Sunday 30 April 2017

मॉडल स्टेशन पर पानी की किल्लत, भटक रहे यात्री। सभी आरओ मशीन चालू नहीं होने से बढ़ी परेशानी।रेलवे के सप्लाई वाटर से गर्म पानी की हो रही आपूर्ति।

मुंगेर(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए सुजित कुमार की रिपोर्ट।)
Edited by:Prince Dilkhush.
 जमालपुर - एक तो ट्रेनों के विलम्ब परिचालन से यात्री पहले से ही परेशान हैं उसके बाद पानी की किल्लत ने यात्रियों मुसीबतें और बढ़ दी है। मॉडल स्टेशन पर पानी की किल्लत है। रेलवे का सप्लाई पानी गर्म आने से पीने लायक नहीं है। ठंडा पानी मुहैया के लिए लगाई गई आरओ भी साथ नहीं दे रहा है। एक ठंडे मशीन पर यात्रियों को प्यास बुझानी के लिए मारामारी करना पड़ रहा है। 4 प्लेटफार्म पर एक फ्रीजर से पानी लेने के लिए यात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है। यात्री 2,3 और 4 नम्बर से पानी लेने के लिए एक नम्बर पर आ रहे हैं।


रेलवे की उदासीनता से बढ़ी परेशानी

स्टेशन पर भी पानी के लिए यात्रियों को तरसना पड़ रहा है। पेयजल के लिए यात्रियों के लिए यह फजीहत पानी की किल्लत से नहीं बल्कि रेलवे प्रशासन की यात्रियों के प्रति उदासीनता से हो रहा है। वाटर प्वाइंट तो दर्जनों हैं लेकिन कारगर गिनती के हैं जहां ट्रेन रुकते ही यात्रियों की भीड़ जुट जा रही है। ठेलमठेल में यात्रियों के बीच तकरार भी हो रही है। प्लेट फार्म नंबर 2 व 3 की बात करें या अन्य की। सभी के हालात कमोवेश एक जैसे हैं। एक प्वाइंट पर एक टोटी काम कर रही है शेष खराब पड़ी है।

बोतलबंद से चल रहा काम

पानी भरने के दौरान गंदा पानी भी बोतल में भर रहा है लेकिन यात्रियों की मजबूरी है क्या करें, दूसरा कोई उपाय नहीं। इस गर्मी में रेलवे स्टेशन का यह हाल निश्चित रूप से चिंतनीय है। यात्रा के दौरान यात्री को कितनी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है यह दर्द वही जानता है। रेलवे प्रशासन द्वारा पानी के लिए यात्रियों को उचित सुविधा ना देने के कारण भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए यात्रियों को मनमाने दामों पर बोतल बंद पानी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा हैं। रेलवे प्रशासन की इस लापरवाही के कारण यात्रियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

ट्रेन छूटने का डर

ट्रेनों के रूकते ही बोतलों में पानी भरने के लिए प्लेटफार्मों पर उतरने वाले यात्रियों को पानी भरने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। 3 नम्बर और 2 नम्बर पर यात्री उतरकर पल्टफॉर्म एक पर पहुचंते है।  कभी-कभी तो पानी भरने के चक्कर में ट्रेनों के छूटने का भी भय बना होता है। ऐसे में यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है। ऐसे में यात्रियों को बोतल बंद पानी खरीदना मजबूरी बन जाता है।

Thursday 27 April 2017

योगा और बॉक्सिंग मुकाबले के लिए बिहार की टीम हुई रवाना



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) ट्रेडिशनल गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की मेजबानी में हरियाणा में आयोजित होने वाले चैम्पियनशिप मुकाबले के लिए बिहार की टीम बुधवार को रवाना हुई. बिहार की टीम के लिए कुल 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

एमसीडी चुनाव में दिल्ली की जनता की हुई जीत : पटेल



पटना (एनएच लाइव बिहार के लिए पटना संवाददाता की रिपोर्ट) दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि यह जीत दिल्ली के जनता की जीत है। भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई सीटों पर चुनकर दिल्ली की जनता ने जो इतिहास रचा है, उससे विरोधियों के होंश उड़ गए हैं। झूठ के बल पर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता ने इस बार सबक सिखा दिया है।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।



बिहार के सीएम के पास शहीदों के लिए समय नहीं : टाइगर




भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राॅय की रिपोर्ट) सीआरपीएफ के 74 वीं बटालियन में तैनात बिहार के रहने वाले वे छह जवान जो छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को नक्सलियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए, उनके जिंदगी की कीमत को बिहार सरकार ने चंद लाख रूपयों में आंक कर उनका अपमान करने का प्रयास किया है। उक्त बातें भोजपुर में शहीद अभय की अंतिम यात्रा में पहुंचे भाजपा नेता संजय सिंह टाइगर ने कही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Wednesday 26 April 2017

आज होगा अभय मिश्रा का अंतिम संस्कार



भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राॅय की रिपोर्ट) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिलांतर्गत चिंतागुफा-बुर्कापाल-भेजी इलाके के पास सोमवार दोपहर हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 74 वीं बटालियन में तैनात बिहार के कुल छह जवान शहीद हो गए। नक्सलियों के हमले में शहीद जवानों में से एक अभय मिश्रा, जो कि भोजपुर जिला के जगदीशपुर प्रखंड के तुलसी गांव का निवासी था। अभय के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में चारों ओर सन्नाटा पसरा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

दो बच्चों से ज्यादा के माता-पिता नही लड़ सकते नगर निकाय चुनाव : पटना हाइकोर्ट

 

2008 के बाद दो से अधिक बच्चों वाले नही लड़ सकते नगरपालिका चुनाव : पटना हाइकोर्ट
(एनएच न्यूज़ लाइव बिहार के लिए मुंगेर/ब्युरो प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)
पटना/ मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ती राजेन्द्र मेनन तथा न्यायमूर्ति सुधीर सिंह की खंडपीठ ने मामले पर सुनवाई की।हाइकोर्ट ने नगरपालिका अधिनियम के कानून की धारा 18(1)एम को चुनौती देने वाली अर्ज़ी को खारिज़ कर दिया है।हाइकोर्ट ने कहा कि यह नियम उन लोगो पर लागू होगा,जिनको सन 2008 के बाद से दो से अधिक बच्चे हुए है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

दिल्ली की जनता ने आप को मारी झाड़ू: शाहनवाज



नई दिल्ली (एनएच लाइव के लिए दिल्ली संवाददाता की रिपोर्ट) दिल्ली एमसीडी चुनाव के परिणाम के रूझानों में बीजेपी सबसे आगे चल रही है। बीजेपी चुनाव नतीजों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्ष की स्थिति है। दिल्ली के तीनों नगरनिगमों में बीजेपी की मजबूत स्थिति के बाद भी पार्टी चुनाव की जीत का जश्न नहीं मनाने का निर्णय लिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


