Monday 29 May 2017

तीन साल में हर मोर्चे पर जुमला साबित हुई है मोदी सरकार : मंटु यादव।

मुंगेर(एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश।)

जमालपुर : राष्ट्रीय जनता दल नगर इकाई जमालपुर के कार्यकर्ताओं की बैठक नगर अध्यक्ष मंटु कुमार यादव की अध्यक्षता में बड़ी दरियापुर निवासी नागेश्वर यादव के निवास स्थान पर सम्पन्न हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए नगरध्यक्ष मंटु कुमार यादव ने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की अवधि तीन साल पूरा होने पर भी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।

श्री मंटु यादव ने कहा कि मोदी सरकार का एक भी चुनावी वादा पूरा नही हुआ है।बेरोजगारी बढ़ी है,महंगाई भी शिखर पर पहुँच गयी है।साम्प्रदायिकता में तनाव बढ़ा है।कृषि के क्षेत्र में किसानों को निराशा हाथ लगी है।देश की सीमा पर हजारों सैनिकों की जान जा रही है।वहीं सरकार मूक दर्शक बनी हुई है।

मौके पर वरीय नेता नरेश सिंह यादव एवं रविन्द्र यादवेन्दु ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था।लेकिन सरकार के सूचना अनुसार ही पूरे देश मे मात्र एक से दो लाख नौकरियां ही दे पायी है।

उन्होंने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में बहाली बन्द है।यहाँ तक कि रेलवे अप्रेंटिस की भी नौकरी नही मिल पा रही है।लोग सरकार और प्रधानमंत्री का पुतला जला रहे हैं।

केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए इन्होंने कहा कि सभी भारतीयों के बैंक खाते में 15-15 लाख रुपए देने का वादा,जुमला निकला,नोटबन्दी से गरीबो,किसान,मजदूरों व बेरोजगारों की मुश्किल बढ़ गई है।

दूसरी ओर शिक्षा के क्षेत्र में पूरे देश के केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली बंद है।देश मे शिक्षा का स्तर घटा है।देश की सुरक्षा खतरे में पड़ी है।कुल मिलाकर सरकार सभी क्षेत्रों में पूर्ण विफल रही है।

बैठक में मुख्य रूप से वरीय नेता नागेश्वर प्रसाद यादव,विवेकानंद यादव,प्रतिमा चौरसिया, जुल्फेकार अंसारी, निरंजन कुमार,कन्हैया कुमार,भूपेंद्र कुमार सिंह,राजेश कुमार, विनय कुमार,इंद्राणी,राजगुप्ता,सहदेव साव सहित अन्य मौजूद थे।

भाजपा के दलित विरोधी चेहरे एक बार फिर बेनकाब




पटना (एनएच लाइव बिहार के लिए पवन कुमार चौधरी की रिपोर्ट) सहारनपुर में लंबे समय से जारी दलित उत्पीड़न की घटनाओं ने भाजपा के दलित विरोधी चेहरे को एक बार फिर से बेनकाब कर दिया है । बीजेपी को जवाब देना चाहिए की क्या अम्बेडकर की प्रतिमा लगाना या जुलूस निकालना इतना बड़ा अपराध है कि इसके लिए दलितों को अमानवीय रूप से प्रताड़ित किया गया। उक्त बातें बिहार प्रदेश जदयू दलित प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रवक्ता विनिता स्टेफी ने कही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

बिहार योगा एसोसिएशन की वार्षिक बैठक की गई आयोजित।

 मुंगेर से एनएच लाइव के लिए प्रिंस  दिलखुश।

जमालपुर : रविवार को योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार की वार्षिक आम सभा की बैठक एसोसिएशन के मुख्य संरक्षण श्री सुनील विश्वकर्मा जी के निवास स्थान फुलका जमालपुर मुंगेर मे आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार शर्मा ने की तथा इस बैठक में कुछ जिला के जिला सचिव एवं जिलाध्यक्ष भी मौजूद थे इस बैठक का उद्देश्य यह था कि बिहार को चार क्षेत्र में विभक्त कर चार क्षेत्रीय सचिव को चयन करना, जिन जिलों में जिला स्तरीय समिति नही है वहाँ किस तरह से समिति का निर्माण हो ओर सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि योगा एसोसिएशन ऑफ मुंगेर के सचिव के रूप में श्री शंकर साई जी को कार्य भार सोपा जाय। तथा योगा एसोसिएशन ऑफ मुंगेर की ओर से 21 जून 2017 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 15 दिवसीय निःशुल्क योगाभ्यास कराया जाएगा जिसकी स्थान एव दिनांक की सूचना दे दी जाएगी । और ऐसे ऐसे कार्यक्रम और भी कुछ जिलों में आयोजित की जाएगी । मौके पर उपस्थित एसोसिएशन के महासचिव निशांत कुमार ने बताया कि तृतीय बिहार राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के पूर्व सभी जिला एसोसिएशन को जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन करवाना अनिवार्य है।योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार की वार्षिक आम सभा की बैठक में सर्वसहमति से लिया गया निर्णय यह भी था कि बिहार राज्य में गति के साथ प्रचार प्रसार करने के लिए बिहार को चार मंदलावृत (Zone) में निम्न रुप से विभक्त किया गया।

1. पटना  (Zone) में आने वाले जिला के नाम - पटना, नालंदा, गया,नवादा,औरंगाबाद, सासाराम,जहानाबाद,भबुआ, आरा, बक्सर, वैशाली।
2 . भागलपुर (Zone) में आने वाले जिला के नाम - भागलपुर,मुंगेर, नवगछिया, बांका, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई
3. खगड़िया (Zone) आने वाले जिला के नाम - खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनजं, बेगूसराय, समस्तीपुर।
4 . मुज्जफरपुर ( Zone) में आने वाले जिला के नाम - मुजफ्फरपुर, सारण, गोपालजं, सिवान, पुर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा। इस बात की जानकारी एसोसिएशन के महासचिव निशांत कुमार ने दी।

