Thursday, 12 October 2017

मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

मुंगेर। गुरुवार को छात्र जिलाध्यक्ष विक्की गुप्ता के आवास पे छात्र संध चुनाव रदद होने  को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता छात्र जिलाध्यक्ष ने की छात्र जदयु के जिलाध्यक्ष विक्की गुप्ता ने कहा छात्र संध चुनाव का छात्र जद यु ने बहिष्कार किया था | कैसा चुनाव जब 60% छात्र चुनाव से बंचित रहेगे तो चुनाव का कोई ओचित्य नही है लिंगदोह कमिटी का साफ़ निर्देश है की चुनाव में 85% छात्र की उपस्तिथि होनी चाहिए।

जब की 45% छात्र ही  चुनाव में भाग ले रहे है बैठक के मुख्य अतिथि जद यु के जिलाध्यक्ष संतोष सहनी ने कहा की छात्र जद यु का आन्दोलन एकदम जायज़ है क्युकी चुनाव में जब छात्र ही नहीं भाग लेगे तो चुनाव का अस्तित्व क्या रहेगा। हमारे मुख्यमंत्री समेत बहुत से बड़े नेता छात्र आन्दोलन के उपज है।और पूरी तैयारी से छात्र जद यु चुनाव लड़ेगी छात्र  जद यु के साथ हमेशा जनता दल यु मुंगेर साथ रहेगी,और अपना समर्थन पूर्ण रूप से देगी।

छात्र जदयु के नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंटू ने कहा चुनाव जितने के लिए सिद्धांत से कोइ समझोता नहीं करेगी और पूरी मजबूती के साथ विक्की गुप्ता के नेतृत्व में छात्र जद यु पुरे दम ख़म के साथ लड़ेगी बैठक में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राजेश कुमार उपाध्यक्ष नीरज यादव कलमजीवी के जिलाध्यक्ष रोहित कुमार सिन्हा मीडिया प्रभारी आदेश आनंद  छात्र जदयु के उपाध्यक्ष विश्वजीत यादव मनीष कुमार मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com