Sunday, 9 July 2017

मुंगेर(जमालपुर) : वैगन प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सपा ने रेलमंत्री का पुतला फूंका।


एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर।रेल इंजन कारखाना जमालपुर में हुए वैगन घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर रविवार को स्टेशन चौक पर समाजवादी पार्टी की नगर ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु का पुतला फूंका और अपने आक्रोश का इज़हार किया।

वहीं पुतला दहन के पूर्व सपाइयों ने नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा एवं युवजन सभा अध्यक्ष अमित कश्यप के संयुक्त नेतृत्व में स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला से जुलुस निकाल कर स्टेशन चौक पर रेलमंत्री के पुतले को आग के हवाले किया।

प्रदर्शनकारी रेलमंत्री मुर्दाबाद, वैगन घोटाले की सीबीआई जांच करवाओ,केंद्र सरकार होश में आओ,जमालपुर रेल कारखाना की उपेक्षा बंद करो आदि नारे लगा रहे थे।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहा कि जमालपुर रेल कारखाना में हुए वैगन घोटाले से पूरा रेल जगत शर्मसार हुआ है।जिसको लेकर हम समाजवादी पार्टी के सदस्य आक्रोशित है।यदि इस प्रकरण की लापरवाही होती है तो,हम खामोश नही बैठेंगे।

वहीं युवजन सभा जे नगर अध्यक्ष अमित कश्यप ने कहा कि वर्षो से जमालपुर रेल कारखाने की निरन्तर उपेक्षा होती रही है।लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा के कारण,आज पूरा शहर कुव्यवस्था के चपेट में है।एक अधिकारी आया,लुटा और चला गया।जबकि हमारा सिस्टम खामोश है।

मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति ने कहा कि जमालपुर रेल कारखाने को उजाड़ने की निरन्तर साजिश हो रही है।जिसे समाजवादी पार्टी कभी पूरा नही होने देगी।श्री क्रांति ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में पार्टी वैगन गबन की जांच को लेकर आन्दोलन तेज़ करेगी।

इस पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर उपाध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता,सचिव शैलेश प्रजापति, सत्यजीत कुमार छोटू,राजीव पटवा,विच्ची साव, राजू साहू,सुमन कुमार,युवजन सभा के नगर सचिव कुमार प्रभाकर,जितेंद्र यादव,मो.शादाब अंसारी,आकाश कुमार दीपक,अरविंद गुप्ता,जीतू साव, दीपक कुमार, किशोर कुमार, विकास गुप्ता सहित दर्ज़नो सपाई मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com