मुंगेर/पटना/नई दिल्ली ।। प्रधान सम्पादक महेंद्र झा व सम्पादक पवन कुमार चैधरी की साझा रिपोर्ट ।। फेसबुक व व्हाट्स एप पर वायरल आपत्तिजनक विडियो जिसमें हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को गालियां दी जा रही है, इस प्रकरण को तूल देने वाले असामाजिक विचारधारा वाले व्यक्तियों की योग एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा ने कड़ी भर्त्सना की है। उन्होंने कहा है कि मुंगेर योग की पावन धरती है, जहां लोगों के दिलों में आज भी भारत की प्राचीन संस्कृति व सभ्यता के रूप में योग बसा है। मुंगेर में योग की नींव रखने वाले स्वामी सत्यानंद सरस्वती ने योग के माध्यम से देश व दुनिया को जो ज्ञान दिया है, वह हमें जोड़ना सिखाता है- ना कि तोड़ना। योग तन को मन से जोड़ती है, योग दिलों को दिलों से जोड़ती है, योग मानव से मानव को जोड़ती है, योग धर्म से धर्म को जोड़ती है। आज योग दुनिया के सभी देशों को जोड़ने का काम कर रही है।
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि मुंगेर जिला स्थित जमालपुर शहर एक लम्बे अर्से से हिन्दु-मुस्लिम-सिक्ख-इसाई सर्वधर्म एकता व सद्भावना का प्रतीक बनकर समाज को भाईचारा का संदेश देता आ रहा है। जमालपुर शहर की एकता व अखंडता को विखंडित करने के लिए समाज के चंद असामाजिक प्रवृत्ति वाले लोग बार-बार यहां धार्मिक उन्मात जैसी स्थिति पैदा करने का असफल प्रयास करते आ रहे हैं। मगर जमालपुर शहर की जनता हर बार उन विखंडनकारी मानसिकता को मुंहतोड़ जवाब देती आ रही है। हिन्दुओं के पावन पर्व छठ के मौके पर एक मुस्लिम व्यक्ति को चेहरा बनाकर हिन्दु-मुस्लिम भाईचारे को तोड़ने की साजिश रचने वालों जमालपुर के कई सफेदपोश चेहरों का हाथ है। पर्दे के सामने सिर्फ दो चेहरे नजर आ रहे हैं, जिनके खिलाफ आदर्श थाना जमालपुर में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पहला सख्स मो. मुस्ताक जो वीडियो में हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गालियां दे रहा है। और दूसरा पूर्व जदयू नेता राजीव नयन जिसने वीडियो को विभिन्न सोशल मिडिया समूहों में पोस्ट कर वायरल किया। मगर इस वीडियो के पीछे सिर्फ दो लोगों का हाथ नहीं है बल्कि वीडियो की पटकथा, निर्देशन, वीडियोग्राफी एवं एडिटिंग से लेकर वीडियो को वायरल करने तक कई लोगों की एक टीम है। जो जमालपुर शहर में सामाजिक व राजनीतिक अस्थिरता लाने की कोशिश में थे। जिला पुलिस प्रशासन इस घटना में शामिल सभी षडयंत्रकारियों को खोजकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। ताकि भविष्य में दोबारा कोई ऐसी हरकत ना कर सके।
वहीं, समाज के लोगों से अपील करते हुए श्री विश्वकर्मा ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में हिन्दु व मुसलमान आपस में सौहार्द्र बनाए रखें।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com