Tuesday 31 October 2017

पटना की लड़कियों ने फाइनल में मारी बाजी



पटना/नई दिल्ली ।। प्रधान सम्पादक महेंद्र झा व सम्पादक पवन कुमार चैधरी की साझा रिपोर्ट ।।  बाढ़ के अथमलगोला में चल रहे 44 वें बिहार राज्य जूनियर बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में पटना की टीम ने बेगूसराय की टीम को पराजित कर कप अपने नाम कर लिया। मैच के पहले सत्र के आरंभ में पटना की टीम ने बेगूसराय की टीम पर जमकर प्रहार करते हुए मैच में अपनी बढ़त बना ली। पहले ही सत्र में बेगूसराय की लड़कियों ने घायल शेरनी की तरह पटना की लड़कियों पर इस कदर हावी हुई, ऐसा लगने लगा कि बेगूसराय की लड़कियां बालक वर्ग के फाइनल में लड़कों को मिली हार का बदला पटना की टीम से लेंगी। वहीं दूसरे सत्र के आरंभ से करीब-करीब अंत समय तक बेगूसराय की लड़कियों ने अपनी बढ़त कायम रखी।

खगड़िया के लड़कों ने बेगूसराय को पछाड़ कप अपने नाम किया




पटना/नई दिल्ली ।। प्रधान सम्पादक महेंद्र झा व सम्पादक पवन कुमार चैधरी की साझा रिपोर्ट ।। बाढ़ के अथमलगोला गांव स्थित दिनदयाल सिंह टोला में चल रहे 44 वें बिहार राज्य जूनियर बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में खगडिया की टीम ने बेगूसराय की टीम को जमकर पछाड़ा। खगड़िया के लड़कों ने मैच के आरंभ से ही अपनी बढ़त बनाए रखी। हालांकि बेगूसराय की टीम ने भी काफी अच्छा प्रयास किया। मगर खगड़िया के लड़कों की तकनीक के आगे बेगूसराय की एक ना चली। खगड़िया ने बेगूसराय को 56-32 के विशाल अंतर से पराजित करते हुए बालक वर्ग का फाइनल मैच का कप अपने नाम कर लिया।
खगड़िया की टीम में लम्बे कद का खिलाड़ी अरमान पूरे मैच में छाए रहे। अपने कद व अच्छी तकनीक की मदद से अरमान लगातार बेगूसराय की टीम पर प्रहार करते रहे। जब अरमान कबड्डी-कबड्डी करते हुए बेगूसराय के कोर्ट में पहुंचते तो बेगूसराय के किसी लड़के में उन्हें पकड़ने की हिम्मत ही नहीं होती। वहीं जब बेगूसराय का कोई खिलाड़ी कबड्डी-कबड्डी करते हुए खगड़िया के कोर्ट में पहुंचते तो उसका प्रयास यही होता था कि अरमान के झपटने से पहले वापस अपनी कोर्ट में लौट सकूं।

बेगूसराय व खगड़िया के खिलाड़ी भिड़ेंगे फाइनल में




पटना || प्रधान सम्पादक महेंद्र झा एवं सम्पादक पवन कुमार चौधरी की साझा रिपोर्ट || बिहार राज्य 44वीं जूनियर बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के आखिरी सत्र में होने वाले बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में बेगूसराय व खगड़िया के खिलाड़ी आवास में भिड़ेंगे। पहले सत्र में सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले हुए।
बाढ़ के अथमलगोला स्थित रूपस गांव में तीन दिवसीय बिहार राज्य 44वीं जूनियर बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान मंगलवार को बालक वर्ग में दो सेमीफाइनल मुकाबले हुए। पहला मुकाबला पटना और बेगूसराय के बीच हुई। पहले मैच में बेगूसराय की टीम ने पटना की टीम को 52-18 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। बालक वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में खगड़िया की टीम ने सीतामढ़ी को 42-30 के अंतर से पराजित कर दिया ।
खेल के दूसरे सत्र में बेगूसराय व खगड़िया की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

फाइनल में भिड़ेंगी पटना और बेगूसराय की बालिका टीम



पटना || प्रधान सम्पादक महेंद्र झा एवं सम्पादक पवन कुमार चौधरी की साझा रिपोर्ट || बाढ़ के अथमलगोला स्थित रूपस गांव में तीन दिवसीय बिहार राज्य 44वीं जूनियर बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के आखिरी दिन के पहले सत्र में सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले हुए। बालिका वर्ग में सेमीफाइनल के पहले मैच में बेगूसराय की टीम का मुकाबला गया की टीम के साथ हुई। बेगूसराय की टीम शुरू से ही गया की टीम पर हावी रही। बेगूसराय की टीम ने गया की टीम को 32-16 से पराजित कर दिया। फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बेगूसराय बनी। बालिका वर्ग के दूसरे मुकाबले में पटना की टीम ने खगड़िया को 36-20 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली।
मंगलवार को दूसरे सत्र में बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला पटना और बेगूसराय के बीच खेला जाएगा। 

मुंगेर/जमालपुर👉कश्मीर से कन्याकुमारी तक आज अगर देश एक है तो सरदार वल्लभ भाई पटेल की वजह से : समादेष्टा धीरज कुमार (आईपीएस)

मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की खबर।

जमालपुर।बिहार सैन्य पुलिस बल (बीएमपी-9) जमालपुर के परेड ग्राउंड में सरदार वल्लभ भाई पटेल जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीएमपी-9 समादेष्टा श्री धीरज कुमार(आईपीएस) ने जवानों को शपथ दिलाई👉 की मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता/लेती हूं कि मैं राष्ट्र एकता,अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा/करूंगी और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा/करूंगी ।मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा/रही हूं।जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सके।मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता/करती हूँ।जय हिंद।

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये गए सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीएमपी(9) समादेष्टा श्री धीरज कुमार ने कहा कि आज अगर भारत कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक है तो इसके पीछे सबसे बड़ा योगदान देश के पहले गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का है।आजादी की लड़ाई से लेकर मजबूत और एकीकृत भारत के निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। 31 अक्टूबर को सरदार पटेल का जन्मदिन है और इसे पूरे देश एकता दिवस के तौर पर मनाता है।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जन्म साल 1875 में गुजरात के नाडियाड में हुआ था।वो झावेर भाई और लाडबा पटेल की चौथी संतान थे।बचपन में फोड़े को गर्म सलाख से ठीक करने का उनका किस्सा बेहद प्रचलित है, उस वक्त वो बच्चे थे लेकिन गर्म सलाखों से फोड़े को खत्म करने के दौरान विचलित नहीं हुए।बता दें कि उन्होंने 22 साल की उम्र में उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पास की थी।

जवानों को संबोधित करते हुए समादेष्टा श्री धीरज कुमार ने बताया कि रियासतों का एकीकरण करने में सिर्फ और सिर्फ सरदार पटेल का योगदान अतुल्य रहा।अंग्रेजों ने देश छोड़ने से पहले अपनी करतूत दिखा दी थी।550 से ज्यादा देशी रियासतों को वह अपने भविष्य के निर्णय का अधिकार दे गए थे।उनका ये कुटिल आदेश एक षड्यंत्र जैसा था।वह दिखाना चाहते थे कि भारत अपने को एक नहीं रख सकेगा।देश के सामने आजाद होने के तत्काल बाद इतनी रियासतों को एक रखने की चुनौती सामने थी।सरदार पटेल ने बेहद कुशलता से एकीकरण कराया था।

उन्होंने बताया कि स्कूल की शिक्षा के दौरान ही सरदार पटेल अपने तेज को दिखा दिया था।दरअसल,जिस स्कूल में वो पढ़ते थे वहां के शिक्षक पुस्तकों का कारोबार करते थे और छात्रों को बाध्य करते थे कि पुस्तकें बाहर से न खरीदकर वहीं से खरीदें।सरदार पटेल ने इसका विरोध किया और छात्रों को अध्यापकों से पुस्तकें न खरीदने के लिए लामबंद किया।फिर क्या था शिक्षकों-छात्रों के बीच विवाद और संघर्ष छिड़ गया।कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद करा दिया गया बाद में ये प्रथा खत्म हो गई।

उन्होंने देशी रियासतों की कई श्रेणियां बनाईं।सभी से बात की,अधिकांश को सहजता से शामिल किया।कुछ के साथ सेना का सहारा लेने से भी वह पीछे नहीं हटे,मतलब देश की एकता को उन्होंने सर्वोपरि माना।

यह तक कि सरदार पटेल ने अपनी पूरी जिंदगी में कर्म को ही योग के तौर पर समझा है।इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं कि जब वो बतौर वकील काम कर रहे थे उस दौरान एक बार वो किसी केस के सिलसिले में कोर्ट में जिरह कर रहे थे, तभी उन्हें एक टेलीग्राम मिला,जिसे उन्होंने देखा और जेब में रख लिया।उन्होंने पहले अपने वकील धर्म का पालन किया,उसके बाद घर जाने का फैसला लिया।तार में उनकी पत्नी के निधन की सूचना थी।

