Sunday 28 October 2018

पैसो के चक्कर में बच्चे की जान का खतरा, सावधान कहीं आप भी अपने बच्चों को विद्यालय के वाहन से विद्यालय तो नहीं भेजते

 खतरे में मासूम बच्चे की जान ,स्कूल की 10 सीटर मैजिक वाहन में मिले कई 21 से ज्यादा मासूम बच्चे।
* आखिर इतना लापरवाह क्यों हैं विद्यालय के प्रशासन*
* क्या विद्यालय के प्रशासन पैसे के चक्कर में मासूम बच्चे की जान से लॉटरी खेलते हैं*
*आखिर डीटीओ का ध्यान क्यों नहीं जाता स्कूलों के विद्यालय की वाहन पर*
*क्यों हाथ धोकर पीछे पड़े हुए हैं बच्चों की जान लेने में स्कूल प्रशासन*
ये मामला प्रकाश में आया जब रोज की तरह छोटी केशवपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर प्रेम आनंद तिवारी जब विद्यालयों मैं छुट्टी हुई तो कुछ बच्चे विद्यालय के बाहर से ही आवागमन करते हैं बच्चे के माता-पिता इसलिए विद्यालय के वाहन में आवागमन करते हैं ताकि हमारा बच्चा सुरक्षित रहें परंतु विद्यालय प्रशासन पैसे के चक्कर में 10 से 12 सीटर की वाहन में 20 से अधिक बच्चों को धकेल कर बैठ आते हैं बता दें कि ऐसा ही मामला बिगत 2 वर्ष पूर्व मानव कथा श्री माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मानव कतार श्रृंखला का आयोजन किया गया था जिसमें कि स्कूली बच्चे भी इस कार्यक्रम में उपलब्ध थे सभी किसी अन्य जिले में एक गाड़ी में 30 बच्चे को फसा दे दिए भड़क पड़े और गाड़ी को जप्त कर लिया

मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र छोटी केशोपुर

प्रेमानंद तिवारी सरस्वती शिशु मंदिर केशोपुर जमालपुर कि हम बात कर रहे हैं जहां बसों में बच्चों को ठुस- ठुसकर भरा गया था।यह देखकर हमारे संवाददाता हैरान रह गऐ। उन्होने मौके पर मौजूद ड्राइवर से बात की तो ड्राइवर ने भी स्वीकार किया कि 21 बच्चे को हम लाते हैं।इस मामले मे लापरवाही की पड़ताल पूरी होने के बाद स्कूल संचालकों के पास पहुंचे जहां स्कूल संचालक संजीव कुमार पाठक के पास पहुंचे तो उन्होंने थाना मे केस करने का धौस दिखाया। और हमारे कैमरामैन के कैमरा भी छीनने का प्रयास किया साथ ही साथ उन्होंने कैमरे की नजर से बचना चाहा कैमरे के सामने बोलने से इनकार किया उन्होंने कहा क्या बोला जरा सुने ।
इसी बीच प्रधानाचार्य संजीव कुमार पाठक के कार्यालय में हमारे रिपोटर पहुँचे वो काफी इस सवाल पर आपना आप खोते हुए थाने मैं केस करने की धमकी तक दे दिया । अब जरा समझिए कि आखिर इतने बच्चों के जान से खेलने का अधिकार कौन दिया है । जरा सोचिए इनके लापरवाही से कितने बच्चे की जान भी जा सकती है।जब इस बात को डीटीओ साहेब से पूछा गया तो उन्होंने
दिया कार्रवाई का आश्वासन
जप्त होंगे ऐसे  स्कूली वाहन
सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश है गाड़ी में जाली होना चाहिए ।।


