Thursday, 6 April 2017

जय जय जय श्री राम...वंदे मातरम...भारत माता की जय...के नारों से गुंजमय हुआ लौहनगरी जमालपुर। भगवा रंग में रंगमय हुआ जमालपुर।(प्रिंस दिलखुश,मुंगेर/जमालपुर)।




रामलल्ला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनायेंगे।

जय जय जय श्री राम...वंदे मातरम...भारत माता की जय...के नारों से गुंजमय हुआ लौहनगरी जमालपुर।

भगवा रंग में रंगमय हुआ जमालपुर।

प्रिंस दिलखुश,मुंगेर/जमालपुर।
(एनएच लाइव मुंगेर,बिहार)

जमालपुर/रामनवमी के जुलूस को लेकर सुबह से ही माहौल जोशीला था।लोग अपने घरों से सर पर केशरिया गमछा,ललाट पर जय श्री राम की पट्टी और हाथों में बजरंगबली का झंडा लिये  रामनमवी भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए।

विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल जमालपुर के द्वारा नगर में रामनमवी भव्य शोभायात्रा निकाली गई।जिसका नेतृत्व बजरंगदल के प्रांत सह संयोजक रजनीश यादव कर रहे थे।वहीं शोभायात्रा का शंखनाद राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के अम्बिका जी एवं डॉ. मनुकान्त चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया।

शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे रजनीश यादव ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का संकल्प अब पूरा होने वाला है।श्री राम राष्ट्र पुरुष है।इसलिए उनके जन्म स्थान पर मंदिर बनाना राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है।

समस्त हिन्दु समाज की मांग है कि सोमनाथ मंदिर के तर्ज पर सरकार संसदीय कानून बनाकर मंदिर निर्माण कराए।प्रयाग के धर्म संसद में पूज्य संतो की आम सहमति से मंदिर का प्रारूप तैयार किया गया है।साल 1989 में 6करोड़ लोगों ने हिन्दु घरों में वह चित्र मौजूद है।

नगर संयोजक आशिष ने कहा कि बाबर के नाम से हिन्दुस्तान में कोई मस्जिद नही बनेगा।हमे राष्ट्रीय गौरव के चिन्ह को प्रतिस्थापित करना है।

जमालपुर शहर में हजारों या कहे लाखों की संख्या में लोग एकत्रित हो गये । जितनी संख्या लोगों की थी तकरीबन उतनी ही संख्या मोटरसाइकिल की । माहौल जोशीला था सो थोड़ा ट्रैफिक नियम को नजर अंदाज कर हर मोटरसाइकिल पर दो , तीन तो किसी किसी पर चार लोग बैठे हुए थे ।

रामलला की झांकी को देखने के लिए महिलाएं अपने घरों की बालकोनी पर खड़ी थी।हालांकि पुरुष बालकोनी में नजर नहीं आ रहे थे क्योंकि तकरीबन प्रत्येक घर के सारे पुरुष जुलूस में जय श्री राम के नारे लगा रहे थे।

शोभायात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष लालमोहन गुप्ता,प्रह्लाद घोष,बिनय चौरसिया,लोजपा के प्रमोद पासवान,भाजपा नगरध्यक्ष शम्भुशरण सिंह,एवीभिपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिक्की आनंद सहित अन्य शामिल थे।

जय श्री राम , वंदे मातरम, भारत माता की जय तो कभी- कभी रामलला हम आएंगे मंदिर वही बनाएंगे,जैसे कई और नारे लोग लगा रहे थे।

गर्मी काफी ज्यादा थी।लोग पसीने से तर बतर थे।जिसे देखते हुए जुलूस मार्ग के रास्ते में कुछ - कुछ दूरी पर कई लोग अपने घरों के बाहर शरबत, सादा पानी , चना के साथ कई और चीजे जुलूस में शामिल लोगों को दे रहे थे जिनसे उनके थकान में थोड़ी कमी आये ।

जुलूस जमालपुर शहर के अन्य मार्गों को पार कर जैसे ही जुबली वेल चौक के पास पहुंचा जुलूस में शामिल सारे व्यक्ति अनुशासन में दिखने लगे।


वहीं शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी सम्भालते हुए आदर्श थाना जमालपुर के थानाध्यक्ष विश्वबन्धु कुमार,एसआई जितेंद्र कुमार,फरीदपुर ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार, सफ़ियासराय ओपी प्रभारी कुमार सन्नी,हेडक्वार्टर डीएसपी बिश्वनाथ राम की तरफ से पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गयी थी।जिस तरह देश के अन्य हिस्सों में घटनाएं हो रही है और जिस तरह का माहौल देश के अन्य हिस्सों व्याप्त है उसे देखकर प्रशासन से लेकर लोग सतर्क हो गये ।

सारे मुस्लिम पुरुष अपने घरों के बाहर खड़े थे,और घर की मुस्लिम महिलाएं घर की बालकोनी से जुलूस का नजारा देख रही थी।जो एक बहुत बड़ा प्रेम,भाईचारे का प्रतीक था ।

उस भाईचारे में बल तब मिला जब कुछ दूरी बाद एक नजारा दिखा।
जब सदर बाजार जमालपुर मस्जिद के पास में मो.ताज,मो.कमरुद्दीन,मो.मुश्ताक़ कुरैशी,मो.मोनब्बर कुरैशी, सिकंदर,जुम्मन आलम(वार्ड पार्षद),मोजाहिद,हारून,शबीर, हाफिज साहब,मंसूर नौशाद सहित अन्य मुस्लिम भाइयों ने तो अपने घरों के बाहर जुलूस में शामिल लोगों को शरबत- पानी पिला रहे थे।प्रेम और भाईचारे का नज़ारा देखते ही बन रहा था।और उनके गाल पर तमाचा था,जो इन दोनों समुदाय के बीच जहर घोलने का काम करते है।

इस शोभायात्रा में मुख्य रूप से विहिप के जिला उपाध्यक्ष  निर्मल कुमार,जिला मंत्री चंद्रशेखर जी,नगर अध्यक्ष संजय कुमार,समरसता प्रमुख संजीव मिश्रा,बजरंगदल के जिला गोरक्षा प्रमुख मुकेश जी,सुरक्षा प्रमुख हंसराज,नीरज पाठक,नगर मिलन प्रमुख प्रीतम आर्य,महाविद्यालय प्रमुख राजकुमार,सह-संयोजक अभिषेक राजा,जतन तिवारी,अमित,रवि,राजा,दिपक, काजु, संजीत,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कौशल,सुमन्त, बसंत,हेमंत,पंकज,प्रिंस,रौनक,राजेश सहित अन्य श्री राम भक्त उपस्तिथ थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com