Tuesday 25 April 2017

हेल्थकेयर शिविर में 300 बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच



(एनएच न्यूज़ लाइव बिहार के लिए मुंगेर/ब्युरो प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)
 मुंगेर/जमालपुर - मंगलवार को लायंस क्लब जमालपुर की ओर से स्थानीय मुंगरौड़ा के डॉ. कार्तित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें विद्यालय के 300 बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न प्रकार के जांच किये गए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

शहीदों का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार : नीतीश





पटना (एनएच लाइव बिहार के लिए पटना संवाददाता की रिपोर्ट)  छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। घटना की निंदा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि नक्सलवाद एक गंभीर समस्या है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

बाॅम्बे हाई कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा को दी सशर्त जमानत






मुंबई (एनएच लाइव के लिए मुंबई से सहयोगी संवाददाता की रिपोर्ट)  बाॅम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार को मालेगांव बम विस्फोट मामले की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जमानत दे दी है। कोर्ट ने इसी मामले के सह आरोपी व पूर्व ले. कर्नल प्रसाद पुरोहित को कोई राहत देने से इनकार कर दिया।



पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

सुकमा नक्सली हमले को राजनाथ सिंह ने बताया विकास के खिलाफ साजिश


 

रायपुर (एनएच लाइव के लिए रायपुर से सहयोगी संवाददाता की रिपोर्ट) सुकमा हमले में शहीद 25 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार सुबह केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज रायपुर पहुंचे। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह हमला सोची समझी हत्या है। नक्सलियों के नापाक इरादों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

सुकमा में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान हुए शहीद




रायपुर (एनएच लाइव के लिए रायपुर से सहयोगी संवाददाता की रिपोर्ट)  छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर अचसनक हमला बोल दिया। इस घटना में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए। हमले में छह जवान बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायल जवानों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। सोमवार को घात लगाकर करीब 300 नक्सलियों ने स्थानीय गांव में घरों में छिपकर सीआरपीएफ पर हमला बोल दिया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Monday 24 April 2017

35 वें राष्ट्रीय योगा चैम्पियनशीप में नालंदा के शिवम ने जीता गोल्ड



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश एवं एके सविता की रिपोर्ट) तामिलनाडु के कोल्वीनगर में आयोजित राष्ट्रीय योगा चैम्पियनशीप में नालंदा के शिवम कुमार ने गोल्ड मैडल जीता है। केएसआर इंस्टिट्यूट की मेजबानी में आयोजित राष्ट्रीय योगा चैम्पियनशीप में हिस्सा लेने के लिए बिहार से कुल 15 प्रतिभागी तामिलनाडु गए थे। योगा एशोसिएसन ऑफ बिहार के सचिव निशांत कुमार ने दूरभाष से हुई बातचीत में बताया कि इस चैम्पियनशीप में बिहार के खिलाड़ियों का प्रदर्शन जोरदार रहा।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

वाजपेयी जी की नीति के जरिये ही कश्माीर की समस्या का हल




नई दिल्ली (एनएच दिल्ली लाइव)  जम्मू-कश्मीर के हालातों को देखते हुए अलगाववादियों से बातचीत के बाद ही कश्मीरियों की समस्या का निदान निकाला जा सकता है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नीतियों को आगे बढ़ाकर ही घाटी की समस्या का हल संभव है। उक्त बातें कश्मीर घाटी में जारी तनाव की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करने के बाद जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

स्मार्ट गांव का सपना जल्द होगा पूरा




नई दिल्ली (एनएच दिल्ली लाइव)  राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर लखनउ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि भारत का विकास करने के लिए यूपी का विकास करना होगा। यूपी के समग्र विकास के लिए ग्राम पंचायतों का विकास जरूरी है। यूपी के अंदर 59000 गांव जो आजादी के बाद से विकास से वंचित थे उन गांवों को विकास की पटरी पर लाने के लिए पीएम मोदी ने पहल की।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Sunday 23 April 2017

पलानीस्वामी ने विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों से की मुलाकात




नई दिल्ली (एनएच दिल्ली लाइव)  पिछले 40 दिनों से अपनी मांगों के समर्थन में जंतर मंतर के समक्ष धरना व विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने रविवार को मुलाकात की। तामिलनाडु से आए किसान यहां कर्ज माफी, सूखा राहत पैकेज व सिंचाई संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर धरना पर बैठे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली एमसीडी के लिए मतदान शुरू



नई दिल्ली (एनएच दिल्ली लाइव)  दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर रविवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कार्य प्रारंभ हो गया। दिल्ली के तीनों निगमों के कुल 272 वॉर्डों के लिए मतदान कराए जा रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Saturday 22 April 2017

रालोसपाईयों ने सीएम का फूंका पुतला



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)
EDITED BY : JAOURNALIST PAWAN KUMAR CHOUDHARY
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के तत्वाधान में शनिवार को जमालपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इंदरुख पूर्वी पंचायत के हलिमपूर गांव स्थित पटेल चैक के पास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। जमालपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लिए इंदरुख पूर्वी पंचायत के हलिमपूर गांव में उपलब्ध जमीन पर अब तक भवन निर्माण नहीं कराए जाने को लेकर रालोसपा कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के खिलाफ अपना विरोध जताया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

वार्ड संख्या 1 के लिए बेबी देवी ने भरा परचा



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)
EDITED BY : JAOURNALIST PAWAN KUMAR CHOUDHARY
 नगर निकाय चुनाव के लिए जमालपुर नगर परिषद से शनिवार को बेबी देवी ने अपना परचा भरा। नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 के प्रत्याशी के रूप में बेबी देवी ने अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ कुंदन कुमार के समक्ष अपना परचा दाखिल किया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Friday 21 April 2017

अब पत्रकारो को धमकाने वाले जायेगे जेल




इलाहाबाद (एनएच यूपी लाइव) इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद योगी जी ने और मोदी जी ने घोषणा कर दी है कि जो पत्रकारों से अभद्रता पूर्वक व्यवहार करता है या धमकाने की कोशिश करेगा उसको 50000 का जुर्माना और 3 साल की सजा तक हो सकती है। और ना ही उसको आसानी से जमानत मिलेगी। इसलिए पत्रकारों से किसी भी प्रकार से अभद्रता पूर्वक व्यवहार ना करें और पत्रकारो को सम्मान दें। ये हमारे समाज का चौथा स्तंभ है।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

आधार कार्ड की अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार



नई दिल्ली (एनएच दिल्ली लाइव) देश की सर्वोच्च न्यायालय ने आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब तलब किया है कि जब आधार कार्ड को वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल को लेकर हमने आदेश दिया था, तब क्यों इसे अनिवार्य किया जा रहा है।



पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

आयकर की छापेमारी से अधिकारियों में मची हड़कम्प




उत्तर प्रदेश (एनएच यूपी लाइव) उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में बड़े पदों पर वर्तमान में पदस्थापित अधिकारियों व इन पदों पर पूर्व में कार्यरत रहे अधिकारियों के घरों व अन्य ठिकानों पर पिछले कई दिनों से इनकम टैक्स विभाग की ओर से जारी छापेमारी से दानों राज्यों के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है। कई दिनों से चल रहे इनकम टैक्स के छापेमारी में इन अधिकारियों के बड़ी सम्पत्तियों का खुलासा हुआ है।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Thursday 20 April 2017

