एनएच लाइव बिहार के स्टेट सब एडिटर प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।
जमालपुर।रविवार की संध्या सदर बाजार जमालपुर स्तिथ श्री श्री 108 शनिदेव भगवान के 48वें जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. कुंदन कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में मौजूद मंदिर के संत व महंत डॉ. बाबूलाल ज्योतिष(बनारस व कोलकाता से गोल्ड मेडलिस्ट) ज्योतिषाचार्य ने अपने मुखारविंद से समस्त नगरवासियों एवं धर्मप्रेमी भक्त जनों को संदेश व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये धरती संत एवं ऋषिमुनियों द्वारा चल रही है।अतः इस कलयुग काल मे अगर भवसागर से पार उतरना हो तो संत के शरण में आना होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर एसडीओ डॉ. कुंदन कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेरे पास शब्द नही है,ऐसे भव्य कार्यक्रम में आमंत्रित होकर धन्य महसूस कर रहा हूँ।मैं मंदिर के सभी सदस्यों को इस अवसर पर शुभकामना देता हूँ और आभार प्रकट करता हूँ।उन्होंने कहा कि जब भी उनसे प्रशासन को प्रतिनिधित्व करने को कहा जाता है तो,मैं कहता हूं कि आप लोग जिले के अन्य क्षेत्रों को संभाले,मैं जमालपुर का प्रतिनिधित्व करता हु और जमालपुर के लोग सर्व धर्म समभाव में विश्वास करने वाले है।यहाँ खुद भगवान शनिदेव के असीम कृपा है।
उन्होंने कहा कि भगवान शनिदेव न्याय के भगवान है,और हमारे गलत काम करने पर हमें दंडित भी करते है।इसलिए हम लोगों अपने कर्म को ईमानदारी पूर्वक करना चाहिए।
इस जन्मोत्सव कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य शंकर कुमार सिंह कर रहे थे।
इस भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम में कोलकाता से आये झांकिकार द्वारा प्रसिद्ध झांकी प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।वहीं पटना से आये गायक मनोज ने भजन गीत की प्रस्तुति की।जबकि बैंजो पर बादल जी,ऑर्गन पर निराले जी,पैड पर उजाला भाई और ढोलक पर धनंजय दीवाना ने अपना जलवा बिखेरा।
कार्यक्रम में प्रो. राजीव नयन,आलोक कुमार,रेलवे के बड़ा बाबु राजेन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
जमालपुर।रविवार की संध्या सदर बाजार जमालपुर स्तिथ श्री श्री 108 शनिदेव भगवान के 48वें जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. कुंदन कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में मौजूद मंदिर के संत व महंत डॉ. बाबूलाल ज्योतिष(बनारस व कोलकाता से गोल्ड मेडलिस्ट) ज्योतिषाचार्य ने अपने मुखारविंद से समस्त नगरवासियों एवं धर्मप्रेमी भक्त जनों को संदेश व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये धरती संत एवं ऋषिमुनियों द्वारा चल रही है।अतः इस कलयुग काल मे अगर भवसागर से पार उतरना हो तो संत के शरण में आना होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर एसडीओ डॉ. कुंदन कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेरे पास शब्द नही है,ऐसे भव्य कार्यक्रम में आमंत्रित होकर धन्य महसूस कर रहा हूँ।मैं मंदिर के सभी सदस्यों को इस अवसर पर शुभकामना देता हूँ और आभार प्रकट करता हूँ।उन्होंने कहा कि जब भी उनसे प्रशासन को प्रतिनिधित्व करने को कहा जाता है तो,मैं कहता हूं कि आप लोग जिले के अन्य क्षेत्रों को संभाले,मैं जमालपुर का प्रतिनिधित्व करता हु और जमालपुर के लोग सर्व धर्म समभाव में विश्वास करने वाले है।यहाँ खुद भगवान शनिदेव के असीम कृपा है।
उन्होंने कहा कि भगवान शनिदेव न्याय के भगवान है,और हमारे गलत काम करने पर हमें दंडित भी करते है।इसलिए हम लोगों अपने कर्म को ईमानदारी पूर्वक करना चाहिए।
इस जन्मोत्सव कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य शंकर कुमार सिंह कर रहे थे।
इस भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम में कोलकाता से आये झांकिकार द्वारा प्रसिद्ध झांकी प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।वहीं पटना से आये गायक मनोज ने भजन गीत की प्रस्तुति की।जबकि बैंजो पर बादल जी,ऑर्गन पर निराले जी,पैड पर उजाला भाई और ढोलक पर धनंजय दीवाना ने अपना जलवा बिखेरा।
कार्यक्रम में प्रो. राजीव नयन,आलोक कुमार,रेलवे के बड़ा बाबु राजेन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com