Sunday 30 July 2017

मुंगेर : मुंगेर जिला के विकास के सवाल पर खामोश नही बैठेंगे/एप्रोच पथ को लेकर समाजवादी पार्टी आगामी 9 अगस्त से करेगी चरणबद्ध आंदोलन। : पप्पू यादव।

एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।


मुंगेर।जिला में चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा एवं जिले की विकास के आवाज़ पर मुंगेर जिला समाजवादी पार्टी के कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक रामदेव सिंह यादव साइंस कॉलेज बड़ी बाजार में जिलाध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से आगामी नौ(9) अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर मुंगेर जिले के विकास से जुड़े एक अहम सवाल एप्रोच पथ एवं अन्य  विकास की सवालों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का शंखनाद करेंगे।

वहीं सदस्यता अभियान में तेज़ी लेन हेतु सपाई जिले के गाँव का रुख कर किसान,मजदूर,छात्र,नौजवानों को संगठन में जोड़ने की मुहिम चलाएंगे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि मुंगेर जिला विकास के लिए सिसक रही है।लेकिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा के कारण आज मुंगेर जिला कसबाई इलाका प्रतीत हो रहा है।

उन्होंने कहा कि जिले में यातायात,अवगमंक का साधन घोरघट पल(बेली ब्रिज),बरियारपुर ओवरब्रिज और निर्माणाधीन पुल का एप्रोच पथ अवरुद्ध पड़ा है।समाजवादी पार्टी ऐसे कई सवालों को लेकर जिले में चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी।

वहीं बैठक को संबोधित करते हैं उपाध्यक्ष विद्याकिशोर ने कहा कि समाजवादी पार्टी जिले के आंदोलन का पर्याय है राष्ट्र एवं राज्य की राजनीति चाहे निम्न स्तिथि से जूझे,मुंगेर जिला के विकास के अवल पर हम समाजवादी निरंतर संघर्ष करते रहेंगे।उन्होंने कहा कि हम सपाई जिले के विकास के मुद्दे पर चुप नही बैठेंगे।

वहीं बैठक में मौजूद पार्टी के जिला सचिव मो.आजम,सुरेन्द्र महतो,अमरशक्ति ने कहा कि मुंगेर जिला में सड़क,शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है।और सरकारी पार्टी के लोग तमाशबीन बने है।ऐसे फिरकापरस्त के खिलाफ हम समाजवादी पार्टी सड़को पर जवाब देंगे।

बैठक को महिला सभा की जिलाध्यक्ष रंजना आफत, मुंगेर बनगर अध्यक्ष संजय पटवा,जमालपुर नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा,धरहरा प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार यादव ने भी संबोधित किया।

बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता रामनाथ रॉय, जिला सचिव संजय यादव,मिथलेश यादव,सजीत साह, बीरेंद्र झा,अरुण कुमार पासवान,सत्यजीत कुमार,मनीष यादव,मनोज क्रांति,मथुरी यादव,अमित कश्यप,छरपन मंडल,कुमार प्रभाकर,मो.जहाँगीर न,पांडव गुप्ता,सुधांशु रंजन,शशि ठाकुर,बबलु यादव,विक्की यादव,रवि यादव,गोपाल प्रसाद वर्मा,देबेन यादव,सिपाही यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

Thursday 27 July 2017

मुंगेर/जमालपुर : रेल इंजन कारखाना जमालपुर के बीएसटी शॉप में कार्यरत सुनील कुमार चौरसिया ने लगातार तिसरी बार जमाया पूर्व रेलवे कर्मचारी सहकारी बैंक लिमिटेड/कोलकाता के डेलिगेट पद पर कब्जा।


एनएच लाइव बिहार के लिए स्टेट सब-एडिटर प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट

रेल इंजन कारखाना जमालपुर में बुधवार की संध्या पूर्व रेलवे ​कर्मचारी सहकारी बैंक लिमिटेड कोलकाता के प्रतिनिधि पद का चुनाव सम्पन्न हो गया।

जमालपुर।ईस्टर्न रेलवे कर्मचारी सहकारिता बैंक लिमिटेड/कोलकाता के 92वां वार्षिक सामान्य अधिवेशन के लिए प्रतिनिधि पद पर रेल इंजन कारखाना जमालपुर में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन हो गया।

मौके पर चुनाव की अगवाई करते हुए कोऑपरेटिव बैंक इंस्पेक्टर श्री एस.के. अमन ने बताया कि ईस्टर्न रेलवे में जमालपुर वर्कशॉप में डेलिगेट के कुल 30 पद सृजित है।जिसमे जमालपुर वर्कशॉप में 17 पदों के लिए मतदान डाले गए।वहीं 13 पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए है।जबकि 4 पदों पर मतदान की प्रकिया स्वक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से पूरी करायी गयी।

जिसमे बीएसटी शॉप के सीनियर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत श्री सुनील कुमार चौरसिया ने 139 मत हासिल कर निर्वाचन क्षेत्र संख्या 107 से अपनी जीत सुनिश्चित की है,इसी निर्वाचन क्षेत्र से डब्लूआरएस-ll शॉप के श्री राधाकृष्ण दास विजयी घोषित किये गए है।

वहीं बीएसटी शॉप के सीनियर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत विजयी प्रत्याशी श्री सुनील कुमार चौरसिया ने अपनी जीत को कर्मचारियों को समर्पित करते हुए धन्यवाद दिया।

बीएसटीस शॉप से नवनिर्वाचित डेलिगेट श्री सुनील कुमार चौरसिया (सिनियर टेक्नीशियन) ने कहा कि इस सहकारी बैंक मि स्थापना सन 1919 में कर्मचारियों के हित के लिए की गई थी।जो निरंतर अपने कर्मचारियों को आर्थिक मदद करता आया है।

उन्होंने कहा कि पुर्ण विश्वास है कि जिस तरह से बीएसटी शॉप का प्रतिनिधित्व करते हुए कर्मचारियों की सेवा करते आया हूँ,वैसे ही आगे भी बैंक की विभिन्न योजनाओं का लाभ ईमानदारी से कमर्चारियों तक पहुँचाने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि बैंक के द्वारा विभिन्न तरह की सुविधाओं को अपने सदस्यों को पहुंचाया जाता है,और आगे भी और सुविधाओं को कैसे बढ़ाया जाय इसका प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सदस्यों के लिए बैंक द्वारा विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है जिनमे तीन लाख रुपए तक लोन की सुविधा है।न्यूनतम दरों पर विभिन्न स्थानों पर हॉलिडे होम की सुविधा।शेयर धारकों के आसमयिक मृत्यु होने की स्तिथि में आश्रितों को 5000 रुपए की एक मुख्य सहायता की सुविधा मौजूद है।