विज्ञापन पर जबरदस्त धमाका, बुकिंग के लिए करें सम्पर्क



नवहिन्दुस्तान न्यूज अपने विज्ञापनदाताओं के लिए एक जबरदस्त धमाका आॅफर लेकर आया है। स्थानीय निकाय चुनावी के मद्देनजर वार्ड पार्षद चुनाव के प्रत्याशियों के लिए नवहिन्दुस्तान न्यूज विज्ञापन में 80 प्रतिशत की छूट दे रहा है। यानि वार्ड पार्षद के प्रत्याशी 10 हजार के विज्ञापन को मात्र 2 हजार रूपये में बुक करा सकेंगे। 5 हजार के विज्ञापन को मात्र 600 रूपये एवं 500 रूपये में बुक करा सकेंगे। यह विशेष आॅफर सिर्फ उम्मीदवारों के लिए है।
बिहार के प्रत्येक जिला में नवहिन्दुस्तान न्यूज के संवाददाता सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। विज्ञापन के लिए अपने स्थानीय संवाददाता से सम्पर्क कर सकते हैं। विज्ञापन संबंधी मामलों में आप सीधे विज्ञापन विभाग से भी सम्पर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन सेल:-
पवन कुमार चैधरी       -      09504089570    07004788443   09570545240



पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Wednesday 19 April 2017

जमालपुर शहर के जुबली वेल चौक पर लगा जाम,आम आदमी सहित स्कूली बच्चे, रेलकर्मी हुए परेशान



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए जमालपुर से सुजित कुमार की रिपोर्ट)
Edited by: Prince Dilkhush

मुंगेर(जमालपुर) जमालपुर शहर में जाम लगना रोजमर्रा की नियति बन गई है।
शहर की सड़कों पर कब जाम लग जाये किसी को मालूम नही।पर है परेशानियों का सामना रोज करना पड़ता है। बुधवार को जमालपुर के मुख्य चौराहा कहे जाने वाला जुबली वेल चाऊ, व बड़ी पूल पर भीषण जाम में बड़े वाहन के प्रवेश से जिसमे स्कूली बच्चे, फॅसे रहे वही ट्रैन पकड़ने जा रहे यात्रियों को भी जाम का सामना करना पड़ा। जाम की वजह से कई लोगो की ट्रेने मि छुटी तो कुछ स्कूली बच्चे भी अपने स्कूल लेट से पहुँचे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Tuesday 18 April 2017

अकबरनगर स्टेशन पर इंजन में आई गड़बड़ी 13401 अप के यात्री फंसे।

मुंगेर(एनएच लाइव बिहार के लिए जमलपुर से सुजीत कुमार की रिपोर्ट।)
Edited by: Prince Dilkhush

1घण्टे बाद दूसरा इंजन लगाया गया।,75 मिनट के बाद रवाना हुई ट्रेन।

जमालपुर। मालदा मण्डल के अकबरनगर स्टेशन पर मंगलवार की सुबह भागलपुर से दानापुर जा रही 13401 अप इंटरसिटी ट्रेन का इंजन फेल हो गया।जिसके कारण ट्रेन करीब एक घण्टे तक स्टेशन पर खड़ी रही।
वहीं पटना के लिए पहली ट्रेन विलम्ब होने से जमालपुर स्टेशन और अकबरनगर में गुस्साये रेल यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के कार्यालय जमकर हंगामा किया।यात्री पूछताछ काउंटर पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली। स्टेशन प्रबंधक और जीआरपी ने किसी तरह यात्रियों को शांत कराया।इसके बाद विभाग के उच्चाधिकारियों को इस मामले को अवगत कराया गया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 6बजे 13401 अप भागलपुर दानापुर इंटरसिटी ज्योंही अकबरनगर रेलवे स्टेशन पहुंची, उसी दौरान इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी।

लेकिन साइटिंग की व्यवस्था न होने के कारण अकबरनगर रेलवे स्टेशन पर मेन लाइन में खडी रही। किया गया। स्टेशन मास्टर ने भागलपुर और जमालपुर स्टेशन को मामले से  अवगत कराया।   इसके बाद भी दूसरा इंजन जमालपुर से आई और ट्रेन को रवाना किया गया।

करोड़ीमल जलापूर्ति बना हाथी का दांत, करोडों की योजना से जनता को एक बूंद पानी नसीब नहीं



पवन कुमार चैधरी 

(A REPORT FOR NH-LIVE-MUNGER, EDITED BY : JOURNALIST PAWAN KUMAR CHOUDHARY)
तपती गर्मी के साथ ही जमालपुर शहर में पानी के लिए हाहाकार मचना शुरू हो गया है। नहाना-कपड़े धोना तो दूर यहां पीने के पानी के लिए लोगों की हलक अभी से सूखने लगी है। मध्यम व निम्न वर्ग के लोगों के घरों में पीने का पानी की व्यवस्था करना मानों घर में मिठाई से भी कीमती चीज का आना है। हर घर जल के सरकार के दावों की पोल खोलता है जमालपुर शहर में बना जलापूर्ति योजना, जो नाम से तो जरूर करोड़ीमल है मगर आम लोगों के सामने इसकी कीमत दो पैसे की भी नहीं है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता के लिए टीम हुई रवाना




मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)
EDITED BY : JOURNALIST PAWAN KUMAR CHOUDHARY
योग एसोसिएशन ऑफ बिहार  के तत्वधान में  मंगलवार सुबह  9 खिलाड़ियों का एक दल  पटना के लिए रवाना हुआ । युवा एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा  एवं  निशांत कुमार के नेतृत्व में बिहार के विभिन्न जिलों से चयनित कुल 15 प्रतिभागी तामिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय योग प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं। 


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Monday 17 April 2017

चार साल की मासूम के साथ 54 साल के अधेड़ ने किया दुष्कर्म।

मुंगेर,ब्युरो प्रिंस दिलखुश।
(एनएच लाइव बिहार।)

मुंगेर/रविवार को हरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 54 वर्षीय अधेड़ ने टॉफी का लोभ देकर अपने घर बुलाकर 4 वर्षीय बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया।जिसकी जानकारी बच्ची के परिजनों द्वारा हरपुर थाना को लिखित शिकायत दर्ज करा कर दी गई।

त्वरित कार्यवाही करते हुए हरपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बच्ची को मेडिकल चेकअप हेतु सदर अस्पताल मुंगेर लाया।
वहीं पीड़ित बच्ची की माँ ने बताया की महिला थाना में पीड़ित बच्ची,पिता और उनका बयान दर्ज कर लिया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए मुंगेर पुलिस अधीक्षक आशिष भारती ने कहा कि पीड़ित बच्ची की माँ के बयान पर आरोपी भाषण यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।उन्होंने 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश थानाध्यक्ष मनीष कुमार को दिया गया है।

