Sunday, 29 October 2017

मुंगेर सांसद वीणा देवी ने किया 44वीं जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन



पटना ।। सम्पादक पवन कुमार चौधरी व उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट ।। बाढ़ प्रखंड अंतर्गत अथमलगोला के रूपस गांव में तीन दिवसीय बिहार राज्य 44वीं जूनियर बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हो गया। बिहार राज्य कबड्डी संघ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मुंगेर की सांसद वीणा देवी, पूर्व सांसद सह लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह, बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, सद्भावना खेल-कूद अकादमी अथमलगोला के सचिव धीरज सिंह चैहान, प्रखंड प्रमुख सुषमा देवी, रविशंकर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बालिका वर्ग में बेगूसराय और पूर्णिया के बीच खेला गया। इस मैच में बेगूसराय ने पूर्णिया को 50-18 के बड़े अंतराल से पराजित किया। बालिका वर्ग के एक अन्य मुकाबले में पटना ने गया को 35-16 के अंतर से पराजित किया। बालक वर्ग का पहला मुकाबला पटना और लखीसराय के बीच हुआ। जिसमें पटना ने लखीसराय को 48-35 से हरा दिया। बालक वर्ग में दूसरा मुकाबला वैशाली और कटिहार के बीच हुआ। इस मैच में कटिहार ने बाजी मार ली। कटिहार ने वैशाली को बुरी तरह से पछाड़ते हुए 50-26 से पराजित कर दिया। वहीं बालक वर्ग के अन्य मुकाबलों में खगड़िया ने सारण को 41-22 के अंतर से बेगूसराय ने मुजफ्फरपुर को 31-14 के अंतर से पराजित किया। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मुकुंद कुमार, कोषाध्यक्ष राणा उदय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, उपसचिव अरविंद कुमार, सत्येंद्र सिंह, शत्रुध्न प्रसाद सिंह उर्फ गांधाी जी, चंद्रशेखर प्रसाद, विनय कुमार सिंह, मिथलेश शर्मा, मनीष कुमार संजीव कुमार, व संतोष गिरी सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com