मुंगेर : मुंगेर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर सारे अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है।
डीएम उदय कुमार सिंह ने अधिकारियों की छुट्टी को कैंसिल कर दिया है। ऐसा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के कारण किया जा रहा है। उनके आगमन के बाद किसी तरह की कोई समस्या उपस्थित न हो इसीलिए डीएम ने ये फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ड्रीम प्लान खैरा पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे। साथ ही श्रीकृष्ण सिंह लाइब्रेरी सेवा सदन का लोकार्पण भी करेंगे। 5 जून 2010 को मुख्यमंत्री ने अपनी विकास यात्रा के दौरान खैरा गांव मेंफ्लोराइड युक्त पानी पीने के कारण विकलांगता का शिकार लोगों को देखकर यह निर्णय लिया था कि खैरा ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाए।
जिससे भविष्य में कोई विकलांगता का शिकार ना हो। किसी को भी फ्लोराडयुक्त पानी पीने से फ्लोरोसिस नामक बीमारी नहीं हो। खड़गपुर ट्रीटमेंट प्लांट से केवल खैरा गांव ही नहीं रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के प्रत्येक गांव सहित खड़गपुर नगर पंचायत के सभी वार्डो में पेयजलापूर्ति की सेवा दी जाएगी। इस योजना को पूरे करने में 32 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
No comments:
Post a Comment
nhlivemunger@gmail.com