मौके पर उपस्थित लोगों के नाम मृगांग राज (सह - संयोजक )बिहार सुदर्शन प्रसाद सिंह ( उपाध्यक्ष) बिहार,सुप्रिया गुप्ता ( कोषाध्यक्ष) बिहार सक्रिय सदस्य,भगीरथ आर्य,कुमार सानू, शंकर साई, धीरज सिंह चौहान,मुकेश कुमार रॉय,रामकृष्ण आनंद,सुबोध कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।

Saturday 27 May 2017

ब्रेकिंग :- मुंगेर में 2014 के लोकसभा चुनाव के समय CRPF जवानों को मौत के घाट उतारने वाले 5 नक्सलियों को फांसी की सज़ा सुनाने वाली मुंगेर न्यायालय की जज ज्योति स्वरूप को जन अदालत लगा कर मौत की सजा देने का फरमान नक्सलियों के बिहार झारखंड जोनल कमिटी के प्रवक्ता लाल जीत कोड़ा ने सुनाया, 28 मई को पांच ज़िलें में रहेगी नक्सली बंदी ।

मुंगेर(एनएच लाइव बिहार से प्रिंस दिलखुश/सैफ अली)

मुंगेर में सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों व अधिकारियों की छुट्टी हुई कैंसिल।

मुंगेर(एनएच लाइव बिहार से प्रिंस दिलखुश।)


मुंगेर : मुंगेर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर सारे अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है।

डीएम उदय कुमार सिंह ने अधिकारियों की छुट्टी को कैंसिल कर दिया है। ऐसा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के कारण किया जा रहा है। उनके आगमन के बाद किसी तरह की कोई समस्या उपस्थित न हो इसीलिए डीएम ने ये फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ड्रीम प्लान खैरा पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे। साथ ही श्रीकृष्ण सिंह लाइब्रेरी सेवा सदन का लोकार्पण भी करेंगे। 5 जून 2010 को मुख्यमंत्री ने अपनी विकास यात्रा के दौरान खैरा गांव मेंफ्लोराइड युक्त पानी पीने के कारण विकलांगता का शिकार लोगों को देखकर यह निर्णय लिया था कि खैरा ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाए।

जिससे भविष्य में कोई विकलांगता का शिकार ना हो। किसी को भी फ्लोराडयुक्त पानी पीने से फ्लोरोसिस नामक बीमारी नहीं हो। खड़गपुर ट्रीटमेंट प्लांट से केवल खैरा गांव ही नहीं रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के प्रत्येक गांव सहित खड़गपुर नगर पंचायत के सभी वार्डो में पेयजलापूर्ति की सेवा दी जाएगी। इस योजना को पूरे करने में 32 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

Friday 26 May 2017

दिनांक 28 मई 2017 को योग एसोसिएशन ऑफ बिहार की वार्षिक आम सभा की बैठक एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक श्री सुनील विश्वकर्मा जी के निवास स्थान पर की जा रही है जिसमे कई जिला के अध्यक्ष एवं सचिव आएंगे ओर इस बैठक में आगे होने वाले कार्यक्रमों की योजना को तैयार किया जाएगा जिसमे थर्ड बिहार राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के दी दिनांक एवं स्थान का निर्धारण, बचे हुए जिलो में जिला स्तरीय समिति के निर्माण के बारे में 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जो भी कार्यक्रम किया जागेगा उसपर विचार किया जाएगा ! इस बात की सूचना एसोसिएशन के महासचिव निशांत कुमार ने दी!

मुंगेर/जमालपुर से एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश।

Thursday 25 May 2017

जदयू कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व नगर अध्यक्ष का किया जोड़दार अभिनंदन।

प्रिंस दिलखुश एनएच लाइव बिहार के लिए।

मुंगेर : स्थानीय बेलन बाजार मुंगेर स्तिथ जदयू महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कंचन गुप्ता के आवास पर छात्र जदयू के मनोनीत जिलाध्यक्ष बिक्की गुप्ता को जदयू के प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर जोड़दार स्वागत व अभिनंदन किया गया।वहीं साथ मे मुंगेर नगर के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय कुमार सिंटू का भी माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर जदयू की महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कंचन गुप्ता ने कहा कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बिक्की गुप्ता संगठन के एक होनहार और पार्टी में संगठन के प्रति समर्पित युवा छात्र नेता है।इनके नेतृत्व में जिला में छात्र जदयू संगठन तीव्र गति से मजबूत बनकर उभरेगा ये मेरा विश्वास है।

मौके पर उपस्तिथ लोगो ने जिला जदयू छात्र अध्यक्ष पद पर बिक्की गुप्ता के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश छात्र जदयू के अध्यक्ष श्याम पटेल एवं सांसद आरसीपी सिंह के बधाई दी है।

वहीं इस स्वागत व अभिनंदन समारोह अवसर पर जदयू नेता मनोरंजन मजुमदार, जिला जदयू के सचिव मुकेश सिंह,किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार सिंह,बबलू खां, नितेश,अनुरंजन सागर,मो.चाँद, शमशाद,विशाल,रोशन,सौरभ सहित अनेक कार्यकर्तागण मौजूद थे।

