Wednesday, 5 April 2017

जमालपुर निवासी दारोगा विजय चंद्र शर्मा जो तिलकामांझी थानेदार थे।उनकी पत्नी प्रियंका शर्मा ने पति की हत्या के लिए एफआईआर दर्ज करने का आवेदन थाने में दिया है।



प्रिंस दिलखुश(एनएच लाइव मुंगेर)

पुलिस आवेदन की जांच कर रही है।
जमालपुर से श्राद्धकर्म के बाद भागलपुर लौटी प्रियंका ने बताया कि पति विजय चंद्र शर्मा 2009 बैच के दारोगा थे।और अपराधियों के खिलाफ खुलकर कार्रवाई करते थे।

इसी कारण उन्हें कई बार फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इसी कारण पति अपराधियों के निशाने पर थे।बीते 19मार्च2017 की देर रात 2:35बजे तिलकामांझी थाने के सरकारी मोबाइल पर पति से बात करने की कोशिश की तो फोन रिसीव करने वाले पुलिसकर्मी ने कहा कि सर का हवाई अड़्डा पर एक्सीडेंट हो गया है।

वह हवाई अड्डा पहुंची तो गाड़ी पलटा हुआ था और बगल में शव पड़ा था। प्रियंका शर्मा ने आवेदन में दावे के साथ कहा है,कि पति की दुर्घटना में मौत नहीं हुई है।बल्कि अपराधियों ने हत्या कर दी है।पुलिस आवेदन मिलने के बाद असमंजस में पड़ गई है।

यूडी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कर रही जांच।तिलकामांझी पुलिस थानेदार विजय चंद्र शर्मा की दुर्घटना में मौत मामले को लेकर जांच कर रही है। थाने के एएसआई राजेन्द्र मंडल के बयान पर थाने में यूडी रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एएसआई ने कहा है कि गश्ती के दौरान हवाई अड्डा गए थे।

थानेदार का सिर दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियों के नीचे दबा था।शरीर ठंडा पड़ गया था।घटना की तुरंत एमवीआई से मौके पर जांच कराई गई।जांच में दुर्घटना में मौत बताया गया। एएसआई ने रिपोर्ट में दावे के साथ कहा है,कि थानेदार की दुर्घटना में मौत हुई है।

तिलकामांझी थानेदार संजय कुमार सत्यार्थी ने कहा कि घटना से जुड़े हर बिंदु पर जांच की जा रही है लेकिन घटना के पीछे दूसरा कारण अभी तक सामने नहीं आया है।
हवाई अड्डा के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई है लेकिन लोग घटना पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com