Saturday, 1 April 2017

जमालपुर के बड़ी दरियापुर स्तिथ बजरंगवली मंदिर में रामनवमी पूजा को लेकर तैयारियां शुरू।

मुंगेर(एनएच लाइव बिहार से प्रिंस दिलखुश)

रामनवमी पूजा को लेकर जमालपुर वार्ड संख्या 8 के बड़ी दरियापुर स्तिथ बजरंगबली मंदिर की साज-सज्जा की जा रही है।

वहीं अगामी 5 अप्रैल 2017 को रामनवमी पूजा का त्यौहार धूमधाम से मनाने की चर्चा करते हुए,मंदिर की पुजारिन श्रीमती मीता देवी ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण उनके ससुर श्री बसंत प्रसाद मंडल ने सन 1979 में करवाया था।तब से लेकर आज तक इस मंदिर की देखरेख उन्ही के द्वारा की जा रही है।उन्होंने कहा कि उनकी आस्था और अटूट श्रद्धा इस मंदिर में स्थापित बजरंगबली की सेवा करने में है।

वहीं मौके पर मंदिर की रंगाई और मूर्ति की साफ-सफाई की जिम्मेदारी भक्त पप्पू मंडल,रवि मंडल,मनीष झा,अमित कुमार मंडल,अर्श आनंद उर्फ़ डुग्गु,अनुराग रंजन,राहुल रंजन,रियान रंजन

ने भक्ति भाव से निभाई।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com