श्री कुमार ने उनकी राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल को शुरुआती तौर पर वकालत में रूचि थी,संसाधनों की कमी होने के कारण वो विदेश पढ़ने नहीं जा सकें। उन्होंने साल 1913 से अहमदाबाद में ही अपनी वकालत शुरू की।बतौर वकील वो काफी मशहूर होते गए ऐसे में उन्हें लोगों ने सेनिटेशन कमिश्नर का चुनाव लड़ने को कहा साल 1917 में उन्होंने चुनाव लड़ा और जीत भी गए। पटेल की प्रेरणा गांधी जी और उनका चंपारण सत्याग्रह हमेशा से रहा है।

उन्होंने बताया कि गांधीजी के चंपारण सत्याग्रह की ही तर्ज पर गुजरात के खेड़ा में किसानों की कर माफी के लिए खेड़ा सत्याग्रह चलाया गया।गांधीजी के आदेश पर इसकी अगुवाही सरदार पटेल ने ही की थी।वारदोली सत्याग्रह के जरिए भी उन्होंने पूरे देश को इसी बात का संदेश दिया था। इसके बाद भारत के गांवों में भी अंग्रेजों के खिलाफ आवाज बुलंद होने लगी थी।

श्री धीरज कुमार (आईपीएस) ने आगे कहा कि आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल केवल तीन साल ही देश सेवा का अवसर मिला।15 दिसंबर साल 1950 को उनका निधन हुआ, उस वक्त उनके बैंक खाते में महज 260 रुपये थे और अपना कोई घर नहीं था।साल 1991 में उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया।

मौके पर डीएसपी निसार अहमद,डॉ. प्रदीप नारायण सिंह,क्वार्टर मास्टर इंस्पेक्टर रविन्द्र चौधरी,क्वार्टर मास्टर (ll) एसआई लालदेव दास, लाइन बाबू एसआई राजबली राम,लाइन बाबू (ll) एसआई देवनारायण साडा,इंस्पेक्टर अंगेश रॉय,एसआई कलाचंद्र झा,एसआई गोपाल यादव,एसआई रविन्द्र पासवान,एसआई संजय कुमार सिंह(सिमुतल्ला),एसआई राजकुमार मिश्र,एसआई बीरेंद्र ओझा,मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपेश यादव,मंत्री अजीत मंडल,कोषाध्यक्ष धीरज सिंह,चतुर्थवर्गीय कर्मचारि एसोसिएशन के अध्यक्ष सीताराम मंडल,मंत्री धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य जवान उपस्थित रहे।

योगनगरी में सदभाव के माहौल को बिगाड़ने की साजिश विफल



मुंगेर/पटना/नई दिल्ली ।। प्रधान सम्पादक महेंद्र झा व सम्पादक पवन कुमार चैधरी की साझा रिपोर्ट ।। फेसबुक व व्हाट्स एप पर वायरल आपत्तिजनक विडियो जिसमें हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को गालियां दी जा रही है, इस प्रकरण को तूल देने वाले असामाजिक विचारधारा वाले व्यक्तियों की योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा ने कड़ी भर्त्सना की है। उन्होंने कहा है कि मुंगेर योग की पावन धरती है, जहां लोगों के दिलों में आज भी भारत की प्राचीन संस्कृति व सभ्यता के रूप में योग बसा है। मुंगेर में योग की नींव रखने वाले स्वामी सत्यानंद सरस्वती ने योग के माध्यम से देश व दुनिया को जो ज्ञान दिया है, वह हमें जोड़ना सिखाता है- ना कि तोड़ना। योग तन को मन से जोड़ती है, योग दिलों को दिलों से जोड़ती है, योग मानव से मानव को जोड़ती है, योग धर्म से धर्म को जोड़ती है। आज योग दुनिया के सभी देशों को जोड़ने का काम कर रही है।
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि मुंगेर जिला स्थित जमालपुर शहर एक लम्बे अर्से से हिन्दु-मुस्लिम-सिक्ख-इसाई सर्वधर्म एकता व सद्भावना का प्रतीक बनकर समाज को भाईचारा का संदेश देता आ रहा है। जमालपुर शहर की एकता व अखंडता को विखंडित करने के लिए समाज के चंद असामाजिक प्रवृत्ति वाले लोग बार-बार यहां धार्मिक उन्मात जैसी स्थिति पैदा करने का असफल प्रयास करते आ रहे हैं। मगर जमालपुर शहर की जनता हर बार उन विखंडनकारी मानसिकता को मुंहतोड़ जवाब देती आ रही है। हिन्दुओं के पावन पर्व छठ के मौके पर एक मुस्लिम व्यक्ति को चेहरा बनाकर हिन्दु-मुस्लिम भाईचारे को तोड़ने की साजिश रचने वालों जमालपुर के कई सफेदपोश चेहरों का हाथ है। पर्दे के सामने सिर्फ दो चेहरे नजर आ रहे हैं, जिनके खिलाफ आदर्श थाना जमालपुर में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पहला सख्स मो. मुस्ताक जो वीडियो में हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गालियां दे रहा है। और दूसरा पूर्व जदयू नेता राजीव नयन जिसने वीडियो को विभिन्न सोशल मिडिया समूहों में पोस्ट कर वायरल किया। मगर इस वीडियो के पीछे सिर्फ दो लोगों का हाथ नहीं है बल्कि वीडियो की पटकथा, निर्देशन, वीडियोग्राफी एवं एडिटिंग से लेकर वीडियो को वायरल करने तक कई लोगों की एक टीम है। जो जमालपुर शहर में सामाजिक व राजनीतिक अस्थिरता लाने की कोशिश में थे। जिला पुलिस प्रशासन इस घटना में शामिल सभी षडयंत्रकारियों को खोजकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। ताकि भविष्य में दोबारा कोई ऐसी हरकत ना कर सके।
वहीं, समाज के लोगों से अपील करते हुए श्री विश्वकर्मा ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में हिन्दु व मुसलमान आपस में सौहार्द्र बनाए रखें।
 मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर।सोमवार को जिला जनता दल यू के प्रधान कार्यालय
में कार्यकर्ता सम्मलेन सफलता हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्ष्ता जिला अध्यक्ष श्री संतोष सहनी किये बैठक की मुख्य बिंदु कार्यकर्ता सम्मलेन को सफल बनाना जो होगा ही । और बूथ अस्तर तक अपनी कमिटी तैयार करना   । बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष निरंजन निषाद राजेश्वर राज नीरज यादव प्रवक्ता मिथिलेश मंडल बुद्धिजीवी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार यादव,युवा अध्यक्ष गुड्डू राईन,कलंजीवी अध्यक्ष रोहित कुमार सिन्हा, सत्यजीत प्रकाश सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष युवा प्रवक्ता आदेश आनंद कार्यालय प्रभारी सुनील मंडल मौजूद थे  ।

Monday 30 October 2017

मुंगेर/जमालपुर👉 श्रमिक गाड़ी बंद होने से आहत सपा ने प्रधानमंत्री व रेलमंत्री का पुतला फूंका।


मुंगेर | |उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट | |  155 वर्षो से इस प्रक्षेत्र में चल रहे रेलवे श्रमिक गाड़ी के आगामी 1नवम्बर से बंद होने के घोषणा से आहत समाजवादी पार्टी की स्थानीय इकाई ने स्थानीय जमालपुर रेलवे स्टेशन चौक पर प्रधानमंत्री और रेलमंत्री का पुतला फूंक अपने आक्रोश का इजहार किया।

नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में दर्ज़नो सपा कार्यकर्ताओं ने मारवाड़ी धर्मशाला से मोदी और पीयूष गोयल का पुतला जुलूस निकाल रेलवे स्टेशन चौक पहुँच कर पुतला दहन किया।

इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जमालपुर कारखाना की उपेक्षा बंद करो,नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद,पीयूष गोयल होश में आओ,जमालपुर कारखाना के साथ सौतेलापन बंद करो,श्रमिक गाड़ी के परिचालन पर लगी रोक अविलम्ब निरस्त करो,इंकलाब जिंदाबाद, केंद्र सरकार मुर्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे।



इस मौके पर नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहा कि श्रमिक गाड़ी का बंद करने का फैसला,इस प्रक्षेत्र की अनदेखी है,लगातार जमालपुर रेल से जुड़े विभागों और पदों को समाप्त किया जा रहा है।जिसे समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

वहीं मौके पर मुख्यतौर पर उपस्थित पार्टी के जिला सचिव अमरशक्ति एवं धरहरा प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार इस प्रक्षेत्र के भावनाओ के साथ खिलवाड़ करती आ रही हैं।जिसके कारण जमालपुर रेल क्षेत्र का लगातार ह्वास हो रहा है,जिसे हमलोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।