खबर लिखे जाने तक चार निर्वाचन क्षेत्र के परिणाम इस प्रकार है, 106 डब्ल्यूआरएस वन से संतोष कुमार,107 बीएसटी से एस.के.चौरसिया,107 से डब्ल्यूआरएस टू से राधाकृष्ण दास,115 डिप्टी सीएमएम आफिस से संजीव कुमार सिन्हा,116 डिप्टी सीइ ऑफिस से सिकंदर सोरेन,116 डिप्टी सीइ(इलेक्ट्रीकल) ऑफिस से मो.रिजवान आलम को विजयी घोषित किया गया।


चुनाव को सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से बैंक डायरेक्टर संजय कुमार सिन्हा और अनिल कुमार ने अपनी भूमिका निभाई।

Monday 24 July 2017

मुंगेर(जमालपुर)-पार्टी में महिलाओं की भागेदारी को लेकर जदयू दलित प्रकोष्ठ की एक आवश्यक बैठक की गई आयोजित।

एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर।आदर्श थाना क्षेत्र के केशोपुर स्तिथ दलित प्रकोष्ठ के जिला महासचिव  वीणा देवी के आवास पर जदयू दलित प्रकोष्ठ की एक आवश्यक बैठक जिला महासचिव वीणा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

वहीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू जिलाध्यक्ष संतोष साहनी व विशिष्ट अतिथि के रूप में दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद एवं छात्र जिला महासचिव आदेश आनंद उपस्थित थे।

बैठक में मुख्य रूप से दलित महिलाओं को उनका हक दिलाने पर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संतोष साहनी ने पार्टी में महिलाओं की भागेदारी विस्तृत बताते हुए कहा कि आज महिला-पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है।वो किसी से कम नहीं है।

उन्होंने कहा कि जबसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गद्दी संभाली है,तबसे उन्होंने वंचित महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया है।जो देश के अन्य राज्यो के लिए उदाहरण है।उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दहेज प्रथा व बाल विवाह एवं भ्रूण हत्या से होने वाले इस सामाजिक नीतियोको दूर करने की बात कही।

आज बिहार की महिलाओं के आह्वान पर मुख्यमंत्री ने शराबबंदी लागू करने का काम किया है।

मुंगेर(जमालपुर)-बिहार सरकार में ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्री शैलेश कुमार से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई जमालपुर के शिष्टमंडल ने मुलाकात कर अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।

 एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर।बिहार सरकार में ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्री शैलेश कुमार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई जमालपुर के शिष्टमंडल ने मुलाकात कर अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।

विशेष जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकी आनंद ने बताया कि जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र सरकारी कॉलेज जमालपुर कॉलेज जमालपुर के छात्र-छात्राओं को आने जाने का रास्ता बेहद जर्जर स्थिति में है।आए दिन छात्रों के साथ दुर्घटना होती रहती है।

इस दयनीय स्थिति की जानकारी जमालपुर नगर परिषद में इसकी सूचना दे दी है ,लेकिन इस गंभीर स्थिति का कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।छात्र देश का भविष्य होते हैं जमालपुर जैसे शहर में उच्च शिक्षा का क्या हाल है यह सभी लोग जानते हैं।

जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत वादा में एक वादा हर घर शिक्षा का भी था।लेकिन जमालपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले एकमात्र कॉलेज जमालपुर कॉलेज जमालपुर एकमात्र रास्ता है जो भागी चक रोड में मिलती है,जिसकी दूरी मात्र लगभग 600 मीटर है।

जो कि काफी दयनीय और दुर्घटना को आमंत्रण देने की स्थिति में जिसके कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।यहां तक की रोड पैदल चलने के लायक भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्री शैलेश कुमार से आग्रह है,कि जमालपुर विधानसभा में एकमात्र कॉलेज जमालपुर कॉलेज जमालपुर के जर्जर रोड को मरम्मत करवाने का कार्य करने की कृपा करें। जिससे की छात्र छात्राओं में पढ़ाई करने आने जाने में सुविधा हो साथ ही साथ सात निश्चय योजना को बल मिले।

मौके पर नगर अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह, नगर उपाध्यक्ष अमन गुप्ता,विशाल,सिंघम गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।

मुंगेर/जमालपुर : सदर एसडीओ डॉ. कुंदन कुमार ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया भगवान शनिदेव के 48वें जन्मोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन।

एनएच लाइव बिहार के स्टेट सब एडिटर प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर।रविवार की संध्या सदर बाजार जमालपुर स्तिथ श्री श्री 108 शनिदेव भगवान के 48वें जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. कुंदन कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में मौजूद मंदिर के संत व महंत डॉ. बाबूलाल ज्योतिष(बनारस व कोलकाता से गोल्ड मेडलिस्ट) ज्योतिषाचार्य ने अपने मुखारविंद से समस्त नगरवासियों एवं धर्मप्रेमी भक्त जनों को संदेश व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये धरती संत एवं ऋषिमुनियों द्वारा चल रही है।अतः इस कलयुग काल मे अगर भवसागर से पार उतरना हो तो संत के शरण में आना होगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर एसडीओ डॉ. कुंदन कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेरे पास शब्द नही है,ऐसे भव्य कार्यक्रम में आमंत्रित होकर धन्य महसूस कर रहा हूँ।मैं मंदिर के सभी सदस्यों को इस अवसर पर शुभकामना देता हूँ और आभार प्रकट करता हूँ।उन्होंने कहा कि जब भी उनसे प्रशासन को प्रतिनिधित्व करने को कहा जाता है तो,मैं कहता हूं कि आप लोग जिले के अन्य क्षेत्रों को संभाले,मैं जमालपुर का प्रतिनिधित्व करता हु और जमालपुर के लोग सर्व धर्म समभाव में विश्वास करने वाले है।यहाँ खुद भगवान शनिदेव के असीम कृपा है।

