Tuesday, 24 October 2017

दिवाली मिलन समारोह में एक दूसरे को दी दिवाली की बधाई



जयपुर ।। सम्पादक पवन कुमार चौधरी व जयपुर ब्यूरोचीफ प्रीति श्रीवास्तव की संयुक्त रिपोर्ट ।। पिंक सिटी जयपुर में सोमवार की शाम समारोहपूर्वक दिवाली मिलन समारोह मनाया गया। संस्कृति युवा संस्था द्वारा ईपी के मुग़ल गार्डन में आयोजित दिवाली मिलन समारोह की अध्यक्षता पंडित सुरेश मिश्रा ने किया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।


दिवाली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि सचिन पायलट ने इस मौके पर आगामी 4 फरवरी को होने वाली जयपुर मैराथन का पोस्टर लॉन्च किया। समारोह के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि हर साल की तरह इस बार का दिवाली मिलन समारोह यादगार बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान के अलग-अलग हिस्से से सैकड़ों लोगों को आमंत्रित किया गया था। इसके अलावा जाने-माने हिन्दी फिल्म अभिनेता शाहरूख खान व राजस्थानी फिल्म अभिनेता श्रवण सागर, कत्थक नृत्य कोरियोग्राफर सह प्रशिक्षक बृजशिोर श्रीवास्तव, कथक नृत्य प्रशिक्षक सह नृत्यांशी कला सोसाईटी की सचिव प्रीति श्रीवास्तव, युवा नर्तक चित्रांशु श्रीवास्तव एवं युवा नर्तकी नृत्यांशी श्रीवास्तव जैसे कलाकारों ने भी इस समारोह में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए समारोह की शोभा बढ़ा दी है।


मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, पंडित सुरेश मिश्रा और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के सीओओ मनोज टिबरेवाल ने संयुक्त रूप से रनिंग हीरोज़ फीचर के जरिये अपना फोटो क्रिएट कर समारोह का उद्घाटन किया। सीईओ मुकेश मिश्रा ने जयपुर मैराथन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष 4 फरवरी को आयोजित होने वाले जयपुर मैराथन में एक नए फीचर रनिंग हीरोज़ को लॉन्च किया गया है। भारत में होने वाले मैराथन में इससे पहले कभी भी इस प्रकार की इंटरनेशनल फीचर को लॉन्च नहीं किया गया था। समारोह में मौजूद सैकड़ों लोगों ने इस फीचर का इस्तेमाल कर रनर्स को सपोर्ट करने के लिए अपने फोटोज क्रिएट किए। इस फीचर के जरिये अब कोई भी रनर अपनी फोटो एक मैसेज के साथ क्रिएट कर पाएगा और उसे फेसबुक, ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकेगा रनर्स के परिवारजन मित्र भी ऐसे ही फोटो क्रिएट कर रनर्स को सपोर्ट कर सकते हैं।
इस अवसर पर मौजूद अतिथयों व कलाकारों ने झिलमिलरोशनी, आतिशबाजी और सांस्कृतिक झलक के बीच एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी। गायक यश गौड़ एवं जूनियर कुमार शानू ने अपने मधुर गीत से शमां को रंगीन बना दिया। फ्यूज़न ग्रुप की ओर से शाहरुख और उनकी टीम ने शानदार डांस प्रस्तुतियां दीं।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com