Wednesday 17 October 2018

भतीजे ने चाचा को मारी गोली

भतीजे ने चाचा को मारी गोली , किया घायल

संपत्ति विवाद को लेकर भतीजे ने चलाई गोली
मुंगेर! जमालपुर थाना क्षेत्र के सदर बाजार शीतला मंदिर गली समेत बीते रात जमीनी विवाद को लेकर सौतेले भतीजा चाचा को जान से मारने मार कर घायल कर दिया पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच जुट गई है
पीड़ित श्याम जी दास उर्फ प्रेमदास ने पुलिस को लिखित शिकायत मैं लिखा कि बीते रात अपने टो टो चलाकर घर जा रहा था जैसे ही शीतला मंदिर के निकट पहुंचा तो हाथ में पिस्तौल लिए भतीजा किशन भगवान दास एवं उसके अज्ञात मित्र खड़ा था ऐसे ही प्रेमदास अपने घर के आगे बढ़ा प्रेमदास पर अपराधियों ने गोली चला दी गोली पीड़ित के के के कंधे पर जाकर लगी जब पीछे मुड़कर देखा तो भतीजा दोस्त लहराते हुए दौड़ कर भाग रहे थे
जख्मी हालत में प्रेमदास खुद सदर बाजार हारी चौकी पहुंच घटना की सूचना पुलिस को दी
पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए जमालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भेज दिया चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य केंद्र के डॉ बलराम प्रसाद ने बताया कि पीड़ित प्रेमदास अभी खतरे से बाहर है लेकिन उसे बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना जमीनी विवाद का है ज्यादा हिस्से के लालच में गोली चला दी
भाई भतीजा के साथ आपसी मनमुटाव चल रहा था जख्मी के भाई संत लालदास के सौतेले बेटे दास ने गोली मार दी
हालांकि गोलीबारी में संलिप्त पीड़ित के बड़े भाई डीलर संत लाल दास और उसके पुत्र कृष्ण भगवान दास गिरफ्तार कर लिया है एवं उसके साथ अज्ञात आरोपित जो उसके बेटे कृष्ण भगवान दास के योगी थे पहचान पुलिस ने कर ली है इसको लेकर छापेमारी चल रही है वही स्थल  पर पुलिस को एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

Tuesday 16 October 2018

युवा राजद ने निकाला आक्रोश मार्च

मुंगेर जमालपुर स्थिति मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में सोमवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक नगर अध्यक्ष सुभाष वर्मा की अध्यक्षता में हुई अतिथि के तौर पर युवा जिला उपाध्यक्ष बम बम यादव थे बैठक में राजद नेता धीरेंद्र मंडल एवं बमबम यादव की अगुवाई में की सैकड़ों संख्या में युवा राजद की सदस्यता ग्रहण की अतिथि कहा कि तेजस्वी यादव आज हर वर्ग और बिरादरी में यूथ आईकॉन के रूप में प्रचलित है उसके बाद युवा राजद कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला स्मार्ट बिजली बिल चौक पर आकर संपन्न हुआ दिल्ली मंडल ने कहा कि भाजपा को बिहारियों ने भी वोट दिया था लेकिन भाजपा की सरकार में ही गुजरात बिहारियों की पिटाई हो रही है और उत्तर प्रदेश और से बिहारियों को बाहर बयान बाजी और तानाकशी किसी की जा रही है मौके पर हिमांशु यादव रविंद्र यादव सदस्यता ग्रहण करने वाले लोग शुभम ताकि सोनू शर्मा धीरज कुमार अमरेंद्र पासवान एवं अन्य ने सदस्यता ग्रहण की