मौके पर सचिव शैलेश प्रजापति,मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति,युवजन सभा के सचिव कुमार प्रभाकर,सर्वजीत कुमार छोटू,रूपेश कुमार छोटू,मिक्की मंडल,राजीव पटवा,किशोर मंडल,राजकुमार यादव,त्रिदर्शन कुमार अरमान आलम,निखिल शर्मा,राहुल पासवान सहित दर्जनों सपाई मौजूद थे।

मुंगेर/जमालपुर👉डॉ एच एन मंडल की श्रंद्धाजलि सभा प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत द्वारा की गई आयोजित।




मुंगेर || उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट || प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत मुंगेर शाखा जमालपुर के कर्मठ सदस्य एवं समाज सेवी चिकित्सक डॉ एच एन मंडल  का पिछले दिनों सूरत (गुजरात) मे स्वर्गवास हो गया। वे जमालपुर के जमींदार परिवार  स्वo सरधारी मंडल के सबसे छोटे संतान थे। उनका जन्म सन 1940   को जमालपुर बड़ी केशोपुर मे हुआ था।

 उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई पटना मेडिकल कॉलेज से की थी। इनके दो पुत्र एवं दो पुत्रियां है। उनके बड़े पुत्र राजेश कुमार भारतीय रेल सेवा मे अपना योगदान दे रहे है,छोटे पुत्र मनीष कुमार एयर इंडिया मे इंजीनियर है, बड़े दामाद दीपक कुमार उतर प्रदेश सरकार मे इंजीनियर है एवं छोटे दामाद सुभाष गुप्ता ओ एन ज़ी सी मे इंजीनियर है। उन्होंने सरकारी  चिकित्सक के रूप मे अपना  योगदान दिया,तथा आरा  सदर अस्पताल से सिविल सर्जन पद  से सन 1998 मे सेवानिवृत्त होने के बाद लगातार पाँच वर्षों तक रेडक्रॉस सोसाइटी मे  दशरथपुर एवं पाटम मे तथा लगातार दस वर्षों तक साई ऑप्टिकल धर्मशाला रोड मे सेवा योगदान दिया। पिछले कुछ दिनों से वे बीमार थे। और 17 अक्टूबर 2017 को सूरत के सन शाइन ग्लोबल हॉस्पिटल मे अंतिम साँसे  ली।

प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत के सभी सदस्यों ने उनकी आत्मा की शान्ति के लिये उनके पैतृक आवास बड़ी केशोपुर मोहनपुर स्कूल के निकट   31 अक्टूबर 2017 दिन मंगलवार को संध्या 03:00 बजे से श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया है,जिसमे आप सभी लोग आमंत्रित है।

पीएम व यूपी के सीएम को गाली देने वाले के खिलाफ मामला दर्ज



मुंगेर/पटना/नई दिल्ली ।। प्रधान सम्पादक महेंद्र झा व सम्पादक पवन कुमार चैधरी की साझा रिपोर्ट ।। हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को गाली देने वाले विडियो को फेसबुक एवं व्हाट्स एप जैसे सोशल मिडिया पर वायरल करने के मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि देखते ही देखते यह मामला हाई-प्रोफाइल हो गया।
देश के पीएम एवं यूपी के सीएम को गाली देना और उसे वायरल करना असामाजिक विचारधारा रखने वाले लोगों को मंहगा साबित हुआ। इस मामले ने रविवार को तूल पकड़ लिया। भाजपा नेता शंभु शरण सिंह की अगुवाई में विश्व हिन्दु परिषद एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हस्तक्षेप के विरोध के बाद आदर्श थाना जमालपुर ने मामले में संज्ञान लेते हुए दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली।
बताते चलें कि पिछले करीब एक वर्ष से अधिक समय से चल रहे पुलिस-प्रेस-पब्लिक नामक व्हाट्स एप समूह मुंगेर जिला में भ्रामक एवं आपत्तिजनक गतिविधियों को तूल देने को लेकर काफी प्रचलित रही है। इस ग्रुप में प्रशासन, पुलिस के अधिकारियों के अलावे प्रेस व राजनीति के जाने-माने चेहरे जुड़े हैं। बावजूद इसके कुछ असामाजिक विचारधारा रखने वाले लोगों की कारिस्तानी की वजह से इस समूह की विश्वसनीयता को भंग करने का प्रयास किया गया। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गांलियों व आपत्तिजनक टिप्पणी वाले वीडियो पोस्ट करने के मामले ने इस समूह को काफी बदनाम कर दिया है। इस विडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गालियां देने वाले व्यक्ति की पहचान वलीपुर निवासी मो मुस्ताक के रूप में हुई है। साथ ही, पूर्व जदयू नेता राजीव नयन ने इस विडियो को पुलिस-प्रेस-पब्लिक एवं अन्य व्हाट्स एप समूहों में पोस्ट कर वायरल कर दिया। देखते ही देखते इस समूह में टिप्पणियों का दौर करीब 2 बजे रात तक चलता रहा। इस समूह से जुड़े राष्ट्रवादी विचारधारा वाले लोगों में ऐसा उबाल आया कि अगले दिन इस मामले ने तूल पकड़ लिया। बीजेपी के शंभू शरण, अभाविप के नगर अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह, बजरंग दल के जिला सह संयोजक आशीष कुमार, विहिप के जिला उपाध्यक्ष भवेश कुमार चैधरी ने जमालपुर थाना में आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि करीब सवा सौ करोड़ देश की जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री को गाली देने वाला व उसे वायरल कर देश के प्रधानमंत्री को अपमानित करने वाला व्यक्ति देशद्रोही है। ऐसे व्यक्ति को नहीं बख्सा जाना चाहिए। थानाध्यक्ष विश्वबंधु ने वरीय पुलिस पधाधिकारियों के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Sunday 29 October 2017

मुंगेर सांसद वीणा देवी ने किया 44वीं जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन



पटना ।। सम्पादक पवन कुमार चौधरी व उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट ।। बाढ़ प्रखंड अंतर्गत अथमलगोला के रूपस गांव में तीन दिवसीय बिहार राज्य 44वीं जूनियर बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हो गया। बिहार राज्य कबड्डी संघ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मुंगेर की सांसद वीणा देवी, पूर्व सांसद सह लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह, बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, सद्भावना खेल-कूद अकादमी अथमलगोला के सचिव धीरज सिंह चैहान, प्रखंड प्रमुख सुषमा देवी, रविशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बालिका वर्ग में बेगूसराय और पूर्णिया के बीच खेला गया। इस मैच में बेगूसराय ने पूर्णिया को 50-18 के बड़े अंतराल से पराजित किया। बालिका वर्ग के एक अन्य मुकाबले में पटना ने गया को 35-16 के अंतर से पराजित किया। बालक वर्ग का पहला मुकाबला पटना और लखीसराय के बीच हुआ। जिसमें पटना ने लखीसराय को 48-35 से हरा दिया। बालक वर्ग में दूसरा मुकाबला वैशाली और कटिहार के बीच हुआ। इस मैच में कटिहार ने बाजी मार ली। कटिहार ने वैशाली को बुरी तरह से पछाड़ते हुए 50-26 से पराजित कर दिया। वहीं बालक वर्ग के अन्य मुकाबलों में खगड़िया ने सारण को 41-22 के अंतर से बेगूसराय ने मुजफ्फरपुर को 31-14 के अंतर से पराजित किया। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मुकुंद कुमार, कोषाध्यक्ष राणा उदय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, उपसचिव अरविंद कुमार, सत्येंद्र सिंह, शत्रुध्न प्रसाद सिंह उर्फ गांधाी जी, चंद्रशेखर प्रसाद, विनय कुमार सिंह, मिथलेश शर्मा, मनीष कुमार संजीव कुमार, व संतोष गिरी सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।

Saturday 28 October 2017

रविवार को बाढ़ में होगा कबड्डी के महाकुंभ का आगाज


पटना ।। सम्पादक पवन कुमार चौधरी व उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट ।। तीन दिनों तक चलने वाला कबड्डी के महाकुंभ का आगाज रविवार को बाढ़ में हो जाएगा। 44 वीं बिहार राज्य जूनियर बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बाढ़ प्रखंड अंतर्गत अथमलगोला गांव के दिनदयाल सिंह टोला में किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियेागिता में कुल 60 टीमें हिस्सा ले रही है। उक्त जानकारी देते हुए सचिव धीरज सिंह चैहान ने बताया कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियेागिता की अध्यक्षता बिहार कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय करेंगे। बिहार कबड्डी संघ रेफरी बोर्ड के सचिव कन्हैया तांती की अगुआई में 50 तकनीकी अधिकारियों के अलावे सभी प्रतिभागी टीम बाढ़ स्थित आयोजन स्थल पर पहुंच गए हैं। प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। चार कोर्ट का निर्माण किया गया है। जिसमें दिन के मैचोें के अलावे कुछ मैच रात के समय दुधिया रोशनी में भी खेले जाएंगे। अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन स्थानीय सांसद वीणा देवी करेंगी। मौके पर पूर्व लोकसभा सदस्य सूरजभान सिंह मुख्य अतिथि, अनुमंडल पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस उपाधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज तिवारी, अथमलगोला प्रखंड प्रमुख सुषमा देवी, अथमलगोला से जिला पार्षद रेखा देवी, रविशकर सिंह व जितेन्द्र कुमार विशिष्ट अतिथि होंगे।

