Thursday, 13 April 2017

जमालपुर एबीवीपी कार्यकर्तओं ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ का पुतला फूंका।

मुंगेर,ब्यूरो प्रिंस दिलखुश।
(एनएच लाइव बिहार।)

जमालपुर/ बुधवार को एबीवीपी जमालपुर द्वारा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ का पुतला दहन किया गया।पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्की आनंद ने किया।

पुतला कार्यक्रम के पुर्व एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने विक्की आनंद के नेतृत्व में शिक्षण संस्थान वालीपुर से जुलूस निकालकर शहर के बाराठ चौक,अवंतिका मोर,सदर बाजार होते हुए जुबली वेल चौक पंहुँच कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ का पुतला दहन किया गया।जुलूस ने एबीवीपी कार्यकर्तओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद,जाधव की फांसी पर रोक लगाओ जैसे नारे लगाए।

मौके पर पुतला दहन कार्यक्रम को संबिधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्की आनंद ने कहा कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को मनगढंत आरोपो के आधार पर सजाए मौत का फरमान जारी किया है।उन्हीने कहा कि कुलभूषण जाधव की फांसी,फांसी नही बल्कि हत्या की साजिश है।
कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरगज अजीज ने यह स्वीकार किया है कि पाकिस्तानी सरकार के पास कुलभूषण जाधव के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नही है।जिनके आधार पर उन्हें फांसी दी जाय।

वहीं मौके पर नगर अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह ने कहा कि पाकितान जाधव को जासूसी मामले में शामिल होने का झूठा आरोप लगा रही है।लेकिन उनके पास कोई भी सबूत नही है।उन्होंने कहा कि जाधव के पास वैध पास्पोर्ट है तो वह जासूस कैसे हो गया।जाधव ईरान में कारोबार करता है।और पाकिस्तान उन्हें ईरान से अगवा कर पाकिस्तान ले आया गया।और अपनी कायरता छुपाने के लिए जासूसी का झूठा आरोप लगा कर फांसी की सजा सुना दी गयी।

राहुल पासवान एवं नगर उपाध्यक्ष अमन गुपता ने संयुक्त रूप से कहा कि इस तरह के कायरतापूर्ण घटना को जितनी निंदा की जाए वो कम है।हम सभी भारत सरकार के साथ है।और कुलभूषण जाधव को न्याय मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों की आपसी संबंध सुधार हेतु पाकिस्तान को कुलभूषण जाधव को रिहा करने चाहिए तथा पड़ोसी देशों से अच्छे रिश्ते बनाये रखना के लिए अपने उच्च आदर्श पर अडिग रहना चाहिए।

इस पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदित्य,आशिष,सुभाष,छोटू, झुनझुन, रितेश,सिंघम,मनीष,गोविंद,ऋतिक, दिवाकांत सहित दर्ज़नो एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com