Monday, 24 July 2017

मुंगेर(जमालपुर)-बिहार सरकार में ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्री शैलेश कुमार से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई जमालपुर के शिष्टमंडल ने मुलाकात कर अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।

 एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर।बिहार सरकार में ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्री शैलेश कुमार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई जमालपुर के शिष्टमंडल ने मुलाकात कर अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।

विशेष जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकी आनंद ने बताया कि जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र सरकारी कॉलेज जमालपुर कॉलेज जमालपुर के छात्र-छात्राओं को आने जाने का रास्ता बेहद जर्जर स्थिति में है।आए दिन छात्रों के साथ दुर्घटना होती रहती है।

इस दयनीय स्थिति की जानकारी जमालपुर नगर परिषद में इसकी सूचना दे दी है ,लेकिन इस गंभीर स्थिति का कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।छात्र देश का भविष्य होते हैं जमालपुर जैसे शहर में उच्च शिक्षा का क्या हाल है यह सभी लोग जानते हैं।

जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत वादा में एक वादा हर घर शिक्षा का भी था।लेकिन जमालपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले एकमात्र कॉलेज जमालपुर कॉलेज जमालपुर एकमात्र रास्ता है जो भागी चक रोड में मिलती है,जिसकी दूरी मात्र लगभग 600 मीटर है।

जो कि काफी दयनीय और दुर्घटना को आमंत्रण देने की स्थिति में जिसके कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।यहां तक की रोड पैदल चलने के लायक भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्री शैलेश कुमार से आग्रह है,कि जमालपुर विधानसभा में एकमात्र कॉलेज जमालपुर कॉलेज जमालपुर के जर्जर रोड को मरम्मत करवाने का कार्य करने की कृपा करें। जिससे की छात्र छात्राओं में पढ़ाई करने आने जाने में सुविधा हो साथ ही साथ सात निश्चय योजना को बल मिले।

मौके पर नगर अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह, नगर उपाध्यक्ष अमन गुप्ता,विशाल,सिंघम गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com