Wednesday 24 May 2017

इस बार बन रहे हैं महासंयोग।वट सावित्री व्रत।

मुंगेर(एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो प्रिंस दिलखुश।)
जमालपुर :-25 मई 2017 को वट सावित्री व्रत पूजा पर महासंयोग बन रहा है, इसलिए सभी सुहागनों के लिए इस वर्ष यह पूजा विशेष होगी। यह व्रत ज्येष्ठ माह में कृष्ण पक्ष की अमावस्या को आता है। सुहागन स्त्रियां इस दिन सोलह शृंगार के साथ पूरे विधि-विधान से वट वृक्ष की पूजा करती हैं। ऐसा माना जाता है कि वट वृक्ष की जड़ों में ब्रह्मा का, तने में भगवान विष्णु का तथा इसकी डालियों और पत्तों में भगवान शिव का वास होता है। इसलिए इस पूजा के साथ ही स्त्रियां अपने के लिए त्रिदेवों का आशीर्वाद प्राप्त करती हैं।
👉वट सावित्री व्रत 2017 पूजा के शुभ मुहूर्त।

25 मई को सुबह 5 बजे अमावस्या शुरु होने के साथ ही व्रत का मुहूर्त भी शुरु हो जाएगा, जो रात्रि 1 बजे तक रहेगा।

हिंदू शास्त्रों में पतिव्रता सुहागनों के लिए वट सावित्री व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। ऐसा माना जाता है कि इससे पति की आयु लंबी होती है और उसके जीवन पर आया हर संकट टल जाता है। इस व्रत में चने का प्रसाद चढ़ाने का विशेष महत्व है। इसके साथ ही वट वृक्ष की पूजा करते हुए स्त्रियां इसके चारों ओर लाल धागा लपेटकर इसकी परिक्रमा करते है।
👉व्रत कथा।
वट सावित्री व्रत कथा के अनुसार नवविवाहिता सावित्री के पति सत्यवान के प्राण हरकर जब यमराज जाने लगे तो अपने पति का जीवन वापस पाने के लिए वो यमराज के पीछे-पीछे जाने लगीं। जब यमराज पृथ्वी की सीमा पार कर दूसरे लोक जाने लगे तो उन्होंने सावित्री से वापस जाने को कहा। सावित्री ने यह कहते हुए इससे इनकार कर दिया कि अपने पत्नी धर्म के अनुसार जहां तक उसके पति जाएंगे, वह भी उनके साथ जाएगी।

सावित्री का हठ देखकर यमराज ने इसके बदले उससे तीन वरदान मांगने को कहा। पहले वरदान में सावित्री ने 100 पुत्रों की माता होने का वरदान मांगा जिसे यमराज ने दे दिया। इसपर सावित्री ने यमराज को वरदान की याद दिलाते हुए कहा कि उनके व्रत के अनुसार वह सौ पुत्रों की माता तो बन सकती है लेकिन एक पतिव्रता स्त्री अपने पति के बिना ऐसा कैसे कर सकती है।

यमराज वरदान दे चुके थे, इसलिए उन्होंने चने के रूप में सत्यवान का प्राण सावित्री को सौंप दिया। जब तक यह सब हो रहा था, वट वृक्ष के नीचे पड़े सत्यवान के शव की रक्षा उसी वृक्ष ने की थी, इसलिए उसके प्रति अपना धन्यवाद ज्ञापन करने के लिए उसने वृक्ष की परिक्रमा करते हुए उसके चारों ओर कच्चे सूत का रक्षा-सूत्र बांधा।

यही कारण है कि व्रत के दौरान चने का प्रसाद जरूर बनाया जाता है और वट वृक्ष की भी पूजा होती है।

👉व्रत विधि।
मुहूर्त के अनुसार स्त्रियां स्नान के पश्चात सोलह सृंगार कर रोली, सिंदूर, फूल, अक्षत, चना, फल और मिठाई से सावित्री, सत्यवान और यमराज की पूजा करें। तत्पश्चात वट वृक्ष की जड़ को दूध और जल से सींचें। अब कच्चे सूत को हल्दी में रंगकर वट वृक्ष में लपेटते हुए कम से कम तीन परिक्रमा करें। अंत में वृक्ष का पत्ता बालों में लगाएं। पूजा के बाद सावित्री और यमराज से पति की लंबी आयु एवं संतान हेतु प्रार्थना करें।

Sunday 21 May 2017

शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न, 65 प्रतिशत हुआ मतदान











चरमराई सफाई व्यवस्था, दावे की खुली पोल। नगर परिषद चुनाव में भुला शहर की सफाई। चौक चौराहों पर फैली है गंदगी।

मुंगेर(एनएच लाइव बिहार के लिए सुजीत कुमार की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

जमालपुर -  नगर निकाय चुनाव में नगर परिषद शहर की सफाई भूल गया है।  एक बार फिर से सफाई व्यवस्था चरमराने लगी है। नगर परिषद के सफाई विभाग की उदासीनता के कारण वार्डों में जहां नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही है वहीं दवा छिड़काव में भी कोताही बरती जा रही है। ऐसे में बारिश के इन दिनों में डायरिया समेत गंभीर बीमारियों की संभावना बढ़ती जा रही है। परिषद के मौजूदा व्यवस्था को लेकर यहां रहने वाले लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
नगर परिषद की ओर से हर माह शहर के वार्डों में सफाई के नाम पर लाखों रूपये खर्च किये जाने के बाद भी व्यवस्था में सुधार दिखाई नहीं दे रही है। शहर के लगभग सभी वार्डों में बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर इन दिनों लोगों नाराजगी देखने को मिल रही है। विभिन्न वार्डों में लगे कचरे के ढेर व बजबजाती नालियां इसके प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। नप के सफाई विभाग की उदासीनता को लेकर लगातार शिकायत मिलने के बाद भी संबंधित अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। चौक चराहों पर गंदगी फैली है। जुबली चौक के पास कूड़े बिखरे हैं।