Friday 12 October 2018

समारोह पूर्वक मनाई गई महाराज श्री अग्रसेन जी की जयंती



जमालपुर। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन जमालपुर शाखा के तत्वाधान में बुधवार की देर रात मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती मनाई गई। श्री अग्रसेन जी महाराज जयंती समारोह की अध्यक्षता शंकर लाल शर्मा ने की। इस दौरान मारवाड़ी समाज के सदस्यों की उपस्थिति में पुरोहित संतोष कुमार पाठक ने धार्मिक रिती-रिवाज से महाराज श्री अग्रसेन जी की पूजा संपन्न कराई। जजमान के रूप में अमर चंद्र अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी की पूजा एवं आरती की। श्याम सुंदर अग्रवाल सुनील कुमार जालान एवं नवल कुमार शर्मा ने बताया कि महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक कर्मयोगी लोकनायक, समाजवाद के प्रणेता, युग पुरुष, तपस्वी, राम राज्य के समर्थक एवं महादानी थे। इनका जन्म द्वापर युग के अंत व कलयुग के प्रारंभ में हुआ था। वें भगवान श्री कृष्ण के समकालीन थे।  ज्योति कुमार खेमका, राधेश्याम मस्करा, रितेश कुमार गर्ग, दीपक कुमार अग्रवाल, पारस कुमार शर्मा एवं विजय कुमार मेहरिया ने कहा कि महाराज अग्रसेन अग्रवाल अथवा वैश्य समाज के जनक माने जाते हैं। उनका जन्म क्षत्रिय समाज में हुआ था। लेकिन वे आहुति के रूप में दी जाने वाली पशुओं की बलि के खिलाफ थे। जिसके बाद उन्होंने क्षत्रिय धर्म त्याग कर वैश्य धर्म को स्वीकार किया। मौके पर उषा देवी जालान, अंजू जालान, डोली शर्मा, सुमन शर्मा, आनंदी शर्मा, रेखा, कविता अग्रवाल, ज्योति शर्मा, संध्या खेमका, अंजू अग्रवाल, अलका अग्रवाल, गिरजा शंकर शर्मा, गोपी राम जी संघई, राजकुमार तोला, लाला कुमार शर्मा, हर्ष शर्मा, बाला शर्मा मौजूद थे।

क्रांति दिवस पर राजद ने गुजरात एवं बिहार के सीएम का फूंका पुतला



जमालपुर। राष्ट्रीय जनता दल जमालपुर नगर इकाई के तत्वाधान में लोकनायक नारायण के जन्मदिवस को क्रांति दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान राजद के कार्यकर्ताओं ने गुजरात में बिहारियों के खिलाफ गुजरातियों द्वारा एक साजिश के तहत निशाना बनाए जाने को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया। अध्यक्ष मंटू यादव की अध्यक्षता में जुबली बेल चौराहा से आरंभ होकर अवंतिका मोड़, सदर बाजार रोड, बराट चौक होते हुए विरोध मार्च स्टेशन मोड़ पहुंचा। इस दौरान केंद्र सरकार, गुजरात सरकार एवं बिहार की एनडीए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। राजद के कार्यकर्ता गुजरात में बिहारियों के अपमान पर राज्य सरकार की खामोशी को लेकर नैतिकता के आधार पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। जहां राजद कार्यकर्ताओं ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राजद के वरिष्ठ नेता नरेश सिंह यादव मौजूद थे। पुतला दहन के उपरांत स्टेशन मोड़ पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए राजन नगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि गुजरात में बिहारियों को मारा पीटा जा रहा है। गुजरात से बिहारियों व उत्तर भारत के लोगों को जा रहा है। लगभग 50 हजार से अधिक बिहारी गुजरातियों की धमकी से दहशत में आकर अपनी रोजी-रोटी को छोड़कर बिहार लौट आए हैं। इस मामले में एक और जहां गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी हमलावर गुजरातियों के पक्ष में खड़े हैं, फ्री हो तो दूसरी ओर बिहार की सत्ता में अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में पलटीखोर मुख्यमंत्री कुमार गुजरात से गाड़ियों के पलायन को रोकने एवं सम्मान को बचाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस मामले में नीतीश कुमार बिल्कुल निष्क्रिय नजर आ रहे हैं। उन्हें बिहार की जनता से कोई लेना देना नहीं बल्कि अपनी कुर्सी बचानी है। गुजरात में बिहारियों के अपमान का सौदा करने वाले नीतीश कुमार को आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में प्यार की जनता सबक सिखाएगी। बिहार राजद के केंद्रीय राज्य परिषद के सदस्य सह वरीय नेता नरेश सिंह यादव ने कहा कि गुजरात में भाजपा की सरकार है। गुजरात बिहारियों के साथ मारपीट कर राज्य से भगाने की प्रक्रिया में केंद्र सरकार के मुखिया की संलिप्तता जान पड़ती है। वहीं, बिहार में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू-भाजपा की एनडीए गठबंधन की सरकार में केंद्र सरकार की चुप्पी इस बात को साबित करती है। गुजरात सरकार निकम्मी हो चुकी है देश संकट से गुजर रहा है मोदी सरकार हर पहलू पर फेल है। कभी धर्म के नाम पर, कभी जाति के नाम पर तो कभी क्षेत्रवाद के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है। राजद महासचिव अजीत कुमार एवं उपाध्यक्ष गुलाब झा ने कहा कि रोजगार के सवाल पर केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार बिल्कुल विफल साबित हो रही है। मौके पर नागेश्वर यादव, कन्हैया सिंह, गोरेलाल सिंह, कन्हैया यादव, प्रतिमा चौरसिया, मो मुख्तार, मो इबरार, विकास सिंह, सिंपल यादव, राकेश कुमार, बृजमोहन तांती, समर सिंह, उत्तम कुमार मौजूद थे।

