Friday, 23 June 2017

सद्कर्माश्रम का पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकास: सदर एसडीओ। एनएच लाइव बिहार से प्रिंस दिलखुश।

मुंगेर। सदर प्रखंड क्षेत्र के सीताकुंड डीह में स्थित सद्कर्माश्रम को पर्यटन से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है। सद्कर्माश्रम में स्थित ओमकार वृक्ष की सुरक्षा व रखरखाव के साथ-साथ इसके प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय प्रशासन एक विशेष टीम बनाकर कार्य शुरू करेगी। उक्त बातेंशुक्रवार सुबह सदर एसडीओ कुंदन कुमार ने अपने आवास पर ओम के साधक सह आश्रम के संचालक मुकेश बाबा उर्फ ओमकार बाबा से मुलाकात के बाद कही। सदर एसडीओ ने कहा कि उनकी अगुवाई में एक टीम ओमकार वृक्ष का निरीक्षण करने के बाद धार्मिक न्यास बोर्ड के समक्ष एक प्रस्ताव भेजा जाएगा। साथ ही, जिला प्रशासन के द्वारा इस स्थल को पर्यटन स्थल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि शुभु यादव ने बताया कि सद्कर्माश्रम को पर्यटन का दर्जा दिलाने की दिशा में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। मौके पर राजद नेता मंटू शर्मा, मुखिया संघ की अध्यक्ष बेबी देवी, बच्चन मिश्रा, अभिमन्यु कुमार, पवन कुमार, रमेश कुमार राय, अशोक कुमार ठाकुर, कैलाश प्रसाद, अजय कुमार, सिकंदर कुमार, शिवजी व डब्लू कुमार मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com