वहीं पीड़ित बच्ची की माँ और पिता ने बताया कि बच्ची की माँ गोइठा ठोकने के लिए पड़ोस के घर मे गयी थी।जब वापस आयी तो बच्ची को घर पर नही पाया।उसने सोचा कही खेल रही होगी।लेकिन जब पता किया तो मालूम हुआ गाँव के भाषण यादव मेरी बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपने घर ले गया है।कुछ देर के बाद बच्ची एओते हुए घर आयी और सारी बात बताई।जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।


Sunday 16 April 2017

दारोगा विजय चंद्र शर्मा प्रकरण पर सीबीआई जांच की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति जमालपुर ने दिया एक दिवसीय धरना।

ब्युरो,प्रिंस दिलखुश।
(एनएच लाइव बिहार।)

सर्वदलीय संघर्ष समिति ने अपनी मांगों को लेकर जमालपुर अंचलाधिकारी मुमताज अहमद को ज्ञापन सौंपा।



मुंगेर(जमालपुर) दारोगा विजय चंद्र शर्मा हत्याकांड के सवाल को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति का आंदोलन अब रफ्तार पकड़ने लगा है।इसी कड़ी में जमालपुर के जुबली वेल चौक के समीप एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस एक दिवसीय धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता हरि प्रसाद महतो ने किया।धरना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष लालमोहन गुप्ता एवं सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक सह समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव मौजूद थे।वहीं संचालन लोक जनशक्ति पार्टी के जिला प्रवक्ता प्रमोद पासवान ने किया।

मौके पर धरना को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष लालमोहन गुप्ता ने कहा कि दारोगा विजय चंद्र शर्मा की संदिग्ध मौत सुशासन सरकार की कार्य प्रणाली को कटघरे में खड़ा करने के लिए पर्याप्त है।उन्होंने कहा कि इस पूरे व्यवस्था में आमजन कराह रहा और सरकार के नुमाइंदे थुथी दलीले दे रहे है।

वहीं धरना को संबोधित करते हुए  सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि दारोगा विजय चंद्र शर्मा प्रकरण इस सरकार की गले की फांस बन गई है।जिस तरह से सरकार के मंत्री,विधायक,सांसद,प्रशासन के लोग बौखलाहट में है।इससे ऐसा प्रतीत होता है कि एक बड़े साजिश के शिकार हो गया है जमालपुर का लाल।उन्होंने कहा की सही मायने में यह सरकार सुशासन की दुहाई दे रही हैं।तो फिर इस प्रकरण में सीबीआई जांच के सवाल पर सरकार पीछे क्यों भाग रही है।यह एक बड़ा सवाल है।

वहीं धरना की अध्यक्षता करते हुए हरि प्रसाद महतो निषाद ने कहा कि दारोगा विजय चंद्र शर्मा हत्याकांड के सवाल पर शहर मर्माहत है।और सीबीआई जांच के लिए लगातार आवाज़ बुलंद कर रही है।वही महागठबंधन के नेता अपनी राजनीतिक रोटी सेकने में लगी हुई है।

मौके पर लोजपा के पूर्व अध्यक्ष सुरेश तांती(अधिवक्ता),रालोसपा के युवा प्रदेश महासचिव मुनिलाल मंडल,बसपा के जिलाध्यक्ष कपिलदेव दास,युवा रालोसपा के रविकान्त झा,लोजपा जिला महासचिव कृष्णानंद राउत,सीपीआई के सहायक जिला सचिव संजीवन सिंह,माले के वरीय नेता अशोक सिंह एवं प्रांतीय नेता भाजपा मो. मोकिम ने संयुक्त रूप से कहा कि इस सरकार में एक शहीद दारोगा की माँ,न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही है।दूसरी तरफ बिहार सरकार नारी के सम्मान की दुहाई दे रही है।ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नही है।

एक दिवसीय धरना कार्यक्रम को सपा के जिला सचिव सह वार्ड पार्षद अमरशक्ति,सुरेश यादव,भाजपा के पूर्व अध्यक्ष निशुतोष कुमार निशु,कृष्णा सिंह उर्फ मतलू एवं दारोगा विजय चंद्र शर्मा की माँ ने भी संबोधित कर न्याय की गुहार लगाई।

मौके पर मुख्य रूप से राजकुमार शर्मा,सुधीर प्रसाद यादव,मनोज क्रांति,प्रकाश मंडल,सत्यजीत कुमार छोटू,अमित कश्यप,मुकेश तांती,शैलेश प्रजापति,मो.सदाब अंसारी,प्रीतम आर्य,अमन कुमार गंगा,सीताराम पोद्दार,नंदलाल दास,मो.मुनबर,पप्पू मंडल,नकुल यादव,दिलीप शर्मा,देवन यादव,टीपू राउत,अमित कुमार, सुभाष कुमार वर्मा,आकाश कुमार दीपक,चंदन प्रियदर्शन,संजय यादव,महेश दास,पवन चौधरी,सदानंद शर्मा,अमित यादव,पिंटू राउत सहित विभिन्न दलों के राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बजरंग दल की बैठक में संगठन विस्तार पर हुई चर्चा



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)
EDITED BY : JOURNALIST PAWAN KUMAR CHOUDHARY
विश्व हिन्दु व बजरंग दल की संयुक्त बैठक रविवार को फुलका स्थित ज्योति-युगल सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में हुई। बजरंग दल के नगर केंद्र प्रमुख प्रीतम आर्या ने बैइक की अध्यक्षता की। बैठक के मुख्य अतिथि विहिप के निर्मल कुमार सिंह ने युवा बजरंगियों को शिक्षा व संगठन के कार्यों के बीच सामन्जस बनाने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए 18 को रवाना होंगे खिलाड़ी



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)
EDITED BY : JOURNALIST PAWAN KUMAR CHOUDHARY
तामिलनाडु के कालवी नगर में 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक आयोजित होने वाले 35 वीं  राष्ट्रीय स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में बिहार से कुल 15 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। योगासन खेल प्रतियोगिता के लिए मुंगेर जिला से चयनित 7 प्रतिभागी मंगलवार 18 अप्रैल को सुबह जमालपुर से पटना के लिए रवाना होंगे। पटना से बिहार के अन्य प्रतिभागियों के साथ तामिलनाडु जाएंगे। उक्त जानकारी योगा एशोसिएसन आॅफ बिहार के महासचिव निशांत कुमार ने दी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

चोरी की योजना बनाते एक गिरफ्तार।

 ब्युरो,प्रिंस दिलखुश।
(एनएच लाइव बिहार।)

जमालपुर/रेल जिला जमालपुर के भागलपुर रेलवे स्टेशन बुकिंग काउन्टर पर चोरी के योजना बनाते हुए संजय राम उर्फ कल्लू राम पे महेन्द्र राम सा रामसर चौक थाना तातारपुर जिला भागलपुर को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है ।

