Tuesday, 18 April 2017

करोड़ीमल जलापूर्ति बना हाथी का दांत, करोडों की योजना से जनता को एक बूंद पानी नसीब नहीं



पवन कुमार चैधरी 

(A REPORT FOR NH-LIVE-MUNGER, EDITED BY : JOURNALIST PAWAN KUMAR CHOUDHARY)
तपती गर्मी के साथ ही जमालपुर शहर में पानी के लिए हाहाकार मचना शुरू हो गया है। नहाना-कपड़े धोना तो दूर यहां पीने के पानी के लिए लोगों की हलक अभी से सूखने लगी है। मध्यम व निम्न वर्ग के लोगों के घरों में पीने का पानी की व्यवस्था करना मानों घर में मिठाई से भी कीमती चीज का आना है। हर घर जल के सरकार के दावों की पोल खोलता है जमालपुर शहर में बना जलापूर्ति योजना, जो नाम से तो जरूर करोड़ीमल है मगर आम लोगों के सामने इसकी कीमत दो पैसे की भी नहीं है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com