवी के करकमलों द्वारा किया जाएगा ।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुशील मानसिंह खोपडे आरक्षी महानिरीक्षक भागलपुर जोन (बिहार) विशिष्ठ अतिथि श्री अरविंद कुमार पाण्डेय मुख्य कारखाना प्रबंधक , जमालपुर श्रीमति प्रतिभा कुमारी जिला खेल पदाधिकारी, मुंगेर

Sunday 11 June 2017

21जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर आगामी 11 जून से 21 जून 2017 प्रातः 05:30 से 07:00 बजे तक जमालपुर नगर वासियों के लिए 11 दिवसीय योग आरोग्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है । अतः सभी लोग से अनुरोध है ।कि इस शिविर में आकर अपने स्वास्थ्य लाभ के साथ - साथ इस शिविर को भी सफल बनाने का कार्य करे। अपने साथ मे एक चादर अवश्य लाये। स्थान:- बड़ी दुर्गा स्थान सदर बाजार जमालपुर, मुंगेर आयोजक :- योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार प्रायोजक साई ऑप्टिकल धर्मशाला रोड जमालपुर, मुंगेर।इस बात की जानकारी प्रदेश महासचिव निशांत कुमार ने दी।

मुंगेर एनएच लाइव बिहार से प्रिंस दिलखुश।

Friday 9 June 2017

जमालपुर नगर परिषद चुनाव परिणाम के बाद आज मुख्य पार्षद के रूप में पार्वती देवी और उप मुख्य पार्षद के रूप में वीणा देवी ने कब्जा जमाया।

मुंगेर, एनएच लाइव बिहार से प्रिंस दिलखुश।
जमालपुर :: जमालपुर नगर परिषद चुनाव परिणाम के बाद आज मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद की भी घोषणा हो गयी।

नप अध्यक्ष पद पर पार्वती देवी ने कब्जा किया।नवनिर्वाचित अध्यक्षा ने 36 में से 26 मत हासिल किये तो वहीं दूसरी ओर उप अध्यक्षा वीणा देवी को लॉटरी सिस्टम से विजेता घोषित किया गया।

जमालपुर नगर परिषद के चेयरमैन पद पर जीत के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए नवनिर्वाचित चेयरमैन पार्वती देवी ने कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ शहर की जनता ने उन्हें पूर्ण बहुमत दिया है ,जनता की उम्मीद और अपेक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर बाकी नहीं रखा जाएगा। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की जाएगी।

वहीं उप चेयरमैन के पद पर नवनिर्वाचित वीणा देवी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शहर में बुनियादी सुविधाओं की विस्तार की होगी। सड़क, बिजली, पानी, ड्रेनेज सिस्टम को और व्यवस्थित करने का काम पहले किया जाएगा।उसके बाद विकास और निर्माण के बड़े कामों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा होगा।

घोषणा पत्र के एक एक वादों पर अमल करने का शहर की जनता को भरोसा दिलाते हुए नवनिर्वाचित चेयरमैन ने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप सारे काम होंगे। विकास और निर्माण कार्यों के लिए जनता का सुझाव भी लिया जाएगा। घोषणा पत्र के अनुरूप विकास कार्यो के लिए शहर की जनता की कमेटी भी बनाई जाएगी। उस कमेटी के सुझावों पर भी अमल होगा।

Thursday 8 June 2017

मुंगेर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए जाली नोट का धंधा करने वाले नेटवर्क को तोड़ा है और लाखों रुपये के जाली नोट के डाई के साथ एक महिला सरगना को गिरफ्तार किया है।

मुंगेर,एनएच लाइव के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए जाली नोट का धंधा करने वाले नेटवर्क को तोड़ा है और लाखों रुपये के जाली नोट के डाई के साथ एक महिला सरगना को गिरफ्तार किया है।

ये सरगना अपने साथियों के साथ मिल कर लोगों को पैसे लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे पैसा ले कर डकार जाती है । मामला मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने एक जानकारी के आधार पर रेड की और जाली नोट का धंधा करने वाले नेटवर्क का सफाया किया है।

 मुंगेर पुलिस कप्तान आशीष भारती को अवदेश कुमार नामक युवक ने फोन पर जानकारी दी कि कुछ लोगों ने उससे नौकरी दिलाने का वायदा किया और 165000 रुपया ले लिया।

मगर उसकी कहीं भी नौकरी नही लगाई गई, जब युवक ने उक्त महिला से अपने पैसों की अदायगी की मांग की तो महिला ने उसे मुंगेर बुलाया और अपने साथियों से मिलवाया, महिला और उसके साथियों ने युवक को धमकी दी के पैसा तो वापस नही होगा मगर युवक चाहे तो उसे और 1 लाख देने पर 250000 रुपये के नोट के बदले 10 लाख रुपये के जाली नोट दिए जाएंगे।