बिहार बंगाली एसोसिएशन ने विद्यालयों में व्याप्त मनमानी पर की कार्रवाई की मांग



जमालपुर। जमालपुर शहर में संचालित हो रहे विभिन्न अल्पसंख्यक बांग्ला विद्यालयों में व्याप्त मनमानी और भ्रष्टाचार से क्षुब्ध बिहार बंगाली एसोसिएशन ने इन विद्यालयों की कार्यप्रणाली की जांच की मांग की है। एसोसिएशन के सचिव प्रहलाद घोष, पूर्व सचिव डॉ मणि कुमार राय, समीर कुमार नियोगी, सोरेन कुमार चक्रवर्ती और अजय दत्ता ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि जमालपुर के सभी भाषाई अल्पसंख्यक बांग्ला विद्यालय एसोसिएशन द्वारा संचालित किया जाता है और एसोसिएशन के बायोलॉजी के अनुसार इन विद्यालयों में किसी भी पद पर नियुक्ति के लिए प्रबंध कारिणी समिति द्वारा अनुशंसा के बाद ही नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होती है। परंतु बगैर प्रबंध कारिणी समिति की अनुशंसा के ही मनमानी और फर्जी तरीके से नियुक्ति किया जाना नियम के विरुद्ध है। एक बंगला अल्पसंख्यक विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात कर अपनी बात रख चुके हैं। एसोसिएशन की शिकायत पर शिक्षा विभाग द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो बिहार बंगाली एसोसिएशन द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन की तैयारी को लेकर हुई बैठक



