Thursday, 8 June 2017

मुंगेर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए जाली नोट का धंधा करने वाले नेटवर्क को तोड़ा है और लाखों रुपये के जाली नोट के डाई के साथ एक महिला सरगना को गिरफ्तार किया है।

मुंगेर,एनएच लाइव के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए जाली नोट का धंधा करने वाले नेटवर्क को तोड़ा है और लाखों रुपये के जाली नोट के डाई के साथ एक महिला सरगना को गिरफ्तार किया है।

ये सरगना अपने साथियों के साथ मिल कर लोगों को पैसे लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे पैसा ले कर डकार जाती है । मामला मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने एक जानकारी के आधार पर रेड की और जाली नोट का धंधा करने वाले नेटवर्क का सफाया किया है।

 मुंगेर पुलिस कप्तान आशीष भारती को अवदेश कुमार नामक युवक ने फोन पर जानकारी दी कि कुछ लोगों ने उससे नौकरी दिलाने का वायदा किया और 165000 रुपया ले लिया।

मगर उसकी कहीं भी नौकरी नही लगाई गई, जब युवक ने उक्त महिला से अपने पैसों की अदायगी की मांग की तो महिला ने उसे मुंगेर बुलाया और अपने साथियों से मिलवाया, महिला और उसके साथियों ने युवक को धमकी दी के पैसा तो वापस नही होगा मगर युवक चाहे तो उसे और 1 लाख देने पर 250000 रुपये के नोट के बदले 10 लाख रुपये के जाली नोट दिए जाएंगे।

जाली नोट के सरगना महिला ने युवक को जाली नोट के कारोबार में सम्मिलित होने का लालच दिया और 5 लाख के असली रुपये के बदले 20 लाख रुपये के जाली नोट देने का वादा किया।

मुंगेर एसपी आशीष भारती ने बताया कि युवक ने पुलिस से संपर्क किया तब खुद से टीम को लीड करते हुए महिला के घर पर छापेमारी की गई और लाखों रुपये बनाने के नोट के नाप के कागज़, केमिकल और 100 रुपये के नोट का डाइ पुलिस को बरामद हुआ है।

पुलिसिया कार्यवाही ने महिला को अपने नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों को बेनकाब करने पर मजबूत कर दिया है, वही रेड करने पहुंची टीम की जानकारी मिलते ही अन्य दो व्यक्ति मो अनवर कहां और विकास नाम के दोनों जाली नोट के कारोबारी भाग खड़े हुए हैं।

गिरफ्तार महिला कोतवाली थाना क्षेत्र में वार्ड पार्षद भी रह चुकी है और फरार अभियुक्त मो अनवर की पत्नी है।

वही छापेमारी में पुलिस को 100 रुपये के नोट बनाने का 100 बण्डल कागज़ , 25 बण्डल 100 के नोट बनाने की डाई और 1 लाख 12 हज़ार 300 रुपये बरामद हुए हैं।अब पुलिस इस गिरोह के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है ।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com