जाली नोट के सरगना महिला ने युवक को जाली नोट के कारोबार में सम्मिलित होने का लालच दिया और 5 लाख के असली रुपये के बदले 20 लाख रुपये के जाली नोट देने का वादा किया।

मुंगेर एसपी आशीष भारती ने बताया कि युवक ने पुलिस से संपर्क किया तब खुद से टीम को लीड करते हुए महिला के घर पर छापेमारी की गई और लाखों रुपये बनाने के नोट के नाप के कागज़, केमिकल और 100 रुपये के नोट का डाइ पुलिस को बरामद हुआ है।

पुलिसिया कार्यवाही ने महिला को अपने नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों को बेनकाब करने पर मजबूत कर दिया है, वही रेड करने पहुंची टीम की जानकारी मिलते ही अन्य दो व्यक्ति मो अनवर कहां और विकास नाम के दोनों जाली नोट के कारोबारी भाग खड़े हुए हैं।

गिरफ्तार महिला कोतवाली थाना क्षेत्र में वार्ड पार्षद भी रह चुकी है और फरार अभियुक्त मो अनवर की पत्नी है।

वही छापेमारी में पुलिस को 100 रुपये के नोट बनाने का 100 बण्डल कागज़ , 25 बण्डल 100 के नोट बनाने की डाई और 1 लाख 12 हज़ार 300 रुपये बरामद हुए हैं।अब पुलिस इस गिरोह के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है ।

Wednesday 7 June 2017

पूर्व सीडब्लूएम अनिमेष कुमार सिन्हा को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज करें रेलवे बोर्ड :जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा

मुंगेर, एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो प्रिंस दिलखुश।

पद का दुरुपयोग कर जांच को प्रभावित कर रहे सीडब्लूएम : पप्पू यादव

जमालपुर : वर्षो से उपेक्षा का दंश झेल रहे विश्व प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर रेलवे बोर्ड के तहत निरंतर हास्य की ओर कदम बढ़ाते जा रहा है।
जिसमे जमालपुर रेल इंजन कारखाना में पदस्थापित रेल अधिकारी से लेकर आरपीएफ तक कि मिली भगत जग जाहिर है।जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा निरंतर इस संदर्भ में आन्दोलन और पत्राचार के माध्यम से यह आवाज़ वर्षो से उठाती रही है की सीडब्लूएम अनिमेष कुमार सिन्हा के कार्यकाल की जाँच की जाए।लेकिन रेलवे बोर्ड के पूर्व एमएम के सह पर यह मामला दबता रहा परिणामतः अरबो रुपये के वैगन घोटाला से एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर आज कलंकित हो गया।

उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सह जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा के संयोजक पप्पु यादव, राजद के जिला महासचिव सह संयोजक कन्हैया सिंह,लोजपा के जिला महासचिव कृष्णानंद राउत,माकपा के अंचल सचिव मुरारी प्रसाद संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही।

मोर्चा के नेताओ ने कहा कि पूर्व सीडब्लूएम जमालपुर ने मुख्यालय को गलत एमसीडीओ रिपोर्ट कर दिग्भ्रमित करता रहा और पूरे रेल विभाग को गुमराह किया है।हम जैसे राजनीतिक कार्यकर्ता लगातार आवाज बुलंद करते रहे है।लेकिन रेल महकमा और प्रशासन के कानों पे जु तक नहीं रेंगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेताओ ने कहा कि रेल कारखाना जमालपुर में बने पीओएस वैगन का फाइनेंशियल ईयर 2016-17 अप्रैल से अक्टूबर तक मुख्यालय भेजी गई।जिसमें जमालपुर कारखाने वैगन मरम्मत अप्रैल 2016 से अक्टूबर 2016 जिसमे अप्रैल माह में 421।मई माह में 480,जून माह में 481,जुलाई माह में 480,अगस्त माह में 481,सितम्बर माह में 480 एवं अक्टूबर में 405,कुल 3225 वैगन का आर्डर टर्न दिखाया गया।जो सरासर झूठ है।जबकि हकीकत में अप्रैल माह में 344,जुमे माह में 369,जुलाई माह में 341,अगस्त माह में 368,सितम्बर माह में 400 और अक्टूबर माह में 349 कुल 2533 वैगन का आउट टर्न हुआ।इस तरह से लगभग 695 वैगन का बड़ा अंतर है।जिसका जवाब रेलवे बोर्ड को देना होगा।

मोर्चा नेताओ ने कहा कि सीडब्लूएम के साथ ही यहां पदस्थापित कई अधिकारी इस मामले में संलिप्त है।जिनकी जांच होनी चाहिए।