Thursday 26 October 2017

छठव्रतियों ने खाया खरना का प्रसाद



पटना/भागलपुर/मुंगेर || उपवास से पूर्व छठव्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया। कार्तिक शुक्ल पंचमी को छठ पर्व का खरना के रुप में मनाया जाता है। नहाय-खाय के अगले दिन दिनभर के उपवास के बाद शाम को छठव्रती रसिया, दूध, केला व सोहाड़ी का भोग छठ माता को लगाने के बाद उसको प्रसाद के रूप में ग्रहण करती हैं। छठव्रतियों के प्रसाद ग्रहण करने के बाद लोगों के बीच इसी प्रसाद को वितरण किया जाता है।
बिहार के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को श्रद्धापूर्वक खरना की पूजा की गई। बुधवार को छठ पूजा की सामग्री खरीदने के लिए बाजार में काफी भीड़-भाड़ का माहौल देखा गया।

Wednesday 25 October 2017

नवहिन्दुस्तान MUNGER LIVE: पिंकसिटी प्रेस क्लब के स्थापना दिवस पर नौनिहालों न...

नवहिन्दुस्तान MUNGER LIVE: पिंकसिटी प्रेस क्लब के स्थापना दिवस पर नौनिहालों न...:   जयपुर ।। सम्पादक पवन कुमार चौधरी व जयपुर ब्यूरोचीफ प्रीति श्रीवास्तव की संयुक्त रिपोर्ट ।। पिंक सिटी प्रेस क्लब के 26वे...

Tuesday 24 October 2017

छठ पूजा पर प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत कार्यकर्ताओ द्वारा चलाया जाएगा सड़क सफाई अभियान

 मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।


जमालपुर। मंगलवार को प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत मुंगेर शाखा जमालपुर की एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष रविन्द्र कुमार रवि की अध्यक्षता मे साई ऑप्टिकल सदर बाजार जमालपुर मे सम्पन्न हुई। बैठक मे उपस्थित सभी सदस्यों की सहमति से निम्न निर्णय लिये गये ।
(अ) प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत के युवा कार्यकर्ताओ के द्वारा छठ पूजा के शुभ अवसर पर बराट चौक सदर बाजार मे दिनांक 26-10-2017 दिन बृहस्पतिवार को दोपहर 12:00 बजे से सड़क सफाई अभियान चलाया जाएगा।
(ब)  प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद सुदेश मंडल के सोजन्य से  27- 10-2017 दिन शुक्रवार छठ पूजा के शुभ अवसर पर निस्तार के समय सुबह 05:00 बजे से भारत माता चौक पर सेवा शिविर लगाया जायेगा।
(स) संगठन मे नये सदस्यों को जोडक़र कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। गणेश मंडल, ओम जय कुमार एवं मंटु मंडल को  प्रमंडलीय  वैश्य महापंचायत का उपाध्यक्ष तथा अधिवक्ता कमल किशोर एवं संतोष मंडल को  संगठन सचिव मनोनीत किया गया।
इस बैठक मे साई शंकर, रविन्द्र किशोर, अशोक महतो, कमल किशोर, सुदेश कुमार मंडल, ओम जय, दिलीप कुमार, संजय शर्मा, रवि कुमार, विकाश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

दिवाली मिलन समारोह में एक दूसरे को दी दिवाली की बधाई



जयपुर ।। सम्पादक पवन कुमार चौधरी व जयपुर ब्यूरोचीफ प्रीति श्रीवास्तव की संयुक्त रिपोर्ट ।। पिंक सिटी जयपुर में सोमवार की शाम समारोहपूर्वक दिवाली मिलन समारोह मनाया गया। संस्कृति युवा संस्था द्वारा ईपी के मुग़ल गार्डन में आयोजित दिवाली मिलन समारोह की अध्यक्षता पंडित सुरेश मिश्रा ने किया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।


दिवाली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि सचिन पायलट ने इस मौके पर आगामी 4 फरवरी को होने वाली जयपुर मैराथन का पोस्टर लॉन्च किया। समारोह के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि हर साल की तरह इस बार का दिवाली मिलन समारोह यादगार बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान के अलग-अलग हिस्से से सैकड़ों लोगों को आमंत्रित किया गया था। इसके अलावा जाने-माने हिन्दी फिल्म अभिनेता शाहरूख खान व राजस्थानी फिल्म अभिनेता श्रवण सागर, कत्थक नृत्य कोरियोग्राफर सह प्रशिक्षक बृजशिोर श्रीवास्तव, कथक नृत्य प्रशिक्षक सह नृत्यांशी कला सोसाईटी की सचिव प्रीति श्रीवास्तव, युवा नर्तक चित्रांशु श्रीवास्तव एवं युवा नर्तकी नृत्यांशी श्रीवास्तव जैसे कलाकारों ने भी इस समारोह में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए समारोह की शोभा बढ़ा दी है।


मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, पंडित सुरेश मिश्रा और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के सीओओ मनोज टिबरेवाल ने संयुक्त रूप से रनिंग हीरोज़ फीचर के जरिये अपना फोटो क्रिएट कर समारोह का उद्घाटन किया। सीईओ मुकेश मिश्रा ने जयपुर मैराथन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष 4 फरवरी को आयोजित होने वाले जयपुर मैराथन में एक नए फीचर रनिंग हीरोज़ को लॉन्च किया गया है। भारत में होने वाले मैराथन में इससे पहले कभी भी इस प्रकार की इंटरनेशनल फीचर को लॉन्च नहीं किया गया था। समारोह में मौजूद सैकड़ों लोगों ने इस फीचर का इस्तेमाल कर रनर्स को सपोर्ट करने के लिए अपने फोटोज क्रिएट किए। इस फीचर के जरिये अब कोई भी रनर अपनी फोटो एक मैसेज के साथ क्रिएट कर पाएगा और उसे फेसबुक, ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकेगा रनर्स के परिवारजन मित्र भी ऐसे ही फोटो क्रिएट कर रनर्स को सपोर्ट कर सकते हैं।
इस अवसर पर मौजूद अतिथयों व कलाकारों ने झिलमिलरोशनी, आतिशबाजी और सांस्कृतिक झलक के बीच एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी। गायक यश गौड़ एवं जूनियर कुमार शानू ने अपने मधुर गीत से शमां को रंगीन बना दिया। फ्यूज़न ग्रुप की ओर से शाहरुख और उनकी टीम ने शानदार डांस प्रस्तुतियां दीं।

मुंगेर/धरहरा👉अदलपुर-अमाड़ी हाल्ट के लिए संघर्ष तेज़ होगा : पप्पू यादव।

मुंगेर || उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट || जमालपुर-किउल रेल खण्ड के बीच धरहरा प्रखंड के अदलपुर रेलवे लाइन पर सोमवार के अहले सुबह एक ही गाँव की 4 महिलाओं की मौत ट्रेन की चपेट में आकर हो गयी।

इस दर्दनाक हादसे के लिए सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने पूरी तरह से रेल और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जब 2008 में तत्कालीन रेलमंत्री और स्थानीय सांसद ने अदलपुर-अमाड़ी के हाल्ट का शिलान्यास किया था,वावजूद आज तक यहाँ हाल्ट का निर्माण नही होना रेल प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि परिणामतः कई एक परिवार की खुशियाँ एक साथ उजड़ गई।लेकिन इसकी सुधी लेनेवाला कोई नही है।

सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि अदलपुर-अमाड़ी हाल्ट के लिए समाजवादी पार्टी संघर्ष तेज करेगी,वहीं उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए रेल प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द यहाँ हाल्ट का निर्माण नही कराया गया तो,सपा आंदोलन करेगा, उन्होंने इस हादसे में मारे गए लोगो की आहुति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