--  बीमारियां फैलने की संभावना

शहरी क्षेत्र में जिस तरह सफाई हो रही है उसे लेकर आगामी दिनों में गंभीर बीमारियों के फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता है। बारिश शुरू होने के कारण इसकी संभावना और भी बढ़ती जा रही है।
शहर के अंदर जुबली वेल चौक मुख्य बाजार बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था का और भी बुरा हाल है। आसपास रहने वाले लोगों की माने तो यहां नियमित रूप से सफाई व कचरा का उठाव नहीं होने के कारण गंदगी बढ़ती जा रही है। सप्ताह में परिषद की ओर से किए जाने वाले दवा छिड़काव को लेकर भी लोग संतुष्ट नहीं हैं। चूंकि यहां सब्जियों का मार्केट लगता है इस लिहाज से रोजाना सफाई बहुत जरूरी है। डेली सब्जी मार्केट में आलम यह है कि गंदगी की ढेर में मवेशियों के आराम फरमाने के साथ-साथ तेजी से सड़ांध फैल रही है। ऐसे में यहां गंभीर बीमारियों की संभावना हमेशा बनी हुई है।
नप की अनदेखी रवैये को लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसी तरह शहर के विभिन्न वार्डों व सार्वजनिक स्थानो में भी बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर शहरवासी आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं। लगभग हर दिन संबंधित विभाग में इसकी शिकायत हो रही है। इसके बाद भी उसे गंभीरता से नहीं लिया जाना समझ से परे है। शहर की निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों की माने तो माह में एक दो बार सफाई कर्मी काम काम नहीं करते हैं। नप से जुड़ने के बाद से ही सफाई के मामले में विभागीय लापरवाही देखने को मिल रही है।

-- दवा छिड़काव मामले में लापरवाही

पिछले कुछ माह से शहर के वार्डों में नप की ओर से किए जाने वाले दवा छिड़काव में भी लापरवाही देखने को मिल रही है। पर्याप्त दवा होने के बाद भी छिड़काव नहीं कर बीमारियों को न्यौता दिया जा रहा है। नप में हर माह दवा खरीदी के नाम पर लाखो रूपये के बिल बनाए जा रहे हैं। लोगों की कहना है कि मौसमी बीमारियो को ध्यान में रखते हुए कम से कम बारिश में दवा छिड़काव किया जाना चाहिए।

Friday 19 May 2017

255 मतदानों पर रविवार को कराए जाएंगे मतदान




 

मुंगेर। (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) नगर निगम निकाय चुनाव को लकर जिले में कुल 255 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शुक्रवार को जिला समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने बताया। उन्होंने कहा कि नगर निगम मुंगेंर में 150, नगर परिषद जमालपुर में 81 व नगर पंचायत खड़गपुर में 24 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

नगर निकाय चुनाव को लेकर करीब डेढ़ हजार के खिलाफ हुई कार्रवाई

 
 

मुंगेर। (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) नगरपालिका निर्वाचन 2017 के तहत होने वाले निकाय चुनाव में शांति बहाल करने के उद्देश्य से मुंगेर जिला पुलिस ने करीब डेढ़ हजार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। बता दें कि मुंगेर नगर निगम, जमालपुर नगर परिषद व खड़गपुर नगर पंचायत के लिए रविवार को चनाव होना है। इसके लिए पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए सभी संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की है। उक्त बातें शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभागार में आयोजित एक सांवददाता सम्मेलन के दौरान एसपी आषाीष भारती ने कही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।


सड़क दुर्घटना में एक गंभीर रूप से घायल, पटना में चल रहा है ईलाज

 

मुंगेर। (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) धरहरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धरहरा-बसौनी मुख्य मार्ग पर पटेल चौक के समीप घटवारी से आ रही ऑटो ने कुमारपुर निवासी अशोक सिंह को ठोकर मार दी। जिससे श्री सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल का प्राथमिक उपचार धरहरा पीएचसी में कराया गया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

जहां बजनी थी शहनाई वहां छा गया मातम





पवन कुमार चौधरी
मुंगेर। (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)
धरहरा प्रखंड के मोहनपुर गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हुई मौत के बाद मृतक के घर व पूरे गांव में कोहराम मच गया। शुक्रवार की सुबह जैसे ही मोहनपुर गांव में मृतक संजय सिंह व उनकी दिवंगत पत्नी अंागनबाड़ी सेविका पूनम देवी और दो वर्षीय पौत्र कश्यप का शव जब पहुंचा तो अंतिम दर्शन करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।



पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।


सरकारी योजनाओं का लाभ देने में बैंककर्मी कर रहे आनाकानी


मुंगेर। (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) डिजिटल इंडिया के युग में भी जनता को सरकारी योजनाओं से वंचित रखने का प्रयास किया जा रहा है। एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में डिजिटल क्रांति लाने पर जोर देते हुए कैशलेश सेवा लागू कर बैंकिंग सेवा को भी डिजिटल से जोड़ रही है। वहीं बैंककर्मी ग्राहकों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखने का प्रयास कर रही है। उक्त बातें शनिवार को शास्त्रीनगर स्थित अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी राजेश वर्मा ने कही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

चुनाव प्रचार थमा, 21 को होगी मतदान







मुंगेर। (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) नगरपालिका निर्वाचन 2017 के तहम मुंगेर नगर निगम के कुल 45 वार्ड, जमालपुर नगर परिषद के कुल 36 वार्ड व हवेली खड़गपुर नगर पंचायत के 18 वार्डों के लिए मतदान रविवार को होगी। शुक्रवार शाम 5 बजे के बाद चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया। प्रत्याशी पिछले करीब दो सप्ताह से अपने प्रचार में जुटे थे। कोई रिक्शे से, काई ई-रिक्शा से तो कोई ऑटो से अपनी चुनावी वायदों की रिकार्डिंग बजा रहा था।



पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।


जमालपुर👉120 पाउच मसालेदार शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार।


