मुंगेर संवाददाता। नगर निकाय चुनाव के लिए मुंगेर नगर निगम के सभी 45 वार्डों में चुनाव प्रचार में तेजी आ गयी। गुरूवार सुबह से ही विभिन्न वार्डों के प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह के साथ अपने मतदाताओं को रिझाने उनके घरों व प्रतिष्ठानों पर दस्तक देने लगे हैं। नगर परिषद जमालपुर के 36 वार्डों में भी चुनाव प्रचार के लिए सभी प्रत्याशियों ने कमर कस ली है। गुरूवार सुबह से प्रत्याशी घूम-घूम कर अपने लिए वोट मांगते दिखे। डोर टू डोर कैम्पेनिंग के दौरान वार्ड संख्या 18 की प्रत्याशी उषा देवी ने बताया कि बुधवार शाम को उन्हें चुनाव चिन्ह मिल गया है। उनका क्रमांक संख्या 1 है व चुनाव चिन्ह पतंग छाप है। उन्होंने बताया कि वह पहली बार नगर निकाय चुनाव लड़ रही है। उन्हें सामाजिक संगठन नागरिक मंच का समर्थन प्राप्त है। वार्ड संख्या 18 के निवासी सुनील जालान ने बताया कि उषा देवी के समर्थन में नागरिक मंच के कार्यकर्ता व सदर बाजार के व्यापारी भी उनके साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
वार्ड संख्या 31 की प्रत्याशी गुड़िया देवी भी चुनाव चिन्ह मिलने के बाद बुधवार शाम से ही अपने लिए वोट मांगने के लिए क्षेत्र में निकली। वार्ड संख्या 6 की प्रत्याशी गुड्डी कुमारी ने गुरूवार सुबह को डोर टू डोर कैम्पेनिंग कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। मुंगेर नगर निगम के वार्ड संख्या 27 के प्रत्याशी यतेंद्र कुमार पाठक उर्फ मुन्ना पाठक ने गुरूवार शाम को कैम्पेनिंग के दौरान बताया कि उनका चुनाव चिन्ह दवात-कलम है। जिसका क्रम संख्या 4 है।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com