नहाय खाय के साथ शुरू हुआ लोक आस्था का पर्व छठ



जयपुर ।। सम्पादक पवन कुमार चौधरी व जयपुर ब्यूरोचीफ प्रीति श्रीवास्तव की संयुक्त रिपोर्ट ।। लोक आस्था का पर्व छठ पूजा मंगलवार को नहाय खाय के साथ आरंभ हो गया। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व को मुख्य रूप से बिहार एवं उत्तर प्रदेश के लोग मनाते हैं। बिहार से शुरू यह पर्व आज भारत के करीब सभी प्रदेशों में मनाया जाता है। इसके अलावा बिहार के निवासी विदेशों में भी काफी श्रद्धापूर्वक छठ पर्व को मनाते हैं।
राजस्थान की राजधानी जयपुर व कई अन्य शहरों में भी छठ पर्व को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। विशेष आस्था के साथ मनाए जाने वाले इस पर्व के प्रथम दिन यानि कार्तिक शुल्क की चतुर्थी तिथि को नहाय-खाय के रूप में मनाते हैं। इसे कद्दू-भात के नाम से भी जाना जाता है। छठव्रती गंगा स्नान के बाद पूजा स्थल पर काफी श्रद्धापूर्वक चावल कद्दू युक्त दाल एवं कद्दू की सब्जी मुख्य रूप से पकाते हैं। दाल व सब्जी में साधारण नमक के स्थान पर सेंधा नमक का प्रयोग किया जाता है। शुद्धतापूर्वक बनाए गए इस भोजन को सबसे पहले छठ माता को भोग लगाया जाता है। जिसके बाद छठव्रती सेवन करती है। छठमाता को भोग लगाए गए प्रसाद को सगे-संबंधियों, मित्रों व परिवार के सदस्यों को दिया जाता है। छठव्रती नहाय खाय के बाद अगले दो दिनों तक नमक का सेवन नहीं करती है। पंचमी तिथि को दिन भर के उपवास के बाद छठव्रती शाम को पूरी-खीर अथवा पूरी-रसिया को भोग लगाकर उनका सेवन करती है। षष्ठी तिथि को भी निर्जला उपवास करने के बाद अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य दिया जाता है। सप्तमी सुबह उदयाचलगामी सूर्य की अराधना व अर्घ्य के बाद पूजा-पाठ के उपरांत ही छठव्रती अपना व्रत खोलती है। बिहार में छठ पर्व की विशेष ही महत्ता है।

पिंकसिटी प्रेस क्लब के स्थापना दिवस पर नौनिहालों ने जलवे बिखेरे

 

जयपुर ।। सम्पादक पवन कुमार चौधरी व जयपुर ब्यूरोचीफ प्रीति श्रीवास्तव की संयुक्त रिपोर्ट ।। पिंक सिटी प्रेस क्लब के 26वें स्थापना दिवस के आखिरी दिन आयोजित सम्मान समारोह के दौरान नौनिहालों ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अवार्ड वितरण के बीच नृत्यांशी कला सोसाईटी नन्हें एवं युवा कलाकारों ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुती ने सम्मान समारोह में मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया।



प्रेस क्लब परिसर में सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने की। कार्यक्रम की शुरूआत में कथक नृत्य के जाने माने प्रशिक्षक बृजकिशोर श्रीवास्तव के निदेर्शन में युवा कलाकार चित्रांशु श्रीवास्तव, अरबाज खान, मिहिका जैन व काव्या जैन ने कत्थक नृत्य के माध्यम से शिव वंदना की प्रस्तुती दी। इन कलाकारों ने कॉरियोग्राफर सह नृत्यांशी कला सोसाईटी की सचिव प्रीति श्रीवास्तव के निर्देशन में सुधा कत्थक पेश किए।


अवार्ड वितरण के बीच में गौरांवी शर्मा व क्रीति शर्मा ने श्वासहीन नृत्य पेश किए। जिसमें दोनों कलाकारों ने एक सांस में ही करीब साढ़े चार मिनट तक कत्थक नृत्य की प्रस्तुती दी। नृत्यांशी श्रीवास्तव व चित्रांशु श्रीवास्तव ने भूण हत्या जैसे मार्मिक विषय को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुती देकर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। अंत में दिया सोनी व विनिता शर्मा ने कलबेलिया नृत्य पेश किया।



मुख्य अतिथि के रूप में कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रभुलाल सैनी, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री सह विधायक घनश्याम तिवाड़ी, विधायक ललित मीणा व रामपाल मेघवाल ने अध्यक्ष राजेश पायलट के साथ संयुक्त रूप से पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पत्रकारों को मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इससे पहले क्लब अध्यक्ष एल.एल.शर्मा, महासचिव मुकेश मीणा, उपाध्यक्ष अभय जोशी, कोषाध्यक्ष राहुल गौतम एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों ने अवार्ड की घोषणा की।



बताते चलें कि पिंक सिटी प्रेस क्लब का 26वां स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत शनिवार को क्लब परिसर में किया गया। तीन दिवसीय समारोह के समापन के मौके पर ईशमधु तलवार, कमल जोशी व महेश गुप्ता को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, भरत सिसोदिया व संदीप शर्मा को प्रिंट मीडिया में उत्कृष्ट लेखन का अवार्ड दिया गया। दिनेश डांगी को बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक मिडिया रिपोर्टर अवार्ड, सौरभ पांथरी को नवोदित पत्रकार अवार्ड, बिजेंद्र जायसवाल को बेस्ट कैमरामैन अवार्ड, दिनेश बगड़ा एवं अनिल शर्मा को बेस्ट फोटोग्राफर, विमलेश शर्मा नीरज मेहरा व राधारमण शर्मा को विशेष अवार्ड दिया गया। क्लब परिसर में आयोजित फोटो प्रदर्शनी में सुनील शर्मा को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। जबकि रवि व्यास को द्वितीय व दिनेश सैनी को तृतीय पुरस्कार मिला। इसके अलावा पूर्व अध्यक्ष डा विरेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व महासचिव हरिश गुप्ता व मुकेश चौधरी को भी सम्मानित किया गया।

Monday 23 October 2017

रेल प्रशासन की नाकामी का नतीजा है 5 लोगों की मौत: बिक्की आनंद



धरहरा/मुंगेर ।। सम्पादक पवन कुमार चौधरी व उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट ।। धरहरा के समीप अदलपुर रेलवे हॉल्ट पर हुए रेल हादसे को लेकर एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिक्की आनंद ने रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक जताते हुए कहा कि हमारे जिला मुंगेर से सोमवार की सुबह-सुबह बेहद दर्दनाक खबर है। गंगा स्नान करने जा रही 5 महिलाओं की मौत ट्रेन की चपेट में आ जाने से हो गई है, जो दिल को झकझोंर देने वाली घटना है। इस घटना की वजह से पूरे मुंगेर जिले के लोगों में शोक है।
अदलपुर हॉल्ट पर ट्रेन से कटकर हुई पांच लोगों की मौत के लिए रेल प्रशासन को सीधे जिम्मेदार ठहराते हुए बिक्की आनंद ने कहा कि मुंगेर के जमालपुर-किऊल रेलखंड पर वर्षों से श्रमिक रेलगाड़ी (कुली गाड़ी) का ठहराव हो रहा है। हजारों की संख्या में प्रतिदिन यहां रेल कर्मचारी, छात्र बिना प्लेटफार्म के यात्रा करने को मजबूर है। वर्षों से आसपास के गांव के लोग अदलपुर को हॉल्ट बनाने की मांग कर प्लेटफार्म बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है। लेकिन रेल प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में सोई है। अगर रेल प्रशासन अदलपुर को हॉल्ट बनाकर प्लेटफार्म बना देती तो यह घटना कभी नहीं घटती। उन्होंने रेल प्रशासन को इस दिशा में जल्द ध्यान देने व मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने की मांग की है। साथ ही, घायलों को भी रेल प्रशासन की ओर से सहायता देने की मांग की है।

लोजपा जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती ने घायलों से की मुलाकात



धरहरा/मुंगेर ।। सम्पादक पवन कुमार चौधरी व उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट ।। सोमवार सुबह धरहरा व जमालपुर के बीच स्थित अदलपुर रेलवे हॉल्ट पर हुए रेल हादसे के मृतकों के परिजनों से लोजपा जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती ने सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम घर के बाहर मुलाकात की। श्री भारती ने उन्हें हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा जताया। वहीं, लोजपा जिलाध्यक्ष ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जाकर हादसे में घायल हुए लुखो देवी, कारु मांझी एवं मनोज दास से भी मुलाकात की। उन्होंने घायलों को भी हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया। घायलों से मुलाकात के दौरान युवा लोजपा के महासचिव विक्रम सिंह, लोजपा के महासचिव रविंद्र पासवान, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मोहम्मद महमूद आलम मौजूद थे।

हादसे पर सांसद वीणा देवी ने जताया शोक



धरहरा/मुंगेर ।। सम्पादक पवन कुमार चौधरी व उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट ।।  ट्रेन हादसे में मरने वाली छठव्रती महिलाओं की दुर्दांत मौत पर स्थानीय सांसद वीणा देवी एवं लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह ने गहरी संवेदना प्रकट की है। मृतकों के परिवार से दूरभाष पर बातचीत के दौरान अपनी ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सांसद वीणा देवी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम मृतक परिवार के साथ हैं। सरकार द्वारा मिलने वाली हर सहायता राशि मृतकों के परिजन को दिलवाई जाएगी। मृतक के परिजनों व घायलों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे लोजपा जिला अध्यक्ष राघवेंद्र भारती ने भी दुख प्रकट किए। मृतकों के परिजनों को भरोसा दिलाते हुए श्री भारती ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में सभी तरह के सहयोग देने का प्रयास करेंगे। सरकार की ओर से मिलने वाली सभी सहायता राशि उन्हें दिलवाने के लिए तत्पर रहेंगे। इसके बाद जिला अध्यक्ष राघवेंद्र भारती ने घायल व्यक्ति से मिलकर उनका हालचाल पूछा और हरसंभव सहयोग देने की बात कही। मौके पर युवा लोजपा के महासचिव विक्रम सिंह, लोजपा के महासचिव रविंद्र पासवान, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मोहम्मद महमूद आलम मौजूद थे।

