Sunday, 7 May 2017

मॉडल स्टेशन जमालपुर में रेल कोर्ट किउल द्वारा कैम्प कोर्ट लगा कर 35 लोगो को किया गया जुर्माना।

 मुंगेर/ब्युरो प्रिंस दिलखुश किरिपोर्ट।


जमालपुर : जमालपुर मॉडल स्टेशन परिसर में शनिवार को किउल रेल कोर्ट के मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) चंद्रवीर सिंह के नेतृत्व ने कोर्ट कैम्प लगाकर करीब 36 यात्रियों को अलग-अलग मामलों में ₹7200 का 'ऑन द स्पॉट' जुर्माना वसूला गया।

मौके पर मजिस्ट्रेट श्री चंद्रवीर सिंह ने बताया कि रेल कोर्ट किउल द्वारा आज जमालपुर स्टेशन पर कोर्ट कैम्प लगाकर बेटिकट,अनारक्षित बोगियों में सफर करने वाले सहित रेलवे नियम को तोड़ने वालों पर करवाई की गई है।
उन्होंने कहा कि इस तरह का अभियान अब लगातार रेल प्रशासन द्वारा चलाया जाएगा।

वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर परवेज खां, एसआई रमेश चंद्र जोशी,एएसआई एस के शर्मा,एसआई सुरेश कुमार,कांस्टेबल संजय सिंह,राकेश कुमार यादव,मो.असलम अंसारी, सत्येंद्र कुमार,पवन कुमार द्वारा अहले सुबह से ही जमालपुर स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों की महिला बोगी,दिव्यांग बोगी,लगैज बोगी में अनाधिकृत रूप से सफर कर रहे यात्रियों को पकड़ कर जुर्माना वसूला।

मौके पर रेल कोर्ट किउल के पेशकार विकास कुमार,आदेशपाल शम्भूनाथ मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com