ब्यूरो,प्रिंस दिलखुश
(एनएच लाइव मुंगेर,बिहार।)
क्रिकेट से लगाव है आपका ? क्रिकेट और खिलाड़ियों से जुड़ी ये बातें पता होनी चाहिए।
– क्रिकेट के बादशाह सचिन तेंदुलकर दुनिया के पहले खिलाड़ी है जिसे सबसे पहली बार थर्ड अंपायर ने आउट दिया. वहीं क्रिस गेल दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की पहली बॉल बार सिक्स मारा है।
आईपीएल के आने के बाद से देश में क्रिकेट के लिए और जुनून आ गया है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर शख्स को इस खेल से लगाव है. ऐसे में इस खेल से जुड़ी कई खास बातों को आप से रू-ब-रू कराते हैं।
-क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच 15 मार्च 1877 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड मे खेला गया था. वहीं क्रिकेट का पहला वन डे मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ही करीब सौ साल बाद 1971 मे खेला गया।
-ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज चार्ल्स बैनरमेन विश्व के पहले बल्लेबाज थे जिन्होने टेस्ट मैच मे शतक लगाया. चार्ली ने 1877 मे टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक लगाया।
-भारत में पहली बार 1848 में क्रिकेट खेला गया था. हालांकि उस समय तक केवल अंग्रेज ही देश में क्रिकेट खेला करते थे।
– कपिल देव ने साल 1983 विश्व कप में 175 रन की पारी बतौर कप्तान खेली थी. आज तक किसी भी भारतीय कप्तान ने वर्ल्ड कप में इतना व्यक्तिगत स्कोर नहीं बनाया है. आपको जानकर हैरानी होगी की उस मैच की वीडियो फुटेज नहीं है. भुगतान विवाद की वजह से बीबीसी ने उस दिन हड़ताल कर रखी थी।
-भारत-पाकिस्तान के बीच सियालकोट में 1984-85 में क्रिकेट मैच खेला जा रहा था और भारत का स्कोर 210/3 था. इसी बीच मैदान में खबर पहुंची कि भारत की पीएम इंदिरा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस खबर के बाद मैच को रद्द कर दिया गया।
– भारतीय बल्लेबाज भाऊसाहिब निंबालकर ने प्रथम श्रेणी मैच में नाबाद 443 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और वो डॉन ब्रेडमैन के रनों के रिकॉर्ड से महज 9 रन दूर थे, लेकिन वो इस टेस्ट मैच के अंतिम दिन बल्लेबाजी नहीं कर सके क्योंकि उस दिन उनकी शादी थी।
-क्रिस मार्टिन और भारत के एस चंदशेखर दो ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने पूरे टेस्ट मैच करियर मे रनों से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. भागवत के नाम 242 विकेट और 177 रन हैं. मार्टिन के नाम 123 रन और 233 विकेट हैं।
-सैफ अली खान के दादा इफ्तीहार अली खान पटोदी एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं जिन्होने टेस्ट मैच दो देशो से खेला है. उन्होने भारत और इंग्लैंड दोनों की टीम से टेस्ट मैच खेला हुआ है।
-वीरेंदर सहवाग का का टी 20, वन डे और टेस्ट मैच मे अधिकतम स्कोर 119, 219 और 319 है।
(एनएच लाइव मुंगेर,बिहार।)
क्रिकेट से लगाव है आपका ? क्रिकेट और खिलाड़ियों से जुड़ी ये बातें पता होनी चाहिए।
– क्रिकेट के बादशाह सचिन तेंदुलकर दुनिया के पहले खिलाड़ी है जिसे सबसे पहली बार थर्ड अंपायर ने आउट दिया. वहीं क्रिस गेल दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की पहली बॉल बार सिक्स मारा है।
आईपीएल के आने के बाद से देश में क्रिकेट के लिए और जुनून आ गया है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर शख्स को इस खेल से लगाव है. ऐसे में इस खेल से जुड़ी कई खास बातों को आप से रू-ब-रू कराते हैं।
-क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच 15 मार्च 1877 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड मे खेला गया था. वहीं क्रिकेट का पहला वन डे मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ही करीब सौ साल बाद 1971 मे खेला गया।
-ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज चार्ल्स बैनरमेन विश्व के पहले बल्लेबाज थे जिन्होने टेस्ट मैच मे शतक लगाया. चार्ली ने 1877 मे टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक लगाया।
-भारत में पहली बार 1848 में क्रिकेट खेला गया था. हालांकि उस समय तक केवल अंग्रेज ही देश में क्रिकेट खेला करते थे।
– कपिल देव ने साल 1983 विश्व कप में 175 रन की पारी बतौर कप्तान खेली थी. आज तक किसी भी भारतीय कप्तान ने वर्ल्ड कप में इतना व्यक्तिगत स्कोर नहीं बनाया है. आपको जानकर हैरानी होगी की उस मैच की वीडियो फुटेज नहीं है. भुगतान विवाद की वजह से बीबीसी ने उस दिन हड़ताल कर रखी थी।
-भारत-पाकिस्तान के बीच सियालकोट में 1984-85 में क्रिकेट मैच खेला जा रहा था और भारत का स्कोर 210/3 था. इसी बीच मैदान में खबर पहुंची कि भारत की पीएम इंदिरा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस खबर के बाद मैच को रद्द कर दिया गया।
– भारतीय बल्लेबाज भाऊसाहिब निंबालकर ने प्रथम श्रेणी मैच में नाबाद 443 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और वो डॉन ब्रेडमैन के रनों के रिकॉर्ड से महज 9 रन दूर थे, लेकिन वो इस टेस्ट मैच के अंतिम दिन बल्लेबाजी नहीं कर सके क्योंकि उस दिन उनकी शादी थी।
-क्रिस मार्टिन और भारत के एस चंदशेखर दो ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने पूरे टेस्ट मैच करियर मे रनों से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. भागवत के नाम 242 विकेट और 177 रन हैं. मार्टिन के नाम 123 रन और 233 विकेट हैं।
-सैफ अली खान के दादा इफ्तीहार अली खान पटोदी एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं जिन्होने टेस्ट मैच दो देशो से खेला है. उन्होने भारत और इंग्लैंड दोनों की टीम से टेस्ट मैच खेला हुआ है।
-वीरेंदर सहवाग का का टी 20, वन डे और टेस्ट मैच मे अधिकतम स्कोर 119, 219 और 319 है।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com