मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।
मुंगेर/सफियाबाद।शनिवार को जुगाड़ गाड़ी(हुडहुडिया) के चालको की एक आवश्यक बैठक सफियाबाद स्तिथ कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में विनो यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित सैकड़ो जुगाड़ गाड़ी चालको ने सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव के संरक्षण में जुगाड़ गाड़ी चालक संघ का गठन कर सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव को आंदोलन का नेतृत्व सौपा,वही बैठक के बाद अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए कुछ देर के लिए एनएच-80 जामकर अपने आक्रोश का इज़हार किया।
इसके पूर्व बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष सह संघ के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि जब तक भूखा इंसान रहेगा,धरती पर तूफान रहेगा।
उन्होंने कहा कि पड़ोस के कई जिले के प्रशासन समझौतावादी प्रक्रिया अपना कर जुगाड़ गाड़ी को चलने की इजाजत प्रदान दी है।लेकिन मुंगेर जिला के प्रशासन गरीबो के भावनाओ पर जज्बातों से खेल रही है।जिसे हमलोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 16 अक्टूबर को जिला प्रशासन से मिलकर जुगाड़ गाड़ी चालको के परेशानी के संदर्भ में ज्ञापन सौंपने एवं न्यायोचित कार्यवाही नही होने पर आगामी 2 नवंबर को जिला समाहरणालय पर विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से सपा के मो.आजम,रामनाथ राय, मनोज क्रांति,अमरशक्ति, कुमार प्रभाकर,मिथलेश यादव के साथ ही विनोद सिंह,चंद्रशेखर मंडल,मो.इकबाल,गुरुदेव कुमार,विनोद यादव, अनिल साह, वीरेंद्र साव,मनीष कुमार, कन्हैया साव, विक्रम कुमार,प्रमोद चौधरी, मनोज मांझी,विजय तांती,विनोद मंडल,चंचल कुमार,शेखर यादव सहित सैकड़ों जुगाड़ गाड़ी चालक उपस्थित थे।
मुंगेर/सफियाबाद।शनिवार को जुगाड़ गाड़ी(हुडहुडिया) के चालको की एक आवश्यक बैठक सफियाबाद स्तिथ कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में विनो यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित सैकड़ो जुगाड़ गाड़ी चालको ने सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव के संरक्षण में जुगाड़ गाड़ी चालक संघ का गठन कर सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव को आंदोलन का नेतृत्व सौपा,वही बैठक के बाद अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए कुछ देर के लिए एनएच-80 जामकर अपने आक्रोश का इज़हार किया।
इसके पूर्व बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष सह संघ के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि जब तक भूखा इंसान रहेगा,धरती पर तूफान रहेगा।
उन्होंने कहा कि पड़ोस के कई जिले के प्रशासन समझौतावादी प्रक्रिया अपना कर जुगाड़ गाड़ी को चलने की इजाजत प्रदान दी है।लेकिन मुंगेर जिला के प्रशासन गरीबो के भावनाओ पर जज्बातों से खेल रही है।जिसे हमलोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 16 अक्टूबर को जिला प्रशासन से मिलकर जुगाड़ गाड़ी चालको के परेशानी के संदर्भ में ज्ञापन सौंपने एवं न्यायोचित कार्यवाही नही होने पर आगामी 2 नवंबर को जिला समाहरणालय पर विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से सपा के मो.आजम,रामनाथ राय, मनोज क्रांति,अमरशक्ति, कुमार प्रभाकर,मिथलेश यादव के साथ ही विनोद सिंह,चंद्रशेखर मंडल,मो.इकबाल,गुरुदेव कुमार,विनोद यादव, अनिल साह, वीरेंद्र साव,मनीष कुमार, कन्हैया साव, विक्रम कुमार,प्रमोद चौधरी, मनोज मांझी,विजय तांती,विनोद मंडल,चंचल कुमार,शेखर यादव सहित सैकड़ों जुगाड़ गाड़ी चालक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com