वहीं मोर्चा के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पु यादव ने कहा कि पूर्व सीडब्लूएम को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज करे रेलवे बोर्ड क्योंकि अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पूर्व सीडब्लूएम अनिमेष कुमार सिन्हा जांच को प्रभावित कर रहे है।

मौजे पर सपा के नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, राजद के नेता नीरज यादव,भाजपा नेता अंजय वर्मा,मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति,युवजन अध्यक्ष अमित कश्यप,युवजन सभा के सचिव कुमार प्रभाकर सहित अन्य मौजूद थे।

जमालपुर: बरियाकोल सुरंग को चौड़ा कर रेल दोहरीकरण का कार्य होगा।रेल लाइन दोहरीकरण कार्य चल रहा है।रेल राज्य मंत्री के आदेशानुसार निर्धारित समय सीमा पर कार्य पूरा करने की योजना है। किऊल-भागलपुर-बड़हरवा रेल लाइन विद्युतीकरण की प्रक्रिया चल रही है। : बीके साहू(एडीआरएम,मालदा)।

 मुंगेर, एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो प्रिंस दिलखुश।

जमालपुर: बरियाकोल सुरंग को चौड़ा कर रेल दोहरीकरण का कार्य होगा। कार्य 2018 तक पूरा होगा। इस दिशा में पहल शुरू कर दी गई है। साहिबगंज से भागलपुर के बीच रेल दोहरीकरण का काम मार्च 2018 तक हो पूरा हो जाएगा। किऊल-भागलपुर- बरहड़वा रेललाइन का विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा।

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि साहिबगंज-भागलपुर के बीच रेल दोहरीकरण का काम मार्च 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल तीनपहाड़ से पीरपैंती तक रेल दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। जबकि पीरपैंती से कहलगांव के बीच इसी वर्ष अगस्त तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। कहलगांव से भागलपुर के बीच लगभग 30 किमी लंबे रेलमार्ग के दोहरीकरण का काम मार्च 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद किऊल-भागलपुर- बरहड़वा रेललाइन का विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा सुल्तानगंज-कटोरिया तथा बरियारपुर-मकनपुर के बीच रेल लाइन बिछाने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। साथ ही रतनपुर-जमालपुर के बीच जमालपुर सुरंग को चौड़ा कर रेल दोहरीकरण का कार्य दिसंबर 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा।

साहिबगंज से हावड़ा तथा साहिबगंज से रांची के लिए इंटरसिटी ट्रेन देने का आश्वासन दिया। यह भी कहा कि इसके लिए साहिबगंज स्टेशन में वा¨शग पिट का होना जरूरी है ताकि ट्रेनों का मेंटेनेंस का काम यहां किया जा सके। इसके लिए उन्होंने 22 करोड़ की लागत से 24 बोगियों का वा¨शग पिट बनवाने की स्वीकृति प्रदान कर दी।

उन्होंने कहा कि भारतीय रेल पूर्व की अपेक्षा झारखंड में पांच गुणा अधिक निवेश कर रही है। कहा कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में जहां 457.2 करोड़ की राशि झारखंड में रेल मंत्रालय खर्च करती थी। वहीं यह राशि पांच गुणा बढ़ाकर 2583 करोड़ कर दी गई है। खासकर संताल परगना पर ज्यादा ध्यान है। संताल परगना के हंसडीहा-गोड्डा के बीच 542 करोड़ की लागत से बनने वाली लगभग 30.5 किलोमीटर रेल लाइन के लिए लगभग 356 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है। अगस्त में टेंडर निकाला जाएगा। टेंडर फाइनल होने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।

पीरपैंती को जसीडीह से जोड़ने वाली लगभग 97 किलोमीटर की प्रस्तावित रेल लाइन के निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण के लिए संबंधित राज्य सरकारों यानी बिहार तथा झारखंड को 916 करोड़ की राशि रेल मंत्रालय ने भेज दी है। जमीन अधिग्रहण के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

जमालपुर रेल इंजन कारखाना से 95 वैगन हुए छूमंतर।रेलवे प्रशासन हकलान।

मुंगेर, एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश।

जमालपुर : एक ओर एक ट्वीट पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु कड़ा एक्शन ले रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारी ही रेलवे को चपत लगा रहे हैं। इसका सबसे सटीक उदाहरण रेल कारखाना से गायब हुए 95 वैगन का मामला है। रेल अधिकारियों ने एक दो नहीं बल्कि 95 वैगन को गायब कर दिया। जिसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है। अब देखना है कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु चपत लगाने वालों से कैसे निपटेंगे।

