Sunday, 14 May 2017

नारी आगमन प्रथा की शुरूआत के लिए निकाली वधु बारात यात्रा



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)  मातृ प्रधान समाज बनाने के लिए महिलाओं का सम्मान करना व महिलाओं को उनका हक मिलना अतिआवश्यक है। महिलाओं को पुरूषों से आगे लाना होगा। उक्त बातें कासिम बाजार स्थित साधना स्थल में शुक्रवार को श्यामदेव मिश्र ने कही। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने मुंगेर में एक अनूठी शादी सम्पन्न कराई। आमतौर पर दुल्हन के घर दूल्हा के बारात लेकर आने की रिवाज है लेकिन इस शादी में दुल्हन पक्ष गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर विवाह मंडप तक पहुंचा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com