Monday, 30 October 2017

मुंगेर/जमालपुर👉 श्रमिक गाड़ी बंद होने से आहत सपा ने प्रधानमंत्री व रेलमंत्री का पुतला फूंका।


मुंगेर | |उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट | |  155 वर्षो से इस प्रक्षेत्र में चल रहे रेलवे श्रमिक गाड़ी के आगामी 1नवम्बर से बंद होने के घोषणा से आहत समाजवादी पार्टी की स्थानीय इकाई ने स्थानीय जमालपुर रेलवे स्टेशन चौक पर प्रधानमंत्री और रेलमंत्री का पुतला फूंक अपने आक्रोश का इजहार किया।

नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में दर्ज़नो सपा कार्यकर्ताओं ने मारवाड़ी धर्मशाला से मोदी और पीयूष गोयल का पुतला जुलूस निकाल रेलवे स्टेशन चौक पहुँच कर पुतला दहन किया।

इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जमालपुर कारखाना की उपेक्षा बंद करो,नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद,पीयूष गोयल होश में आओ,जमालपुर कारखाना के साथ सौतेलापन बंद करो,श्रमिक गाड़ी के परिचालन पर लगी रोक अविलम्ब निरस्त करो,इंकलाब जिंदाबाद, केंद्र सरकार मुर्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे।



इस मौके पर नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहा कि श्रमिक गाड़ी का बंद करने का फैसला,इस प्रक्षेत्र की अनदेखी है,लगातार जमालपुर रेल से जुड़े विभागों और पदों को समाप्त किया जा रहा है।जिसे समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

वहीं मौके पर मुख्यतौर पर उपस्थित पार्टी के जिला सचिव अमरशक्ति एवं धरहरा प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार इस प्रक्षेत्र के भावनाओ के साथ खिलवाड़ करती आ रही हैं।जिसके कारण जमालपुर रेल क्षेत्र का लगातार ह्वास हो रहा है,जिसे हमलोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।

मौके पर सचिव शैलेश प्रजापति,मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति,युवजन सभा के सचिव कुमार प्रभाकर,सर्वजीत कुमार छोटू,रूपेश कुमार छोटू,मिक्की मंडल,राजीव पटवा,किशोर मंडल,राजकुमार यादव,त्रिदर्शन कुमार अरमान आलम,निखिल शर्मा,राहुल पासवान सहित दर्जनों सपाई मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com