उन्होंने कहा कि भगवान शनिदेव न्याय के भगवान है,और हमारे गलत काम करने पर हमें दंडित भी करते है।इसलिए हम लोगों अपने कर्म को ईमानदारी पूर्वक करना चाहिए।

इस जन्मोत्सव कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य शंकर कुमार सिंह कर रहे थे।

इस भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम में कोलकाता से आये झांकिकार द्वारा प्रसिद्ध झांकी प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।वहीं पटना से आये गायक मनोज ने भजन गीत की प्रस्तुति की।जबकि बैंजो पर बादल जी,ऑर्गन पर निराले जी,पैड पर उजाला भाई और ढोलक पर धनंजय दीवाना ने अपना जलवा बिखेरा।

कार्यक्रम में प्रो. राजीव नयन,आलोक कुमार,रेलवे के बड़ा बाबु राजेन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।


Saturday 22 July 2017

मुंगेर(जमालपुर) : एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुने जाने पर भाजपा जमालपुर नगर मंडल ने बांटी मिठाइयां उड़ाए अबीर गुलाल।

मुंगेर एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।


जमालपुर।शुक्रवार को स्थानीय बरोबाड़ी तल्ला बंगाली दुर्गास्थान के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी जमालपुर नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने माननीय महामहिम श्री रामनाथ कोविंद के भारत के राष्ट्रपति चुने जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह का संचार हुआ है।कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं अबीर गुलाल लगाकर अपनी खुशी जाहिर की।

इस अवसर पर मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष लालमोहन गुप्ता ने कहा कि दलित समाज एवं गरीब परिवार में जन्मे व मिट्टी के घर मे पैदा लेने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भाजपा से जुड़कर अपनी प्रतिभा के बल पर राज्यसभा के दो बार सांसद भी हुए।अपनी लगनशीलता और कार्य के बल पर आज भारत के राष्ट्रपति बने है।

उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी में ही हो सकता है।उदाहरण के तौर पर एक साधारण शिक्षक का बेटा माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जी देश के प्रधानमंत्री बने,एक गरीब घर मे पैदा होने वाले चाय बेचने वाले का बेटा माननीय नरेंद्र भाई मोदी आज देश के प्रधानमंत्री है।

उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दलित परिवार से माननीय रामनाथ कोविंद जी के राष्ट्रपति चुने जाने पर कोटि कोटि अभिनंदन करते है,साथ ही साथ ढेर सारी बधाई देते है।

मौके पर मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता दीपक कुमार यादव, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. अनिल यादव, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला संयोजक सनम कुमार उर्फ बाबलु पासवान,जमालपुर नगर अध्यक्ष प्रह्लाद घोष,मीडिया प्रभारी राजेश पाठक,शक्ति केन्द्र प्रभारी डब्लू कुमार,राजाराम कुमार,मदन प्रसाद,नगर मंत्री शशिकांत राउत,मुकेश यादव,गौतम यादव,नगर उपाध्यक्ष बिमल यादव,मनोज दास,नगर महामंत्री रवि मोदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Thursday 20 July 2017

जमालपुर : 60बोतल विदेशी शराब के साथ रामपुर निवासी कृष्णा यादव गिरफ्तार।👉एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो प्रिंस दिलखुश।

एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर।बुधवार को आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के रामपुर रेलवे कॉलोनी में गुप्त सूचना के आधार पर 240 बोतल विदेशी शराब के साथ कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय कृष्णा यादव को गिरफ्तार किया है।

मामले जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बिश्वबंधु कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप जमालपुर में सप्लाई होने वाली है।जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस रामपुर निवासी कृष्णा यादव के घर पर छापेमारी कर मक्डोवेल्स के 180एमएल की 60 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है।उन्होंने बताया कि कृष्ण यादव शराबबंदी लागू होने के बाद भी लगातार शराब की तस्करी कर रहा था।मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

मुंगेर : धरहरा में सपा के सदस्यता अभियान में जदयू नेता के.डी.सिंह व वकील मंडल एवं राजद के पंचायत अमाड़ी के अध्यक्ष राहुल पंडित ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन।

एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

सतही संघर्ष के लिए साथ दे आम आवाम : पप्पू यादव।

मुंगेर।समाजवादी पार्टी के तत्वधान में प्रखंड अध्यक्ष के नीरज यादव के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया।धरहरा प्रखंड में चलाए जा रहे इस सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से पार्टी के जिलाध्यक्ष भाई पप्पू यादव के साथ ही जिला के प्रमुख साथियों ने शिरकत की।

मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि राजनीति के लिए राजनीति हम सपाइयों का उद्देश्य नही ,हम संघर्षरत है,शोषित,पीड़ित,किसान,मजदूर के हक अधिकार और क्षेत्र के बिकास के लिए।उन्होंने इस अभियान के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि सतही संघर्ष के लिए आम आवाम समाजवादी पार्टी को साथ दे।जिससे कि संघर्ष तेज़ हो सके।

वहीं संचालन करते हुए धरहरा प्रखंड अध्यक्ष नीरज यादव ने कहा कि हम सपाइयों का आमजन के लोए संघर्ष ही हमारा संकल्प है।उन्होंने कहा कि अब हम समाजवादी पार्टी के लोग धरहरा में व्याप्त विसंगतियों को लेकर संघर्ष तेज़ करेंगे।

इस मौके पर जिला से आये सचिव मो.आज़म, अमरशक्ति, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुधीर यादव,रूपेश कुमार छोटू,शैलेश प्रजापति, कुमार प्रभाकर, दीपक कुमार, मनोज क्रांति,हृदयनारायण यादव,सुधांशु रंजन,राजकुमार चौधरी, सजन कुमार,आशिष राज,रामचरित्र पासवान,मुन्ना यादव,शशि ठाकुर,सुमन पंडित,विजय राम,अशोक तांती,रामोतार पासवान,सहित अन्य मौजूद थे।

मुंगेर : तृतीय बिहार राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता की गई आयोजीत।

 एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर।तृतीय बिहार राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व रेलवे इंटर महाविद्यालय जमालपुर में जिला योग एसोसिएशन मुंगेर के तत्वावधान में आयोजित की गई ।योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के संरक्षण में पुरुस्कार वितरण समारोह में  मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद श्री सुशील मानसिंह खोपड़े (पुलिस महानिरीक्षक) भागलपुर प्रक्षेत्र तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री आशीष भारती (पुलिस अधीक्षक) मुंगेर ने शिरकत किया और चयनित छात्र छात्राओं को पुरुस्कार के साथ साथ आशीर्वाद प्रदान किया।मौके
पर उपस्थित मुख्य अतिथि ने कहा कि योग विश्व की एक प्राचीन संस्कृति है। आज के युग मे सभी को योग की बहुत आवश्यकता होती है।योग एक ऐसी जीवन शैली है। जिसके द्वारा हम शारीरिक स्वास्थ्य, मानशिक शांति,तथा आध्यात्मिक उपलब्धि को भी प्राप्त कर सकते है। ओर बोले कि ये बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में बिहार का नाम रौशन करेंगे।

वही विशिष्ठ अतिथि ने कहा कि खिलाड़ी के लिए कोई प्रतियोगिता छोटा या बड़ा नही होता। सब एक समान होता। ओर सुभकामना भी दी। मौके पर उपस्थित एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सह भारतीय योग महासंघ के राष्ट्रीय सदस्य निशांत कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल मिलाकर 18 बच्चों का चयन किया गया जो 8 से 10 सिंतबर को होने वाले राष्ट्रीय स्तर योगासन खेल प्रतियोगिता जो छत्तीसगढ़ रायपुर में आल इंडिया योग एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित है। उसमे ये बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।

मौके पर उपस्थित लोग राज्य एसोसिएशन के मुख्य संरक्षण श्री सुनील विष्वकर्मा, अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, सह सचिव दीपक कुमार पंडित, उपाध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह, एवं जिला एसोसिएशन के संरक्षक डॉ ओम प्रकाश प्रियंबद, सचिव साई शंकर, कोषाध्यक्ष मृगांग राज, सदस्य विजय नारायण सिंह, स्वर्णलता कुमारी,सतीश,विक्की मैडी, अन्य तथा निर्णायक मंडल में मुख्य निर्णायक श्री सुदर्शन प्रसाद सिंह एवं निर्णायक श्री भगीरथ आर्या, दीपक कुमार पंडित, सुष्मिता गुप्ता, अजय कुमार चौरसिया, निर्मल कुमार सिंह, इस प्रतियोगिता के चयनित बालिका वर्ग में संजल शर्मा,आस्था,अनिशा, अनुष्का,आकांछा,कुमारी आकृति, खुसी,मुस्कान, वंही बालक वर्ग में ऋतिक कर्ण,आदित्य, मनप्रीत, अमर,पवन,आनंद,रविकेश, अक्षय,अभिषेक, रौनक,आदित्य आलोक शर्मा,थे इस कार्यक्रम के प्रायोजक साई ऑप्टिकल जमालपुर थे।

Thursday 13 July 2017

मुंगेर(जमालपुर) : मुंगरौड़ा निवासी युवा वर्ग के लोकप्रिय नेता सोनू मंडल बने जमालपुर जदयू युवा नगर अध्यक्ष।

एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो प्रमुख प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर। शनिवार को जदयू कार्यालय मुंगेर में युवा जदयू के तरफ से एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया।इस एक दिवसीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे युवा जदयू जिला अध्यक्ष शाहिद अख्तर उर्फ गुड्डू राइन जी इस बैठक के मुख्य अतिथि युवा प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी अनितेश कुमार जी , जिल प्रवक्ता रवि जी, शत्रुघ्न जी,मनीष जी,दिलजीत सिंह जी, धीरज जी, इमाम हसन जी , सोनू मंडल जी, पंकज

जी ,शिव शक्ति जी, एवं इस एक दिवसीय बैठक में उपस्थित सभी युवा साथी।

इस बैठक में मुख्य उद्देश्य पार्टी विस्तार पर जोर दिया गया ।इस बैठक में सभी प्रखंडों एव नगर अध्यक्ष को मुख्य रूप से अपने प्रखण्ड एवं नगर के अंदर प्रखण्ड एवं नगर कार्यकरणी का गढन करना है।और इस कार्यकरणी में कम से कम पांच उपाध्यक्ष, पांच महासचिव, पांच सचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक प्रवक्ता और आठ कार्यकरणी सदस्य का गढन करना है।

मुंगेर/धरहरा : जन समस्या को लेकर हम सपाई प्रखंड में संघर्ष तेज करेंगे। : पप्पू यादव।अमाड़ी निवासी नीरज बने सपा के धरहरा प्रखंड अध्यक्ष।

एनएच लाइव बिहार के लिए ब्युरो प्रमुख प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

👉समृद्ध धरहरा की उपेक्षा बर्दाश्त नही : सपा।
धरहरा : गुरुवार को धरहरा में समाजवादी पार्टी की एक अति महत्वपूर्ण बैठक प्रखंड अध्यक्ष सुधीर यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव उपस्थित थे।

बैठक में धरहरा प्रखंड में संगठन की मजबूती और सदस्यता अभियान चलाने एवं प्रखंड में व्याप्त समस्या को लेकर आंदोलन पर विचार विमर्श कर रणनीति बनाई गई।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुंगेर सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा की समाजवादी पार्टी धरहरा प्रखंड में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है,और इसके लिए निरंतर संघर्ष जारी है।

उन्होंने कहा कि हर तरह से समृद्ध धरहरा की लगातार राजनीतिक उपेक्षा जारी है।जिसको लेकर हम सफाई संघर्ष तेज करेंगे।

वही मौके पर अध्यक्षता करते हुए सुधीर यादव ने कहा कि धरहरा में मजबूत संगठन खड़ा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।जिसके लिए हम लोग को गांव-गांव का दौरा करना चाहिए।

बैठक में सर्वसम्मति से हाल में सपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले राजद के युवा प्रवक्ता अमाड़ी निवासी नीरज यादव को सर्वसम्मति से पार्टी का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

मनोनयन के उपरांत नवमनोनीत प्रखंड अध्यक्ष नीरज यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा और विश्वास किया है।इसे कभी टूटने नहीं दूंगा,और पूरे प्रखंड में सपा को मजबूत कर धरहरा के विकास के लिए आंदोलन तेज करूंगा।