शराब के नशे में मचाया उत्पात,भेजे गए जेल।

ब्युरो,प्रिंस दिलखुश।
(एनएच लाइव बिहार।)

जमालपुर/भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में शराब के नशे में उत्पात मचाने के आरोप में 1 अजय झा पिता शशिकांत झा 2 कुंदन कुमार पिता सुनील राय सा बुढानाथ मंदिर के पास थाना आदमपुर जिला भागलपुर को गिरफ्तार किया गया है । प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है ।
ब्युरो,प्रिंस दिलखुश।
(एनएच लाइव बिहार।)

जमालपुर/रेल एसपी स्वापना जी मेश्राम के निर्देश पर
रेल जिला जमालपुर के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को पिरपैती से भागलपुर के बीच विलंब से आने वाली ट्रेन संख्या 53041अप हावङा जयनगर सवारी गाङी में तलाशी के दौरान सीट के नीचे छुपा कर रखा हुआ लावारिश स्थिति में 10 बोतल 750 ml का इम्पीरियल बलू, 7 बोतल 750 ml का Royal Stag, 2 बोतल 375 ml का Royal Stag, 5 बोतल 180ml का Royal Stag, 8 बोतल 375ml का इम्पीरियल बलू एवं 37 बोतल180ml का इम्पीरियल बलू बरामद किया गया है ।अज्ञात के विरूद्घ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है ।

Saturday 15 April 2017

जमालपुर के छोटी केशोपुर में सिलेंडर फटने से लगी आग में दो लोग झुलसे।

मुंगेर,सुजित कुमार।
(एनएच लाइव मुंगेर)
Edited: Prince Dilkhush


हजारों की संपत्ति जलकर राख।

मुंगेर(जमालपुर)/ छोटी केशोपुर निवासी रेलकर्मी सुदर्शन विश्वकर्मा के घर शुक्रवार संध्या अचानक गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई जिसमें हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। वही आग को बुझाने में एक महिला सहित दो युवक बुरी तरह झुलस गया l

 जानकारी होगी रेलकर्मी की पत्नी कलावती देवी सब्जी बनाने के लिए जैसे ही किचन गई और गैस ऑन की वैसे ही सिलेंडर में आग लग गई और थोड़ी देर बाद विस्फोट हो गया जिसमें मौके पर मौजूद की पुत्री क्रांति देवी वह पड़ोसी युवक अशोक कुमार व उमेश कुमार बुरी तरह झुलस गया ईधर विस्फोट होने से जान माल का कोई नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन रेलकर्मी के घर के खान-पान पहनने-ओढ़ने सहित हजारों की  नगद जलकर राख हो गया।

गैस सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग को बुझाने हेतु मुंगेर से दमकल की गाड़ी स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची इधर आग में झुलसे महिला सहित दो युवक खतरे से बाहर बताए जाते हैं

Thursday 13 April 2017

अम्बेडकर जयंती कल।

सुजीत कुमार।
(एनएच लाइव मुंगेर।)
Edited: Prince Dilkhush

जमालपुर/ रेलवे एससी, एसटी असोसिएशन शाखा जमालपुर के तत्वाधान में कल बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह यूनियन कार्यालय में मनाया जाएगा। इसकी जानकारी शाखा केंद्र सचिव चांदसी पासवान ने दी।

जमालपुर एबीवीपी कार्यकर्तओं ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ का पुतला फूंका।

मुंगेर,ब्यूरो प्रिंस दिलखुश।
(एनएच लाइव बिहार।)

जमालपुर/ बुधवार को एबीवीपी जमालपुर द्वारा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ का पुतला दहन किया गया।पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्की आनंद ने किया।

पुतला कार्यक्रम के पुर्व एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने विक्की आनंद के नेतृत्व में शिक्षण संस्थान वालीपुर से जुलूस निकालकर शहर के बाराठ चौक,अवंतिका मोर,सदर बाजार होते हुए जुबली वेल चौक पंहुँच कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ का पुतला दहन किया गया।जुलूस ने एबीवीपी कार्यकर्तओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद,जाधव की फांसी पर रोक लगाओ जैसे नारे लगाए।

मौके पर पुतला दहन कार्यक्रम को संबिधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्की आनंद ने कहा कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को मनगढंत आरोपो के आधार पर सजाए मौत का फरमान जारी किया है।उन्हीने कहा कि कुलभूषण जाधव की फांसी,फांसी नही बल्कि हत्या की साजिश है।
कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरगज अजीज ने यह स्वीकार किया है कि पाकिस्तानी सरकार के पास कुलभूषण जाधव के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नही है।जिनके आधार पर उन्हें फांसी दी जाय।

वहीं मौके पर नगर अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह ने कहा कि पाकितान जाधव को जासूसी मामले में शामिल होने का झूठा आरोप लगा रही है।लेकिन उनके पास कोई भी सबूत नही है।उन्होंने कहा कि जाधव के पास वैध पास्पोर्ट है तो वह जासूस कैसे हो गया।जाधव ईरान में कारोबार करता है।और पाकिस्तान उन्हें ईरान से अगवा कर पाकिस्तान ले आया गया।और अपनी कायरता छुपाने के लिए जासूसी का झूठा आरोप लगा कर फांसी की सजा सुना दी गयी।

राहुल पासवान एवं नगर उपाध्यक्ष अमन गुपता ने संयुक्त रूप से कहा कि इस तरह के कायरतापूर्ण घटना को जितनी निंदा की जाए वो कम है।हम सभी भारत सरकार के साथ है।और कुलभूषण जाधव को न्याय मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों की आपसी संबंध सुधार हेतु पाकिस्तान को कुलभूषण जाधव को रिहा करने चाहिए तथा पड़ोसी देशों से अच्छे रिश्ते बनाये रखना के लिए अपने उच्च आदर्श पर अडिग रहना चाहिए।

इस पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदित्य,आशिष,सुभाष,छोटू, झुनझुन, रितेश,सिंघम,मनीष,गोविंद,ऋतिक, दिवाकांत सहित दर्ज़नो एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद थे।

लगातार सातवें दिन जारी रहा जमालपुर भाजपा का पार्टी स्थापना दिवस कार्यक्रम।

मुंगेर,ब्यूरो प्रिंस दिलखुश।
(एनएच लाइव मुंगेर।)

जमालपुर/ लगातार सातवे दिन भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा का स्थापना दिवस स्थानीय वार्ड संख्या 07 में वार्ड अध्यक्ष अंजय कुमार की अध्यक्षता में वार्ड संख्या 34 में भाजपा गौवंश रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष मुकेश यादव की अध्यक्षता में वार्ड संख्या 35 में रामचंद्रपुर में महेश तांती के आवास पर संजय तांती की अध्यक्षता में स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाई गई।

