Thursday, 19 October 2017

नक्सल क्षेत्र में एसपी ने मिठाईयां बांट मनाई दिवाली



मुंगेर ।।  उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश व लालमोहन महाराज की रिपोर्ट ।। धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित आजिमगंज पंचायत के पैसरा गांव में गुरूवार को जिला पुलिस कप्तान आशीष भारती ने स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर वहां के ग्रामीणों के साथ मिलकर दिवाली मनाई। एसपी ने स्थानीय ग्रामीणों के बीच मिठाई का पैकेट वितरण किया। एसपी ने युवाक युवतियों को पटाखें का पैकेट व नन्हें बच्चों को फुलझड़ियां प्रदान करते हुए उनके साथ मिलजुलकर पटाखे भी छोड़े। अपने बच्चों के साथ एसपी को पटाखे छोड़ते देख ग्रामीण भाव-विभोर हो उठे। इस मौके पर एसपी आशीष भारती  ने ग्रामीणों से दिपावली पर्व के महत्ता व इससे जुड़े इतिहास पर भी चर्चा की। गांव में बिजली की अनुपलब्धता, स्वास्थ्य-शिक्षा-शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने, वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास व बासगीत पर्चा नहीं मिलने के अलावा नक्सली के गढ़ पैसरा जंगल में अपना खेत गंवाने का दर्द सुनाते हुए ग्रामीणों ने दिवाली के उपहार के रूप में घर के पास स्थित खाली पड़े सरकारी जमीन पर खेती-बाड़ी करने की स्वीकृति मांगी। एसपी ने ग्रामीणों की मांग पर आश्वासन देते हुए कहा कि इस मसले पर जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह से बातचीत कर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। वहीं मौके पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान एसपी आशीष भारती ने कहा कि सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से जुड़ने वाली हर सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दी है। इसके तहत सवा लाख बाबा से चोरमरा गांव को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के इस गांव को विकसित करने के लिए भी स्वास्थ्य - शिक्षा -शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था करने की योजना है। इस अवसर पर जमालपुर पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार शर्मा, धरहरा थानाध्यक्ष दूबे देवगुरू, लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष नवनीश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार पासवान, हरिहर राम, आजिमगंज पंचायत के मुखिया योगेंद्र कोड़ा, सरपंच जालेश्वर कोड़ा, पूर्व मुखिया अजय राय, पूर्व सरपंच विजय कुमार सिंह, समाजसेवी भाई संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य रविश कुमार यादव, संजय यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com