पटना || प्रमुख सम्पादक महेंद्र झा एवं बिहार सम्पादक पवन कुमार चौधरी की संयुक्त रिपोर्ट || केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के मुख्य संरक्षक बनाए गए। रविवार को एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव निशांत कुमार ने केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक पद के लिए एक प्रस्ताव-पत्र सौंपा। श्री यादव ने निशांत कुमार के प्रस्ताव-पत्र को ग्रहण करते हुए एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक पद को स्वीकार कर लिया।
रविवार को योग एसोसिएशन ऑफ बिहार की दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पटना में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के निजी आवास पर मुलाकात की। एसोसिएशन की ओर से दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में निशांत कुमार व पवन कुमार चौधरी शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल के प्रस्ताव पर विचार करते हुए केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने योग एसोसिएशन के कार्यप्रणाली की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि योग भारत की संस्कृति का एक हिस्सा है। भारत की इस पौराणिक संस्कृति को सर्वप्रथम देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाकर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे कई संगठनों से जुड़े हुए हैं। योग के मुहिम से जुड़ना उनके लिए एक नया अनुभव होगा। छोटे-छोटे बच्चों व युवा वर्ग के बेरोजगार छात्र-छात्राओं को योग खेल प्रतियोगिता के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा व खेल के क्षेत्र में विकसित कर उनका चौमुखी विकास किया जा सकता है।
एसोसिएशन के दोनों सदस्यों निशांत कुमार एवं पवन कुमार चौधरी ने केंद्रीय मंत्री को योग एसोसिएशन ऑफ बिहार से जुड़ी सभी दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि एसोसिएशन के माध्यम से योग के तीनों स्वरूपों स्वास्थ्य, शिक्षा व खेल को जोड़ने का प्रयास है। एक ओर जहां योग मनुष्य को स्वस्थ बनाता है, वहीं योग शिक्षा एक स्वस्थ व सुसंस्कृत समाज का निर्माण करने में सहायक है। जबकि योग को खेल का स्वरूप देकर नौनिहालों व युवाओं को एक बेहतर भविष्य दिया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com