मुंगेर(एनएच लाइव बिहार से ब्युरो प्रिंस दिलखुश)  आदर्श थाना जमालपुर पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह स्थानीय जुबली वेल चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वहीं इतनी सुबह वाहन चेकिंग देख कर मोटरसाइकिल,ऑटोरिक्शा सहित सभी तरह के बड़े व छोटे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। लोग इधर उधर गली के सहारे अपनी मंजिल ढूंढते नज़र आ रहे थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Tuesday 16 May 2017

धरहरा में लगी आग से लाखो का नुकसान



मुंगेर। (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)  धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित गोरैया गांव में मंगलवार दोपहर अचानक लगे भीषण आग की चपेट में आकर आठ घर जलकर खाक हो गए। इस घटना में इन घरों में रखे लाखों की सम्पत्ति व जरूरी कागजात जल गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं दूसरी ओर अग्निपीङितों के बीच धरहरा सीओ मनोज कुमार ने पहुंचकर तीन-तीन हजार रूपये की तत्काल सहायता राशि एवं पोलीथीन का वितरण किया।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

स्वामी निरंजनानंद जी स्वयं एक पद्मभूषण हैं - अंजली



मुंगेर। (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)  बिहार योग भारती के संस्थापक स्वामी निरंजनानंद सरस्वती भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए पद्मभूषण हैं। ऐसे परमआचार्य को भारत के सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण से अलंकृत किया जाना पूरे विश्व के लिए एक गौरव की बात है। स्वामी निरंजनानंद जी को भारत सरकार की ओर से यह सम्मान दिए जाने की बात सुनकर पूरे मुंगेरवासियों में हर्ष का माहौल है। उक्त बातें, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला महिला सम्मान से पुरस्कृत होने वाली पहली महिला व सामाजिक नेत्री अंजली ने कही।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

स्वामी निरंजनानंद को पद्मभूषण सम्मान मिलना मुंगेर के लिए गौरव की बात




मुंगेर। (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)  समाजसेवी सह योग एसोसिएशन आॅफ बिहार के मुख्य संरक्षक सुनील विश्वकर्मा ने मंगलवार को साक्षात्कार के दौरान कहा कि स्वामी सत्यानंद सरस्वती ने योग विद्या के पुर्नउत्थान के लिए मुंगेर की पावन धरती को चुना। स्वामी सत्यानंद सरस्वती ने 1963 में गंगा के निकट स्थित गंगा दर्शन काॅम्प्लेक्स में बिहार स्कूल आॅफ योगा की स्थापना की।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

छात्र जदयू जिलाध्यक्ष के रूप में बिक्की गुप्ता का मनोनय संवैधानिक



मुंगेर। (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) छात्र जदयू समागम के जिलाध्यक्ष के रूप में बिक्की गुप्ता के मनोनय को जिला प्रवक्ता आदेश कुमार सिंह ने जायज करार दिया है। उन्होंने बताया कि छात्र जदयू प्रदेश कमिटी ने संवैधानिक तरीके से ही मुंगेर जिलाध्यक्ष के रूप में बिक्की गुप्ता के नाम का चयन किया है।



पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हत्या कर शव को फेंका डकरानाला में, विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम



मुंगेर। (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)  सफियाबाद सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-80 पर हेरूदियारा गांव के समीप बीती रात एक व्यक्ति की हत्या कर डकरानाला बांध में फेंक डाला। शव की पहचान कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा मंडल टोला निवासी दरोगा मंडल उर्फ मनोहर मंडल के रूप में हुई है। सोमवार सुबह जब ग्रामीणों ने डकरानाला में एक लावारिस शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

मात्र 4 शिक्षक के द्वारा ही चल रहा है 650 बच्चों की पढाई



मुंगेर। (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)   सदर प्रखंड के मय पंचायत के मध्य विद्यालय तिरासी देवा टोला में मात्र 4 शिक्षक एवं एक प्रभारी प्रधानाचार्य के द्वारा 650 बच्चों की पढाई हो रही है। विद्यालय के प्रभारी सुबोध कुमार आजाद ने बताया कि 4 शिक्षक और हम मिलकर वर्ग प्रथम से लेकर वर्ग अष्टम तक के बच्चों को आपस में मिलाकर पढा रहे है। इसके लिये हमे दो-दो वर्ग के बच्चों को एक साथ बैठाना पड़ रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

एनडीए मुंगेर व सीआईटीसी जमालपुर बनी टाइक्वांडो चैम्पियन



मुंगेर। (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) ईस्टकाॅलोनी स्थित केंद्रीय संस्थान जमालपुर में 17 वां जिलास्तरीय टायक्वांडो चैम्पियनशीप का आयोजन किया गया। टायक्वांडो जिला संघ के सदस्य सह सीआईटीसी के कोच धीरज कुमार के नेतृत्व में आयोजित जिलास्तरीय चैम्यिनशीप में जिले के 1 दर्जन टायक्वांडो क्लब के माध्यम से 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेट्रोडेम मुंगेर की सिस्टर मैरी एंजेल तथा विशिष्ट अतिथि वासुदेवपुर ओपी प्रभारी प्रियरंजन व कोतवाली थाना मुंगेर के एसआई शांता सुमन ने दीप प्रज्वलित कर चैम्यिनशीप का उद्घाटन किया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Sunday 14 May 2017

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, शराब भी बरामद



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)  कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अरगरा रोड में इंद्रा काॅलोनी आवासीय क्वार्टर में मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है। रविवार शाम को एएसपी हरिशंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अरगरा रोड में इंद्रा काॅलोनी आवासीय क्वार्टर में पिछले लम्बे समय से एक मिनीगन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। इस मिनी गन फैक्ट्री में तैयार अवैध हथियार देश के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई किए जाते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

वार्ड के विकास के साथ-साथ जमालपुर शहर के विकास में योगदान



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)  जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 की प्रत्याशी मंडल अनिता बटेश्वर के चुनाव प्रचार कार्यालय का उद्घाटन रविवार शाम को हुआ। उद्घाटन समारोह के मौके पर अनिता बटेश्वर ने कहा कि नगर परिषद कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए उन्होंने जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए नगर परिषद बोर्ड का हिस्सा बनना आवश्यक है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