जमालपुर। आर्य समाज जमालपुर के अंतरंग सभा की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को आर्य समाज मंदिर में हुई। बैठक की अध्यक्षता आर्य समाज जमालपुर अंतरंग सभा के प्रधान डॉ भरत लाल एवं संचालन मंत्री ओम प्रकाश सिन्हा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा पटना के सह मंत्री पुरुषोत्तम कुमार मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 25 अक्टूबर से देश की राजधानी दिल्ली में शुरू होने वाले चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। सह मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि प्रत्येक 6 वर्षों में आयोजित होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय आर्य महाकुंभ में 32 देश एवं 35 प्रांतों के आयोजन का महासम्मेलन के आयोजन से एक नई प्रकार की ऊर्जा का प्रवाह आयोजनों में होता है। ऋषि दयानंद के विचारों एवं वैदिक प्रचार-प्रसार एक नए प्रकार से सारे विश्व में हो पाता है। जहां बिहार राज्य प्रतिनिधि द्वारा तीन लोगों के दल को पूर्व में भेजा गया है। जो बिहार से आने वाले लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाने में सहयोग करेंगे। जमालपुर से 23 अक्टूबर से लोग गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे एवं प्रधान डॉ भरत लाल के देखरेख में एक मेडिकल टीम वहां उपलब्ध रहेगी। कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र कुमार रवि ने बताया कि जमालपुर आर्य समाज हमेशा से अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन में बढ़-चढ़ कर ना सिर्फ भाग लेती है, बल्कि आने वाले विश्व भर के आयोजनों की व्यवस्था के लिए आर्थिक सहयोग भी उपलब्ध करवाती आई है। यह परंपरा हमेशा बनी रहेगी और महर्षि के सपनों को सम्मेलन के अलावा क्षेत्रीय स्तर पर भी सामाजिक कार्यों को करने के लिए कृत संकल्पित रहती आई है। मौके पर कोषाध्यक्ष विजय कुमार, प्रचार मंत्री करून कुमार गुप्ता, उप मंत्री हरि नंदन आर्य, अंतरंग सदस्य दिनेश चौधरी, शिव दत्त आर्य, ओम प्रकाश गुप्ता, विनोद कुमार एवं दिनेश कुमार गुप्ता मौजूद थे।

विगत कई वर्षों से मारवाड़ी धर्मशाला कमेटी का नहीं हुआ चुनाव


बिना चुनाव के चल रही है वर्तमान कमेटी, पदाधिकारियों एवं सदस्यों के बीच अंदरूनी घमासान
4 पदाधिकारियों के अलावा अन्य सदस्यों को अध्यक्ष ने बताया फर्जी
 


जमालपुर। मारवाड़ी धर्मशाला जमालपुर कमिटी का चुनाव विगत कई वर्षों से लंबित होने की वजह से धर्मशाला कमेटी के वर्तमान पदाधिकारियों एवं सदस्यों के बीच अंदरूनी घमासान एवं कलह की स्थिति पैदा हो गई है। खुले तौर पर कोई भी सदस्य पदाधिकारियों की विश्वसनीयता पर बोलने से कतराते हैं, मगर भीतरखाने से धर्मशाला कमेटी के सदस्यों में बिना चुनाव के ही पदाधिकारी बने लोगों के रवैये से काफी नाराज चल रहे हैं। सदस्यों का मानना है कि कुछ लोग मौखिक तौर पर धर्मशाला कमेटी के पदाधिकारी बन बैठे हैं। और धर्मशाला से जुड़े मामलों में अपनी मनमानी चलाते हुए सदस्यों को दरकिनार कर रखा है। धर्मशाला से जुड़े मामलों में उन लोगों की कोई सलाह नहीं ली जाती है। यह विवाद तब और गहराने लगा, जब एक समाचार पत्र में धर्मशाला स्थित दुर्गा मंदिर से जुड़ी खबर प्रकाशन के बाद खुद को अध्यक्ष बताने वाले गिरिधर संघई ने पहले तो दुर्गा मंदिर के फोटो खींचने पर सवाल उठाया। फिर, खबर में अंकित सदस्यों के नाम को ही फर्जी करार दिया। उन्होंने कहा कि धर्मशाला कमेटी में उनके अलावा मंत्री सुजीत संघई, पूजा संयोजक गोपीराम संघई ही पदाधिकारी हैं। बाकी अन्य लोग जो खुद को सदस्य बताते हैं, फर्जी हैं। इधर, मारवाड़ी धर्मशाला कमेटी से जुड़े मारवाड़ी समाज के कुछ लोगों ने गिरिधर संघई के इस टिप्पणी पर एतराज जताया है। नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर उन्होंने बताया कि मारवाड़ी धर्मशाला कमिटी का चुनाव नहीं होने की स्थिति में गिरिधर संघई जबरन अध्यक्ष पद पर काबिज होते हुए तत्कालीन अध्यक्ष से धर्मशाला की चाबी व अन्य आवश्यक दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद से मारवाड़ी धर्मशाला के हर मामले में गिरिधर संघई अपनी मनमानी करते आ रहे हैं। चुनाव हो पाने की स्थिति में धर्मशाला कमेटी का बैंक अकाउंट भी बंद पड़ा है। ऐसे में धर्मशाला के आय-व्यय का भी कोई लेखा-जोखा सार्वजनिक नहीं किया जाता है। सदस्यों को फर्जी बताने वाले पदाधिकारी ही खुद फर्जी हैं।

