Saturday, 8 April 2017

बिग ब्रेकिंग..!!!बिहार पुलिस में होगा बड़ा बदलाव।

ब्यूरो,प्रिंस दिलखुश
(एनएच लाइव बिहार)

तैयारी पहले से थी।बस, रामनवमी के गुजर जाने का इंतजार किया जा रहा था।नवादा की अशांति को छोड़ रामनवमी ठीक से ही गुजर गया।स्पेशल ब्रांच पहले से ही ज्यादा सतर्कता नोटिस जिलों को जारी कर रहा था।अब,बिहार पुलिस में बहुप्रतीक्षित बदलाव की अधिसूचना किसी दिन भी जारी हो सकती ह।नामों पर मुख्य मंत्री नीतीश कुमार की सहमति करीब-करीब स्पष्ट है।

अंदरखाने से बड़ी खबर यह है कि पटना के एसएसपी मनु महाराज का तबादला नहीं होने जा रहा।पिछले कई दिनों से भीतर-भीतर यह खबर चल रही थी कि मनु महाराज के स्थानांतरण के लिए विशेष पावर सेंटर से कहा गया है।

जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने अभी मनु महाराज को पटना में ही बनाये रखने की अपनी मंशा स्पष्ट कर रखी है।इस कारण ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की मनु महाराज की इच्छा को भी सरकार ने विराम दिलाया था।

हां,मनु महाराज को छोड़ पटना पुलिस में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा

आगे पटना जिले में अभी पदस्थापित कुछ डीएसपी भी हटेंगे।कारण कई हैं। सोर्स-जुगाड़ में लगे कइयों ने तो अपना पटना स्थानांतरण तय मान लिया है।

पटना के डीआईजी के रुप मे राजेश कुमार की तैनाती को अब तय माना जा रहा है।बहुतों की पसंद विकास वैभव थे,लेकिन कांग्रेस के एक मंत्री ने उनके नाम पर ईगो फंसा रखा है।

विकास वैभव को दूसरा कोई महत्वपूर्ण रेंज मिलेगा।पटना में डीआईजी पद की वेकैंसी वर्तमान डीआईजी शालीन के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के कारण हुई है।

बदलाव में कई जिलों के  एसपी बदलेंगे।बताया जा रहा है कि पटना जोन के आईजी नैयर हसनैन खान भी अपने अधीनस्थ दो जिलों के एसपी से बेहद खफा हैं।

चर्चा में,ऐसे महत्वपूर्ण जिले (पटना जोन नहीं) के भी एक एसपी का स्थानांतरण है,जिन्हें सरकार पसंद करती रही है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का शानदार रिकार्ड भी है।
लेकिन,इधर के दिनों में सरकार बहादुर के पास इनके किसी ‘प्रेम रोग’ की चर्चा पहुंचा दी गई है।

शराबबंदी के अभियान में शिथिल रहे दो जिलों के एसपी पर गाज गिरने की बात भी कही जा रही है।
नीतीश कुमार इधर के दिनों में अधिक मात्रा में बिहार में शराब लाये जाने को लेकर गंभीर हैं।

एसटीएफ ने लगातार गिरफ्तारियां की हैं।शराब की बड़ी खेप कई जिलों में जब्त की गई।लेकिन,सरकार की चिंता इस बात को लेकर है कि रिसीवर और ट्रांसपोर्टर के अलावा सिंडिकेट के ‘की-पर्सन’ नहीं पकड़े जा रहे हैं।

एसटीएफ की गिरफ्तारी के बाद आगे का इन्वेस्टीगेशन संबंधित यूनिट को करना होता है,जो अभी ठीक से नहीं हो रहा।सरकार की ख्वाहिश है कि कार्रवाई की जद में वैसे लोग भी आएं,जो इस धंधे में बड़ी पूंजी लगा रहे हैं और दूसरे प्रदेशों से बिहार में माल ठेल रहे हैं।

इस आपरेशन में लगाये जाने के लिए आईजी रैंक के किसी खास अधिकारी की तैनाती की सूचना भी आ रही है,जो दूसरे प्रदेशों में कार्रवाई को अंजाम दिला सकें।यह स्पेशल ड्यूटी होगी।
हैं। पटना के कई सिटी एसपी जिलों की कमान संभालने जा रहे हैं।ऐसे में,पटना को नए सिटी एसपी मिलेंगे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com