मृतप्राय मुंगेर की विकास के लिए इच्छाशक्ति की जरूरत



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)  वरिष्ठ समाजसेवी राजेश वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुंगेर की वर्तमान भागौलिक स्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने मुंगेर की इस बदहाल स्थिति के लिए बिहार सरकार व स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि मुंगेर-जमालपुर मुख्य पथ पर प्राथमिक उपचार के लिए सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं है। यदि इस रास्ते पर कोई घटना या दुर्घटना होती है, तो इसके लिए या तो सीताकुंड रोड स्थित पीएचसी या सदर अस्पताल ले जाना पड़ता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

नारी आगमन प्रथा की शुरूआत के लिए निकाली वधु बारात यात्रा



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)  मातृ प्रधान समाज बनाने के लिए महिलाओं का सम्मान करना व महिलाओं को उनका हक मिलना अतिआवश्यक है। महिलाओं को पुरूषों से आगे लाना होगा। उक्त बातें कासिम बाजार स्थित साधना स्थल में शुक्रवार को श्यामदेव मिश्र ने कही। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने मुंगेर में एक अनूठी शादी सम्पन्न कराई। आमतौर पर दुल्हन के घर दूल्हा के बारात लेकर आने की रिवाज है लेकिन इस शादी में दुल्हन पक्ष गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर विवाह मंडप तक पहुंचा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

चंडिका स्थान मंदिर के समीप पेयजल व शोचालय की व्यवस्था




मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)  मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 से ताला-चाभी चुनाव चिन्ह से वार्ड पार्षद चुनाव में उम्मीदवारी कर रहे नागो साहनी ने कहा है कि चंडिका स्थान मंदिर विश्व भर में प्रसिद्ध है। लेकिन मंदिर परिसर के समीप ना तो पेयजल की व्यवस्था है ओैर ना ही आसपास कोई शौचालय है। जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। साथ ही वार्ड संख्या 5 में पिछले लम्बे समय से विकास का कोई कार्य नहीं हुआ है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

संगोष्ठी कर महिला संगठन ने मनाया मदर्स डे




मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)   नेहरू युवा केंद्र से सम्बद्ध महिला मंडल क्लब अंजली बालिका बिकास संस्थान बांक की ओर से मदर्स डे पर रविवार को एक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिा महिला सम्मान से पुरकृत अंजली कुमारी ने संगोष्ठी समारोह की अध्यक्षता की।  कार्यक्रम के आरंभ में संस्थान के अधिकारियों व सदस्यों ने स्थानीय वरिष्ठ माताओं को सम्मान देते हुए उनसे केक कटवाया। इस अवसर पर प्रांजलि राज, निक्की कुमारी व चिंकी कुमारी ने मां की ममता-मां का महत्व शीर्षक कविता का पाठ कर मातृत्व को सम्मान दिया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

पेयजल संकट को दूर करने के लिए बनाएंगे मास्टरप्लान




मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)  मुंगेर नगरनिगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 की प्रत्याशी रीता कुमारी ने कहा कि एक वार्ड पार्षद के रूप में उनका पिछला कार्यकाल लोगों की सेवा में गुजरा है। उन्होंने सड़क, नाले व कूड़ेदानी का निर्माण कराकर जनता की आधी समस्या दूर की है। क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी पिछले कार्यकाल में बहुत ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि आज जहां पूरा देश में पेयजल संकट से जूझ रहा है, वहीं पेयजल संकट से निपटने के लिए उन्होंने एक मास्टर प्लान तैयार किया है। वार्ड पार्षद बनने के बाद वे अपने प्लान को नगर निगम बोर्ड के समक्ष रखेंगे। बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद वे सबसे पहले अपने वार्ड को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने का काम करेंगी। रीता कुमारी ने कहा कि उनके वार्ड के हर गलियों में बिजली के खंभों पर स्ट्रीट लाइटें लगी हैं। साथ ही, जगह-जगह सोलर लाइटें भी लगवाई है। अपने क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर अगले पांच वर्षों में इसे माॅडल वार्ड बनाने का लक्ष्य है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

5 वर्षों में वार्ड के विकास का लिया संकल्प



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)  मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 से चुनाव चिन्ह वायुयान से चुनावी मैदान में उतरे मुरारी प्रसाद ने बताया कि 5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान उन्होंने अपने वार्ड के विकास का जो संकल्प लिया है उसे अवश्य पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड में सड़क, पेयजल, नाली के निर्माण, नाली व सड़क की सफाई की व्यवस्था कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। उनकी दूसरी प्राथमिकता जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं के तहत आवास व शौचलय जैसी योजनाओं का लाभ दिलाना है। उन्होंने बताया कि वार्ड में कई ऐसे जरूरतमंद हैं, जिन्हें अबतक सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है। वार्ड पार्षद बनने के बाद ऐसे लोगों का चयन करके उन्हें इस योजना का लाभ दिलाएंगे। उनके कार्यकाल में वार्ड का चैमुखी विकास होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डीएम ने स्वामी निरंजनानंद को पद्म भूषण अवार्ड


मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)  वर्ष 2017 के पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित बिहार योग भारती के प्रमुख स्वामी निरंजननंद सरस्वती को जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने रविवार को पद्म भूषण का स्वर्ण मोमेंटो व राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र सौंपा। बताते चलें कि वर्ष 2017 के पद्म पुरस्कारों के लिए 25 जनवरी को राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी सूची में पद्म भूषण पुरस्कार के लिए स्वामी निरंजननंद सरस्वती का चयन किया गया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Wednesday 10 May 2017