बैठक को पार्टी के जिला प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने संबोधित करते हुए कहा कि मुंगेर जिला में सपा ही एक मजबूत विकल्प है।

बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 17 जुलाई 2017 को धरहरा प्रखंड मुख्यालय में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव मोहम्मद आजम,पूर्व वार्ड पार्षद अमरशक्ति,जितेंद्र यादव,हेमंत कुमार,रंजन यादव,विकास शर्मा,किशोर कुमार, हृदयनारायण यादव,मुन्ना यादव,पंकज गुप्ता,साजन कुमार,रोहित पासवान,कर्मवीर कुमार,सुधांशु रंजन,नीतीश कुमार,आशीष कुमार,सुरेंद्र यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

Wednesday 12 July 2017

मुंगेर : तृतीय राज्य योगासन खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर बैठक की गई आयोजित।

एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।
मुंगेर(जमालपुर) : बुधवार को जिला योग एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक प्रदेश महासचिव निशांत कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय साई ऑप्टिकल,धर्मशाला रोड जमालपुर में आयोजित की गई।जिसमें तृतीय राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के संबंध में विचार विमर्श किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से अगामी 15 एवं 16 जुलाई 2017 को पूर्व रेलवे इंटर महाविद्यालय जमालपुर के प्रांगण में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता की समीक्षा की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश महासचिव निशांत कुमार ने बताया कि अगामी 15 जुलाई 2017 को उद्घाटन सत्र समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह तथा 16 जुलाई 2017 के समापन समारोह एवं पुरुस्कार वितरण के मुख्य अतिथि के रूप में शुशील मानसिंह खोपड़े (पुलिस महानिरीक्षक भागलपुर प्रक्षेत्र) अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।

वहीं सचिव साई शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि योगासन खेल प्रतियोगिता में चयनित छात्र छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे,जो सितम्बर में छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर में आयोजित की जाएगी।इस प्रतियोगिता में बिहार राज्य के विभिन्न जिला के खिलाड़ी शिरकत करेंगे।

इस प्रतियोगिता के आयोजक जिला योग एसोसिएशन मुंगेर,संरक्षण योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार तथा प्रायोजक साई ऑप्टिकल धर्मशाला रोड जमालपुर के द्वारा किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष मृगांग राज,दीपक पंडित,अजय चौरसिया,विक्की राज,सुनील कुमार,बिक्की मैडी सहित अन्य उपस्थित थे।

मुंगेर(जमालपुर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने अमरनाथ यात्रा में जान गवाने वालो की आत्मा की शांति के लिए निकाली कैंडिल मार्च।

एनएच न्यूज़ लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर।मंगलवार को अखिल भारतीय विधायर्थी परिषद जमालपुर  इकाई के नगर अध्यक्ष शंकर सिंह एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विक्की आनंद के नेतृत्व में अमरनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओ पर हुए आतंकी हमले में जान गवाने वाले श्रद्धालुओ की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाली गई ।

कैंडल मार्च के दौरान सदस्यों को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह ने कहा कि इस आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोशित है।पाकिस्तान आतंकी संगठन को बढ़ावा दे रहा है।जबकि पाकिस्तान को एक बार फिर से भारतीय सेना को सर्जिकल स्ट्राइक करने की जरूरत है।

वही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्की आनंद ने कहा कि आतंकवाद एवं पत्थरबाजो के साथ शक्ति से पेस आने की जरूरत है।इस कार्यतापूर्ण हरकत से हिन्दुस्तानी और न ही अमरनाथ यात्री डरने वाले हैं।अमरनाथ यात्रा लगातार जारी रहेगा।

इस शांति कैंडल मार्च के मौके पर मुख्य रूप से अमन गुप्ता,सिंघम गुप्ता,अभिजीत,शिवम मसकारा, सुभाष,विकास,मनीष,राजा यादव, रंजन,साहिल,सिद्धान्त,सुजीत,
रवि यादव,नवदीप,बिट्टू,राजू,बादल, गोविंद सहित दर्ज़नो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Tuesday 11 July 2017

मुंगेर(जमालपुर) : जमालपुर बजरंगदल ने अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदर्शन कर फूंका आतंकवादी का पुतला।

एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर।मंगलवार को स्थानीय जुबली वेल चौक पर संयोजक आशिष कुमार के नेतृत्व में अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकवादी हमलों का विरोध करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।साथ ही आक्रोशित बजरंगदल ने आतंकवादी का पुतला दहन किया।

पुतला दहन कार्यक्रम के पूर्व संयोजक आशिष के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन स्थानीय सदर बाजार,बड़ी काली रोड से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए जुबली वेल चौक पहुँच कर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आतंकवादी का पुतला जलाया।

मौके पर पुतला दहन कार्यक्रम में संयोजक आशिष ने कहा कि इस तरह के हमले का हमारे हिन्दू समाज पर कुठाराघात किया गया है।उन्होंने कहा कि आखिर इस देश मे क्या हो रहा है,की इस समाज और हजयात्रा पर जाने वाले को गोली से भुना जा रहा है।इस तरह की घटनाओं को हम बजरंगदल कभी बर्दाश्त नही करेंगे।इस कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बजरंगदल आगे आने के लिए तैयार है।


वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सह संयोजक प्रीतम आर्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हो रहे हिन्दुओ पर अत्याचार दुर्भाग्यपूर्ण है।ममता बनर्जी की सरकार को होश में रहना चाहिए।और इस तरह की तुस्टीकरण की राजनीति को बंद करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बजरंगदल इस घटना का विरोध करते हुए कड़ी चेतावनी देती है,की अतिशिघ्र बदला लिया जाए।अन्यथा हम संगठन के लोग तैयार है।

इस पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऋतिक, हंसराज,अमित,राजा,सोनू,अजय,मनीष,बिट्टू सहित अन्य मौजूद थे।

Monday 10 July 2017

मुंगेर(जमालपुर) : दुर्भावना से प्रेरित है लालु प्रसाद यादव के कुनबे में सीबीआई का इस्तेमाल : पप्पू यादव।विरोधियों के खिलाफ बन्द हो सीबीआई का इस्तेमाल : सपा।

एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर।हाल के वर्षो में जिस तरह केंद्र सरकार के द्वारा सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है।उससे यह स्वरूप लोकतंत्र के लिए खतरे का संकेत है।जो राष्ट्रहित में कहीं से भी न्यायोचित प्रतीत नही होता है।

उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिजनों के आवास पर सीबीआई के छापेमारी पर रोष व्यक्त करते हुए कहा।

सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि दुर्भावना से प्रेरित होकर केंद्र सरकार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कुनबे पर सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है।उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दोषी है तो,देश मे उसके लिए कानून भी है।केवल विरोधियों की आवाज़ दबाने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल करना भाजपा सरकार के कुत्सित मानसिकता का स्पष्ट प्रमाण है।

आगे श्री यादव ने कहा कि देश मे सम्प्रदायिकतो के विरुद्ध  धर्मनिरपेक्ष ताकतों की एकजुटता से बौखलायी नरेंद्र मोदी की सरकार केवल भोथड़ी दलीले दे रही है।विकास का एजेंडा तो साफ हो चुका है,देश दो पूंजीपतियों घराने में गिरवी रखने वाले मोदी सरकार हिन्दुत्व के मुद्दे पर राजनीति रोटी सेकने की तैयारी में है,यदि सही मायने में मोदी हिन्दुत्व के समर्थक हैं, तो भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने का दम दिखाए।अन्यथा खोखली दलीले देना बंद करे।
एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।


जमालपुर।रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर इकाई ने अपना 68वां स्थापना दिवस कार्यक्रम वृक्षारोपण कर समारोह पूर्वक मनाया।

कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि के रूप में खगड़िया जिला से आये अंकित जी एवं मुंगेर जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम ने संतुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

वही दोनों मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी परिषद लगातार 68 वर्षो से विद्यार्थियों के हित के लिए संघर्षरत है।
मौके पर मौजूद जमालपुर नगर अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के बाद जब युवाओं को देश के पूर्ण निर्माण करने के लिए एकत्रित होने की आवश्यकता पड़ी तो विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिक्की आनंद ने कहा कि एबिभिपि किसी पार्टी की पिछलुग्गु नही है।एबिभिपि राष्ट्रवाद की कसौटी पर खड़ा वटवृक्ष के समान कार्य करता है।आज हमारा देश आतंकवाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार एवं अन्य जटिल समस्याओं से ग्रसित है।

09जुलाई यानी राष्ट्रीय_छात्र दिवस यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस दूसरी और सुखद संयोग यह कि आज गुरु पूर्णिमा भी है यानी गुरु-शिष्य परंपरा की पोषक हमारी संस्कृति में गुरुजनों को याद करने या उन्हे विशेष सम्मान देने का दिन।कहा जाता है कि जिन स्थान पर निगुरे (जिनके कोई गुरु न हों) बैठ जाएं तो वो स्थान भी अपवित्र हो जाता है अतः हमारे जीवन में गुरु का होना आवश्यक है उसी प्रकार जिन युवाओं में राष्ट्रभावना की चेतना न हो उनका यौवन ही बेकार है।9 जुलाई 1949 को इसी कड़ी में एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना की गयी जिसका नेक उद्देश्य छात्रों में ज्ञान,शील,एकता के मंत्र के साथ उनमें राष्ट्रभावना के जागरण का है तो आइये आज राष्ट्रीय छात्र दिवस पर अपने गुरु को साक्षी मानकर अपने देश को फिर से विश्वगुरु बनाने का संकल्प लें।
उन्होंने कहा कि इस समस्याओं को दूर करने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है।विद्यार्थी परिषद युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना जगाए रखती है।

नगर उपाध्यक्ष अमन कुमार गुप्ता ने कहा कि आज बहित से आतंकी संगठन देश के युवाओं को भटकाने का काम कर रही हैं।वैसे संगठन से युवाओं को भटकने से रोकने के लिए विद्यार्थी परिषद सदा तत्पर रहती है।

मौके पर मुख्य रूप से सुभाष,सिंघम,रवि,सजीत,विकास,राजा,सतीश, रंजन,साहिल रजनीश,नवदीप,अमित,शिवम,मसकरा,अभिजीत,सिधांत, बिट्टू,राहुल,आदित्य सहित अन्य उपस्थित थे।
एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर। रविवार को योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक श्री सुनील विश्वकर्मा जी के निवास स्थान फुलका में आगोजित किया गया इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि आगामी 15 से 16 जुलाई को तृतीय बिहार राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के आयोजन को किस तरह से सफल बनाया जाय जिसमे सभी  लोगो को अलग अलग दायत्व दिया गया । इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला योग एसोसिएशन मुंगेर कर रही है । योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के संरक्षण में इस प्रतियोगिता में अनेक जिला से प्रतिभागी भाग लेने आ रहे है । इससे प्रतियोगिता में चयनित खिलाडी सितंबर में होने वाले राष्ट्रीय स्तर योग प्रतियोगिता में भाग लेंगी कर वंहा बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।योग एसोसिएशन ऑफ बिहार उपाध्यक्ष- श्री सुदर्शन प्रसाद सिंह,महासचिव- निशांत कुमार,सह सचिव - दीपक कुमार पण्डित,सह संयोजक- मृगांग राज।योग एसोसिएशन मुंगेर,संरक्षक- डॉक्टर ओम प्रकाश प्रियंबद,सचिव - साई शंकर,कोषाध्यक्ष- मृगांग राज,सदस्य- विक्की राज,विक्की मेडी, सतीश,स्वर्णलता कुमारी।

Sunday 9 July 2017

ओमकार वृक्ष भगवान शिव का एक वरदान : डा कुंदन



प्रिंस दिलखुश/पवन कुमार चौधरी
नवहिन्दुस्तान लाइव बिहार के लिए मुंगेर संवाददाता की रिपोर्ट।। ओमकार वृक्ष की पूजा व यज्ञाहुति में शामिल होने रविवार सुबह सीताकुंड डीह स्थित सद्कर्माश्रम पहुंचे सदर एसडीओ कुंदन कुमार ने कहा कि मुंगेर की पावन धरती पर ओमकार वृक्ष की उत्पत्ति होना भगवान शिव का वरदान है। भगवान शिव का वरदान मुंगेर को मिला है। ओमकार वृक्ष के नाम से प्रसिद्ध इस करूवैनी के पावन वृक्ष में भगवान शिव अपने ओमकार स्वरूप में अवतरित हुए हैं। इस पावन वृक्ष के दर्शन मात्र से भी भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ओमकार वृक्ष के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़





