Tuesday, 18 April 2017

अकबरनगर स्टेशन पर इंजन में आई गड़बड़ी 13401 अप के यात्री फंसे।

मुंगेर(एनएच लाइव बिहार के लिए जमलपुर से सुजीत कुमार की रिपोर्ट।)
Edited by: Prince Dilkhush

1घण्टे बाद दूसरा इंजन लगाया गया।,75 मिनट के बाद रवाना हुई ट्रेन।

जमालपुर। मालदा मण्डल के अकबरनगर स्टेशन पर मंगलवार की सुबह भागलपुर से दानापुर जा रही 13401 अप इंटरसिटी ट्रेन का इंजन फेल हो गया।जिसके कारण ट्रेन करीब एक घण्टे तक स्टेशन पर खड़ी रही।
वहीं पटना के लिए पहली ट्रेन विलम्ब होने से जमालपुर स्टेशन और अकबरनगर में गुस्साये रेल यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के कार्यालय जमकर हंगामा किया।यात्री पूछताछ काउंटर पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली। स्टेशन प्रबंधक और जीआरपी ने किसी तरह यात्रियों को शांत कराया।इसके बाद विभाग के उच्चाधिकारियों को इस मामले को अवगत कराया गया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 6बजे 13401 अप भागलपुर दानापुर इंटरसिटी ज्योंही अकबरनगर रेलवे स्टेशन पहुंची, उसी दौरान इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी।

लेकिन साइटिंग की व्यवस्था न होने के कारण अकबरनगर रेलवे स्टेशन पर मेन लाइन में खडी रही। किया गया। स्टेशन मास्टर ने भागलपुर और जमालपुर स्टेशन को मामले से  अवगत कराया।   इसके बाद भी दूसरा इंजन जमालपुर से आई और ट्रेन को रवाना किया गया।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com