इतने बड़े गबन में कई अधिकारियों की मिलीभगत है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो इसमें भंडार से लेकर स्क्रैप मामले की देखरेख करने वालों की संलिप्तता है। इतने बड़े गड़बड़ी की जांच रेलवे को खुद कराना होगा। तभी जाकर मामले का खुलासा हो सकता है। हालांकि रेलवे विजलेंस जांच की ही बात कह रही है। इसके अलावा मामले की जांच करने अगले सप्ताह बोर्ड से अधिकारी भी जमालपुर आने वाले हैं।
बहरहाल अभी तक गबन का खुलासा होने के बाद आरपीएफ के आला अधिकारी से लेकर मुख्य काऱखाना इंजीनियर ने भी मामले की जांच की है। लेकिन अभी तक जांच में कोई खास उपलब्धि नहीं मिली है। शनिवार को गबन प्रकरण की जांच करने सीएमई आने वाले थे, लेकिन वे अब सात जून को पहुंचेंगे। वहीं 16 जून को मेंबर्स मैकेनिकल भी जमालपुर आने वाले हैं। इनके आने के बाद ही नए खुलासा होने की उम्मीद है।

रेलवे को अपने स्तर से करानी होगी जांच
जमालपुर रेल कारखाना से गायब हुए मालगाड़ी के वैगन प्रकरण में रेलवे को अपने स्तर से जांच करानी होगी। अभी तक मामले की जिन्होंने भी जांच की है सभी सम्बंधित जोन के हैं। लेकिन बोर्ड खुद अपने स्तर से जांच कराएगी तो कई चौकानें वाले खुलासे हो सकते हैं। मामला हाइ प्रोफाइल होने की वजह से रेलवे बोर्ड भी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। नीलामी के लिए रखे गए 95 वैगन गायब होने के मामले में कई बड़े व छोटे अधिकारियों पर गाज गिरना तय है। करीब 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के हुए इस स्कैंडल में कई बड़ी मछलियों के फंसने की उम्मीद है।

रेलवे बोर्ड की कइयों पर है नजररेल इंजन कारखाना से वैगन गायब होने के मामले का खुलासा तो कर लिया गया है। घोटाले में कारखाना के बड़े अधिकारी, कई बाबू के साथ -साथ आरपीएफ की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। इधर, विजिलेंस की टीम भी इसकी तहकीकात करने में लग गई है। इस मामले में पूर्व मुख्य कारखाना प्रबंधक से भी पूछताछ हो सकती है।

Tuesday 6 June 2017

मुंगेर नोट्रेडम एकेडमी में अयोजिय समर कैंप का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ समापन।

 मुंगेर, एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो प्रिंस दिलखुश।


मुंगेर। शहर के पीपीलपांती रोड स्थित नोट्रेडेम एकेडमी में ग्रीष्मावकाश के मौके पर आयोजित समर कैंप सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया। बच्चों ने म्यूजिक, डांस, आर्ट एवं क्राफ्ट, चित्रकला, योग एवं खेल का प्रशिक्षण प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों के दिलों को जीत लिया। इस क्रम में बच्चों ने सेंट जूली हॉल में विभिन्न तरीकों के डेकोरेशन व चित्रकारी की प्रदर्शनी भी लगाई। मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए सिस्टर रीना ने कहा कि बच्चों ने एकाग्रता व अनुशासन के साथ समर कैंप में भाग लिया तथा अपनी प्रतिभाओं को उभारने का प्रयास किया। इसके बाद बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके तहत ग्रुप ए से प्रांजलि, सदाफी तथा दीपिका, ग्रुप बी से आयसा रानी, वैभवी तथा आरूषि ¨सह, ग्रुप सी से अंशु हांसदा, प्रतिभा ¨सह तथा गुंजेश एवं ग्रुप डी से महिमा, जिया तथा ऋषिका को पुरस्कृत किया गया। मौके पर सिस्टर विमला, सुनीता, मंजूषा, विनीता डेनियल, रंजना डेनियल, श्वाती, शालिनी, सुजित कुमार ¨सह, रवींद्र नाथ, प्रवीण, दिलीप आदि उपस्थित थे।

दो शराब तस्कर बीस बोतल शराब के साथ गिरफ्तार।

 मुंगेर,एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो प्रिंस दिलखुश।


मुंगेर। गुप्त सूचना के आधार पर कासिमबाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखड़ मुहलले में एक खाली पड़े गैराज में छापेमारी कर पुलिस ने 20 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। पुलिस ने छापेमारी स्थल से एक युवक विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापामारी कर उसके सहयोगी अंशु कुमार को भी लल्लू पोखड़ स्थित उसके घर से धर दबोचा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि एसपी आशीष भारती को सूचना मिली थी कि लल्लू पोखड़ मुहल्ले में शराब का अवैध कारोबार जारी है। सूचना मिलते ही एसपी ने थनाध्यक्ष के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया। जिसके द्वारा छापेमारी कर शराब बरामद किया गया। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने अपने अन्य साथियों क्रमश: अशोक सहनी, आशीष कुमार व सोनु कुमार के नाम बताएं हैं। जिनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