स्थापना दिवस में सर्वप्रथम डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर माल्यार्पणएवं पुष्पांजलि कर पार्टी का झंडोतोलन कर किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान जिला मंत्री विनय कुमार चौरसिया एवं कार्यकारी अध्यक्ष प्रह्लाद घोष और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष निशुतोष कुमार निशु उपस्थित थे।

कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति,सिद्धान्तों एवं पार्टी के उद्देश्यों की जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व वार्ड पार्षद राजीव नायक,ब्रह्मदेव राउत,
रमेश, तारणी प्रसाद तांती,रवि मोदी,मुस्कि यादव,प्रवीण यादव,गोपाल,कृति मंडल,चंद्रशेखर गुप्ता,उदय कुमार साह,इंद्रदेव सिंह उर्फ भोला सिंह,गुरुदेव तांती,सुबोध साह, दिपक कुमार,सुरेश तांती,विकास कुमार यादव,अरविंद,उमेश यादव,मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंगेर ने श्रम मंत्री विजय प्रकाश का पुतला दहन किया।

मुंगेर,ब्यूरो प्रिंस दिलखुश।
(एनएच लाइव बिहार।)

मुंगेर/भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वधान में भाजपा कार्यालय से जुलूस निकाला गयाजिसमे बिहार में गुंडाराज और भ्रष्टाचार के विरोध में और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अजफर शमशी के आवास पर राष्ट्रीय जनता दल के गुंडों द्वारा जान से मारने की नीयत से किया गया हमला करके उनके पुत्र एवं परिजनों के साथ अभद्रतापूर्ण तरीके से गाली-गलौज किया जाना बिहार सरकार के जंगलराज व गुंडाराज को प्रदर्शित करता है।उक्त बातें युवा मोर्चा मुंगेर के जिलाध्यक्ष वीर विक्रम सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि नामज़द अभियुक्त होने के वावजूद राजद के जिलाउपाध्यक्ष को गिरफ्तार नही किया जाना इस बात को दर्शाता है कि जिला प्रशासन सरकार के दवाब में काम कर रही है।भारतीय जनता युवा मोर्चा ने श्रम मंत्री विजय प्रकाश की बर्खास्तगी की मांग करता है।श्रम मंत्री ने हीरा फैक्ट्री को जबरन बंद करा कर अपना आधिपत्य कर लिया है।पूरे बिहार मे इस तरह का भूमि कब्जा करना एवं जबरन उद्योगपतियों के फैक्ट्री पर ताला मारना एवं उगाई के तौर पर चंदा वसूली करने पूरे बिहार में इस तरह का गुंडाराज जोरो पर हो वहाँ के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंगेर के ऐसे भ्रष्ट मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करता है।और उन्हें जेल के सलाखों में भेजने की मांग करता है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ता ने श्रम मंत्री को बर्खास्त करो गुंडाराज बंद करो,अभियुक्त की गिरफ्तारी अतिशिघ्र हो का नारा लगाते हुए पूरे मुंगेर शहर का भ्रमण किया।और राजीव गांधी चौक श्रम मंत्री विजय प्रकाश का पुतला दहल किया।

इस पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा मोर्चा के जिला महामंत्री मोहन कुमार वर्मा,भाजपा नेता कृष्णा मंडल,किसान मोर्चा के नंदु पासवान,युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष उत्तम पांडेय,जिला मंत्री राजा राम,मिथलेश,सल्लू मियां,आलोक गौतम,नमो विचार मंच के नगरध्यक्ष छवि कांत,कन्हैया कुमार,अमित कुमार, शेखर वर्मा,सन्नी कुमार,निर्भय बबलू,पंकज सोनी,अमित चौरसिया,आदर्श कुमार,विकास कुमार,रंजन कुमार राय,विकास आनंद,अजित कुमार छोटू,शशि प्रकाश,कुमार हिमांशु,अरविंद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Wednesday 12 April 2017

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने फर्जीवाड़ा करने वाले 50 कॉलेजों की मान्यता की रद्द।

मुंगेर,ब्यूरो प्रिंस दिलखुश।
(एनएच लाइव बिहार।)

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के 50 कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी। इस बात की जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष किशोर कुणाल ने प्रेस वार्ता में दी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने फर्जीवाड़ा करने वाले कॉलेजों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के 50 कॉलेजों की मान्यता को रद्द कर दिया।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष किशोर कुणाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि 2 कॉलेजों की मान्यता निलंबित कर दी गई है।

अब तक 202 कॉलेज और विद्यालयों की मान्यता रद्द की जा चुकी है।12माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों की जांच करवायी जायेगी।

अभी तक कॉलेजों के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।

Tuesday 11 April 2017

जमालपुर बजरंगदल ने हनुमान चालीसा पाठ के मंत्रोच्चार के साथ मनाया हनुमान जयंती।

ब्यूरो,प्रिंस दिलखुश।
(एनएच लाइव बिहार)

मुंगेर(जमालपुर)-मंगलवार को स्थानीय सदर बाजार राम-सीता मंदिर में विहिप बजरंगदल के द्वारा भव्य हनुमान जयंती का आयोजन नगर केंद्र प्रमुख प्रीतम आर्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस भव्य हनुमान जयंती के सुअवसर पर बजरंगदल के बजरंगियों के द्वारा 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ,सिंदुर-लेपन व आरती श्रृंगार किया गया।मौके पर मौजूद सभी भक्तों के बीच मध-भोग का प्रसाद बांटा गया।

मौके पर संचालन कर रहे नगर केंद्र प्रमुख प्रीतम आर्य ने कहा कि श्री राम भक्त हनुमान जी को आदर्श मानते हुए,उनके द्वारा किए गए सत्य की लड़ाई से प्रेरणा लेने की जरूरत है।आज के इस कलयुग में भी हनुमानजी की वही लीला है जो सतयुग में थी।उन्होंने कहा की हम सभी को हनुमानजी की आराधना सच्चे अर्थों को समझने और समाज मे फैले बुराइयों को समाप्त करने के करनी चाहिए।


मौके पर मंदिर के पुजारी बाबा जगदीश शर्मा,हंसराज,कुणाल,आकाश गुप्ता,विवेक,प्रशांत,छोटू,अमित सहित दर्ज़नो हनुमान भक्त बजरंगी उपस्थित थे।

जमालपुर रेलवे कॉलोनीयों में व्याप्त बिजली,पानी सहित अन्य समस्याओं से सांसद को करवाया जाएगा अवगत : कृष्णानन्द राउत।

ब्यूरो,
प्रिंस दिलखुश/मुंगेर/जमालपुर।
(नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव बिहार।)

जमालपुर/नगर परिषद जमालपुर के फरीदपुर,वार्ड संख्या-03 में लोकजनशक्ति पार्टी की एक आवश्यक बैठक लोजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ बुलबुल तांती की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा महासचिव कृष्णा राउत उपस्तिथ थे।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लोजपा महासचिव कृष्णा राउत ने कहा कि जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के रामपुर कॉलोनी,लोको कॉलोनी,टेम्प्रोरी हाट कॉलोनी,ईस्ट कॉलोनी में बिजली,पानी एवं साफ-सफाई की स्तिथि दयनीय है।

उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कॉलोनीवासीयों ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाती आयी है।लेकिन आज तक इसमें सुधार नही किया गया है।वहीं उन्होंने नगर प्रशासन पर विफरते हुए कहा कि ये लोग सुधार के नाम पर सिर्फ तुष्टिकरण करती आयी है।

वही नगर अध्यक्ष संजीव उर्फ बुलबुल तांती ने कहा कि गर्मी के आगाज के साथ ही लोगो को शहर में पानी और बिजली की समस्या सताने लगी है।
अगर रेल प्रशासन एक हफ्ते के अंदर रेलवे कॉलोनियों की समस्याओं का समाधान नही करती है,तो लोजपा संगठन माननीय सांसद वीणा देवी को जमालपुर नगर की रेल समस्याओं से अवगत करवाया जायेगा।वही संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही के लिए माननीय सांसद से निवेदन किया जायेगा।

बैठक में मुख्य रूप से जिला संगठन सचिव टिंकू राउत,युवा लोजपा नेता किशन कुमार उर्फ गोलू,सुभाष कुमार,पल्लव कुमार,केदार साव,छोटू ठाकुर,राजेश कुमार,अमित कुमार, सुनील कुमार,धर्मा चौधरी,राजेश,वार्ड पार्षद इल्ली देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

Monday 10 April 2017

5G टेक्नोलॉजी को कमर्शियल तौर पर साल 2019-2020 के आस-पास पेश किया जायेगा। Nokia ने 5G नेटवर्क को भारत में पेश करने के लिए Airtel और BSNL से मिलाया हाथ।


ब्यूरो प्रिंस दिलखुश।
(एनएच लाइव बिहार।)

5G टेक्नोलॉजी को कमर्शियल तौर पर साल 2019-2020 के आस-पास पेश किया जायेगा।

अगर ख़बरों को सही माने तो Nokia फ़िलहाल Airtel और BSNL के साथ भारत में 5G नेटवर्क को लाने के लिए विचार कर रहा है।इकनोमिक टाइम्स के अनुसार, Nokia ने 5G नेटवर्क को भारत में लाने के संबंध में Airtel और BSNL से हाथ मिलाया है।

Nokia द्वारा किये गए इस समझौते के तहत भारत में 5G टेक्नोलॉजी को पेश किया जायेगा।कंपनी 5G नेटवर्क को भारत में लाने के लिए योजना भी बनाएगी।5G टेक्नोलॉजी को कमर्शियल तौर पर साल 2019-2020 के आस-पास पेश किया जायेगा।

Nokia इसके लिए भारत में एक एक्सपीरियंस सेंटर को भी स्थापित करेगी।इस एक्सपीरियंस सेंटर को बेंगलुरु में स्थापित किया जा सकता है।

नोकिया ने अभी हाल ही में इंटेल के साथ 5G को लेकर एक पार्टनरशिप के बारे में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान जानकारी दी थी।

इसके अलावा रिलायंस जियो ने सैमसंग के साथ 5G को भारत में लाने के लिए अग्रीमेंट किया था।वैसे भारतीय सरकार भी भारत में 5G टेक्नोलॉजी को लाने के लिए काम कर रही है।

Sunday 9 April 2017

आरबीआई ने कहा- दस के सभी सिक्के वैध,नहीं लेने पर दर्ज होगा राजद्रोह का मामला।

ब्यूरो,प्रिंस दिलखुश।
(एनएच लाइव बिहार)

देश में दस रुपये के विभिन्न प्रकार के सिक्कों पर जनता के बीच भ्रम की स्थिति को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि कोई भी सिक्का अमान्य नहीं है और सभी सिक्के चलन में हैं।ये समय-समय पर जारी किए गए अलग अलग डिजाइनों के सिक्के हैं।

बैंक का कहना है कि शेरावाली की फोटो वाला सिक्का,संसद की तस्वीर वाला सिक्का, बीच में संख्या में 10 लिखा हुआ सिक्का,होमी भाभा की तस्वीर वाला सिक्का,महात्मा गांधी की तस्वीर वाला सिक्का सहित अन्य सभी सिक्के मान्य हैं।केंद्रीय बैंक के अनुसार इन सिक्कों को विभिन्न विशेष मौकों पर जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि दस रुपये के सिक्कों के लेनदेन को लेकर लोगों के बीच अक्सर विवाद खड़ा हो जाता है।

 ज्यादातर लोगों का कहना है कि दस पत्ती वाला वहीं सिक्का मान्य है जिसमें 10 का अंक नीचे की तरफ लिखा है और दूसरी तरफ शेर का अशोक स्तंभ अंकित है।

केंद्रीय बैंक के एक अधिकारी ने इस संबंध में भाषा से बातचीत में स्पष्ट किया गया कि दस रुपये के सभी सिक्के वैध हैं।

कॉरपोरेट मामलों के वकील शुजा ज़मीर ने कहा 'भारत की वैध मुद्रा को लेने से इनकार करने पर राजद्रोह का मामला बनता है और जो ऐसा करता है उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124 (1) के तहत मामला दर्ज हो सकता है क्योंकि मुद्रा पर भारत सरकार वचन देती है, इसको लेने से इनकार करना राजद्रोह है।

'राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के कई हिस्सों में दस रूपये के सिक्को को लेकर भ्रम की स्थिति है और कई दुकानदार और लोग इन सिक्कों को लेने से कतरा रहे हैं।

सबसे ज्यादा विवाद उस सिक्के पर है जिसके बीच में 10 लिखा है और इसे नकली कहा जा रहा है।लेकिन आरबीआई की ओर से भाषा को भेजे एक ईमेल में जानकारी दी गयी है कि यह सिक्का 26 मार्च 2009 को जारी किया गया था।आरबीआई ने कहा है कि केंद्रीय बैंक ने वक्त वक्त पर आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक थीम पर सिक्के जारी किए हैं और सिक्कों में 2011 में रुपये का चिन्ह शामिल करने के बाद बदलाव आया।

सिक्के लंबे समय तक सही रहते हैं इसलिए यह मुमकिन है कि बाजार में अलग-अलग डिजाइन और छवि के सिक्के हों, जिनमें बिना रुपये के चिन्ह वाले सिक्के भी शामिल हैं।हालांकि आरबीआई ने किसी का भी लीगल टेंडर वापस नहीं लिया है और सारे सिक्के वैध हैं।

रामनमवी शोभायात्रा के सफल आयोजन में योगदान को राम,लक्षमण,सीता,हनुमान को किया गया सम्मानित


मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)
जमालपुर/स्थानीय बड़ी केशोपुर बादल दास,ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में रविवार को जमालपुर विश्व हिन्दु परिषद,बजरंगदल के द्वारा रामनवमी शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था में लगे प्रशासन,शोभायात्रा के हर भाव को अपनी कलम से जय श्री राम के नारों को अखबार में जगह देने वाले पत्रकार एवं झांकी में बच्चों द्वारा भगवान के पात्र निभाने के लिए "धन्यवाद सम्मान समारोह" आयोजित की गई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Saturday 8 April 2017


