Saturday, 6 May 2017

कतार में है रेलकर्मी पर निकासी नही होता रुपया,हाल रेल इंजन जमालपुर कारखाना के अंदर एटीएम का ,कई दिनों से रेलकर्मी है परेशान।

मुंगेर(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए मुंगेर/जमालपुर से सुजीत कुमार की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush.जमालपुर- रेलकर्मियों को बैंक व ए टी एम के भीड़ भाड़ से बचाने को लेकर कारखाने के गेट न 01 पर विभिन्न बैंको के 4 ए टी एम इन दिनों सफेद हाथी का दांत बना हुआ है। पिछले एक सप्ताह में एटीएम  से रुपिये निकासी को लेकर रेलकर्मी रोज कतारबद्ध होते है पर कभी रुपये नही तो कभी मशीन खराबी को बोर्ड लगा  हुआ होता है। जिससे रेलकर्मी परेशान व निराश है। शनिवार को कारखाने गेट पर 4 एटीएम 1 ही ए टी एम में से एक ही काम कर रहा था। जिससे रुपये निकासी को लेकर लंबी कतारे लगी थी। कतार में खड़े रेलकर्मी शम्भू पासवान, नरेश पासवान,दिलीप कुमार, रामजी मंडल, मुकेश कुमार,कहते है कहने को कारखाना परिसर में 4 ए टी एम है पर काम सही से एक भी नही करता। एस बी आई का एटीएम  से कभी कभी तो कुछ निकल भी जाता है पर अन्य बैंको का एटीएम तो शोभा की वस्तु बनी हुई है। प्रशासन को चाहिए कि सभी ए टी एम को चुस्त दुरुस्त कराये ताकि कारखाने के 8 हजार रेलकर्मियों को परेशानी से निजात मिल सके।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com