Wednesday, 10 May 2017

नए सत्र में नामांकन के लिए ओरिजिनल सर्टिफिकेट जमा न करे स्टूडेंट्स। : यूजीसी।

बिहार(एनएच न्यूज़ लाइव ब्युरो प्रिंस दिलखुश।)

बिहार : यूजीसी ने नए सत्र में नामांकन को लेकर सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजो को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि नामांकन से पहले विद्यार्थीयों का मूल प्रमाणपत्र जमा नही लेना है।और छात्र-छात्राओ को नामांकन से पहले मूल प्रमाणपत्र जमा न करने की अपील की है।

2016 से ही यूजीसी ने ओरिजिनल सर्टिफिकेट जमा करने पर पूरी तरह रोक लगा दी है।जारी आदेश में यूजीसी ने कहा है कि कई संस्थान छात्रों को दूसरी जगह जाने से रोकने के लिए मूल प्रमाणपत्र अपने पास रख लेते है।जबकि किसी अन्य शिक्षक संस्थान इस तरह की हरकतें करता है।तो उसपर कड़ी करवाई की जाएगी।

इस संबंध में सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजो को कड़ी करवाई की चेतावनी दी गई हैं।हर वर्ष बड़ी संख्या में नामांकन के बाद कागजात नही देने के मामले की शिकायत स्टूडेंट्स यूजीसी से करते आ रहे है।

इसमें संस्थान द्वारा विद्यार्थियों मार्कशीट समेत अन्य सर्टिफिकेट को जमा करने की बात सामने आयी है।मामले को गंभीरता से लेते हुए यूजीसी ने स्पष्ट किया कि नए सत्र में नामांकन के दौरान कोई भी शिक्षण संस्थान ऐसी मनमानी नही करेगा।इसमें कहा गया है कि कोई भी उच्च शिक्षण संस्थान नामांकन के समय स्टूडेंट्स का ओरिजिनल सर्टिफिकेट जमा नही कर सकता।

यूजीसी ने सरकारी,अनुदान प्राप्त और गैर सरकारी संस्थानों को कहा गया है कि प्रवेश से संबंधित सारी जानकारी यूजीसी के वेबसाइट या नोटिस बोर्ड पर जरूर होनी चाहिए।इसके साथ स्टूडेंट्स के लिए व एडमिशन संबंधी जानकारी के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी वेबसाइट के नोटिस बोर्ड पर देनी होगी।वहीं नामांकन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी देने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी करनी है।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com