सहरसा सदर थाना पुलिस ने जांच के दौरान 750 एमएल के दो अलग-अलग बैग से 12-12 की संख्या में कुल 84 बोतल आरएस शराब जब्त किया है।

(नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव बिहार।)
Edited by Prince Dilkhush.
सहरसा में शराब के जरीये नगर परिषद चुनाव को प्रभावित करने का खेल शुरू हो चुका है। प्रत्याशियों के डिमांड पर शराब के अवैध कारोबारियों ने मतदान से पूर्व ही बाहर से शराब मंगा कर उसका स्टोक करना भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कारोबारियों ने हरियाणा से शराब की खरीददारी कर सहरसा में स्टोक करने का प्रयास किया। लेकिन सहरसा पुलिस ने बुधवार को एक कारोबारी को गिरफ्तारी कर थोक मात्रा में शराब को भी जप्त कर लिया। एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने बताया कि शराब के अवैध कारोबारी हरियाणा से शराब की खरीददारी कर जनसेवा ट्रेन से सहरसा आ रहे थे। पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने सूचना मिलते ही सहरसा रेलवे स्टेशन की नाके बंदी कर अभियान में जुट गये। इस दौरान शराब के अवैध कारोबारी से अपना माल उतारकर एक टैम्पू में लादा। लेकिन पुलिस ने चैकसी बरतते हुए चांदनी चैक के निकट टैम्पू को पकड़ लिया। जांच के दौरान 750 एमएल के प्रति बैग 12-12 की संख्या में कुल 84 बोतल आरएस

शराब जप्त कर लिये गये। पुलिस ने नवहट्टा थाना अन्तर्गत मझौल गांव निवासी मो. रब्बान को गिरफ्तार कर लिया। सदर थाना पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ अवैध कारोबारी को गिरफ्तार करने की सूचना मिलते ही अन्य अवैध कारोबारियों में खलबली मच गई है। लेकिन अवैध कारोबारी अपने इस गलत धंधे पर लगाम लगायेगी, सहसा विश्वास नहीं होता।

नए सत्र में नामांकन के लिए ओरिजिनल सर्टिफिकेट जमा न करे स्टूडेंट्स। : यूजीसी।

बिहार(एनएच न्यूज़ लाइव ब्युरो प्रिंस दिलखुश।)

बिहार : यूजीसी ने नए सत्र में नामांकन को लेकर सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजो को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि नामांकन से पहले विद्यार्थीयों का मूल प्रमाणपत्र जमा नही लेना है।और छात्र-छात्राओ को नामांकन से पहले मूल प्रमाणपत्र जमा न करने की अपील की है।

2016 से ही यूजीसी ने ओरिजिनल सर्टिफिकेट जमा करने पर पूरी तरह रोक लगा दी है।जारी आदेश में यूजीसी ने कहा है कि कई संस्थान छात्रों को दूसरी जगह जाने से रोकने के लिए मूल प्रमाणपत्र अपने पास रख लेते है।जबकि किसी अन्य शिक्षक संस्थान इस तरह की हरकतें करता है।तो उसपर कड़ी करवाई की जाएगी।

इस संबंध में सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजो को कड़ी करवाई की चेतावनी दी गई हैं।हर वर्ष बड़ी संख्या में नामांकन के बाद कागजात नही देने के मामले की शिकायत स्टूडेंट्स यूजीसी से करते आ रहे है।

इसमें संस्थान द्वारा विद्यार्थियों मार्कशीट समेत अन्य सर्टिफिकेट को जमा करने की बात सामने आयी है।मामले को गंभीरता से लेते हुए यूजीसी ने स्पष्ट किया कि नए सत्र में नामांकन के दौरान कोई भी शिक्षण संस्थान ऐसी मनमानी नही करेगा।इसमें कहा गया है कि कोई भी उच्च शिक्षण संस्थान नामांकन के समय स्टूडेंट्स का ओरिजिनल सर्टिफिकेट जमा नही कर सकता।

यूजीसी ने सरकारी,अनुदान प्राप्त और गैर सरकारी संस्थानों को कहा गया है कि प्रवेश से संबंधित सारी जानकारी यूजीसी के वेबसाइट या नोटिस बोर्ड पर जरूर होनी चाहिए।इसके साथ स्टूडेंट्स के लिए व एडमिशन संबंधी जानकारी के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी वेबसाइट के नोटिस बोर्ड पर देनी होगी।वहीं नामांकन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी देने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी करनी है।

ब्रेकिंग👉पुलिस अधीक्षक मुंगेर द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा आज सुबह में खड़गपुर एवं गंगटा थाना क्षेत्र में भारी संख्या में अवैध बालू , गिट्टी, जानवर ले जाते वाहनों को पकड़ा। विधिसम्मत कार्यवाई की जा रही है। : एसपी आशिष भारती।


Tuesday 9 May 2017

सरस्वती शिशु मंदिर पाटम में संकुल स्तरीय निबंध, चित्रकला व सुलेख प्रतियोगिता की गई आयोजित।

मुंगेर(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए ब्युरो प्रिंस दिलखुश ।)

मुंगेर। सरस्वती शिशु मंदिर पाटम में संकुल स्तरीय निबंध, चित्रकला व सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संकुल प्रमुख रामबहादुर प्रसाद ने की। प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर नयागांव जमालपुर सहित सरस्वती शिशु मंदिर पाटम के प्राचार्य निरंजन मंडल, बरियारपुर के कुंदन बाला चौधरी, धरहरा के अनिल कुमार, मुंगरौडा के विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद भैया बहनों को संबोधित करते हुए रामबहादुर प्रसाद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से भैया बहनों की पहचान उभरकर सामने आती है। भारतीय संस्कृति एवं संस्कार पर आधारित चरित्र निर्माण में उनकी भूमिका सुनिश्चित करने में बल मिलता है। सरस्वती विद्या मंदिर ऐसे भैया बहनों का निर्माण करना चाहता है जो देश भक्त पहले हों डॉक्टर, इंजीनियर व प्रशासक बाद में। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता मे सफल बच्चों को संकुल स्तर पर पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर पाटम समिति के सदस्य भोला नाथ चौरसिया, अजय कुमार, पवन कुमार, पंकज कुमार, नागेश्वर सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे।