मुंगेर पुलिस की विशेष टीम द्वारा पूर्ण शराबबंदी के बाबजूद अवैध रूप से शराव की बिक्री करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ तथा 20 बोतल विदेशी शराब (15लीटर) बरामद किया तथा 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।गिरफ्तार अभ्युक्तों के नाम हैं- आशीष कुमार वर्मा s/o भूपेंद्र प्रसाद वर्मा तथा कारू कुमार s/o अशोक साहनी।गिरोह के सदस्य पूर्व में भी भेजे जा चुके है जेल। गिरोह के अन्य सदस्यों (अशोक साहनी तथा सोनू कुमार) की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। साथ ही कोतवाली थाना कांड संख्या 154/17 में फरार अभियुक्त शराब माफिया मनोज साहनी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस कांड में 800 पाउच देसी शराब की बरामदगी की गई थी।

मुंगेर,एनएच लाइव बिहार से प्रिंस दिलखुश।

मुंगेर पुलिस की विशेष टीम द्वारा पूर्ण शराबबंदी के बाबजूद अवैध रूप से शराव की बिक्री करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ तथा 20 बोतल विदेशी शराब (15लीटर) बरामद किया तथा 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।गिरफ्तार अभ्युक्तों के नाम हैं- आशीष कुमार वर्मा s/o भूपेंद्र प्रसाद वर्मा तथा कारू कुमार s/o अशोक साहनी।गिरोह के सदस्य पूर्व में भी भेजे जा चुके है जेल। गिरोह के अन्य सदस्यों (अशोक साहनी तथा सोनू  कुमार) की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
साथ ही कोतवाली थाना कांड संख्या 154/17 में फरार अभियुक्त शराब माफिया मनोज साहनी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस कांड में 800 पाउच देसी शराब की बरामदगी की गई थी।

Monday 5 June 2017

10वीं,12वीं और ITI पास को ट्रेनिंग दे रही ये संस्था,हर महीने मिलेंगे 10,000 रुपए।

एनएच लाइव बिहार से प्रिंस दिलखुश।
राष्ट्रीय स्तर👉आप 10वीं पास हैं या फिर आईटीआई का कोई कोर्स कर रहे हैं, तो अब आप देश की बड़ी कंपनियों के साथ ट्रेनिंग ले सकते हैं। सिर्फ 10वीं और आईटीआई नहीं, बल्कि 11वीं-12वीं पास भी इस प्रोग्राम में हिस्‍सा ले सकते हैं। दो साल का यह ट्रेनिंग प्रोग्राम आपको न सिर्फ मैन्‍युफैक्‍चरिंग इंडस्‍ट्री में काम करने के लिए तैयार करता है, बल्कि आपकी जॉब भी सिक्‍योर होती है।

यह प्रोग्राम एजुकेशनल फाउंडेशन NTTF की तरफ से चलाया जा रहा है। NTTF का लर्न एंड अर्न प्रोग्राम सिर्फ 10वीं-12वीं पास करने वालों के लिए नहीं है, बल्कि यह प्रोग्राम उन लोगों के लिए भी है, जो फेल हुए हैं या फिर वे कोर्स करके घर बैठे हुए हैं।

NTTF के मार्केटिंक हेड आनंद ने बताया कि यह दो साल का ट्रेनिंग प्रोग्राम है। इसके तहत चुने गए स्‍टूडेंट्स को देश की कई बड़ी मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनियों के साथ ट्रेनिंग लेने का मौका मिलता है। इस दौरान उन्‍हें हर महीने औसतम 8500 रुपए का स्‍टाइपेंड भी दिया जाता है। स्‍टूडेंट्स को ट्रेनिंग प्रोग्राम खत्‍म होने तक किसी भी तरह की फीस नहीं देनी पड़ती है।


सरकार के साथ मिलकर काम करती है NTTF.

इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के इस प्रोग्राम को चला रहे संस्‍थान नेट्टूर टेक्निकल फाउंडेशन (NTTF) एक एजुकेशन फाउंडेशन है। इसकी शुरुआत 1963 में हुई थी।

NTTF केंद्र सरकार के नेशनल एम्‍प्‍लॉएब्लिटी एनहांसमेंट मिशन (NEEM) रेग्‍युलेशन 2013 के तहत काम करती है। ऐेसे में फाउंडेशन के लर्न एंड अर्न प्रोग्राम के तहत ट्रेनी के तौर पर चुने जाने वाले सभी लोग NEEM ट्रेनी होते हैं।

दो साल के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को पूरा करने के बाद NTTF की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। यही नहीं, ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप चाहें तो मौजूदा कंपनी के साथ ही फुल टाइम इम्‍प्‍लॉई के तौर पर जुड़ सकते हैं या फिर आप दूसरी कंपनी में भी स्‍वेच्‍छा से जा सकते हैं।

ऐसे करें इस प्रोग्राम में एनरॉल।

NTTF के मार्केटिंग हेड आनंद बताते हैं कि इस प्रोग्राम में 18 से 23 साल के युवा ही भाग ले सकते हैं। इस प्रोग्राम में एनरॉल होने के इच्‍छुक युवाओं को एक एंटरेंस टेस्‍ट देना पड़ता है। उन्‍हें NTTF के स्‍क्रीनिंग टेस्‍ट को भी पास करना होगा।

मौजूदा समय में इस प्रोग्राम में देशभर से 1500 युवाओं को चुना जाता है। कुल 40 बैच मल्‍टीपल एंट्री और एग्जिट स्‍कीम के जरिए इस प्रोग्राम में शामिल होते हैं। फाउंडेशन की कोशिश इस साल के अंत तक युवाओं की संख्‍या को 2000 तक बढ़ाना है।

देशभर में NTTF लर्न एंड अर्न सेंटर्स हैं।
इनकी जानकारी आपको www.nttftrg.com पर मिल जाएगी। सेंटर में जाकर आप एंट्रेंस टेस्‍ट समेत प्रोग्राम की अन्‍य डिटेल्‍स भी हासिल कर सकते है।

10वीं और ITI पास को ट्रेनिंग दे रही ये संस्था, हर महीने मिलेंगे 8500 रुपए।

NTTF के इस प्रोग्राम के तहत चुने जाने वाले युवाओं को अशोक लेलैंड समेत अन्‍य कंपनियों की फैसिलिटीज में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है। हफ्ते में एक दिन थियरी क्‍लास और 5 दिन प्रैक्टिकल ट्रेनिंग होती है।

ट्रेनिंग के दौरान युवाओं के एजुकेशन और राज्‍य के हिसाब से स्‍टाइपेंड भी दिया जाता है। यह स्‍टाइपेंट राज्‍य दर राज्‍य अलग हो सकता है। आनंद के मुताबिक औसतन यह 8500 रुपए होता है। हालांकि 10 हजार तक भी यह पहुंच सकता है।

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पहले तो आपको उसी इंडस्‍ट्री में जॉब मिल जाती है, जिसमें आप ट्रेनिंग ले रहे हैं। अगर आप उसमें जॉब नहीं करना चाहते, तो अपनी मर्जी की कंपनी में अप्‍लाई कर सकते हैं।


इन कंपनियों के साथ ट्रेनिंग लेने का मिलेगा मौका।

NTTF के इस प्रोग्राम से फिलहाल 10 से भी ज्‍यादा इंडस्‍ट्रीज जुड़ी हुई है1 इनके साथ आप न सिर्फ ट्रेनिंग करेंगे, बल्कि आगे जाकर इनके साथ आपको जॉब करनेक का मौका भी मिलता है।

ये इंडस्‍ट्रीज हैं इस प्रोग्राम में शामिल :-

- अशोक लेलैंड, पंतनगर, उत्‍तराखंड।
- सेंट गोबेन, श्रीपेरुमबुदुर, तमिलनाडु।
- विप्रो इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इंजीनियर, बेंगलुरु।
-किर्लोस्‍कर टोयोटा टेक्‍सटाइल मशीनरी लिमिटेड, बेंगलुरु।
- एस मैन्‍युफैक्‍चरिंग सिस्‍टम्स, बेंगलुरु।


बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर,मुंगेर के शादीपुर में सम्पन हुआ।

