Tuesday, 11 July 2017

मुंगेर(जमालपुर) : जमालपुर बजरंगदल ने अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदर्शन कर फूंका आतंकवादी का पुतला।

एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।

जमालपुर।मंगलवार को स्थानीय जुबली वेल चौक पर संयोजक आशिष कुमार के नेतृत्व में अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकवादी हमलों का विरोध करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।साथ ही आक्रोशित बजरंगदल ने आतंकवादी का पुतला दहन किया।

पुतला दहन कार्यक्रम के पूर्व संयोजक आशिष के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन स्थानीय सदर बाजार,बड़ी काली रोड से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए जुबली वेल चौक पहुँच कर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आतंकवादी का पुतला जलाया।

मौके पर पुतला दहन कार्यक्रम में संयोजक आशिष ने कहा कि इस तरह के हमले का हमारे हिन्दू समाज पर कुठाराघात किया गया है।उन्होंने कहा कि आखिर इस देश मे क्या हो रहा है,की इस समाज और हजयात्रा पर जाने वाले को गोली से भुना जा रहा है।इस तरह की घटनाओं को हम बजरंगदल कभी बर्दाश्त नही करेंगे।इस कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बजरंगदल आगे आने के लिए तैयार है।


वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सह संयोजक प्रीतम आर्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हो रहे हिन्दुओ पर अत्याचार दुर्भाग्यपूर्ण है।ममता बनर्जी की सरकार को होश में रहना चाहिए।और इस तरह की तुस्टीकरण की राजनीति को बंद करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बजरंगदल इस घटना का विरोध करते हुए कड़ी चेतावनी देती है,की अतिशिघ्र बदला लिया जाए।अन्यथा हम संगठन के लोग तैयार है।

इस पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऋतिक, हंसराज,अमित,राजा,सोनू,अजय,मनीष,बिट्टू सहित अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com