नवहिन्दुस्तान न्यूज़ लाइव बिहार से प्रिंस दिलखुश।
आज यानी 1अप्रैल2017(शनिवार) से देश के किसी भी शहर में BS III एमिशन वाले व्हीकल्स नहीं बिकेंगे। अब उनकी जगह BS IV नॉर्म्स पर खरे उतरने वाले वाहन ही बेचे जा सकेंगे। BS IV नॉर्म्स के व्हीकल का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे पॉल्यूशन का लेवल घटेगा और हेल्थ पर होने वाले नुकसान को कम किया जा सकेगा।
क्या है BS IV ?
BS का मतलब होता है 'भारत स्टेज' और IV रोमन भाषा में 4 पढ़ा जाता है। ऐसे में BS IV का मतलब 'भारत स्टेज 4' है। एमिशन रेग्युलेशन स्टैंडर्ड एक मानक होता है जिसे इंडियन रेगुलेटरी बॉडी तय करती है। प्रदूषण को कम करने और कंट्रोल में रखने के लिए सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड टाइमलाइन और स्टैंडर्ड लागू करता है जिसे ऑटो मेकर्स को फॉलो करना पड़ता है।
किन्हें होगी परेशानी?
सुप्रीम कोर्ट की पाबंदी की वजह से ऑटो मेकर्स लगभग 14000 करोड़ रुपए की कारें नहीं बेच सकेंगे। इससे ऑटो मेकर्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि नए एमिशन सिस्टम से आम लोगों की हेल्थ को काफी फायदा होगा।
आज यानी 1अप्रैल2017(शनिवार) से देश के किसी भी शहर में BS III एमिशन वाले व्हीकल्स नहीं बिकेंगे। अब उनकी जगह BS IV नॉर्म्स पर खरे उतरने वाले वाहन ही बेचे जा सकेंगे। BS IV नॉर्म्स के व्हीकल का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे पॉल्यूशन का लेवल घटेगा और हेल्थ पर होने वाले नुकसान को कम किया जा सकेगा।
क्या है BS IV ?
BS का मतलब होता है 'भारत स्टेज' और IV रोमन भाषा में 4 पढ़ा जाता है। ऐसे में BS IV का मतलब 'भारत स्टेज 4' है। एमिशन रेग्युलेशन स्टैंडर्ड एक मानक होता है जिसे इंडियन रेगुलेटरी बॉडी तय करती है। प्रदूषण को कम करने और कंट्रोल में रखने के लिए सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड टाइमलाइन और स्टैंडर्ड लागू करता है जिसे ऑटो मेकर्स को फॉलो करना पड़ता है।
किन्हें होगी परेशानी?
सुप्रीम कोर्ट की पाबंदी की वजह से ऑटो मेकर्स लगभग 14000 करोड़ रुपए की कारें नहीं बेच सकेंगे। इससे ऑटो मेकर्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि नए एमिशन सिस्टम से आम लोगों की हेल्थ को काफी फायदा होगा।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com