भाजपा की रीढ़ है भाजयुमो:- जयराम विप्लव।भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति व उत्तरप्रदेश सह-प्रभारी श्री जयराम विप्लव जी का तारापुर के युवा कार्यकर्ताओं और स्थानिया नेताओं द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया गया ।

मुंगेर(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए तारापुर से सुमित कुमार।)
Edited by Prince Dilkhush

भाजपा की रीढ़ है भाजयुमो:- जयराम विप्लव

तारापुर : जयराम विप्लव जी का जन्म तारापुर के धौनी में हुआ वो एक साधारण परिवार से हैं , ये इंटर तक की पढाई तारापुर से ही पूरा किये उसके बाद वो आगे की पढ़ाई दिल्ली जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में पूरा किये उसके बाद उन्होंने राजनीती की शुरुआत छात्र संगठन से शुरू किया और आज पिछले 3 टर्म से लगातार भाजपा-भाजयुमो के राष्ट्रीय टीम में काम कर रहे हैं ।

कार्यकर्ताओँ को संबोधित करते हुए विप्लव ने कहा की हमें बिहार के गाँव-गाँव तक पहुँचना है। 2019-20 का लक्ष्य हमारे सामने है। भाजपा की सरकार ही बिहार की दशा-दिशा को विकास की ओर ले जा सकती है

 विप्लव जी का स्वागत फूल से बने माला और बुके देकर किया गया उसके बाद श्री विप्लव जी ने कुछ महत्वपूर्ण बात सब के बीच रखा और श्री अमित शाह जी और श्रीमती पूनम महाजन जी के नैतृत्व को धन्यवाद कहा ।

स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम में लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश सिंह , पूर्व विधायक गणेश पासवान , बिहमा पंचायत मुखिया टुनटुन शर्मा , हिन्दू धर्मजागरण जिला प्रभारी चंद्रशेखर विष्णु , बजरंग दल जिला संयोजक ठाकुर फणीश्वर , मनीष राजहंस , अभिनव आनंद , साहिल राज सिट्टू , मंगल सिंह मंगल , गौतम कुमार , योगी राहुल सिंह , रौशन उपाध्याय , सुमित कुमार , टिंकू सोनी , नंदन कुमार , सोनम राज सिंह , सुमित राज अन्य सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित थे ।

Sunday 7 May 2017

अप ब्रह्मपुत्र मेल में भीषण डकैती, दहशत में यात्री। अप ब्रह्मपुत्रा मेल में भीषण डकैती की खबर आ रही है।इस घटना से ट्रेन में सवार यात्री दहशत में हैं।किउल रेल DSP ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि अप ब्रह्मपुत्रा मेल में डकैती हो गई।ब्रह्मपुत्र मेल के स्लीपर कोच के S6 और S7 में डकैतों ने जमकर लूटपाट की है।ईस्टर्न रेलवे के मालदा स्टेशन के पास डकैतों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

मुंगेर/ब्युरो प्रिंस दिलखुश।

जमालपुर वार्ड नं-14 के प्रत्याशी के घर निकला 7फिट का अगजर,ग्रामीणों में दहशत।

मुंगेर/ब्युरो प्रिंस दिलखुश कि रिपोर्ट।

जमालपुर: ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नयागांव,वार्ड संख्या 14 के प्रत्याशी देवकान्त चौरसिया के घर में अजगर का बच्चा देखे जाने से लोगों में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों की सूचना पर ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर कैम्प किए हुए है।
नयागांव,वार्ड संख्या 14 में रविवार सुबह करीब 9बजे  सतीश चंद्र चौरसिया के घर में रखे बक्से के ऊपर प्रत्याशी देवकान्त चौरसिया की माँ उमा देवी ने कुछ सरसराहट सी आवाज सुनी।इस अजीब तरीके की आवाज सुनने के बाद देखा गया तो वह अजगर का बच्चा निकला।6फिट लंबे अजगर को भगाने के ग्रामीणों ने जतन किए, लेकिन वह टस से मस तक नहीं हुआ।

वहीं ग्रामीण जीवन ठाकुर के पुत्र टाइगर ठाकुर के द्वारा अजगर को काबू कर बक्से में बंद कर दिया गया है।ग्रामीणों में दहशत का माहौल वयाप्त है।बताते चलें कि जीवन ठाकुर सांप को पकड़ने में एक्सपर्ट है और ये गुण उन्होंने अपने पुतO्र टाइगर ठाकुर को भी सीखा रखा है।जिसके कारण आज देवकान्त चौरसिया के घर कोई अनहोनी की घटना हो इससे पहले उसनेे अजगर को काबू कर लिया।

स्थानीय निवासी मुकेश चौरसिया ने बताया कि पास में ही रेलवे का यार्ड एरिया है।हो न हो ये अगजर का बच्चा इसी तरफ से आया है।और न जाने कितने ऐसे ही जानलेवा जानवर यहाँ मौजूद हो।


वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीण नन्दन कुमार,साहिल अन्नु, सुमन कुमार,सूरज तांती ने बताया कि वर्षो से रेलवे प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र की साफ सफाई न होने के कारण ही कई खतरनाक जीव जन्तु ने यहाँ अपना घर बना रखा है।

दूसरी ओर डर के चलते ग्रामीणों ने इसकी सूचना ईस्ट कॉलोनी थाना के एएसआई अरुण कुमार के माध्यम से वन विभाग को दे दी है।