Thursday, 27 July 2017

मुंगेर/जमालपुर : रेल इंजन कारखाना जमालपुर के बीएसटी शॉप में कार्यरत सुनील कुमार चौरसिया ने लगातार तिसरी बार जमाया पूर्व रेलवे कर्मचारी सहकारी बैंक लिमिटेड/कोलकाता के डेलिगेट पद पर कब्जा।


एनएच लाइव बिहार के लिए स्टेट सब-एडिटर प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट

रेल इंजन कारखाना जमालपुर में बुधवार की संध्या पूर्व रेलवे ​कर्मचारी सहकारी बैंक लिमिटेड कोलकाता के प्रतिनिधि पद का चुनाव सम्पन्न हो गया।

जमालपुर।ईस्टर्न रेलवे कर्मचारी सहकारिता बैंक लिमिटेड/कोलकाता के 92वां वार्षिक सामान्य अधिवेशन के लिए प्रतिनिधि पद पर रेल इंजन कारखाना जमालपुर में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन हो गया।

मौके पर चुनाव की अगवाई करते हुए कोऑपरेटिव बैंक इंस्पेक्टर श्री एस.के. अमन ने बताया कि ईस्टर्न रेलवे में जमालपुर वर्कशॉप में डेलिगेट के कुल 30 पद सृजित है।जिसमे जमालपुर वर्कशॉप में 17 पदों के लिए मतदान डाले गए।वहीं 13 पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए है।जबकि 4 पदों पर मतदान की प्रकिया स्वक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से पूरी करायी गयी।

जिसमे बीएसटी शॉप के सीनियर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत श्री सुनील कुमार चौरसिया ने 139 मत हासिल कर निर्वाचन क्षेत्र संख्या 107 से अपनी जीत सुनिश्चित की है,इसी निर्वाचन क्षेत्र से डब्लूआरएस-ll शॉप के श्री राधाकृष्ण दास विजयी घोषित किये गए है।

वहीं बीएसटी शॉप के सीनियर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत विजयी प्रत्याशी श्री सुनील कुमार चौरसिया ने अपनी जीत को कर्मचारियों को समर्पित करते हुए धन्यवाद दिया।

बीएसटीस शॉप से नवनिर्वाचित डेलिगेट श्री सुनील कुमार चौरसिया (सिनियर टेक्नीशियन) ने कहा कि इस सहकारी बैंक मि स्थापना सन 1919 में कर्मचारियों के हित के लिए की गई थी।जो निरंतर अपने कर्मचारियों को आर्थिक मदद करता आया है।

उन्होंने कहा कि पुर्ण विश्वास है कि जिस तरह से बीएसटी शॉप का प्रतिनिधित्व करते हुए कर्मचारियों की सेवा करते आया हूँ,वैसे ही आगे भी बैंक की विभिन्न योजनाओं का लाभ ईमानदारी से कमर्चारियों तक पहुँचाने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि बैंक के द्वारा विभिन्न तरह की सुविधाओं को अपने सदस्यों को पहुंचाया जाता है,और आगे भी और सुविधाओं को कैसे बढ़ाया जाय इसका प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सदस्यों के लिए बैंक द्वारा विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है जिनमे तीन लाख रुपए तक लोन की सुविधा है।न्यूनतम दरों पर विभिन्न स्थानों पर हॉलिडे होम की सुविधा।शेयर धारकों के आसमयिक मृत्यु होने की स्तिथि में आश्रितों को 5000 रुपए की एक मुख्य सहायता की सुविधा मौजूद है।

खबर लिखे जाने तक चार निर्वाचन क्षेत्र के परिणाम इस प्रकार है, 106 डब्ल्यूआरएस वन से संतोष कुमार,107 बीएसटी से एस.के.चौरसिया,107 से डब्ल्यूआरएस टू से राधाकृष्ण दास,115 डिप्टी सीएमएम आफिस से संजीव कुमार सिन्हा,116 डिप्टी सीइ ऑफिस से सिकंदर सोरेन,116 डिप्टी सीइ(इलेक्ट्रीकल) ऑफिस से मो.रिजवान आलम को विजयी घोषित किया गया।


चुनाव को सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से बैंक डायरेक्टर संजय कुमार सिन्हा और अनिल कुमार ने अपनी भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com