मुंगेर एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश।
मुंगेर।रविवार को बिहार योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन सर्किट हाउस मुंगेर में किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित माननीया सांसद महोदया श्रीमती वीणा देवी सहित एसोसिएशन के छात्र एवं छात्रा शामिल थे। वंही प्रशिक्षक के रूप में भगीरथ आर्य थे,और उस शिविर में एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक श्री सुनील विश्वकर्मा अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा सह संयोजक मृगांग राज सह सचिव दीपक कुमार पंडित जिला योग एसोसिएशन मुंगेर के सचिव श्री साई शंकर थे।इस शिविर में ताड़ासन,तिर्यक ताडासन, कटिचक्रासन, पादंगुलि नमन,सवासन ,हांस्यआसन,भ्रामरी प्राणायाम,नाडी सोधन,इत्यादि बताया गया।और इससे होने वाले लाभ और हानि कर बारे में भी बताया गया।
राष्ट्रीय योग खिलाड़ियो को सांसद महोदया ने सुभकामनाये दी। और साथ ही उन्होंने बताया कि योग जीवन जीने की एक कला है ।और जीवन योग के बिना अधूरा है।तथा मानव को एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग बहुत ही आवश्यक है।वंही एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव निशान्त कुमार ने बताया कि आगामी 21जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय योग खिलाड़ियों का सम्मान समारोह के साथ योग से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाएगा ।जो कि बड़ी दुर्गा स्थान जमालपुर, मुंगेर ओर इससे कार्यक्रम का उदघाटन माननीय सांसद महोदया श्रीमती वीणा देवी के करकमलों द्वारा किया जाएगा ।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुशील मानसिंह खोपडे आरक्षी महानिरीक्षक भागलपुर जोन (बिहार) विशिष्ठ अतिथि श्री अरविंद कुमार पाण्डेय मुख्य कारखाना प्रबंधक , जमालपुर श्रीमति प्रतिभा कुमारी जिला खेल पदाधिकारी, मुंगेर
मुंगेर।रविवार को बिहार योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन सर्किट हाउस मुंगेर में किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित माननीया सांसद महोदया श्रीमती वीणा देवी सहित एसोसिएशन के छात्र एवं छात्रा शामिल थे। वंही प्रशिक्षक के रूप में भगीरथ आर्य थे,और उस शिविर में एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक श्री सुनील विश्वकर्मा अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा सह संयोजक मृगांग राज सह सचिव दीपक कुमार पंडित जिला योग एसोसिएशन मुंगेर के सचिव श्री साई शंकर थे।इस शिविर में ताड़ासन,तिर्यक ताडासन, कटिचक्रासन, पादंगुलि नमन,सवासन ,हांस्यआसन,भ्रामरी प्राणायाम,नाडी सोधन,इत्यादि बताया गया।और इससे होने वाले लाभ और हानि कर बारे में भी बताया गया।
राष्ट्रीय योग खिलाड़ियो को सांसद महोदया ने सुभकामनाये दी। और साथ ही उन्होंने बताया कि योग जीवन जीने की एक कला है ।और जीवन योग के बिना अधूरा है।तथा मानव को एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग बहुत ही आवश्यक है।वंही एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव निशान्त कुमार ने बताया कि आगामी 21जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय योग खिलाड़ियों का सम्मान समारोह के साथ योग से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाएगा ।जो कि बड़ी दुर्गा स्थान जमालपुर, मुंगेर ओर इससे कार्यक्रम का उदघाटन माननीय सांसद महोदया श्रीमती वीणा देवी के करकमलों द्वारा किया जाएगा ।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुशील मानसिंह खोपडे आरक्षी महानिरीक्षक भागलपुर जोन (बिहार) विशिष्ठ अतिथि श्री अरविंद कुमार पाण्डेय मुख्य कारखाना प्रबंधक , जमालपुर श्रीमति प्रतिभा कुमारी जिला खेल पदाधिकारी, मुंगेर
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com