ट्रेन हादसा में 4 महिलाओं की मौत और तीन घायल





धरहरा/मुंगेर ।। सम्पादक पवन कुमार चौधरी व उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट ।। सोमवार तड़के सुबह जमालपुर-किउल रेलखंड पर स्थित अदलपुर हॉल्ट पर एक ट्रेन की चपेट में आने से चार महिलाओं की कटकर मौत हो गई। इस भीषण हादसे में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने कई घंटों तक रेलवे ट्रैक को जाम रखा। इसके अलावा लोगों ने सड़क जाम कर भी अपना आक्रोश जताया।
बतातें चलें कि सोमवार को छठ व्रत के नहाय-खाय को लेकर धरहरा व आसपास के गांवों की महिलाएं सैकड़ों की संख्या में गंगा स्नान के लिए मुंगेर गंगा घाट जा रही थी। उक्त महिलाएं अदलपुर हॉल्ट से श्रमिक गाड़ी से जमालपुर व फिर वहां से सड़क मार्ग से मुंगेर गंगा घाट जाती। छठव्रति महिलाएं रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर श्रमिक गाड़ी का इंतेजार कर रही थी। कुहासा होने की वजह से ट्रेन के इंतेजार में खड़ी महिलाओं ने अप एवं डाउन दानों लाइनों पर ट्रेन को आते नहीं देख सकी। रेलवे ड्राइवर को पता नहीं चल सका की ट्रैक पर यात्री है और गाड़ी रौदते हुए चला गया ,जिसे 4 महिला की मौत तथा तीन घायल हो गए। मृत महिला में अनीता देवी ,रेखा देवी ,गीता देवी एवं बीजों देवी है, जबकि लुखो देवी ,कारु मांझी एवं मनोज दास घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। सभी मृत परिवार अदलपुर अमारी के निवासी हैं। मृत महिला में तीन महादलित से तथा एक यादव परिवार से हैं।
इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने रेलवे ट्रैक तथा सड़क को जाम कर दिया। काफी जद्दोजहद के बाद तथा जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना से प्रत्येक मृतक परिवार को 20 -20 हजार की राशि तथा आपदा विभाग द्वारा प्रत्येक परिवार को चार लाख देने की घोषणा के बाद जाम समाप्त हुआ। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। धरहरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजीत कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। बीडीओ ने कबीर अंत्येष्टि के तहत प्रत्येक पीड़ित परिवार को तुरंत 3-3 हजार देने का आदेश जारी किया। उन्होंने अदलपुर अमारी पंचायत के मुखिया से बात कर उन्हें तुरंत सहायता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी मृतक गरीब परिवार से हैं। इसलिए उनके शवों के दाह संस्कार के लिए इस राशि की सख्त जरुरत है।

Sunday 22 October 2017

जदयु : पाँच सदस्यीय जिला स्तरीय अनुशासन कमिटी का गठन



मुंगेर || उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट  || जदयु पार्टी द्वारा एक बैठक आयोजित कर पाँच सदस्यीय जिला स्तरीय अनुशासन कमिटी का गठन किया गया। बैठक में अध्यक्ष पद पर  बुद्धिजीवी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद यादव उर्फ अनिल यादव को मनोनीत किया गया।वही युवा जदयू के अध्यक्ष शाहिद अख्तर उर्फ़ गुड्डू राईन जिला कोषाअध्यक्ष कुमार कृष्ण चंद्र बाबु जिला प्रवक्ता मिथिलेश मंडल,जिला सचिव राजीव प्रसाद सिंह को सदस्य मनोनीत किया गया।

Friday 20 October 2017

ट्रेन की चपेट में आने से चार भैसों की मौत



मुंगेर/धरहरा ।।  उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश व लालमोहन महाराज की रिपोर्ट ।। जमालपुर-किउल रेलखंड पर धरहरा स्टेशन के पश्चिमी छोर पर स्थित गेट संख्या 19 के पास तेज रफ्तार से आ रही डाउन फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से चार भैसों की कटकर मौत हो गई। जिससे करीब 3 घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। घटना शुक्रवार सुबह करीब छह बजे की है, जब किउल की ओर से आ रही 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन की इंजन के आगे पटरी पर अचानक चार भैस आ गया। ट्रेन की चपेट में आने के बाद चारों भैंसों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हालांकि इस घटना की वजह से उक्त ट्रेन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। फरक्का एक्सप्रेस अपनी रफ्तार में ही वहां से निकल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने गैंगमैनों की मदद से ट्रैक पर पड़े शव को हटवाया। भैसों के शव को हटाने में रेल अधिकारी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 3 घंटे 20 मिनट की मशक्कत के बाद रेल पटरी को खाली कराते हुए रेल परिचालन सामान्य रूप से बहाल किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो, रेल की पटरी के समीप स्थित धान के खेत से चरकर भैंस अचानक रेल पटरी की ओर आ गए जहां दूसरी ओर से तेज रफ्तार में फरक्का एक्सप्रेस आ रही थी। भैसों के कटने के बाद शव पड़े होने की वजह से अप एवं डाउन लाइन पर रेल सेवा बाधित रही। पूरब की ओर से आने वाली 73421 अप जमालपुर-किउल पैसेंजर दशरथपुर रेलवे स्टेशन पर व 13119 अप सियालदह-वाराणशी एक्सप्रेस जमालपुर रेलवे स्टेशन पर रूकी रही। वहीं, पश्चिम की ओर से आने वाली 53616 डाउन गया-जमालपुर पैसेंजर, 53042 डाउन जयनगर-हावड़ा पैसेंजर, 53480 डाउन किउल-जमालपुर पैसेंजर, 13236 डाउन दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें जहां-तहां रूकी रही।

शांतिपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया दिवाली



मुंगेर ।।  उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश व लालमोहन महाराज की रिपोर्ट ।। धरहरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में दीपों का पर्व दिवाली धूमधाम से मनाया गया। धरहरा दक्षिण पंचायत के दो जगहों पर लक्ष्मी मंदिर में स्थापित लक्षमी-गणेश की मूर्ति की पूजा-अर्चना की गई। साथ ही मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन किया गया। वहीं, दूसरी ओर नक्सल प्रभावित बंगलवा एवं आजिमगंज में श्रद्धालुओं ने माता काली की मूर्ति स्थापना कर पूजा अर्चना की। गुरूवार को माता काली की पूजा के बाद पूजा समिति की ओर से प्रसाद वितरण किया गया।

सरपंच के घर शौचालय नहीं बने होने पर बिफरे समन्वयक




मुंगेर/धरहरा ।।  उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश व लालमोहन महाराज की रिपोर्ट ।।  लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत खुले में शौंच से मुक्त करने के लिए एक ओर जहां जिले के पदाधिकारी व कर्मचारी दिन-रात एक किए हुए हैं, वहीं दूसरी ओर जनता के प्रतिनिधियों के घर शौचालय नहीं होना सरकार के इस अभियान की सफलता पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। धरहरा प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा करने आए जिला समन्वयक नीरज कुमार सारोबाग पंचायत पहुंचे, तो वहां के सरपंच व कई वार्ड सदस्यों के घर भी शौचालय नहीं होने की बात सुनकर विफर पड़े। उन्होंने कहा कि जब जनता के प्रतिनिध ही खुले में शौच करेंगे, तो ग्रामीणों को खुले में शौच करने से कैसे रोका जा सकेगा। खुले में शौच से मुक्त करने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई योजना व इसकी महत्ता के बारे में ग्रामीणों से पहले जनता के प्रतिनिधियों को समझना होगा। इसपर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए समन्वयक ने जनता के प्रतिनिधियों को हर हाल में अपने घरों में शौचालय बनाने के लिए 5 नवम्बर तक का अल्टीमेटम दिया। साथ ही पंचायत के सभी वार्डों को आगामी 15 नवम्बर तक खुले में शौच से मुक्त करने हेतु शौचालय निर्माण के लिए पंचायत के मुखिया अमिरका देवी को निर्देश दिया। हालांकि पंचायत के वार्ड संख्या 10 व 13 में बनाए गए शौचलय के लिए मुखिया को धन्यवाद दिया। वहीं अमारी पंचायत के कई वार्डों के भ्रमण के दौरान जिला समन्वयक नीरज कुमार ने ग्रामीणों को खुले में शौच के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए कहा कि खुले में शौच के दौरान खासकर महिलाओं के साथ कई अप्रिय घटना घटित हुई है। अपने घर की महिलाओं की ईज्जत सुरक्षित रखने के लिए घर में शौचालय होना आवश्यक है। शौचालय को शौचालय नही ईज्जत घर समझकर बनाएं। साथ ही उन्होंने खुले में शोच की वजह से फैलने वाली गंभीर बिमारियों के बारे में भी ग्रामीणों को अवगत कराया। इस दौरान प्रखंड समन्वयक मो शाहबाज आलम, सारोबाग मुखिया प्रतिनिधि रणवीर यादव उर्फ राणा यादव, अमित कुमार, संतोष कुमार, नीरू निरंजन राम, अमारी के वार्ड सदस्य पांडव गुप्ता नीरज यादव ने भी गांव का भ्रमण किया।

