Tuesday, 10 October 2017

खेल मंत्री बने योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार के नए सभापति



पटना || प्रमुख सम्पादक महेंद्र झा एवं बिहार सम्पादक पवन कुमार चौधरी की संयुक्त रिपोर्ट || बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री (खेल मंत्री) कृष्ण कुमार ऋषि ने मंगलवार को योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सभापति का पद स्वीकार कर लिया है। योग एसोसिएशन बिहार के नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने नई सचिवालय, पटना स्थित खेल मंत्री के कार्यालय में उनसे मुलाकात की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा ने खेल मंत्री को एक प्रस्ताव-पत्र सौंपा। खेल मंत्री ने योग एसोसिएशन बिहार के सभापति पद को स्वीकार करते हुए प्रस्ताव-पत्र ग्रहण किया। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत के हर घर में योग का अलख जागते हुए विश्व के सभी 193 देशों में योग का परचम लहराना है। मोदी जी के इस सपने को पूरा करने की दिशा में प्रयत्नशील है। मौके पर एसोसिएशन के महासचिव निशांत कुमार ने खेल मंत्री को सभी दस्तावेज दिखाते हुए एसोसिएशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने खेल मंत्री से कहा कि बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन दिखाते हुए एशिया स्तर के प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। ये खिलाड़ी अब अपना लोहा विभिन्न एशियाई देशों के खिलाड़ियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए महासचिव निशांत कुमार ने खेलमंत्री को बताया कि योग एसोसिएशन ऑफ बिहार को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई महत्वपूर्ण खेल संगठनों से संबद्धता प्राप्त है। अंतर्राष्ट्रीय योग खेल महासंघ (स्वीट्जरलैंड) से मान्यता प्राप्त अखिल भारतीय योग खेल संघ के अलावे भारतीय योग महासंघ, अष्टांग योग संस्थान भारत से सम्बद्ध है। योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वाधान में समय-समय पर प्रखंड स्तरीय, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय योग खेल चैम्पियनशीप आयोजित कर बिहार के प्रतिभागी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के योग खेल प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाता है।
विभिन्न योग खेल प्रतियोगिताओं में कोच की भूमिका निभाने वाले योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयोजक मृगांग राज ने खेल मंत्री को बताया कि सितम्बर 2017 में छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय योग खेल प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे मुंगेर जिला के दो खिलाड़ियों अनिशा कुमारी ने रजत पदक व आनंद कुमार ने कास्य पदक पर कब्जा जमाकर बिहार का मान बढ़ाया। इन दोनों सफल खिलाड़ियों का चयन 2018 में श्रीलंका में होने वाले एशियाई योग खेल प्रतियोगिता के लिए हो गया है। बिहार के ये दो खिलाड़ी एशिया स्तरीय योग खेल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस मौके पर खेल मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सभापति की भुमिका में वे बिहार के योग खिलाड़ियों को एक नई दिशा प्रदान करने का प्रयास करेंगे ताकि बिहार के प्रतिभाशाली योग खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो सके।
मौके पर पवन कुमार, अभिजीत कुमार, जलेश्वर सिंह, प्रभु सिंह व कई अन्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

nhlivemunger@gmail.com