जयपुर ।। सम्पादक पवन कुमार चौधरी व जयपुर ब्यूरोचीफ प्रीति श्रीवास्तव की संयुक्त रिपोर्ट ।। पिंक सिटी प्रेस क्लब के 26वें स्थापना दिवस के आखिरी दिन आयोजित सम्मान समारोह के दौरान नौनिहालों ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अवार्ड वितरण के बीच नृत्यांशी कला सोसाईटी नन्हें एवं युवा कलाकारों ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुती ने सम्मान समारोह में मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया।
प्रेस क्लब परिसर में सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने की। कार्यक्रम की शुरूआत में कथक नृत्य के जाने माने प्रशिक्षक बृजकिशोर श्रीवास्तव के निदेर्शन में युवा कलाकार चित्रांशु श्रीवास्तव, अरबाज खान, मिहिका जैन व काव्या जैन ने कत्थक नृत्य के माध्यम से शिव वंदना की प्रस्तुती दी। इन कलाकारों ने कॉरियोग्राफर सह नृत्यांशी कला सोसाईटी की सचिव प्रीति श्रीवास्तव के निर्देशन में सुधा कत्थक पेश किए।
अवार्ड वितरण के बीच में गौरांवी शर्मा व क्रीति शर्मा ने श्वासहीन नृत्य पेश किए। जिसमें दोनों कलाकारों ने एक सांस में ही करीब साढ़े चार मिनट तक कत्थक नृत्य की प्रस्तुती दी। नृत्यांशी श्रीवास्तव व चित्रांशु श्रीवास्तव ने भूण हत्या जैसे मार्मिक विषय को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुती देकर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। अंत में दिया सोनी व विनिता शर्मा ने कलबेलिया नृत्य पेश किया।
मुख्य अतिथि के रूप में कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रभुलाल सैनी, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री सह विधायक घनश्याम तिवाड़ी, विधायक ललित मीणा व रामपाल मेघवाल ने अध्यक्ष राजेश पायलट के साथ संयुक्त रूप से पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पत्रकारों को मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इससे पहले क्लब अध्यक्ष एल.एल.शर्मा, महासचिव मुकेश मीणा, उपाध्यक्ष अभय जोशी, कोषाध्यक्ष राहुल गौतम एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों ने अवार्ड की घोषणा की।
बताते चलें कि पिंक सिटी प्रेस क्लब का 26वां स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत शनिवार को क्लब परिसर में किया गया। तीन दिवसीय समारोह के समापन के मौके पर ईशमधु तलवार, कमल जोशी व महेश गुप्ता को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, भरत सिसोदिया व संदीप शर्मा को प्रिंट मीडिया में उत्कृष्ट लेखन का अवार्ड दिया गया। दिनेश डांगी को बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक मिडिया रिपोर्टर अवार्ड, सौरभ पांथरी को नवोदित पत्रकार अवार्ड, बिजेंद्र जायसवाल को बेस्ट कैमरामैन अवार्ड, दिनेश बगड़ा एवं अनिल शर्मा को बेस्ट फोटोग्राफर, विमलेश शर्मा नीरज मेहरा व राधारमण शर्मा को विशेष अवार्ड दिया गया। क्लब परिसर में आयोजित फोटो प्रदर्शनी में सुनील शर्मा को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। जबकि रवि व्यास को द्वितीय व दिनेश सैनी को तृतीय पुरस्कार मिला। इसके अलावा पूर्व अध्यक्ष डा विरेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व महासचिव हरिश गुप्ता व मुकेश चौधरी को भी सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com