Thursday 19 October 2017

नक्सल क्षेत्र में एसपी ने मिठाईयां बांट मनाई दिवाली



मुंगेर ।।  उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश व लालमोहन महाराज की रिपोर्ट ।। धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित आजिमगंज पंचायत के पैसरा गांव में गुरूवार को जिला पुलिस कप्तान आशीष भारती ने स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर वहां के ग्रामीणों के साथ मिलकर दिवाली मनाई। एसपी ने स्थानीय ग्रामीणों के बीच मिठाई का पैकेट वितरण किया। एसपी ने युवाक युवतियों को पटाखें का पैकेट व नन्हें बच्चों को फुलझड़ियां प्रदान करते हुए उनके साथ मिलजुलकर पटाखे भी छोड़े। अपने बच्चों के साथ एसपी को पटाखे छोड़ते देख ग्रामीण भाव-विभोर हो उठे। इस मौके पर एसपी आशीष भारती  ने ग्रामीणों से दिपावली पर्व के महत्ता व इससे जुड़े इतिहास पर भी चर्चा की। गांव में बिजली की अनुपलब्धता, स्वास्थ्य-शिक्षा-शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने, वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास व बासगीत पर्चा नहीं मिलने के अलावा नक्सली के गढ़ पैसरा जंगल में अपना खेत गंवाने का दर्द सुनाते हुए ग्रामीणों ने दिवाली के उपहार के रूप में घर के पास स्थित खाली पड़े सरकारी जमीन पर खेती-बाड़ी करने की स्वीकृति मांगी। एसपी ने ग्रामीणों की मांग पर आश्वासन देते हुए कहा कि इस मसले पर जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह से बातचीत कर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। वहीं मौके पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान एसपी आशीष भारती ने कहा कि सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से जुड़ने वाली हर सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दी है। इसके तहत सवा लाख बाबा से चोरमरा गांव को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के इस गांव को विकसित करने के लिए भी स्वास्थ्य - शिक्षा -शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था करने की योजना है। इस अवसर पर जमालपुर पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार शर्मा, धरहरा थानाध्यक्ष दूबे देवगुरू, लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष नवनीश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार पासवान, हरिहर राम, आजिमगंज पंचायत के मुखिया योगेंद्र कोड़ा, सरपंच जालेश्वर कोड़ा, पूर्व मुखिया अजय राय, पूर्व सरपंच विजय कुमार सिंह, समाजसेवी भाई संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य रविश कुमार यादव, संजय यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

BEST WISHES OF DIWALI TO ALL VIEWERS OF NAVHINDUSTAN NEWS

HAPPY  DIWALI  2017


May the Divine Light of Diwali Spread into your
Life Peace, Prosperity, Happiness and Good Health.
Happy Deepawali



                                 - JOURNALIST PAWAN KUMAR CHOUDHARY

Monday 16 October 2017

केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव बने योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के मुख्य संरक्षक !



पटना || प्रमुख सम्पादक महेंद्र झा एवं बिहार सम्पादक पवन कुमार चौधरी की संयुक्त रिपोर्ट || केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के मुख्य संरक्षक बनाए गए। रविवार को एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव निशांत कुमार ने केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक पद के लिए एक प्रस्ताव-पत्र सौंपा। श्री यादव ने निशांत कुमार के प्रस्ताव-पत्र को ग्रहण करते हुए एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक पद को स्वीकार कर लिया।

रविवार को योग एसोसिएशन ऑफ बिहार की दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पटना में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के निजी आवास पर मुलाकात की। एसोसिएशन की ओर से दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में निशांत कुमार व पवन कुमार चौधरी शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल के प्रस्ताव पर विचार करते हुए केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने योग एसोसिएशन के कार्यप्रणाली की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि योग भारत की संस्कृति का एक हिस्सा है। भारत की इस पौराणिक संस्कृति को सर्वप्रथम देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाकर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे कई संगठनों से जुड़े हुए हैं। योग के मुहिम से जुड़ना उनके लिए एक नया अनुभव होगा। छोटे-छोटे बच्चों व युवा वर्ग के बेरोजगार छात्र-छात्राओं को योग खेल प्रतियोगिता के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा व खेल के क्षेत्र में विकसित कर उनका चौमुखी विकास किया जा सकता है।
एसोसिएशन के दोनों सदस्यों निशांत कुमार एवं पवन कुमार चौधरी ने केंद्रीय मंत्री को योग एसोसिएशन ऑफ बिहार से जुड़ी सभी दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि एसोसिएशन के माध्यम से योग के तीनों स्वरूपों स्वास्थ्य, शिक्षा व खेल को जोड़ने का प्रयास है। एक ओर जहां योग मनुष्य को स्वस्थ बनाता है, वहीं योग शिक्षा एक स्वस्थ व सुसंस्कृत समाज का निर्माण करने में सहायक है। जबकि योग को खेल का स्वरूप देकर नौनिहालों व युवाओं को एक बेहतर भविष्य दिया जा सकता है। 

Sunday 15 October 2017

मुंगेर👉युगलकिशोर राय को जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने से कार्यकर्ताओं में उत्साह।

मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश।

मुंगेर।जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर युगल किशोर राय को युवा जदयू के प्रवक्ता आदेश आनंद  ने ख़ुशी जाहिर की उनके उपाध्यक्ष बनने पर संग़ठन काफी मजबूत होगा। बधाई देने वालों में जिला महासचिव संजीव कुमार सिंह उर्फ सालिग्राम सिंह,मिथिलेश मंडल,रोहित रंजन यादव,रवि मंडल,रोहित कुमार सिन्हा,पप्पू मंडल सहित अन्य जदयू नेता शामिल थे।

Saturday 14 October 2017

मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।


 जमालपुर।गुरुवार को रामपुर महावीर मन्दिर जमालपुर के प्रांगण में बजरंगदल नगर इकाई जमालपुर की एक शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक की गयी। जिसकी अध्यक्षता नगर संयोजक प्रीतम आर्य ने किया।
जिसमे जमालपुर नगर में शांतिपूर्ण तरीके से दीपावली व काली पूजा पूर्व वर्ष के भांति इस वर्ष भी दीपावली व काली पूजा मूर्ति विसर्जन में कोई व्यवधान उतपन्न न हो इसके लिए प्रशासन व आम नागरिक बंधुओ से सहयोग के अपेक्षा बजरंग दल रखती है।

इस बैठक को संबोधित करते हुए नगर संयोजक प्रीतम आर्य ने जमालपुर के दुकानदार व सभी नागरिकों से विन्रम अपील करते हुए कहा की वह देवी-देवताओं के फ़ोटो व रैपर वाले पटाखें न ले, श्री आर्य ने कहा की दीपावली के सुअवसर पे सभी पटाखा दुकानदार दिल खोल के पटाखा बेचें परन्तु हमारे धर्म और देवी-देवताओं पर व हमारी आस्था का भी जरूर ख्याल रखे। अगर किसी दुकानदार को देवी-देवताओँ के फ़ोटो व रैपर वाले पटाखा बेचते पकड़ा गया तो उस पर किसी के धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाने व क़ानूनी करवाई के तहत क़ानूनी करवाई की जायेगी चाहे व किसी भी धर्म से सम्बंधित हो।

👉धर्म से बढ़ कर कोई नही।
जिस तरह जो देवी-देवताओँ वाली पटाखा को आग लगा व रैपर को रोड पर फेक कर मजे लेते है क्या वह इसी जगह अपने परिवारों के फ़ोटो व रैपर के साथ करेंगे, अगर नही तो हमारे पूजनीय के साथ ऐसा क्यू , अगर सुप्रीम कोर्ट को डेल्ही का ख्याल रखना है तो हमारी आस्था का भी ख्याल रखे।बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि जिला सह-संयोजक आशीष कुमार ने कहा की इस दीपावली व काली पूजा मूर्ति विसर्जन में असमाजिक तत्वों पर सभी बजरंगिओ के द्वारा पैनी नजर रहेंगी, सभी भक्तगण अफवाहों से सावधान रहे।
 बैठक में मुख्य रूप से- नगर गौ रक्षा प्रमुख रोहित राउत जी, नगर सुरक्षा प्रमुख रविशंकर जी, नगर मिलन केंद्र प्रमुख आकाश गुप्ता जी, नगर ब्लोपसना प्रमुख राजा कुमार जी, नगर महाविद्यालय प्रमुख कुणाल वर्मा उपस्थित थे।