मुंगेर एनएच लाइव बिहाइ से ब्युरो प्रिंस दिलखुश।

मुंगेर : रविवार की संध्या मुंगेर शहर में (8 दिवसीय) बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर, शादीपुर में सम्पन हुआ।इस कार्यक्रम में हमारे साथी बजरंगियों ने मार्शल आर्ट्स कराटे (नियुद्ध-सिद्ध), रायफल शूटिंग, व्यक्तिगत कला  का प्रदर्शन किया।इसके लिए बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के वर्गाधिकारी ने कला प्रदर्शन कर रहे सभी बजरंगिओ को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस समापन आयोजन में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद् के  केंद्रीय अधिकारी, धर्मनारायण जी, प्रांत सह मंत्री श्री विद्या विनोद जी, एवं निर्मल जी, चंन्द्र शेखर जी, चन्द्र प्रकाश जी, अमरेनदू जी, बजरंग दल प्रांत सह सयोजक भाई रजनीश जी, मुंगेर ,  मुंगेर जिला सह-संयोजक समीर सिंह जी, जमालपुर नगर संयोजक आशीष जी, जमालपुर नगर केंद्र प्रमुख प्रीतम आर्य, विहिप मुंगेर के पूर्व जिला मंत्री भवेश जी, S.S.V.M शादीपुर के प्रिंसपल जी, मंगल जी, दीपक जी एवं मुंगेर के वरिष्ठ बुद्धिजीवी लोग, सैकड़ो कार्यकर्ता और मुंगेर जमालपुर के हिन्दू भाई उपस्थिति थे।

                            

विश्व पर्यावरण दिवस।पेड़ लगाओ,जीवन जगाओ।

 मुंगेर, एनएच लाइव बिहार से ब्युरो प्रिंस दिलखुश।

जमालपुर: सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर स्थान बरोबारी तल्ला बंगाली दुर्गा स्थान जमालपुर के प्रांगण में योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में विद्यालय एवं एसोसिएशन के बच्चों के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर बच्चों ने विश्व भर में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने, पर्यावरण को सुरक्षित बनाये रखने के लिए एवं जैव विविधता, हरियाली को संजोए रखने के लिए  संदेश दिया। उक्त स्थान पर उपस्थित लोग निशांत कुमार (महासचिव) साई शंकर (जिलासचिव) एव मृगांग राज  (सह संयोजक) योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार । एवं एसोसिएशन के मेघावी बच्चे सोनी प्रिया, संजल शर्मा,अनिशा, आस्था कुमारी, रौनक राज,सहित न्यू डांस इंडिया डांस के प्रशिक्षक निशांत सर, सुमन सर,सतीश कुमार,अंशुमान कुमार,विक्की राज,विक्की मैडी सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

विश्व पर्यावरण दिवस पर आध्यात्म से जुड़े एवं प्रकृति प्रेमी सज्जनों को लायंस क्लब जमालपुर की हार्दिक शुभकामनायें

मुंगेर, एनएच लाइव बिहार से ब्युरो प्रिंस दिलखुश।

विश्व पर्यावरण दिवस पर आध्यात्म से जुड़े एवं प्रकृति प्रेमी सज्जनों को लायंस क्लब जमालपुर की हार्दिक शुभकामनायें।
जमालपुर: सोमवार को ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के यमला काली पहाड़ी के नीचे कल्पबृक्ष संस्थाओं के सहयोग से देव बृक्षों का रोपण किया गया ।इस सराहनीय कार्य के लिये सभी
लायंस को बधाई।


इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष बलविन्दर सिंह,सचिब उमेश सिंह,उपाध्यक्ष रंजीत प्रसाद,कोषाध्यक्ष अजय कुमार,श्री राजेश जी,श्री रमेश रावत,श्री रतन घोष एवं डॉक्टर राहुल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Sunday 4 June 2017

मुंगेर👉रविवार को मुंगेर जिला के बिलिया ग्राम मे राष्ट्रीय पासवान जन संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान मे पासवान समुदाय के सम्मेलन का उदघाटन करते राष्ट्रीय पासवान जन संघर्ष मोर्चा के सचिव प्रमोद पासवान।

मुंगेर, एनएच लाइव बिहार से ब्युरो प्रिंस दिलखुश।


25 दिवसीय समर कैम्प एवं इसका सेमी फाइनल राउंड 11 जून को और फाइनल राउंड 18 जून 2017 को सम्पन्न कराया जाएगा।

मुंगेर,एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो प्रिंस दिलखुश।

जमालपुर : दिनांक 24/05/2017 से बरोबारी तल्ला में चल रहे 15 दिवसीय समर कैम्प जिसमे 80 छात्र एवम छात्रा भाग ले रहे है ।न्यू डांस इन्डिया डांस जिसका कवॉटर फाइनल राउंड आज दिनांक 04/06/2017 को संम्पन्न की गई। जिसके आयोजक योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार एवम प्रायोजक साई ऑप्टिकल जमालपुर आज के कवॉटर फाइनल राउंड में निर्णायक के रूप में श्री साई शंकर सचिव (जिलासचिव) योगा एसोसिएशन मुंगेर,  निशांत कुमार (महासचिव) एवम (सह संयोजक) मृगांग राज  योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार । ये कार्यकर्म का आयोजन निशान्त सर ओर सुमन सर के संरक्षण में सम्पन्न कराई जा रही है। मुख्य नृत्य प्रशिक्षक विक्की राज एवं विक्की मैंडी ओर सह प्रशिक्षक सतीश कुमार, अंशुमान कुमार , पवन कुमार , रवि कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