प्रिंस दिलखुश/पवन कुमार चौधरी
नवहिन्दुस्तान लाइव बिहार के लिए मुंगेर संवाददाता की रिपोर्ट।। ओमकार वृक्ष के दर्शन के लिए रविवार को गुरू पूर्णिमा के पावन मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु सीताकुंड डीह स्थित सद्कर्माश्रम परिसर में पहुंचे। गुरू पूर्णिमा के दिन सद्कर्मा आश्रम परिसर में आयोजित विशेष पूजा व यज्ञ समारोह में हिस्सा लेने मुंगेर जिला के अलावे विभिन्न जिलों से श्रद्धालु पहुंचे थे।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

गुरू पूर्णिमा पर की गई ओमकार वृक्ष की श्रृंगार पूजा



प्रिंस दिलखुश/पवन कुमार चौधरी
नवहिन्दुस्तान लाइव बिहार के लिए मुंगेर संवाददाता की रिपोर्ट सीताकुंड डीह स्थित सद्कर्माश्रम परिसर में रविार सुबह गुरू पूर्णिमा के पावन मौके पर ओमकार वृक्ष की श्रृंगार पूजा की गई। ओम के साधक मुकेश कुमार सिंह उर्फ ओमकार बाबा की अगुवाई में बिहार के विभिन्न हिस्सों से आए आचार्यों ने सर्वप्रथम आश्रम के मुख्य द्वार पर स्थित ओम की काष्ठ प्रतिमा की पूजा अर्चना व श्रृंगार पूजा की।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

सदर एसडीओ ने की ओमकार वृक्ष की पूजा



प्रिंस दिलखुश/पवन कुमार चौधरी
नवहिन्दुस्तान लाइव बिहार के लिए मुंगेर संवाददाता की रिपोर्ट। गुरू पूर्णिमा के पावन मौके पर सदर मुंगेर अनुमंडलाधिकारी डा कुंदन कुमार रविवार को सीताकुंड डीह स्थित सद्कर्माश्रम में ओमकार वृक्ष के दर्शन के लिए पहुंचे। अपने परिवार के सदस्यों के साथ आश्रम में पहुंचे सदर एसडीओ डा कुंदन कुमार ने ओमकार वृक्ष के समक्ष भगवान शिव के ओमकार स्वरूप की अराधना की। आचार्य ने मंत्रोच्चारण के साथ डा कुंदन को भगवान शिव की पूजा कराई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

मुंगेर(जमालपुर) : वैगन प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सपा ने रेलमंत्री का पुतला फूंका।


एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर।रेल इंजन कारखाना जमालपुर में हुए वैगन घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर रविवार को स्टेशन चौक पर समाजवादी पार्टी की नगर ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु का पुतला फूंका और अपने आक्रोश का इज़हार किया।

वहीं पुतला दहन के पूर्व सपाइयों ने नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा एवं युवजन सभा अध्यक्ष अमित कश्यप के संयुक्त नेतृत्व में स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला से जुलुस निकाल कर स्टेशन चौक पर रेलमंत्री के पुतले को आग के हवाले किया।

प्रदर्शनकारी रेलमंत्री मुर्दाबाद, वैगन घोटाले की सीबीआई जांच करवाओ,केंद्र सरकार होश में आओ,जमालपुर रेल कारखाना की उपेक्षा बंद करो आदि नारे लगा रहे थे।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहा कि जमालपुर रेल कारखाना में हुए वैगन घोटाले से पूरा रेल जगत शर्मसार हुआ है।जिसको लेकर हम समाजवादी पार्टी के सदस्य आक्रोशित है।यदि इस प्रकरण की लापरवाही होती है तो,हम खामोश नही बैठेंगे।

वहीं युवजन सभा जे नगर अध्यक्ष अमित कश्यप ने कहा कि वर्षो से जमालपुर रेल कारखाने की निरन्तर उपेक्षा होती रही है।लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा के कारण,आज पूरा शहर कुव्यवस्था के चपेट में है।एक अधिकारी आया,लुटा और चला गया।जबकि हमारा सिस्टम खामोश है।

मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति ने कहा कि जमालपुर रेल कारखाने को उजाड़ने की निरन्तर साजिश हो रही है।जिसे समाजवादी पार्टी कभी पूरा नही होने देगी।श्री क्रांति ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में पार्टी वैगन गबन की जांच को लेकर आन्दोलन तेज़ करेगी।

इस पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर उपाध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता,सचिव शैलेश प्रजापति, सत्यजीत कुमार छोटू,राजीव पटवा,विच्ची साव, राजू साहू,सुमन कुमार,युवजन सभा के नगर सचिव कुमार प्रभाकर,जितेंद्र यादव,मो.शादाब अंसारी,आकाश कुमार दीपक,अरविंद गुप्ता,जीतू साव, दीपक कुमार, किशोर कुमार, विकास गुप्ता सहित दर्ज़नो सपाई मौजूद थे।

Thursday 6 July 2017

मुंगेर(जमालपुर):सदस्यता अभियान के तहत पांच हजार सदस्य बनाने का है लक्ष्य।समाजवादी पार्टी ही जिले का मजबूत विकल्प

एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर।आमजन से सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने किया पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की अपील।जिले में समाजवादी पार्टी की सदस्यता अभियान जोरो पर है।जिसे लेकर आज जमालपुर के दिल जुबली वेल चौक पर नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में एक दिवसीय शिविर लगाकर सदस्यता अभियान चलाया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव के मौजूदगी में लगभग 5 दर्ज़न छात्र,नौजवान,मजदूरों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।

सदस्यता अभियान के दौरान शहर के आमजन से सपा की सदस्यता ग्रहण करने की अपील करते हुए पार्टी के जिलाध्यक् पप्पू यादव ने कहा कि जाति और पार्टी के नाम पर शिकार हुए आमजन के सवाल पर व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए अगर कोई दल संघर्ष कर रहा है तो,वह है समाजवादी पार्टी,जो वर्षो से मुंगेर जिला में एक मजबूत विकल्प के तौर निरन्तर संघर्ष कर रहा है।