मुंगेर/सफियाबाद👉जबतक भूखा इंसान रहेगा,धरती पर तूफान रहेगा : पप्पू यादव।

मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

मुंगेर/सफियाबाद।शनिवार को जुगाड़ गाड़ी(हुडहुडिया) के चालको की एक आवश्यक बैठक सफियाबाद स्तिथ कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में विनो यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में उपस्थित सैकड़ो जुगाड़ गाड़ी चालको ने सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव के संरक्षण में जुगाड़ गाड़ी चालक संघ का गठन कर सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव को आंदोलन का नेतृत्व सौपा,वही बैठक के बाद अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए कुछ देर के लिए एनएच-80 जामकर अपने आक्रोश का इज़हार किया।

इसके पूर्व बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष सह संघ के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि जब तक भूखा इंसान रहेगा,धरती पर तूफान रहेगा।

उन्होंने कहा कि पड़ोस के कई जिले के प्रशासन समझौतावादी प्रक्रिया अपना कर जुगाड़ गाड़ी को चलने की इजाजत प्रदान दी है।लेकिन मुंगेर जिला के प्रशासन  गरीबो के भावनाओ पर जज्बातों से खेल रही है।जिसे हमलोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 16 अक्टूबर को जिला प्रशासन से मिलकर जुगाड़ गाड़ी चालको के परेशानी के संदर्भ में ज्ञापन सौंपने एवं न्यायोचित कार्यवाही नही होने पर आगामी 2 नवंबर को जिला समाहरणालय पर विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में मुख्य रूप से सपा के मो.आजम,रामनाथ राय, मनोज क्रांति,अमरशक्ति, कुमार प्रभाकर,मिथलेश यादव के साथ ही विनोद सिंह,चंद्रशेखर मंडल,मो.इकबाल,गुरुदेव कुमार,विनोद यादव, अनिल साह, वीरेंद्र साव,मनीष कुमार, कन्हैया साव, विक्रम कुमार,प्रमोद चौधरी, मनोज मांझी,विजय तांती,विनोद मंडल,चंचल कुमार,शेखर यादव सहित सैकड़ों जुगाड़ गाड़ी चालक उपस्थित थे।



मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

मुंगेर।
शनिवार को युवा जदयू जिलाध्यक्ष शाहिद अख्तर उर्फ गुड्डू राइन ने बयान जारी कर कहा की आरजेडी के नेता एवं कार्यकर्ता सृजन घोटाला एवं बटेश्वर गंगा पंप नहर सिंचाई योजना पर ओछी राजनीति  कर रहे हैं जिस संगठन का नेता इसका पूरा परिवार भ्रष्टाचार घोटाला एवं वंशवाद से दामन दागदार हो लालू प्रसाद यादव जी एवम उनका पूरा परिवार आज सीबीआई इनकम टैक्स ई डी को अपने गुनाहों का जवाब देते देते थक नहीं रहे हैं उनके कार्यकर्ताओं का नैतिकता नहीं बनता है कि नीतीश कुमार जी जैसे स्वच्छ छवि के नेता पर आरोप लगावे रही बात बटेश्वर  पंप नहर सिंचाई योजना की इस संबंध में माननीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागीय पदाधिकारियों को पूरी जांच का जिम्मा सौंपा जांच उपरांत कहलगांव एनटीपीसी के द्वारा नाहर के अंदर खुदाई के कारण यह समस्या उत्पन्न होगी जिसे NTPC प्रबंधन ने स्वीकार किया और माननीय मंत्री ललन सिंह जी के सख्त रवैया कारण अपने खर्च पर NTPC ने इस योजना को करने का आश्वासन दिया इसलिए आरजेडी के लोग को इन सब पर राजनीति करने का कोई औचित्य नहीं बनता है क्योंकि विकास क्या होता है इन्हें नहीं मालूम है

Thursday 12 October 2017

मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

मुंगेर। गुरुवार को छात्र जिलाध्यक्ष विक्की गुप्ता के आवास पे छात्र संध चुनाव रदद होने  को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता छात्र जिलाध्यक्ष ने की छात्र जदयु के जिलाध्यक्ष विक्की गुप्ता ने कहा छात्र संध चुनाव का छात्र जद यु ने बहिष्कार किया था | कैसा चुनाव जब 60% छात्र चुनाव से बंचित रहेगे तो चुनाव का कोई ओचित्य नही है लिंगदोह कमिटी का साफ़ निर्देश है की चुनाव में 85% छात्र की उपस्तिथि होनी चाहिए।

जब की 45% छात्र ही  चुनाव में भाग ले रहे है बैठक के मुख्य अतिथि जद यु के जिलाध्यक्ष संतोष सहनी ने कहा की छात्र जद यु का आन्दोलन एकदम जायज़ है क्युकी चुनाव में जब छात्र ही नहीं भाग लेगे तो चुनाव का अस्तित्व क्या रहेगा। हमारे मुख्यमंत्री समेत बहुत से बड़े नेता छात्र आन्दोलन के उपज है।और पूरी तैयारी से छात्र जद यु चुनाव लड़ेगी छात्र  जद यु के साथ हमेशा जनता दल यु मुंगेर साथ रहेगी,और अपना समर्थन पूर्ण रूप से देगी।

छात्र जदयु के नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंटू ने कहा चुनाव जितने के लिए सिद्धांत से कोइ समझोता नहीं करेगी और पूरी मजबूती के साथ विक्की गुप्ता के नेतृत्व में छात्र जद यु पुरे दम ख़म के साथ लड़ेगी बैठक में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राजेश कुमार उपाध्यक्ष नीरज यादव कलमजीवी के जिलाध्यक्ष रोहित कुमार सिन्हा मीडिया प्रभारी आदेश आनंद  छात्र जदयु के उपाध्यक्ष विश्वजीत यादव मनीष कुमार मौजूद थे।

Tuesday 10 October 2017

खेल मंत्री बने योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार के नए सभापति



पटना || प्रमुख सम्पादक महेंद्र झा एवं बिहार सम्पादक पवन कुमार चौधरी की संयुक्त रिपोर्ट || बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री (खेल मंत्री) कृष्ण कुमार ऋषि ने मंगलवार को योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सभापति का पद स्वीकार कर लिया है। योग एसोसिएशन बिहार के नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने नई सचिवालय, पटना स्थित खेल मंत्री के कार्यालय में उनसे मुलाकात की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा ने खेल मंत्री को एक प्रस्ताव-पत्र सौंपा। खेल मंत्री ने योग एसोसिएशन बिहार के सभापति पद को स्वीकार करते हुए प्रस्ताव-पत्र ग्रहण किया। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत के हर घर में योग का अलख जागते हुए विश्व के सभी 193 देशों में योग का परचम लहराना है। मोदी जी के इस सपने को पूरा करने की दिशा में प्रयत्नशील है। मौके पर एसोसिएशन के महासचिव निशांत कुमार ने खेल मंत्री को सभी दस्तावेज दिखाते हुए एसोसिएशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने खेल मंत्री से कहा कि बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन दिखाते हुए एशिया स्तर के प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। ये खिलाड़ी अब अपना लोहा विभिन्न एशियाई देशों के खिलाड़ियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए महासचिव निशांत कुमार ने खेलमंत्री को बताया कि योग एसोसिएशन ऑफ बिहार को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई महत्वपूर्ण खेल संगठनों से संबद्धता प्राप्त है। अंतर्राष्ट्रीय योग खेल महासंघ (स्वीट्जरलैंड) से मान्यता प्राप्त अखिल भारतीय योग खेल संघ के अलावे भारतीय योग महासंघ, अष्टांग योग संस्थान भारत से सम्बद्ध है। योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वाधान में समय-समय पर प्रखंड स्तरीय, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय योग खेल चैम्पियनशीप आयोजित कर बिहार के प्रतिभागी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के योग खेल प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाता है।
विभिन्न योग खेल प्रतियोगिताओं में कोच की भूमिका निभाने वाले योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयोजक मृगांग राज ने खेल मंत्री को बताया कि सितम्बर 2017 में छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय योग खेल प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे मुंगेर जिला के दो खिलाड़ियों अनिशा कुमारी ने रजत पदक व आनंद कुमार ने कास्य पदक पर कब्जा जमाकर बिहार का मान बढ़ाया। इन दोनों सफल खिलाड़ियों का चयन 2018 में श्रीलंका में होने वाले एशियाई योग खेल प्रतियोगिता के लिए हो गया है। बिहार के ये दो खिलाड़ी एशिया स्तरीय योग खेल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस मौके पर खेल मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सभापति की भुमिका में वे बिहार के योग खिलाड़ियों को एक नई दिशा प्रदान करने का प्रयास करेंगे ताकि बिहार के प्रतिभाशाली योग खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो सके।
मौके पर पवन कुमार, अभिजीत कुमार, जलेश्वर सिंह, प्रभु सिंह व कई अन्य लोग मौजूद थे।