Tuesday 9 October 2018

वस्त्र दान कर लायंस क्लब ने गरीबों के साथ खुशियां बांटी

लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर "उड़ान" के द्वारा आज दिनांक 07/10/2018. दिन रविवार को दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर नाथनगर क्षेत्र के रामपुर गाँव मुसहरी टोला में वस्त्र दान का कार्यक्रम कर त्योहार की खुशियों को साथ बांटने का एक छोटा सा प्रयास किया गया।इस शुभअवसर पर मुख्य अतिथि क्लब के पूर्व जिला गवर्नर लायन अनुपम सिंघानिया, रीजनल चेयरपर्सन लायन अमित शाह, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्री रामगोपाल पोद्दार ने अपनी उपस्थिति के साथ गांव के बेहतर भविष्य की कामना की।
क्लब के अध्यक्ष लायन सुमित जिलोका,सचिव लायन CS अंकित सर्राफ, कोषाध्यक्ष लायन आयुष छापोलिका ने गांव के वंचित समाजों के भलाई के लिए क्लब के द्वारा आगे भी सदैव प्रयासरत रहने की बात कही।साथ ही मुसहरी टोला के लगभग 66 परिवार के सभी सदस्यों के बीच वस्त्र वितरण किया गया।इस अवसर पर लायन्स के अध्यक्ष सुमित जिलोका एवं सचिव अंकित सर्राफ ने कहा कि चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी संस्था के द्वारा लगातार प्रयास किया जाएगा व इस गांव के विकास के प्रति भी संस्था सजग रहेगी।
क्लब के सदस्य समाजसेवी आशीष अग्रवाल,संजय अग्रवाल,राजीव जैन एवं ठाकुर शक्तिलोचन उपस्थि थे।

Sunday 7 October 2018

गंजेड़ी और शराबीयो का जमावड़ा है ईस्ट कॉलोनी

गंजेड़ी और शराबीयो का जमावड़ा है ईस्ट कॉलोनी
गांजे और शराब का अड्डा बना एमसीएच मोर,
मुंगेर जमालपुर ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र मैं गंजेड़ी एवं शराबियों का देखा जाए तो जनसंख्या बढ़ रही है इस से राह मुसाफिर शरीफ लोग एवं वीआईपी प्रतिष्ठित लोग थाने क्षेत्र में ही रहते हैं वहीं दूसरी ओर लॉटरी एवं शराब विक्रेताओं क सीना चौड़ा हो चुका है इससे लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती है और वही ईस्ट कॉलोनी पुलिस मुख दर्शक बने बैठे हुए हैं सुबह से लेकर शाम तक शुद्ध वातावरण का आनंद लेने निकलते है तभी गांजे हवा लोगों को परेशान कर देती दुर्गा पूजा के त्योहार नजदीक होने के कारण कुछ मनचले एमसीएच मोर, नयागांव, आशिकपुर, इन सभी जगहों पर रात दिन गांजे की महक लोगों को परेशान कर देती है वहीं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है जमालपुर क्षेत्र के स्कूल  के प्रतिष्ठित शिक्षक जो विद्यालय के बाद विद्यालय के बच्चों को घर पर ट्यूशन पढ़ाने के कार्य को युवक युक्तियां पठन पाठन के लिए जाते हैं उन लोगों को भी इन सभी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसा ना हो कि कभी अनहोनी हो जाए

