Friday, 9 June 2017

जमालपुर नगर परिषद चुनाव परिणाम के बाद आज मुख्य पार्षद के रूप में पार्वती देवी और उप मुख्य पार्षद के रूप में वीणा देवी ने कब्जा जमाया।

मुंगेर, एनएच लाइव बिहार से प्रिंस दिलखुश।
जमालपुर :: जमालपुर नगर परिषद चुनाव परिणाम के बाद आज मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद की भी घोषणा हो गयी।

नप अध्यक्ष पद पर पार्वती देवी ने कब्जा किया।नवनिर्वाचित अध्यक्षा ने 36 में से 26 मत हासिल किये तो वहीं दूसरी ओर उप अध्यक्षा वीणा देवी को लॉटरी सिस्टम से विजेता घोषित किया गया।

जमालपुर नगर परिषद के चेयरमैन पद पर जीत के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए नवनिर्वाचित चेयरमैन पार्वती देवी ने कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ शहर की जनता ने उन्हें पूर्ण बहुमत दिया है ,जनता की उम्मीद और अपेक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर बाकी नहीं रखा जाएगा। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की जाएगी।

वहीं उप चेयरमैन के पद पर नवनिर्वाचित वीणा देवी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शहर में बुनियादी सुविधाओं की विस्तार की होगी। सड़क, बिजली, पानी, ड्रेनेज सिस्टम को और व्यवस्थित करने का काम पहले किया जाएगा।उसके बाद विकास और निर्माण के बड़े कामों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा होगा।

घोषणा पत्र के एक एक वादों पर अमल करने का शहर की जनता को भरोसा दिलाते हुए नवनिर्वाचित चेयरमैन ने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप सारे काम होंगे। विकास और निर्माण कार्यों के लिए जनता का सुझाव भी लिया जाएगा। घोषणा पत्र के अनुरूप विकास कार्यो के लिए शहर की जनता की कमेटी भी बनाई जाएगी। उस कमेटी के सुझावों पर भी अमल होगा।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com