सपा जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि हमे 5 हज़ार सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करना है।इसलिए आम अवाम जाति पार्टी से ऊपर उठकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करे, हमारे आंदोलन को मजबूत कर।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला सचिव मो.आजम,पूर्व पार्षद अमरशक्ति ने संयुक्त रूप से कहा कि जनता के सवाल पर हम लोग निरन्तर संघर्ष करते रहे हैं।चाहे पुलिसिया जुल्म हो,जिले की ध्वस्त व्यवस्था हो,हमारा संघर्ष निरन्तर जारी रहा है।

इसलिए आमजन भी,हमारे आन्दोलन और हमारे नेताओं में आस्था व्यक्त कर पार्टी से जुड़े।जिससे की हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

वहीं नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने आमजन किसान मजदूर,छात्र,नौजवानों जिसमे पार्टी की प्राथमिकी सदस्यता ग्रहण की वो बधाई देते हुए कहा,की आम युवाओ के आकर्षण है अखिलेश यादव।

इस मौके पर मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति,जिला सचिव सत्यजीत कुमार छोटू,शैलेश प्रजापति, युवजन सभा के नगर अध्यक्ष अमित कश्यप,सचिव कुमार प्रभाकर,मो.शदाव अंसारी, पंकज गुप्ता,राजेश कुमार, बाबलु ठाकुर,गौतम विश्वकर्मा,गोविंद आनंद,आलोक कुमार, हरिप्रसाद,महेन्द्र तांती,सोनू यादव,राजेश मरांडी,मो.सिराज,मो.अनवर,दीपक कुमार टीपू,मनोज मंडल,रिज़वान सहित लगभग पांच दर्ज़न लोगो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Wednesday 5 July 2017

जमालपुर नगर राजद ने मनाया पार्टी का 21वां स्थापना दिवस।

एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर।बुधवार को राजद नगर अध्यक्ष श्री मंटु यादव के आवास,बड़ी दरियापुर में एक बैठक आयोजित कर पार्टी की स्थापना दिवस मनाई गयी।

बैठक का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय जनता दल की 21वीं स्थापना दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया।

मौके पर नगर राजद की कार्यकर्ता राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव के प्रति आस्था रखते हुए सामाजिक न्याय की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ते रहेंगे।जब तक समाज मे दबे कुचले लोगो को न्याय नही मिलेगा तब तक पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।

बैठक को संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को आहवान करते हुए सामंती ताकत के खिलाफ नगर राजद के कार्यकर्ता संघर्ष करते रहेंगे।यहां की मूल समस्याओं को लेकर राजद लड़ाई लड़ते आ रहर है।

बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को आहवान करते हुए नगर अध्यक्ष श्री मंटु यादव ने कहा की अगामी 27 अगस्त 2017 को पटना के गांधी मैदान में ऐतिहासिक रैली को सफल बनाएंगे और लालू प्रसाद यादव के हांथो को मजबूत करेंगे।

इसलिए आज स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कार्यकर्ता संकल्प लेते हुए अगला लोकसभा(2019) में स्थानीय सांसद को लोकसभा पहुँचने नही देंगे।

इस स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर राजद के सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू एवं मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।

बैठक में मुख्य रूप से विवेकानन्द यादव,प्रतिमा चौरसिया, सहदेव साव, नरेश यादव,दीपनारायण ठाकुर,नवल किशोर कापरी, जुल्फेकार अंसारी, रविन्द्र यादवेन्दु,राजेश कुमार मंडल,निरंजन यादव,रवि कुमार,बमबम यादव,प्रकाश राम,मुन्ना अंसारी, छोटू राउत,नीरज तांती,राजकुमार गुप्ता उर्फ पिंटू सहित अन्य उपस्थित थे।

Tuesday 4 July 2017

अचल कुमार ज्योति होंगे देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त।

एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।


👉अचल कुमार ज्योति के नेतृत्व में ही देश के अगले राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा।

👉अचल कुमार ज्योति होंगे देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, पीएम नरेन्द्र मोदी कर चुके हैं कामकाज की तारीफ।

अचल कुमार ज्योति देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। ज्योति 6 जुलाई 2017 को वर्तमान सीईसी नसीम जैदी से चार्ज संभालेंगे। उनका कार्यकाल 6 महीने तक रहेगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी है। अचल कुमार ज्योति के नेतृत्व में ही देश के अगले राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा। 64 साल के अचल कुमार ज्योति गुजरात कैडर के IAS ऑफिसर रहे हैं और गुजरात में 2013 में मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ काम करने का इनका पुराना प्रशासनिक अनुभव रहा है। 2013 में जब अचल कुमार ज्योति गुजरात के चीफ सेक्रेटरी थे उस दौरान नरेन्द्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे। प्रशासनिक हलकों में कहा जाता है कि पीएम के साथ काम करने की इनकी अच्छी ट्यूनिंग है। मोदी के स्वर्णिम गुजरात अभियान के दौरान IAS अचल कुमार ज्योति काफी सक्रिय रहे थे, इस दौरान वह गांवों में कई बार देर रात तक काम करते थे,  तब सीएम मोदी ने इसके लिए अचल कुमार ज्योति की तारीफ भी की थी।

बता दें कि अचल कुमार ज्योति ने 8 मई 2015 को चुनाव आयुक्त के तौर पर तीन सदस्यीय चुनाव आयोग के सदस्य बने थे। उनका कार्यकाल अगले साल 17 जनवरी तक है। कानून के मुताबिक कोई भी शख्स मुख्य चुनाव आयुक्त या चुनाव आयुक्त के पद पर 6 साल या फिर 65 साल तक की आयु पूरा करने तक (जो भी पहले हो) रह सकता है। वर्तमान सीईसी नसीम जैदी के रिटायर होने के बाद केन्द्र सरकार को एक और चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करनी पड़ेगी। इस वक्त चुनाव आयोग में नसीम जैदी, अचल कुमार ज्योति के अलावा तीसरे चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत हैं।

बता दें कि जालंधर के मिट्ठा बाजार में पले-पढ़े अचल कुमार ज्योति 1975 में 22 साल की उम्र में ही IAS बन गये थे। उन्हें 1999 में कांडला पोर्ट ट्रस्ट का चेयरमैन बनाया गया, 2004 में वे सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर बने। ज्योति गुजरात में आय, उद्योग, जलापूर्ति सचिव भी रहे।