नीतीश कुमार का जीरो टोलरेंस ढकोसला उपेंद्र

नीतीश कुमार का जीरो टोलरेंस ढकोसला : उपेंद्र वर्मा


जमालपुर लोकतंत्र में जनता मालिक है मेरिट से चलती है राजनीति ना  की हवाबाजी से नीतीश कुमार की जीरो टॉलरेंस नीति पूरी तरह ढकोसला उक्त बातें सूबे के पूर्व कबीना मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा ने जबलपुर स्थित मरोड़ा दुर्गा स्थान में आयोजित समागम कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को वर्तमान विधायक ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार और सिंचाई मंत्री ललन सिंह पर प्रहार करते हुए कहा कि माल महाराज का मिर्जा खेले होली लोकतंत्र में
तंत्र में जनता मालिक के बावजूद जनता के पैसे का इन जनप्रतिनिधियों में सिर्फ बंदरबांट करने का काम उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं जदयू चला गांव की ओर योजना को पूरी ढकोसला मनोरंजन का साधन बताते हुए कहा भूखे मर रहे हैं इस पर सरकार ने तो विचार कर रही है ना तो विचार होने वाला है सिर्फ और सिर्फ सरकार को यही बचा है कि जदयू चला गांव की ओर

Friday 5 October 2018

शाइनिंग स्टार एक खोज का फाइनल अब 25 नवंबर को

शाइनिंग स्टार एक खोज का फाइनल अब 25 नवंबर को

जमालपुर / डेस्टिनी डांस क्रू द्वारा आयोजित शाइनिंग स्टार का डांस प्रतिभा की खोज कार्यक्रम जो कि 6 और 7 अक्टूबर को जमालपुर में आयोजित थी,जिसमे सेलेब्रिटी आर्यन पात्रा, द वाइल्ड रिपर्ज़ क्रू और तौसीफ आलम द्वारा दो दिन का वर्कशॉप का कार्यक्रम सम्मिलित था साथ ही साथ फाइनल के जज भी यही तीनों सेलेब्रिटी थे,ये कार्यक्रम किसी अपरिहार्य कारणों से आयोजन समिति ने इसकी तिथि को आगे बढ़ा दिया है।
अब यह कार्यक्रम 24 और 25 नवंबर को जमालपुर में ही आयोजित होगी। जिन बच्चों का सिलेक्शन फाइनल राउंड के लिए हुआ है उसका ऑडिशन 24 को होगा साथ ही साथ 24 और 25 नवंबर को ही वर्कशॉप भी आयोजित है।सिर्फ एक बदलाव किया गया है वह ये की जिन प्रतिभागी किसी कारणवश ऑडिशन नही दे पाए थे उनको भी इस कार्यक्रम में ऑडिशन का मौका दिया जाएगा ताकि कोई प्रतिभा छूट न जाएं।फॉर्म और टिकट की बिक्री जारी है।उपरोक्त जानकारी आयोजक आकाश राज व राहुल राज ने दी।

Monday 1 October 2018

शाइनिंग स्टार का ऑडिशन सम्पन्

शाइनिंग स्टार का ऑडिशन सम्पन्

मुंगेर : जमालपुर स्थानीय रेलवे सिनेमा हॉल जमालपुर के प्रांगण में डांस डेस्टिनी क्रू के तत्वाधान से डांस का ऑडिशन करवाया गया जिसमें सैकड़ो बच्चो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।अब आज के चयनित बच्चो को 3 अक्टूबर को फिर से फाइनल सिलेक्शन के लिए ऑडिशन राउंड से गुजरना पड़ेगा,तत्पश्चात 6 और 7 अक्टूबर को वर्कशॉप करवाया जाएगा,उसके बाद 7 को जमालपुर के JSA ग्राउंड के रंगारंग कार्यक्रम के साथ फाइनल होगा।आज के कार्यक्रम में आयोजक आकाश राज,राहुल राज,सुजीत कुमार, जज विकाश कुमार ने योगदान दिया।