Thursday, 4 May 2017

सांसद वीणा देवी ने स्टेशनों का किया निरीक्षण




मुंगेर संवाददाता। सांसद वीणा देवी व मालदा डिविजन के डीआरएम मोहित सिन्हा ने संयुक्त रूप से गुरूवार को कई रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। गुरूवार सुबह सांसद वीणा देवी व डीआरएम मोहित सिन्हा खड़िया-पिपड़ा हाॅल्ट पहुंचे। हाॅल्ट पर यात्री सुविधाओं, पेयजल की व्यवस्था व साफ-सफाई का जायजा लिया। हाॅल्ट पर यात्री सुविधा में कमी को देखते हुए विफरते हुए सांसद ने कहा कि हाॅल्ट पर भी स्टेशनों की तरह ही यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। कल्याणपुर, बरियारपुर, रतनपुर स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाओं की घोर कमी देखते हुए वीणा देवी ने इन स्टेशनों पर ठंडा पानी, शौचालय की व्यवस्था, यात्री शेडों में पंखा व ट्यूबलाइट लगाए जाने के लिए स्टेशन प्रबंधक को निर्देश दिया गया। साथ ही सांसद ने बताया कि भागलपुर-जमालपुर-किउल रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। सांसद ने जमालपुर स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान कहा कि इस स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यात्री सुविधाओं में कई नए बदलाव लाने की जरूरत है। जमालपुर के बाद सांसद ने कजरा, अभयपुर, मसूदन, धरहरा व दशरथपुर स्टेशनों का भी निरीक्षण किया। मुंगेेर रेल गंगापुल से पहले स्थित मुंगेर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की घोर अभाव व स्टेशन से प्लेटफार्म पर जाने में यात्रियों को होने वाली असुविधा पर वीणा देवी ने कहा कि रेलवे मुंगेर स्टेशन पर जल्द ही सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। स्टेशन पर यथाशीघ्र ठंडा पानी की व्यवसथा करने के लिए स्टेशन प्रबंधक को निर्देश दिया। मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती, आरएम परशुराम, रंजीत पासवान, गणेश पासवान मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com