मुंगेर||उप संपादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट।
जमालपुर।गुरुवार को रामपुर महावीर मन्दिर जमालपुर के प्रांगण में बजरंगदल नगर इकाई जमालपुर की एक शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक की गयी। जिसकी अध्यक्षता नगर संयोजक प्रीतम आर्य ने किया।
जिसमे जमालपुर नगर में शांतिपूर्ण तरीके से दीपावली व काली पूजा पूर्व वर्ष के भांति इस वर्ष भी दीपावली व काली पूजा मूर्ति विसर्जन में कोई व्यवधान उतपन्न न हो इसके लिए प्रशासन व आम नागरिक बंधुओ से सहयोग के अपेक्षा बजरंग दल रखती है।
इस बैठक को संबोधित करते हुए नगर संयोजक प्रीतम आर्य ने जमालपुर के दुकानदार व सभी नागरिकों से विन्रम अपील करते हुए कहा की वह देवी-देवताओं के फ़ोटो व रैपर वाले पटाखें न ले, श्री आर्य ने कहा की दीपावली के सुअवसर पे सभी पटाखा दुकानदार दिल खोल के पटाखा बेचें परन्तु हमारे धर्म और देवी-देवताओं पर व हमारी आस्था का भी जरूर ख्याल रखे। अगर किसी दुकानदार को देवी-देवताओँ के फ़ोटो व रैपर वाले पटाखा बेचते पकड़ा गया तो उस पर किसी के धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाने व क़ानूनी करवाई के तहत क़ानूनी करवाई की जायेगी चाहे व किसी भी धर्म से सम्बंधित हो।
👉धर्म से बढ़ कर कोई नही।
जिस तरह जो देवी-देवताओँ वाली पटाखा को आग लगा व रैपर को रोड पर फेक कर मजे लेते है क्या वह इसी जगह अपने परिवारों के फ़ोटो व रैपर के साथ करेंगे, अगर नही तो हमारे पूजनीय के साथ ऐसा क्यू , अगर सुप्रीम कोर्ट को डेल्ही का ख्याल रखना है तो हमारी आस्था का भी ख्याल रखे।बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि जिला सह-संयोजक आशीष कुमार ने कहा की इस दीपावली व काली पूजा मूर्ति विसर्जन में असमाजिक तत्वों पर सभी बजरंगिओ के द्वारा पैनी नजर रहेंगी, सभी भक्तगण अफवाहों से सावधान रहे।
बैठक में मुख्य रूप से- नगर गौ रक्षा प्रमुख रोहित राउत जी, नगर सुरक्षा प्रमुख रविशंकर जी, नगर मिलन केंद्र प्रमुख आकाश गुप्ता जी, नगर ब्लोपसना प्रमुख राजा कुमार जी, नगर महाविद्यालय प्रमुख कुणाल वर्मा उपस्थित थे।
जमालपुर।गुरुवार को रामपुर महावीर मन्दिर जमालपुर के प्रांगण में बजरंगदल नगर इकाई जमालपुर की एक शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक की गयी। जिसकी अध्यक्षता नगर संयोजक प्रीतम आर्य ने किया।
जिसमे जमालपुर नगर में शांतिपूर्ण तरीके से दीपावली व काली पूजा पूर्व वर्ष के भांति इस वर्ष भी दीपावली व काली पूजा मूर्ति विसर्जन में कोई व्यवधान उतपन्न न हो इसके लिए प्रशासन व आम नागरिक बंधुओ से सहयोग के अपेक्षा बजरंग दल रखती है।
इस बैठक को संबोधित करते हुए नगर संयोजक प्रीतम आर्य ने जमालपुर के दुकानदार व सभी नागरिकों से विन्रम अपील करते हुए कहा की वह देवी-देवताओं के फ़ोटो व रैपर वाले पटाखें न ले, श्री आर्य ने कहा की दीपावली के सुअवसर पे सभी पटाखा दुकानदार दिल खोल के पटाखा बेचें परन्तु हमारे धर्म और देवी-देवताओं पर व हमारी आस्था का भी जरूर ख्याल रखे। अगर किसी दुकानदार को देवी-देवताओँ के फ़ोटो व रैपर वाले पटाखा बेचते पकड़ा गया तो उस पर किसी के धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाने व क़ानूनी करवाई के तहत क़ानूनी करवाई की जायेगी चाहे व किसी भी धर्म से सम्बंधित हो।
👉धर्म से बढ़ कर कोई नही।
जिस तरह जो देवी-देवताओँ वाली पटाखा को आग लगा व रैपर को रोड पर फेक कर मजे लेते है क्या वह इसी जगह अपने परिवारों के फ़ोटो व रैपर के साथ करेंगे, अगर नही तो हमारे पूजनीय के साथ ऐसा क्यू , अगर सुप्रीम कोर्ट को डेल्ही का ख्याल रखना है तो हमारी आस्था का भी ख्याल रखे।बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि जिला सह-संयोजक आशीष कुमार ने कहा की इस दीपावली व काली पूजा मूर्ति विसर्जन में असमाजिक तत्वों पर सभी बजरंगिओ के द्वारा पैनी नजर रहेंगी, सभी भक्तगण अफवाहों से सावधान रहे।
बैठक में मुख्य रूप से- नगर गौ रक्षा प्रमुख रोहित राउत जी, नगर सुरक्षा प्रमुख रविशंकर जी, नगर मिलन केंद्र प्रमुख आकाश गुप्ता जी, नगर ब्लोपसना प्रमुख राजा कुमार जी, नगर महाविद्यालय प्रमुख कुणाल वर्मा उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com