अंतरास्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन मुंगेर जिला के अलग अलग स्थानों पर आयोजित की जा रही है । जिनके मुख्य प्रशिक्षक श्री भगीरथ आर्या एवं सह प्रशिक्षिक मृगांग राज इन शिविर को सफलता दिला रहे है ।मुंगेर जिला सहित विभिन्न जिला एसोसिएशन इस कार्यक्रम को अंजाम दे रहे है ।इस बात की जानकारी एसोसिएशन के महासचिव निशांत कुमार ने दी।

मुंगेर, एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो प्रिंस दिलखुश।

Friday 2 June 2017

रिजल्ट की गड़बड़ी को एक माह में दूर करने की घोषणा कर सीएम ने लोगों का दिल जीत लिया : विनिता




पटना (एनएच लाइव बिहार के लिए पवन कुमार चौधरी की रिपोर्ट)  बिहार प्रदेश जदयू दलित प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रवक्ता विनिता स्टेफी ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा पर जमकर प्रहार किया है। उन्होने कहा कि बिहार बोर्ड के परीक्षा परिणाम पर विपक्ष राजनीति करने से बाज आये। एक संवेदनशील मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने तुरंत शिक्षा सचिव को हटाकर और रिजल्ट की गड़बड़ी को एक माह में दूर करने की घोषणा कर लोगों का दिल जीत लिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।



Thursday 1 June 2017

👉रेलकर्मी का बेटा बना आइएस। 👉तीसरी बार में निकाला यूपीएससी का एक्जाम।👉214 रैंक लाकर कुमार गौरव ने बढ़ाया मुंगेर का नाम।

मुंगेर(एनएच लाइव बिहार के लिए सुजीत कुमार की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमालपुर - वर्षों से जमालपुर रेल कारखाना  में अपने कर्तव्यनिष्ठा व बेहतर डयूटी के लिए माने जाने वाले मुंगेर जिले के खड़गपुर प्रखंड के कोरिया निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव के संस्कारों से प्रेरणा लेकर  कुमार गौरव ने आइएएस, भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में 214 वां रैंक हासिल कर अपने पिता व परिजनों का सपना पूरा करने का काम किया है। कुमार गौरव ने अपनी सफलता का श्रेय भी अपने परिजन को दी है। गौरव के आइएस चुने जाने से क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है। गुरुवार को दिनभर उनके घर व फोन पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। मूल रूप से गांव खड़गपुर के कोरिया निवासी राजेंद्र यादव जमालपुर में तैनात है। अपने से काफी कम उम्र के अधिकारियों को देखकर इनकी की भी इच्छा थी कि उनका पुत्र भी बड़ा होकर आइएएस या आइपीएस बने ताकि एक दिन वह अपने पुत्र को ही सैल्यूट कर सके।

नगर के एमपी स्कूल से पांचवीं और सेंट्रल स्कूल से बारहवीं  करने के बाद गौरव का एनआइटी में  पढ़ाई के लिए चयन हुआ।  वर्ष 2014 में पहली बार आइएएस की परीक्षा दी लेकिन असफल रहे। परीक्षा में असफल रहने से गौरव का हौसला एक बार भी नहीं टूटा। टूट सा गया। इसके बाद उसने  फिर से इसकी तैयारी शुरू की। दूसरी बार 2015 में दी जिसमे 831रैंक ज्यादा हीने की वजह से आइआरटीएस में चयन हुआ। लेकिन एडुकेशन लीव लेकर फिर से आइएस की तैयारी में जुट गया। दो बार लगातार असफल रहने के बाद तीसरी बार में गौरव सफलता प्राप्त करते हुए 214 वां स्थान हासिल किया।
👉संघर्ष को बनाया सफलता का सूत्र।
##कुमार गौरव ने कहा कि मुसीबतों व असफलताओं से घबराने वाला कभी कामयाब नहीं हो सकता। वह भी एक बार घबरा गया था लेकिन उसके बाद उसने दोगुने उत्साह से इसकी तैयारी की जिसकी बदौलत वह आईएएस बनने में कामयाब हुआ।
👉कभी नहीं ली कोचिंग।
##

गौरव ने कहा कि आइएएस की परीक्षा के लिए उसने कभी किसी प्रकार की कोचिंग नहीं ली। वह घर पर रहकर ही लगातार छह से सात घंटे पढ़ाई करता था। उसे पिता का सपना पूरा करने के लिए आइएएस बनने का जुनून था जिसके चलते उसने नियमित पढ़ाई करनी जारी रखी।