Monday, 23 October 2017

ट्रेन हादसा में 4 महिलाओं की मौत और तीन घायल





धरहरा/मुंगेर ।। सम्पादक पवन कुमार चौधरी व उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट ।। सोमवार तड़के सुबह जमालपुर-किउल रेलखंड पर स्थित अदलपुर हॉल्ट पर एक ट्रेन की चपेट में आने से चार महिलाओं की कटकर मौत हो गई। इस भीषण हादसे में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने कई घंटों तक रेलवे ट्रैक को जाम रखा। इसके अलावा लोगों ने सड़क जाम कर भी अपना आक्रोश जताया।
बतातें चलें कि सोमवार को छठ व्रत के नहाय-खाय को लेकर धरहरा व आसपास के गांवों की महिलाएं सैकड़ों की संख्या में गंगा स्नान के लिए मुंगेर गंगा घाट जा रही थी। उक्त महिलाएं अदलपुर हॉल्ट से श्रमिक गाड़ी से जमालपुर व फिर वहां से सड़क मार्ग से मुंगेर गंगा घाट जाती। छठव्रति महिलाएं रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर श्रमिक गाड़ी का इंतेजार कर रही थी। कुहासा होने की वजह से ट्रेन के इंतेजार में खड़ी महिलाओं ने अप एवं डाउन दानों लाइनों पर ट्रेन को आते नहीं देख सकी। रेलवे ड्राइवर को पता नहीं चल सका की ट्रैक पर यात्री है और गाड़ी रौदते हुए चला गया ,जिसे 4 महिला की मौत तथा तीन घायल हो गए। मृत महिला में अनीता देवी ,रेखा देवी ,गीता देवी एवं बीजों देवी है, जबकि लुखो देवी ,कारु मांझी एवं मनोज दास घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। सभी मृत परिवार अदलपुर अमारी के निवासी हैं। मृत महिला में तीन महादलित से तथा एक यादव परिवार से हैं।
इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने रेलवे ट्रैक तथा सड़क को जाम कर दिया। काफी जद्दोजहद के बाद तथा जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना से प्रत्येक मृतक परिवार को 20 -20 हजार की राशि तथा आपदा विभाग द्वारा प्रत्येक परिवार को चार लाख देने की घोषणा के बाद जाम समाप्त हुआ। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। धरहरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजीत कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। बीडीओ ने कबीर अंत्येष्टि के तहत प्रत्येक पीड़ित परिवार को तुरंत 3-3 हजार देने का आदेश जारी किया। उन्होंने अदलपुर अमारी पंचायत के मुखिया से बात कर उन्हें तुरंत सहायता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी मृतक गरीब परिवार से हैं। इसलिए उनके शवों के दाह संस्कार के लिए इस राशि की सख्त जरुरत है।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com