Monday, 23 October 2017

रेल प्रशासन की नाकामी का नतीजा है 5 लोगों की मौत: बिक्की आनंद



धरहरा/मुंगेर ।। सम्पादक पवन कुमार चौधरी व उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट ।। धरहरा के समीप अदलपुर रेलवे हॉल्ट पर हुए रेल हादसे को लेकर एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिक्की आनंद ने रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक जताते हुए कहा कि हमारे जिला मुंगेर से सोमवार की सुबह-सुबह बेहद दर्दनाक खबर है। गंगा स्नान करने जा रही 5 महिलाओं की मौत ट्रेन की चपेट में आ जाने से हो गई है, जो दिल को झकझोंर देने वाली घटना है। इस घटना की वजह से पूरे मुंगेर जिले के लोगों में शोक है।
अदलपुर हॉल्ट पर ट्रेन से कटकर हुई पांच लोगों की मौत के लिए रेल प्रशासन को सीधे जिम्मेदार ठहराते हुए बिक्की आनंद ने कहा कि मुंगेर के जमालपुर-किऊल रेलखंड पर वर्षों से श्रमिक रेलगाड़ी (कुली गाड़ी) का ठहराव हो रहा है। हजारों की संख्या में प्रतिदिन यहां रेल कर्मचारी, छात्र बिना प्लेटफार्म के यात्रा करने को मजबूर है। वर्षों से आसपास के गांव के लोग अदलपुर को हॉल्ट बनाने की मांग कर प्लेटफार्म बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है। लेकिन रेल प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में सोई है। अगर रेल प्रशासन अदलपुर को हॉल्ट बनाकर प्लेटफार्म बना देती तो यह घटना कभी नहीं घटती। उन्होंने रेल प्रशासन को इस दिशा में जल्द ध्यान देने व मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने की मांग की है। साथ ही, घायलों को भी रेल प्रशासन की ओर से सहायता देने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com