पटना/भागलपुर/मुंगेर || उपवास से पूर्व छठव्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया। कार्तिक शुक्ल पंचमी को छठ पर्व का खरना के रुप में मनाया जाता है। नहाय-खाय के अगले दिन दिनभर के उपवास के बाद शाम को छठव्रती रसिया, दूध, केला व सोहाड़ी का भोग छठ माता को लगाने के बाद उसको प्रसाद के रूप में ग्रहण करती हैं। छठव्रतियों के प्रसाद ग्रहण करने के बाद लोगों के बीच इसी प्रसाद को वितरण किया जाता है।
बिहार के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को श्रद्धापूर्वक खरना की पूजा की गई। बुधवार को छठ पूजा की सामग्री खरीदने के लिए बाजार में काफी भीड़-भाड़ का माहौल देखा गया।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com