एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।
जमालपुर।रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर इकाई ने अपना 68वां स्थापना दिवस कार्यक्रम वृक्षारोपण कर समारोह पूर्वक मनाया।
कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि के रूप में खगड़िया जिला से आये अंकित जी एवं मुंगेर जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम ने संतुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
वही दोनों मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी परिषद लगातार 68 वर्षो से विद्यार्थियों के हित के लिए संघर्षरत है।
मौके पर मौजूद जमालपुर नगर अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के बाद जब युवाओं को देश के पूर्ण निर्माण करने के लिए एकत्रित होने की आवश्यकता पड़ी तो विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिक्की आनंद ने कहा कि एबिभिपि किसी पार्टी की पिछलुग्गु नही है।एबिभिपि राष्ट्रवाद की कसौटी पर खड़ा वटवृक्ष के समान कार्य करता है।आज हमारा देश आतंकवाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार एवं अन्य जटिल समस्याओं से ग्रसित है।
09जुलाई यानी राष्ट्रीय_छात्र दिवस यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस दूसरी और सुखद संयोग यह कि आज गुरु पूर्णिमा भी है यानी गुरु-शिष्य परंपरा की पोषक हमारी संस्कृति में गुरुजनों को याद करने या उन्हे विशेष सम्मान देने का दिन।कहा जाता है कि जिन स्थान पर निगुरे (जिनके कोई गुरु न हों) बैठ जाएं तो वो स्थान भी अपवित्र हो जाता है अतः हमारे जीवन में गुरु का होना आवश्यक है उसी प्रकार जिन युवाओं में राष्ट्रभावना की चेतना न हो उनका यौवन ही बेकार है।9 जुलाई 1949 को इसी कड़ी में एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना की गयी जिसका नेक उद्देश्य छात्रों में ज्ञान,शील,एकता के मंत्र के साथ उनमें राष्ट्रभावना के जागरण का है तो आइये आज राष्ट्रीय छात्र दिवस पर अपने गुरु को साक्षी मानकर अपने देश को फिर से विश्वगुरु बनाने का संकल्प लें।
उन्होंने कहा कि इस समस्याओं को दूर करने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है।विद्यार्थी परिषद युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना जगाए रखती है।
नगर उपाध्यक्ष अमन कुमार गुप्ता ने कहा कि आज बहित से आतंकी संगठन देश के युवाओं को भटकाने का काम कर रही हैं।वैसे संगठन से युवाओं को भटकने से रोकने के लिए विद्यार्थी परिषद सदा तत्पर रहती है।
मौके पर मुख्य रूप से सुभाष,सिंघम,रवि,सजीत,विकास,राजा,सतीश, रंजन,साहिल रजनीश,नवदीप,अमित,शिवम,मसकरा,अभिजीत,सिधांत, बिट्टू,राहुल,आदित्य सहित अन्य उपस्थित थे।
जमालपुर।रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर इकाई ने अपना 68वां स्थापना दिवस कार्यक्रम वृक्षारोपण कर समारोह पूर्वक मनाया।
कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि के रूप में खगड़िया जिला से आये अंकित जी एवं मुंगेर जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम ने संतुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
वही दोनों मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी परिषद लगातार 68 वर्षो से विद्यार्थियों के हित के लिए संघर्षरत है।
मौके पर मौजूद जमालपुर नगर अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के बाद जब युवाओं को देश के पूर्ण निर्माण करने के लिए एकत्रित होने की आवश्यकता पड़ी तो विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिक्की आनंद ने कहा कि एबिभिपि किसी पार्टी की पिछलुग्गु नही है।एबिभिपि राष्ट्रवाद की कसौटी पर खड़ा वटवृक्ष के समान कार्य करता है।आज हमारा देश आतंकवाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार एवं अन्य जटिल समस्याओं से ग्रसित है।
09जुलाई यानी राष्ट्रीय_छात्र दिवस यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस दूसरी और सुखद संयोग यह कि आज गुरु पूर्णिमा भी है यानी गुरु-शिष्य परंपरा की पोषक हमारी संस्कृति में गुरुजनों को याद करने या उन्हे विशेष सम्मान देने का दिन।कहा जाता है कि जिन स्थान पर निगुरे (जिनके कोई गुरु न हों) बैठ जाएं तो वो स्थान भी अपवित्र हो जाता है अतः हमारे जीवन में गुरु का होना आवश्यक है उसी प्रकार जिन युवाओं में राष्ट्रभावना की चेतना न हो उनका यौवन ही बेकार है।9 जुलाई 1949 को इसी कड़ी में एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना की गयी जिसका नेक उद्देश्य छात्रों में ज्ञान,शील,एकता के मंत्र के साथ उनमें राष्ट्रभावना के जागरण का है तो आइये आज राष्ट्रीय छात्र दिवस पर अपने गुरु को साक्षी मानकर अपने देश को फिर से विश्वगुरु बनाने का संकल्प लें।
उन्होंने कहा कि इस समस्याओं को दूर करने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है।विद्यार्थी परिषद युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना जगाए रखती है।
नगर उपाध्यक्ष अमन कुमार गुप्ता ने कहा कि आज बहित से आतंकी संगठन देश के युवाओं को भटकाने का काम कर रही हैं।वैसे संगठन से युवाओं को भटकने से रोकने के लिए विद्यार्थी परिषद सदा तत्पर रहती है।
मौके पर मुख्य रूप से सुभाष,सिंघम,रवि,सजीत,विकास,राजा,सतीश, रंजन,साहिल रजनीश,नवदीप,अमित,शिवम,मसकरा,अभिजीत,सिधांत, बिट्टू,राहुल,आदित्य सहित अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com