बिग ब्रेकिंग..!!!बिहार पुलिस में होगा बड़ा बदलाव।

ब्यूरो,प्रिंस दिलखुश
(एनएच लाइव बिहार)

तैयारी पहले से थी।बस, रामनवमी के गुजर जाने का इंतजार किया जा रहा था।नवादा की अशांति को छोड़ रामनवमी ठीक से ही गुजर गया।स्पेशल ब्रांच पहले से ही ज्यादा सतर्कता नोटिस जिलों को जारी कर रहा था।अब,बिहार पुलिस में बहुप्रतीक्षित बदलाव की अधिसूचना किसी दिन भी जारी हो सकती ह।नामों पर मुख्य मंत्री नीतीश कुमार की सहमति करीब-करीब स्पष्ट है।

अंदरखाने से बड़ी खबर यह है कि पटना के एसएसपी मनु महाराज का तबादला नहीं होने जा रहा।पिछले कई दिनों से भीतर-भीतर यह खबर चल रही थी कि मनु महाराज के स्थानांतरण के लिए विशेष पावर सेंटर से कहा गया है।

जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने अभी मनु महाराज को पटना में ही बनाये रखने की अपनी मंशा स्पष्ट कर रखी है।इस कारण ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की मनु महाराज की इच्छा को भी सरकार ने विराम दिलाया था।

हां,मनु महाराज को छोड़ पटना पुलिस में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा

आगे पटना जिले में अभी पदस्थापित कुछ डीएसपी भी हटेंगे।कारण कई हैं। सोर्स-जुगाड़ में लगे कइयों ने तो अपना पटना स्थानांतरण तय मान लिया है।

पटना के डीआईजी के रुप मे राजेश कुमार की तैनाती को अब तय माना जा रहा है।बहुतों की पसंद विकास वैभव थे,लेकिन कांग्रेस के एक मंत्री ने उनके नाम पर ईगो फंसा रखा है।

विकास वैभव को दूसरा कोई महत्वपूर्ण रेंज मिलेगा।पटना में डीआईजी पद की वेकैंसी वर्तमान डीआईजी शालीन के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के कारण हुई है।

बदलाव में कई जिलों के  एसपी बदलेंगे।बताया जा रहा है कि पटना जोन के आईजी नैयर हसनैन खान भी अपने अधीनस्थ दो जिलों के एसपी से बेहद खफा हैं।

चर्चा में,ऐसे महत्वपूर्ण जिले (पटना जोन नहीं) के भी एक एसपी का स्थानांतरण है,जिन्हें सरकार पसंद करती रही है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का शानदार रिकार्ड भी है।
लेकिन,इधर के दिनों में सरकार बहादुर के पास इनके किसी ‘प्रेम रोग’ की चर्चा पहुंचा दी गई है।

शराबबंदी के अभियान में शिथिल रहे दो जिलों के एसपी पर गाज गिरने की बात भी कही जा रही है।
नीतीश कुमार इधर के दिनों में अधिक मात्रा में बिहार में शराब लाये जाने को लेकर गंभीर हैं।

एसटीएफ ने लगातार गिरफ्तारियां की हैं।शराब की बड़ी खेप कई जिलों में जब्त की गई।लेकिन,सरकार की चिंता इस बात को लेकर है कि रिसीवर और ट्रांसपोर्टर के अलावा सिंडिकेट के ‘की-पर्सन’ नहीं पकड़े जा रहे हैं।

एसटीएफ की गिरफ्तारी के बाद आगे का इन्वेस्टीगेशन संबंधित यूनिट को करना होता है,जो अभी ठीक से नहीं हो रहा।सरकार की ख्वाहिश है कि कार्रवाई की जद में वैसे लोग भी आएं,जो इस धंधे में बड़ी पूंजी लगा रहे हैं और दूसरे प्रदेशों से बिहार में माल ठेल रहे हैं।

इस आपरेशन में लगाये जाने के लिए आईजी रैंक के किसी खास अधिकारी की तैनाती की सूचना भी आ रही है,जो दूसरे प्रदेशों में कार्रवाई को अंजाम दिला सकें।यह स्पेशल ड्यूटी होगी।
हैं। पटना के कई सिटी एसपी जिलों की कमान संभालने जा रहे हैं।ऐसे में,पटना को नए सिटी एसपी मिलेंगे।

Friday 7 April 2017

शराबबंदी के बाद अब बाल विवाह व दहेज प्रथा पर चलेगा अभियान: नीतीश कुमार।

ब्यूरो,प्रिंस दिलखुश
(एनएच लाइव मुंगेर,बिहार)

राज्य/बिहार में शराबबंदी पर अभियान चलाने के बाद अब नीतीश सरकार बाल विवाह व दहेज प्रथा पर अभियान चलायेगी।इसका फैसला शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक में किया।1,अणे मार्ग में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ कैंपेन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है।

सीएम नीतीश ने कहा कि ये सामाजिक मुद्दे हैं और आधी बीमारी का जड़ बाल विवाह है।इस पर अभियान चले।इस अभियान में समाज कल्याण,स्वास्थ्य, शिक्षा,ग्रामीण विकास विभाग को साथ में जोड़ा जाये।

मुख्यमंत्री ने सीएम नारी शक्ति योजना के सभी कंपोनेंट्स की भी समीक्षा की और पूछा की अब तक कितने लोगों को इसका लाभ मिल सका है, उसकी जानकारी दें।इस योजना को और सशक्त बनाना है,ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके।

मुख्यमंत्री ने विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा को महिला सशक्तिकरण नीति से संबंधित एक बैठक बुलाने को कहा है और आगे के लिए एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया है।बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की विस्तृत रूप में समीक्षा की गयी।पेंशन योजनाओं में हो रहे वित्तीय लेन-देन पर विशेष चर्चा की गयी।

आइसीडीएस द्वारा चलायी जा रही टीएचआर पर भी चर्चा हुई।साथ ही फूड सेफ्टी एंड न्यूट्रिएंट,रियल टाइम मॉनिटरिंग,आंगनबाड़ी संचालन, आंगनबाड़ी भवन निर्माण आदि योजनाओं पर भी चर्चा की।

बैठक में महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक एन विजयलक्ष्मी ने महिला विकास निगम के कामों से संबंधित पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिखाया।

प्रेजेंटेशन के दौरान मुख्यमंत्री भिक्षावृति निवारण योजना, बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना, पुर्नवास गृह, बसेरा (शेल्टर विथ किचेन), वृद्धा आश्रम निर्माण, मुख्यमंत्री नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह येाजना, परवरिश योजना सहित अन्य योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।

इससे पहले समाज कल्याण की प्रधान सचिव वंदना किनी ने समाज कल्याण विभाग के विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिये मुख्यमंत्री को दी।