ब्यूरो,प्रिंस दिलखुश।
(एनएच लाइव बिहार)
मुंगेर(जमालपुर)-मंगलवार को स्थानीय सदर बाजार राम-सीता मंदिर में विहिप बजरंगदल के द्वारा भव्य हनुमान जयंती का आयोजन नगर केंद्र प्रमुख प्रीतम आर्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस भव्य हनुमान जयंती के सुअवसर पर बजरंगदल के बजरंगियों के द्वारा 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ,सिंदुर-लेपन व आरती श्रृंगार किया गया।मौके पर मौजूद सभी भक्तों के बीच मध-भोग का प्रसाद बांटा गया।
मौके पर संचालन कर रहे नगर केंद्र प्रमुख प्रीतम आर्य ने कहा कि श्री राम भक्त हनुमान जी को आदर्श मानते हुए,उनके द्वारा किए गए सत्य की लड़ाई से प्रेरणा लेने की जरूरत है।आज के इस कलयुग में भी हनुमानजी की वही लीला है जो सतयुग में थी।उन्होंने कहा की हम सभी को हनुमानजी की आराधना सच्चे अर्थों को समझने और समाज मे फैले बुराइयों को समाप्त करने के करनी चाहिए।
मौके पर मंदिर के पुजारी बाबा जगदीश शर्मा,हंसराज,कुणाल,आकाश गुप्ता,विवेक,प्रशांत,छोटू,अमित सहित दर्ज़नो हनुमान भक्त बजरंगी उपस्थित थे।
(एनएच लाइव बिहार)
मुंगेर(जमालपुर)-मंगलवार को स्थानीय सदर बाजार राम-सीता मंदिर में विहिप बजरंगदल के द्वारा भव्य हनुमान जयंती का आयोजन नगर केंद्र प्रमुख प्रीतम आर्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस भव्य हनुमान जयंती के सुअवसर पर बजरंगदल के बजरंगियों के द्वारा 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ,सिंदुर-लेपन व आरती श्रृंगार किया गया।मौके पर मौजूद सभी भक्तों के बीच मध-भोग का प्रसाद बांटा गया।
मौके पर संचालन कर रहे नगर केंद्र प्रमुख प्रीतम आर्य ने कहा कि श्री राम भक्त हनुमान जी को आदर्श मानते हुए,उनके द्वारा किए गए सत्य की लड़ाई से प्रेरणा लेने की जरूरत है।आज के इस कलयुग में भी हनुमानजी की वही लीला है जो सतयुग में थी।उन्होंने कहा की हम सभी को हनुमानजी की आराधना सच्चे अर्थों को समझने और समाज मे फैले बुराइयों को समाप्त करने के करनी चाहिए।
मौके पर मंदिर के पुजारी बाबा जगदीश शर्मा,हंसराज,कुणाल,आकाश गुप्ता,विवेक,प्रशांत,छोटू,अमित सहित दर्ज़नो हनुमान भक्त बजरंगी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com