मुंगेर, एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो प्रिंस दिलखुश।
मुंगेर। शहर के पीपीलपांती रोड स्थित नोट्रेडेम एकेडमी में ग्रीष्मावकाश के मौके पर आयोजित समर कैंप सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया। बच्चों ने म्यूजिक, डांस, आर्ट एवं क्राफ्ट, चित्रकला, योग एवं खेल का प्रशिक्षण प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों के दिलों को जीत लिया। इस क्रम में बच्चों ने सेंट जूली हॉल में विभिन्न तरीकों के डेकोरेशन व चित्रकारी की प्रदर्शनी भी लगाई। मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए सिस्टर रीना ने कहा कि बच्चों ने एकाग्रता व अनुशासन के साथ समर कैंप में भाग लिया तथा अपनी प्रतिभाओं को उभारने का प्रयास किया। इसके बाद बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके तहत ग्रुप ए से प्रांजलि, सदाफी तथा दीपिका, ग्रुप बी से आयसा रानी, वैभवी तथा आरूषि ¨सह, ग्रुप सी से अंशु हांसदा, प्रतिभा ¨सह तथा गुंजेश एवं ग्रुप डी से महिमा, जिया तथा ऋषिका को पुरस्कृत किया गया। मौके पर सिस्टर विमला, सुनीता, मंजूषा, विनीता डेनियल, रंजना डेनियल, श्वाती, शालिनी, सुजित कुमार ¨सह, रवींद्र नाथ, प्रवीण, दिलीप आदि उपस्थित थे।
मुंगेर। शहर के पीपीलपांती रोड स्थित नोट्रेडेम एकेडमी में ग्रीष्मावकाश के मौके पर आयोजित समर कैंप सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया। बच्चों ने म्यूजिक, डांस, आर्ट एवं क्राफ्ट, चित्रकला, योग एवं खेल का प्रशिक्षण प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों के दिलों को जीत लिया। इस क्रम में बच्चों ने सेंट जूली हॉल में विभिन्न तरीकों के डेकोरेशन व चित्रकारी की प्रदर्शनी भी लगाई। मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए सिस्टर रीना ने कहा कि बच्चों ने एकाग्रता व अनुशासन के साथ समर कैंप में भाग लिया तथा अपनी प्रतिभाओं को उभारने का प्रयास किया। इसके बाद बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके तहत ग्रुप ए से प्रांजलि, सदाफी तथा दीपिका, ग्रुप बी से आयसा रानी, वैभवी तथा आरूषि ¨सह, ग्रुप सी से अंशु हांसदा, प्रतिभा ¨सह तथा गुंजेश एवं ग्रुप डी से महिमा, जिया तथा ऋषिका को पुरस्कृत किया गया। मौके पर सिस्टर विमला, सुनीता, मंजूषा, विनीता डेनियल, रंजना डेनियल, श्वाती, शालिनी, सुजित कुमार ¨सह, रवींद्र नाथ, प्रवीण, दिलीप आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com